मोहनापुर से परशुराम चौधरी
==================
महराजगंज जनपद के थाना पुरंन्दरपुर में सात दिवसीय श्री विष्णु महायज्ञ कलश विषर्जन के साथ गुरूवार को संपन्न हो गया।इस दौरान भक्तो ने कलश को पैसाया ललाइन से होते हुए जगदीशपुर रूदलापुर पिपरा परसौनी कोल्हुई परसौना एकसड़वा जोगियाबारी घाट डंडा नदी में विधि विधान से विषर्जित कर लोगो ने स्नान किया।इस मुख्य यजमान पं गंगा प्रसाद त्रिपाठी,सुन्दरमन चौहान,सुरेन्द्र चौरशिया,शंकरलाला श्रीवास्तवा के साथ बलराज यादव,सुधाकर यादव,कमलेश ,शैलेश,दुर्गेश,बलिराम सहित काफी संख्या में महिलाए सामिल रही।
Comments
Post a Comment