लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया
=================
देश में जब-जब संकट आया है तब-तब हमारे सामाजसेवी व देश स्वंय सेवी स्थाए लाचार जरूतमंदो को दिल खोल कर लुटाने में पीछे नही रहती है।जिसका जीता जागता उदाहरण लक्ष्मीपुर शिव सेवा समि है।फिरहाल यह शिव सेवा समित वर्षो से गरीब कन्याओ के शादी जैसे अनेक पुनीत व सामाजिक कार्य करती रहती है।जो पुरे क्षेत्र के लिए एक मिशाल बनी हुई है।आज पूरे विश्व में जैसे ही करोना महामारी ने दस्तक दिया तो पूरा देश बंदी के मुहाने पर जा पहुंचा ऐसे में भला शिव सेवा समित पीछे कैसे रह सकती है।जिस क्रम में समाजसेवी राकेश पाण्डेंय व चंन्द्रप्रकाश भिश्र के अध्यक्षता में एक बैठक कर पूरे बंदी में प्रतिदिन पचांस पैकेट राशन सहित खाने का सामान जरूरतमंद परिवारो को कोसाध्यक्ष रामजी जायशवाल द्वारा सर्वे कर खाद्यान उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है।
Comments
Post a Comment