कोल्हुई से विनोद द्विवेदी
===============
एक तरफ जहाँ वैश्विक महामारी नोवेल कोरोना वायरस से पूरा देश परेशान है। और बचाव के लिये सरकार हर तरह के हतकण्डे अपना रही है। जिससे देश की जनता को इस महामारी से निजात मिल सके। ऐसे में चोरों के हौशले भी बुलन्द देखे जा रहे है। जिसका जीता जागता प्रमाण स्थानीय थाना क्षेत्र के बभनी चौराहे पर देखनें को मिला।
जानकारी के अनुसार ग्राम डकही निवासी अभिषेक तिवारी का बभनी चौराहे पर अपने निजी मकान में किरानें की दूकान है। जिसे रोज की भांति बुद्धवार शाम को बन्द कर घर चले गये। पुनः बृहस्पतिवार की शुबह दूकान खोलनें आये तो ताला खुला देख सन्न रह गये। अन्दर गये तो नजारा कुछ और ही रहा। पहले काउन्टर देखा तो 6 हजार रुपये गायब मिला। और रोजमर्रा की वस्तुएं मशाला, तेल,चीनी, सहित फ्रीज से ठण्डा की बोतले पीकर वाहर फेंके मिले। दूकानदार अभिषेक के द्वारा बताया गया कि इस चोरी की घटना में लगभग तीस हजार का नुकसान हुआ है। जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी गयी है। मौके पर पुलिस छानबीन में लगी हुई है। इस बावत थानाध्यक्ष रामसहाय चौहान नें बताया कि तहरीर मिली है। जांच की जा रही है। जल्द ही चोर पकड़ लिये जायेगें। जब कि इसके पहले भी उक्त दूकान का ताला टूट चुका है। लेकिन चोर पुलिस के पकड़ से दूर है। जिसका खामियाजा एक बार फीर अभिषेक को भुगतना पड़ा।
Comments
Post a Comment