लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया
=================
पूरे विश्व में करोना को लेकर हर कोई दहशत में है।हर किसी जुबांन करोना की ही चर्चे है।यहा तक दुकानों कार्यालयों व्यवसायिक काम्पलेक्स चाय-पान की दुकानों पर है।इसका मात्र जागरूकता ही बचाव है।इसी क्रम में महराजगंज जनपद के पूर्वांचल बैंक लक्ष्मीपुर के युवा प्रबन्धक मुकेश द्विवेदी ने सुरक्षित करने के बाद ग्राहकों के प्रवेश से पहले साबुन से हाथ धुलाई के बाद डिटाल लगाए साथ ही मुह पर मास्क लगाए।जिससे कोरोना संक्रमण से बचा जाए।यह नया प्रयोग शनिवार को लक्ष्मीपुर कस्बे मे स्थित पूर्वांचल बैंक शाखा पर देखने को मिला,इतना सब के बाद बैंक जमा-निकासी करने वाले ग्राहकों मे लगभग 500 मास्क वितरित किया गया।इस दौरान अपने सम्बोधन मे शाखा प्रबन्धक मुकेश द्विवेदी ने कहा कि कोरोना वायरस से बचने के लिए खुद सचेत रहने की आवश्यकता है।जागरूकता से इससे बचा जा सकता है।हमे और आप को सचेत रहना होगा। इससे निपटने के लिए शासन-प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है।इस दौरान मुकेश कुमार, डब्ल्यू दास,चन्द्रिका यादव, श्याम पासवान,अरविन्द जायशवाल,सुभम पाण्डेंय,पवन मद्धेशिया,गोरखनाथ तिवारी,बबूला तिवारी,भोला चौहान,
अमरजीत,घनश्याम,इस्लाम, रामबहाल,मनोज पाण्डेय,नन्दलाल, कन्हैया वर्मा सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे|साथ ही इस सराहनीय पहल की शाखा प्रवंधक मुकेश द्विवेदी की पूरे क्षेत्र में प्रशंसा हो रही है।
Comments
Post a Comment