कोल्हुई से विनोद द्विवेदी
===============
कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम मंगलपुर में उस समय अफरा तफरी मच गयी जब दो होमगार्डो के घर सिद्वार्थनगर से आयी क्राइम ब्रान्च की टीम दबीश देनें पहुची ।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम मंगलपुर निवासी दो चर्चित होमगार्ड बृजमनगंज थानें पर तैनात है।और वहीं से जनपद सिद्धार्थनगर में किसी लूट की घटना में वांछित बताये जा रहे है । जिसको लेकर सिद्वार्थनगर से क्राइम ब्रान्च की टीम सोमवार को चर्चित होमगार्डो के घर पंहुची। लेकिन उक्त चर्चित होमगार्ड टीम के हाथ नहीं लगे। जिससे टीम को खाली हाथ वापस जाना पड़ा । जिसका क्षेत्र में काफी चर्चा है। कि जब रक्षक ही भक्षक बन जाये तो आम जन मानस का क्या होगा।इस बावत थानाध्यक्ष कोल्हुई रामसहाय चौहान नें बताया कि नामजद आरोपियों के घर टीम छापेमारी में पहुंची थी लेकिन पकड़ में नहीं आये जिनकी तलाश जारी है।
Comments
Post a Comment