Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2020

विधायक अमन मणि त्रिपाठी ने लक्ष्मीपुर विकास खंड के 125 बूथ अध्यक्षो को दिया सेनेटाइजर व मास्क बाकी कल होगा वितरण

लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया ================= लक्ष्मीपुर विकास खंड के कस्बे में स्थिति विधायक कार्यालय पर गुरूवार को नौतनवा विधायक अमन मणि त्रिपाठी ने लक्ष्मीपुर विकास खंड के सभी ग्रांम पंचायतो में बूथ अध्यक्षो को सेनेटाइजर पांच सौ एमएल  मास्क  ग्लब्ज 25 पीस वितरण कराया।इस दौरान अमन मणि ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए लाक डाउन का पालन करते हुए मास्क मात्र यही सबसे उपयुक्त है।जिससे लोग महामारी से सुरक्षित रह सकते है।वही डा ओमप्रकाश चौधरी ने बताया कि एक बूथ पर पचांस मास्क,पचीस गलब्स एक सेनेटाइजर कुल 125 बूथ के अध्यक्षो को दिया गया है बाकी बचे हुए लोगो को कल वितरण किया जाएगा।इस दौरानझिनकू चौबे,अमन शुक्ला,गणेश गुप्ता,राकेश उपाध्याय,आजाद तिवारी,हसन खां,मंजरी ,मो सुबराती,सीताराम पाण्डेंय,नरेन्द्र सिंह,मंटू तिवारी,पवन मद्धेशिया,रजत अग्रहरी सहित काफी लोग मौजूद रहे।

भाजपा नेता अशोक जायसवाल ने फ्रांसीसी परिवार का जाना हाल,आवश्यक सामग्री के साथ भेट किया माॅ भारती की तस्वीर

लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया ================= लक्ष्मीपुर विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोल्हुआ उर्फ सिहोंरवा के एक मंदिर पर गुरूवार को भाजपा नेता अशोक जायसवाल पहुंच कर  फ्रांसीसी परिवार का हाल जाना।जो टूरिस्ट बीजा पर बीते एक मार्च 2020 को पाकिस्तान से बाघा बार्डर होते हुए भारत में आया था। लेकिन पूरे देश में लाक डाऊन होने व नेपाल सीमा सील होने के कारण वह नहीं जा सका। ऐसे में फ्रांसीसी परिवार ने क्षेत्र के शिव मंदिर  परिसर में ही अपना आशियाना बना लिया है।जहा गुरूवार को पुलिस कर्मियो के साथ भाजपा नेता अशोक जायसवाल ने फ्रांसीसी परिवार को अंग वस्त्र ,फल,खाद्य सामग्री पानी,विस्किट,सहित माॅ भारती की एक तस्वीर भेट किया।इस दौरान चौकी प्रभारी गंगाराम यादव,संदीप,मंन्दिर के पुजारी सहित काफी लोग मौजूद रहे।

बृजमनगंज व्यापार मंडल अध्यक्ष किसन जायसवाल ने पत्रकारों में मास्क बांट किया आर्थिक सहयोग

बृजमनगंज से डॉ उमाशंकर उपाध्याय की रिपोर्ट ============================== बृजमनगंज उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष किशन जायसवाल ने गुरुवार को रेलवे स्टेशन रोड पर शोसल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए क्षेत्र के पत्रकारों व व्यापारियों में खादी मास्क,सेनेटाइजर वितरण किया। साथ ही अपनी कलम के माध्यम से समाज मे अहम योगदान दे रहे पत्रकारों को आर्थिक सहायता राशि प्रदान कर उनका हौसला अफजाई किया। इस अवसर पर श्री जायसवाल ने कहा की कोरोना जैसी महामारी में अवैतनिक होते हुए भी पत्रकार अपनी जान जोखिम में डाल लोगों तक खबर पहुंचाने के साथ आम जन को जागरूक करने का कार्य कर रहे है। जिनका सम्मान होना चाहिए। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार विनय पाठक, रामउजागिर यादव, डॉ उमाशंकर उपाध्याय, कुलदीप कुमार, प्रमोद गौंड,जयसिंह,मुनीर आलम आशीष जायसवाल उर्फ सोनू, अमित जायसवाल,सौरभ जायसवाल,राकेश यादव, जगदम्बा जायसवाल,आनंद जायसवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

क्वारेन्टीन 35 लोग स्वस्थ्य पाए जाने पर भेजे गए घर

ममता जायसवाल, भगीरथपुर  ================== -भगीरथपुर इंटर कालेज में डा दिवाकर राय के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम गुरुवार को पहुंच कर चौदह दिन पूर्व पूना से ट्रक से आए लोगों की स्क्रीनिंग की।इस दौरान कुल 35 लोगों की स्क्रीनिंग करने के बाद स्वस्थ्य पाए जाने पर उन्हें घर भेजने की बात हुई।इस दौरान डा दिवाकर राय ने उन्हें घर जाकर लाक डाउन तक घर पर ही रहने की हिदायत दी।उन्होंने बताया कि साफ-सफाई व फिजिकल डिस्टेनसिंग पर ध्यान रखना है।साथ ही पौष्टिक आहार लेने की सलाह दी गई है।कोई दिक्कत व परेशानी होने पर विभाग को सूचित करने की बात कही।इस अवस्था पर थानाध्यक्ष कोल्हुई राम सहाय चौहान,फार्मासिस्ट रामकृष्ण जायसवाल, नागेन्द्र प्रसाद शुक्ल,सदानंद राय, संतोष कुमार दूबे ,मोहम्मद इद्रीश, विष्णु सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

भावनात्मक संतुलन और व्यसनो पर काबू पाने के लिए ज्योतिषीय ज्ञान आवश्यक ,सुशील वशिष्ठ

गोरखपुर से सुशील बशिष्ठ ================= जीवन में सफल होने के लिए केवल मेहनत करके तकनीकी कौशल सीखना और जानकारियां हासिल करना ही काफी नहीं, बल्कि इंसान को अपनी भावनाओं के बीच संतुलन स्थापित करना भी आना चाहिए। बौद्धिक रूप से कोई भी इंसान चाहे कितना ही सक्षम क्यों न हो लेकिन भावनात्मक परिपक्वता के अभाव में वह असफल हो सकता है।  भावनात्मक रूप से मजबूत होने का मतलब यह है कि तनाव, आघात, विपरीत परिस्थितियों में भी स्वाभाव और व्यव्हार में अच्छी तरह से अनुकूलता होना आपके नियंत्रण में होना और अनुभवों से सकारात्मक रूप से बाहर आना और पुनर्निर्माण करना | इन दिनों भावनात्मक समस्याएं बढती जा रही है |यह अवस्था अत्यंत संवेदनशील मानी गयी है। उनकी मनौवैज्ञानिक उत्तेजना एवं भावनात्मक जरूरतों को योग्य मार्गदर्शन नहीं दिया जाये तो उनमें क्रोध, तनाव एवं व्यग्रता की प्रवृतिया और कई प्रकार की भ्रांतियों एवं समस्याओं का जन्म होता है। एक अच्छा ज्योतिष कुंडली के माध्यम से आपको अपने व्यक्तित्व , भावनात्मक रूप शक्तियों और कमजोरियों. दिमाग एवं मन में चल रही किसी न किसी उधेड़बुन , वर्तमान में तनाव, भावनात्मक समस्य...

महराजगंज के परतावल में मिला एक करोना पाॅजिटिव मरीज जिले में मचा हड़कंप

परतावल से ममता जायसवाल =================== महराजगंज: दिल्ली से 6 दिन पहले आए हुए युवक को कोरोना  महराजगंज में बुधवार की रात एक नया कोरोना पॉजिटिव मिल गया यह खबर आग की तरह फैल रही है और जिले भर में हड़कंप मचा हुआ है।बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर से उसकी रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन ने उसके गांव को सील करते हुए चौकसी बढ़ा दी है। अब इस कोरोना पॉजिटिव के परिवार के सभी सदस्‍यों के नमूने जांच के लिए भेजे जाएंगे।यह शख्स पनियरा क्षेत्र का रहने वाला है। छह दिन पहले दिल्ली से आया था।मंगलवार को महिला अस्पताल में क्‍वारंटीन कराए गए हरियाणा से लौटे 15 लोगों सहित 21 के नमूने जांच के लिए भेजे गए थे। इनमें दिल्ली से लौटे इस शख्स का नमूना भी शामिल था। इसे डॉक्टरों ने लक्षण के आधार पर आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया था। शाम को ही 18 लोगों की रिपोर्ट सामान्य आई थी। देर रात आई तीन अन्‍य  रिपोर्टस में आइसोलेशन में भर्ती पनियरा के इस शख्स की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई है। डीएम डॉ.उज्‍जवल कुमार ने इसकी पुष्टि की। सीएमओ डा.ए.के.श्रीवास्‍तव ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव शख्‍स के पूरे परिवार की जांच कराई जाएगी।

लक्ष्मीपुर के समाजसेवियो ने चिकित्सको को माला पहनाकर किया सम्मानित फिर किया फूलो की बारिस

  लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया ================= मंगलवार को स्थानीय लक्ष्मीपुर कस्बें में स्थित स्थानीय समाजसेवियों व व्यापारियों ने स्वास्थकर्मियो का सम्मान किया और कठिन कार्यो में अपनी भागीदारी निभाने के लिए उनके उपर फूलो की वर्षा कर उनका अभिवादन किया। कस्बे में शिव मंदिर, गुरूद्वारा पर लक्ष्मीपुर सीएचसी अधीक्षक व स्वास्थकर्मियो के सम्मान में उन्हे माला पहनाकर व लोगो के उपर फूलो की बारिस की गयी । वही समाजसेवी तजेन्द्र पाल उर्फ गोल्डी ने लोगो से कहा कि आज पूरा विश्व संकट के दौर से गुजर रहा है। जहा मंन्दिर मस्जिद गुरद्वारे भी बंद हो गए । लेकिन हमारी पुलिस व स्वास्थकर्मी  हम लोगो के बीच हर समस्या का समाधान करने व कराने का पूर्ण प्रयास कर रहे है।ऐसे में इन लोगो का जितना सम्मान किया जाए वह कम है। इस दौरान प्नधान प्रतिनिधि गणेश गुप्ता,गो ल्डी सिंह, सरदार राजेन्द्र सिंह, आत्मजीत सिंह, दिनेश जायसवाल, महेश मद्धेशिया, पहलवान, दुर्गेश जायसवाल, मनोज कन्नौजिया, हरजीत सिंह, रिसु सिंह, यशवीर सिंह, जगमीत सिंह सहित दर्जनो गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

आबकारी व पुलिस की संयुक्त छापेमारी में आठ क्विंटल लहन नष्ट 14 लीटर शराब व दो घरो से शराब बनाने के उपकरण भी बरामद

लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया ================= महराजगंज जनपद के पुरन्दपुर थाना क्षेत्र के टेढी ग्राम में आबकारी व पुलिस की संयुक्त टीम ने सोमवार को दो जगहो पर छापेमारी किया। इस दौरान टीम ने पाऊच के 14 लीटर कच्ची शराब बरामद कर भारी मात्रा में लहन नष्ट किया। इसके साथ ही दो घरो से शराब बनाने के उपकरण भी बरामद हुआ। सोमवार को आबकारी निरीक्षक नौतनवां संदीपनाथ त्रिपाठी एवं फरेंदा रवि विद्यार्थी जिलाजीत सिंह,राकेश यादव व पुरंन्दरपुर थाना की पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत टेढी के पथरहवा,ब्रमपुर स्थान पर दो दर्जन घरो में संयुक्त रूप से छापेमारी किया। छापेमारी के क्रम में संयुक्त टीम ने दो दर्जन घरो में छापेमारी किया।इस दौरान ग्रामीण घर छोड़कर रोहिन नदी की तरफ भाग निकले वही टीम ने उक्त गांव के दो घरो से कच्ची व शराब बनाने के उपकरण बरामद किया।और कुल 8 क्विंटल लहन नष्ट कर ।इस दौरान आबकारी निरीक्षक संदीप नाथ त्रिपाठी,रवि विद्यार्थी,जिलाजीत सिंह,राकेश सिंह के साथ पुरन्दरपुर से उपनिरीक्षक रोहित सिंह,साजिद इमाम,पल्लवी,गजेद्र तिवारी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

पत्रकारों का आर्थिक सहयोग कर विनय पाठक ने पेश की मिशाल

बृजमनगंज से डॉ उमाशंकर उपाध्याय की रिपोर्ट ============================= मीडिया लोक तंत्र की चौथी स्तम्भ है। और पत्रकार आईना होता है जो देश व समाज हित मे अपनी दिन रात लगा रहता है। प्रतिदिन घर से निकलता है और क्षेत्र की समस्याओं घटना दुर्घटना एवं पीड़ितों व मजलुमो की आवाज को अपनी कलम में पिरो कर शासन प्रशासन सहित जन जन तक पहुंचता है। फिर भी ग्रामीणांचल का पत्रकार अबैतनिक होता है। आज कोरोना रूपी महामारी से पूरी मानवता संकट में है। अर्थ व्यवस्था प्रभावित हो रही है। वावजूद इसके एक पत्रकार निरन्तर चल रहा है। ऐसे में इन कलमकारों का सम्मान के साथ साथ आर्थिक सहयोग भी जरूरी है। उक्त बातें पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला महा मंत्री एवं क्षेत्र के वरिष्ट पत्रकार विनय पाठक ने कस्बा बृजमनगंज के रेलवे स्टेशन पर पत्रकारों का आर्थिक सहयोग करते हुए कही। श्री पाठक ने स्वं की बजट से क्षेत्र के पत्रकारों का आर्थिक सहयोग किया। श्री पाठक ने कहा लॉक डाउन तक हम इस तरह का सहयोग समय समय पर करते रहेंगे। इस दौरान पत्रकार राम उजागिर यादव,डॉ उमाशंकर उपाध्याय, कुलदीप कुमार मोदनवाल,प्रमोद गौड़,जय सिंह,मुनीर आलम,आशीष ...

मागा बेतन तो होने लगी गालियों की बारिस,आडिओ वायरल लक्ष्मीपुर सीएचसी के वार्ड ब्वाय ने जिले के एक बाबू पर लगाया आरोप

  लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया ================= सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र पर तैनात वार्ड ब्वाय( संविदा) अजय कुमार गुप्ता ने मंगलवार को मार्च के वेतन संबंधित अपनी पीडा मुख्य चिकित्साधिकारी से व्यक्त किया।जिस पर मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि माह मार्च का वेतन बिल पर हस्ताक्षर कर दिया हूँ। इस संबंध में वेतन बाबू से पता कर लो।जब पीडित अजय ने बकाया वेतन के सम्बंध मे वेतन बाबू विवेकानंद दूबे से बात की।जिस पर वह आग बबुला हो गये और भड़कते हुए हाथ-पैर तोड़ने की बात कह गाली- गुप्ता देने लगे| गाली से आहत पीडित अजय ने आडियों वायरल कर न्याय की फरियाद लगायी है| जब संवाददाता ने पीडित का पक्ष जानना चाहा तो पीडित ने बताया कि आडियो वायरल होने के बाद उसे नौकरी से बात कह मामले को मैनेज करने का दबाव बनाया जा रहा है।इस संबंध में सीएचसी अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगायी है|इस बावत वेतन बाबू विवेकानंद दूबे ने उक्त आडियो वायरल पर अनभिज्ञता जाहिर करते पल्ला झाड़ लिया| सीएचसी अधीक्षक ने कहा कि आडियो वायरल की बात सुनी है, उक्त के संबंध मे सीएमओ डा ए के श्रीवास्तव को अवगत करा दिया गया है|

