लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया
=================
महराजगंज जनपद के लक्ष्मीपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत बकैनियहां हरैया निवासी प्रदुम्न गिरि पुत्र अवधेश गिरि ने मंगलवार को तहसील दिवस नौतनवां मे पधारे कमिश्नर जयंत नर्लिकर के समक्ष अपनी शिकायत दर्ज करायी| पीडित प्रद्युम्न गिरि ने बताया कि मार्च 2019 मे शौचालय निर्माण हेतु पहली किस्त 6000 रूपये मिले है, दूसरी किस्त न मिलने की शिकायत की, जिस पर कमिश्नर ने बीडीओ लक्ष्मीपुर अनिल कुमार यादव को मामले को त्वरित जांच कर रिपोर्ट आख्या देने की हिदायत दी|
आनन- फानन मे ब्लाक लक्ष्मीपुर द्वारा गठित टीम बीडीओ अनिल कुमार यादव , एडीओं आईएसबी राजेश श्रीवास्तव ने ग्राम बकैनियहां हरैया पहुचकर जांच पडताल की| जिसमें संवधित जांच आख्या रिपोर्ट शासन को भेज दिया गया है|
Comments
Post a Comment