कोल्हुई से विनोद द्विवेदी की रिपोर्ट
======================
कोल्हुई थानाक्षेत्र के ग्राम हरैया पंडित में सोमवार को नेपाल से ससुराल आये एक व्यक्ति को गांव वालो के विरोध के चलते उल्टे पैर वापस लौटना पड़ा ।जानकारी के अनुसार नेपाल के जिला रुपन्देही के धगधही गांव निवासी दीनानाथ की ससुराल कोल्हुई थानाक्षेत्र के ग्राम हरैया पंडित में है ।सुबह जैसे ही गांव वालो को जानकारी मिली कि गांव में किसी के वहा नेपाल से रिस्तेदार आया है सब लोग उसको वापस भेजने पर अड़ गए ।काफी देर तक गहमा गहमी के बाद फैसला हुआ की नेपाल से आये रिश्तेदार को वापस जाना होगा । जिसकी सुचना पुलिस को भी मिल चुकी थी जब तक पुलिस पहुँचती तब तक नेपाली रिस्तेदार वापस निकल लिया था ।
Comments
Post a Comment