लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया
=================
महराजगंज जनपद में लक्षमीपुर में सोमवार को शिव सेवा समिति ने करोना महामारी में गरीब परिवारो के लिए पचांस जरूरतमंदों को राशन के राहत किट उपलब्ध कराया।जिसका परे क्षेत्र में सराहना हो रही है।सोमवार की सुबह सोशल डिस्टेंश बनाकर गरीब परिवारो को भोजन सामग्री वितरण किया।वही शिव सेवा समिति के अध्यक्ष चंन्द्रप्रकाश मिश्र व प्रवंधक राकेश पाण्डेंय ने बताया कि समिति के तरफ से संकट के दौर में गरीब परिवारो को चावल,आटा,दाल मसाला,सब्जी,तेल,नमक आदि जरूरी सामानों को रखकर दिया गया।वही 26 लाभार्थियों को सोशल डिस्टेंसिंग के नियम को देखते हुए वितरित किया गया।वितरण के दौरान 4 के समूह में कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।इस दौरान संस्था के उपाध्यक्ष विजय मद्धेशिया,उपप्रबंधक वीरेंद्र अग्रहरि,कोषाध्यक्ष रामजी मद्धेशिया, कार्यक्रम नियंत्रक संतोष अग्रहरि, जितेंद्र गौड़,शंकर मद्धेशिया,राजेश जायसवाल, सूरजशुक्ल,सचिन्द्र मद्धेशिया,मनोज भारती सहित प्रमुख पदाधिकारी चार चार के समूह में उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment