कोल्हुई से विनोद द्विवेदी
===============
महराजगंज जनपद में कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत डकही में सोमवार को ओवरलोडेड ट्रको के आवाजाही से टूटे मार्ग को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा । ग्रामीणों का कहना है कि वर्षो के इन्तजार के बाद अभी साल भर पहले ही हम लोगो को पक्की सड़क मयस्सर हुयी है जिससे ट्राली ट्रैक्टर व छोटे वाहन आसानी से आते जाते है लेकिन करीब 3 माह से नहर विभाग गांव के उत्तर नेपाल बार्डर के समीप घोंघी नदी में नहर के लिए अंडर पास बनाना शुरू किया है । कार्य शुरू होते वक्त ठेकेदार मिर्जापुर से ट्रको से आये गिट्टी ,बालू व मोरंग को मेन सड़क के किनारे अनलोड करा कर ट्राली से सेंटर तक ले जाते थे ।कुछ ही दिनों में इन लोगो ने ट्रको को गांव की सड़को से होकर ले जाना शुरू कर दिया जब ग्रामीणों ने इस पर आपत्ति की तो कहा हम लोग रोड बनवा देंगे ।लेकिन अब स्थिति ये है कि ओवर लोड ट्रको के आवाजाही से ना तो सड़क बची है ना ही रास्ते में बने पुलिये ही ठीक है। ।सड़क और पुलिया को ठीक कराने की बार बार मांग के बाद भी नहर ठेकेदार कोई पहल नहीं कर रहा था ।इसी बात को लेकर ग्रामीणों ने गांव से होकर गुजरने वाले चार ट्रको को रोक लिया । एक ट्रक को छोड़कर सभी ट्रक ओवरलोड थे । अब ग्रामीण नहर विभाग से आर पार की लड़ाई के मूड में हैं। ।मौके पर पीडब्ल्यू डी के जेई , एआरटीओ ,नहर विभाग के जिम्मेदार अधिकारी के आने और सड़क व पुलिया बनाने की जिम्मेदारी कौन लेगा की लिखित आश्वासन के बाद ही ट्रको को जाने देने की जिद पर अड़ गए है। फिलहाल मौके पर पीडब्लूडी जेई,थानाध्यक्ष कोल्हुई , नहर विभाग के प्रोजेक्ट मैनेजर पहुँचे हुए थे ।इस मौके पर ग्राम प्रधान अशोक त्रिपाठी,जिला पंचायत सदस्य दीपक उर्फ दीपू पाण्डेय,जय प्रकाश त्रिपाठी ,दुर्गा पाण्डेय,लल्लू तिवारी पशुपतिनाथ तिवारी,चंद्रलाल ,राजकुमार, संतु, रामहेतु ,प्रद्युम्न तिवारी, परमेश्वर तिवारी, सतालु समेत गांव के सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment