ललाइन पैसिया से श्रीनरायन गुप्ता
======================
जहा पूरा दुनिया महामारी से बचने के लिए घरो में दुबक कर बैठा है।वही महराजगंज जनपद का ललाइन पैसिया में कूड़ो-कचरो का अंबार लगा हुआ है।बताया गया कि एक वर्ष से यहा सफाई नही थ ही सफाई के अभाव में निलियो में सड़न व बदबू दे रही है।बार-बार शिकायत के बाद भी यहा न तो ब्लाक के कर्मचारी सुनते है न तो प्रधान ही साफ-सफाई को गंभीरता से लेते है।
Comments
Post a Comment