फ्रांस का नागरिकअपने कुनबे के साथ पहुंचा लक्ष्मीपुर जंगल के समीप मंन्दिर,दो बेटी एक बेटा पति-पत्नी खेल में मसगूल क्षेत्र में मचा हाहाकार
लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया
=================
एक तरफ जहां पूरा विश्व करोना के नाम दहशत में है वही फ्रांस शेसरस फ्रांस के रहने वाले पैलेरस पेट्राइसजो शेंपल अपने पत्नी दो बेटी एक बेटा के साथ महराजगंज के लक्ष्मीपुर में सटे जंगल के करीब एक मंन्दिर पर पहुंच गए।यह देख पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।सूचना पाकर चौकी प्रभारी गंगा राम यादव अपनी पुलिस टीम के साथ पहुंच कर जांच में जुट गए।वही पुलिस ने बताया कि सीएमओ को सूचना दिए छ घंटे बीतने के बाद लक्ष्मीपुर से एक आयूष चिकित्सको की टीम पहुंच कर पूछताछ किया।उसके बाद थानाध्यक्ष पुरंन्दरपुर शाह मोहम्मद व चौकी प्रभारी लक्ष्मीपुर गंगाराम यादव ने फ्रांसीसी परिवार को ब्लाक परिसर में सुरक्षित किया गया।
Comments
Post a Comment