कोरोना फाइटरों का होना चाहिए सम्मान,योगेन्द्र यादव

बृजमनगंज से डॉ उमाशंकर उपाध्याय की रिपोर्ट ============================= पूर्व जिला पंचायत सदस्य योगेंद्र यादव ने कस्बा बृजमनगंज के रेलवे स्टेशन परिसर में मंगलवार को स्वास्थ्य कर्मियों,मीडियाकर्मियों,पुलिसकर्मियों एवं सफाईकर्मियों में सेनेटाइजर गमछा एवं कलम वितरित किया है। इस दौरान समाजिक दूरी का पूरा ख्याल रख्खा गया। सभी को सेनेटाइजर गमछा एवं पेन देते हुए श्री यादव ने कहा कि आज कोरोना रूपी महामारी से पूरी मानवता संकट में है। हर आदमी अपने अपने घरों में है वहीं चिकितशक,पुलिस,पत्रकार,एवं सफाईकर्मी दिन रात देश हित मे लगे हुए है। ऐसे कोरोना फाइटरों का सम्मान होना चाहिए। इस दौरान अधीक्षक डॉ सुशील गुप्ता,डॉ एस के द्विवेदी डा बृजेश नायक पवन मोदनवाल संदीप यादव  फार्मासिस्ट राजेश पाण्डेय थानाध्यक्ष विनोद कुमार राय पत्रकार विनय पाठक राम उजागिर यादव सुभाष यादव कुलदीप कुमार प्रमोद कुमार जय सिंह मुनीर आलम इनामुल खान सहाबुद्दीन जगदम्बा जायसवाल डॉ उमाशंकर उपाध्याय राकेश यादव आदि सहित ग्राम प्रधान चंदू सिंह ग्राम प्रधान बबलू सिंह नन्हे सिंह रवि यादव क्रांति मणि देवेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।

अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली पलटी-विजली की पोलव गुमटी टूटी

बृजमनगंज से डॉ उमाशंकर उपाध्याय की रिपोर्ट ============================== थाना क्षेत्र बृजमनगंज के इनायतनगर चौराहे पर लकड़ी लदी एक ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसकी चपेट में आने से एक विजली की पोल व एक गुमटी टूट गई है। बताया जाता है कि मंगलवार को इनायतनगर चौराहे पर यूकेलिप्टस की लकड़ी लदी एक ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित हो कर पलट गई। जिसकी चपेट में आने से एक विजली की पोल टूट गई और इंद्र गौड़ की गुमटी बुरी तरह टूट कर जमीदोंज हो गई। इस घटना में वाहन चालक सुरक्षित है।

हरियाणा से आए 24 लोग किए गए कोरन्टीन

बृजमनगंज से डॉ उमाशंकर उपाध्याय की रिपोर्ट ============================== शासन प्रशासन द्वारा क्षेत्र के रामनाथ उमाशंकर इंटर कालेज फुलमनहा को कोरन्टीन सेंटर बनाया गया है। इस सेंटर पर सोमवार से लोगों को कोरन्टीन करने की शुरुआत हुई है। बताया जाता है कि हरियाणा से आए लोगों को आज यहां पर कोरन्टीन किया गया है। जो विकास खण्ड बृजमनगंज के विभिन्न गांव से हैं। इस मौके पर थानाध्यक्ष विनोद कुमार राय ग्राम प्रधान अमित पासवान एडीओएजी राजीव सिंह ग्राम सचिव सर्वजीत गुप्ता ग्राम सचिव गुड्डू पासवान आदि मौजूद रहे। इस मामले खण्ड विकास अधिकारी डॉ रणजीत सिंह ने बताया कि इस सेंटर की छमता करीब 200 लोगों की है। जिसमे बाहर से आए क्षेत्र के लोगों को कोरन्टीन किया जाएगा। सोमवार को हरियाणा से आए 23 लोगों कोरन्टीन किया गया है।एडीओएजी राजीव सिंह को सेंटर का नोडल अधिकारी बनाया गया है।

गाॅन्धी परिवार पर आपत्ति जनक पोष्ट डालने वाले को थाने से छोड़ा,कांग्रेसी हतप्रद

कोल्हुई से विनोद दूबे ============= महराजगंज जनपद के कोल्हुई क्षेत्र के गांव लौकही निवासी एक युवक को गांधी परिवार के खिलाफ विवादित कमेंट फेसबुक पर डालने और कोल्हुई थाने से छोड़ देनें के कारण कांग्रेसी आहत हैं। विवादित पोस्ट डालने वाले युवक ने राजू दूबे के नाम से पोष्ट किया है। जिसमें अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया गया है। जिसमें गांधी परिवार पर आरोप लगाया है। कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष अवनीश पाल, प्रदेश सचिव यंत्री प्रसाद मौर्या, सुधाकर मिश्र, प्रेम शंकर पाठक,रतन गुप्ता,सुजाउद्दीन  खान, आदि लोगों ने कड़ी कार्रवाई और मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।इस संबंध में थानाध्यक्ष कोल्हुई रामसहाय चौहान ने बताया कि युवक को थाने लाया गया था।और पूंछताछ के बाद छोड़ दिया गया है।

छत के कुंडी से लटकी हुई मिली किशोर की लाश

डॉ उमाशंकर उपाध्याय  ============== थाना क्षेत्र परसा मालिक के मर्यादपुर गांव में रविवार को छत की कुंडी के सहारे लटकी हुई एक किशोर की लाश को पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। इस घटना में आत्म हत्या का मामला प्रकाश में है बताया जाता है कि घटना के समय परिजन घर पर नही थे।  इस मामले में थानाध्यक्ष विजय नरायन ने बताया कि रविवार को क्षेत्र के मर्यादपुर गांव निवासी कुलदीप उम्र करीब 14 वर्ष की लाश उसके घर में छत की कुंडी से लटकी हुई बरामद हुई है। किशोर के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। अग्रिम कर्यवाई में पुलिस लगी हुई है।

पुलिस ने एक को कराया क्वारंटीन

  कोल्हुई से विनोद द्विवेदी की रिपोर्ट ====================== स्थानीय उपनगर कोल्हुई बाजार निवासी एक छात्र को कोल्हुई पुलिस ने आज दोपहर उसके घर से पकड़ कर प्राथमिक विद्यालय कोल्हुई में क्वॉरंटीन कराया है। जानकारी के अनुसार अप्रैल के पहले सप्ताह में कोल्हुई बाजार निवासी छात्र उत्तम वर्मा जो इलाहाबाद से घर आया हुआ था। सूचना के आधार पर पुलिस ने रविवार को दोपहर मे उसके घर से पकड़ कर कोल्हुई प्राथमिक विद्यालय पर क्वॉरंटीन कराया है इस संबंध में थानाध्यक्ष  कोल्हुई रामसहाय चौहान ने बताया कि  सूचना के आधार पर स्थानिय निवासी एक छात्र जो बगैर सूचना दिये घर पर रह रहा था। जिसे रविवार दोपहर में प्राथमिक विद्यालय पर क्वॉरंटीन कराया गया है।

सीओ फरेन्दा ने आरोग्य सेतु ऐप के लिए लोगो को किया जागरूक

कोल्हूई से विनोद द्विवेदी की रिपोर्ट ===================== क्षेत्राधिकारी फरेंदा ने क्षेत्र के कोल्हूई एवं लक्ष्मीपुर में आरोग्य सेतु ऐप के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए उनके मोबाइलों में इस ऐप को चालू भी करवाये है।  मिली जानकारी के अनुसार सीओ फरेंदा अशोक कुमार मिश्र ने रविवार को क्षेत्र के कोल्हूई एवं लक्ष्मीपुर का दौरा किया। दौरे पर उन्होंने एक तरफ जहां आज फिर कोल्हुआ ढाले पर रह रहे फ्रांसीसी परिवार से मुलाकात की व उनमें फल आदि वितरित भी किया वहीं जगह जगह रुक रुक कर आते जाते लोगों को आरोग्य सेतु ऐप के बारे में जागरूक भी किए। बड़ी संख्या में लोगों के मोबाइलों में इस ऐप को डाउनलोड करवा कर चालू भी करवाये। और लोगों को नशीहत दिए कि प्रति व्यक्ति अपने गांव व सम्पर्क के लोगों में इस ऐप को यूज करने को प्रेरित करे।

माॅ भवानी सेवा समिति ने गरीबो में बांटे राहत सामग्री

बृजमनगंज से डॉ उमाशंकर उपाध्याय ======================= माँ भवानी सेवा समिति की ओर से बृजमनगंज क्षेत्र के जरूरतमंदों में राहत सामग्री विरतीत किया गया। समिति प्रबन्धक राघवेंद्र प्रताप उर्फ नन्हे सिंह ने रविवार को गरीबों में राहत सामग्री वितरण कार्यक्रम का आयोजन कस्बा बृजमनगंज स्थित अपने कार्यालय पर किया। जिसमें क्षेत्र के दर्जनों जरूरतमंदों में चावल आंटा आलू प्याज तेल नमक साबुन माचिस आदि विरतीत किया। इस दौरान श्री सिंह ने कहा कि कोरोना रूपी महामारी के बीच गरीबो एवं जरूरतमंदों की सेवा एक पुनीत कार्य है। इसके लिए सभी को आगे आना चाहिए।

जमदाग्नि और रेणुका का पावन तप साकार हुआ,पावन अक्षय तृतीया को परशुराम का अवतार हुआ,डा प्रभुनाथ गुप्ता

ललाइन पैसिया से श्रीनरायन गुप्ता ====================== पावन अक्षय तृतीया पर विशेष  ----------//------------//----------- विषय:- 'भगवान परशुराम'  जमदाग्नि और रेणुका का           पावन तप साकार हुआ, पावन अक्षय तृतीया को             परशुराम अवतार हुआ।  वे मूर्त रूप थे संयम का           संकल्प का और ध्यान का, बैशाख शुक्ल तृतीया को           नव ऊर्जा का संचार हुआ।  'परशु' धारी परशुराम         हैं ब्राह्मण कुल के कुल गुरू,  प्राणी जगत् के तारणहार         विष्णु का छठावतार हुआ।  वैदिक संस्कृति का पृथ्वी पर         भगवन् ने प्रचार किया  दिव्य धरा पर क्षत्रिय कुल का             कई बार संहार हुआ।  महेन्द्रगिरि के तापसी थे           रण-कौशल में पारंगत, पुण्य-प्रताप मंगलमय तिथि को    ...

मीडिया व पुलिस में मास्क एव सेनेटाइजर वितरण कार्यक्रम 28 को

बृजमनगंज से डॉ उमाशंकर उपाध्याय ======================= क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य योगेंद्र यादव द्वारा स्थानीय पत्रकारों एवं पुलिस कर्मियों में सेनेटाइजर मास्क आदि वितरित कार्यक्रम आगामी 28 अप्रैल दिन मंगलवार को होगा। यह जानकारी श्री यादव ने स्वं दी है।

व्यापार मंडल अध्यक्ष को मातृ शोक

  बृजमनगंज से डॉ उमाशंकर उपाध्याय ======================= थाना कस्बा बृजमनगंज के व्यापार मंडल अध्यक्ष एवं महात्मा गांधी इंटर कालेज बृजमनगंज के प्रबन्धक आशीष जायसवाल के वयो वृद्ध माता का रविवार की दोपहर में हृदय गति रुकने से कस्बा स्थित उनके पैतृक आवास पर देहांत हो गया। जिनके निधन की खबर सुनते ही स्थानीय व्यापारियों,जनप्रतिनिधियों एवं शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।

शिक्षक दयानंद त्रिपाठी को श्रेष्ठ शिल्पी व ग्रीन अवार्ड का मिला सम्मान करोना को लेकर रक्तबीज व पृथ्वी दिवस पर आनलाइन प्रतियोगिता में हुए थे शामिल

लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया =================  बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षक व साहित्यकार दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल को श्रेष्ठ साहित्य शिल्पी व ग्रीन अवार्ड का सम्मान मिला है। यह सम्मान उनके काव्य रंगोली रक्तबीज कोरोना व विश्व पृथ्वी दिवस पर आन लाइन कविता प्रतियोगिता के चलते मिली है।  श्री त्रिपाठी ने कोरोना व विश्व पृथ्वी दिवस पर अपनी रचना को ऑनलाइन काव्य प्रतियोगिता में भेजा था।ऑन लाइन काव्य प्रतियोगिता में 270 रचनाएं शामिल हुई। इसमें से निर्णायक मंडल व प्रतियोगिता के प्रेरक डॉ मृदुला शुक्ल छत्तीसगढ़, संरक्षक अनिल गर्ग व कार्यक्रम अध्यक्ष अरुणा अग्रवाल (कानपुर) ने प्रतियोगिता में 35 स्तरीय रचनाओं का चयन किया। इसमें से सर्वश्रेष्ठ 11 रचना को सम्मान के लिए चयनित किया गया। निर्णायक मंडल ने शिक्षक दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल के काव्य रंगोली रक्तबीज कोरोना को टॉप 11 में जगह मिली। जबकि विश्व पृथ्वी दिवस पर की गई रचना को भी श्रेष्ठतम सम्मान मिला। रकतबीज कोरोना उनकी रचना को ऑनलाइन पत्रियोगिता में  सातवां स्थान मिला है। शिक्षक दयानन्द त्रिपाठी की रचना " तेरे सुमन से जग विख्याता, तुझक...

रमजान को लेकर बृजमनगंज में हुई पीस कमेटी की बैठक

बृजमनगंज से डा उमाशंकर उपाध्याय ======================= थाना बृजमनगंज परिसर में आगामी रमजान माह को लेकर पीस कमेटी की बैठक की गई बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग के पालन एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने पर जोर दिया गया। गुरुवार को थाना बृजमनगंज पुलिस ने आगामी पर्व रमजान को लेकर थाना परिसर में क्षेत्रीय लोगों के साथ बैठक की। बैठक में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए थानाध्यक्ष विनोद कुमार राय ने कहा कि कोरोना रूपी महामारी से बचने के लिए शासन प्रशासन द्वारा जारी गाइड लाइन का शतप्रतिशत पालन करना है। आगामी पर्व रमजान करीब है। सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करें तरावी नमाज आदि अपने अपने घर पर पढ़े। घर से बाहर न निकले सहित तमाम विदुओं पर जागरूक किया। उस्थित लोगों ने जारी गाइड लाइन के पालन पर सहमति जताई। इस दौरान हाजी सादिक अली हाफिज जाहिद अब्दुल सलाम रिजवान अहमद सादिक रजा अजमत नशीम जमील अहमद पीर मुहम्मद ग्राम प्रधान अमित पासवान अफजल हुसैन देवेंद्र यादव आदि मौजूद रहे। उपस्थित लोगों ने बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रख्खा।

बृजमनगंज व्यापार मंडल ने बांटे सेनेटाइजर गमछा व मास्क

  बृजमनगंज से डा उमाशंकर उपाध्याय ======================= उद्योग व्यापार मंडल बृजमनगंज के अध्यक्ष आशीष जायसवाल की ओर से स्थानीय पत्रकारों व पुलिस कर्मियों में सेनेटाइजर,मास्क,एवं गमछा वितरित किया। साथ ही फूलों की वर्षात कर सम्मानित भी किया गया।  शुक्रवार को कस्बे के स्टेशन रोड पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष आशीष जायसवाल की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमे शोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पुलिस एवं पत्रकारों में सेनेटाइजर,मास्क एवं गमछा वितरित किया गया। साथ ही फूलों की वर्षात कर सम्मानित किया गया। इस दौरान व्यापार मंडल से फूलचंद,विनय कुमार गुप्ता,अनिल कुमार,श्रीराम जायसवाल,राधेश्याम,जीत बहादुर,प्रशांत कुमार,बबलू खान,दिनेश,श्याम मोदनवाल,राजू जायसवाल एवं ड्रग एसोसिएशन के महामंत्री विद्यासागर जायसवाल सहित पुलिस से उपनिरीक्षक प्रवीण सिंह आदि के साथ साथ पूर्व जिला पंचायत सदस्य योगेंद्र यादव रवि यादव सहित पत्रकार विनय पाठक,बेद प्रकाश पुरी राम उजागिर यादव कुलदीप जय सिंह प्रमोद गौड़ इनामुल मुनीर आलम आशीष जायसवाल सौरव यशपाल जगदम्बा जायसवाल राकेश शिव गौरव अमित विनोद तिवारी डॉ उमाशंकर उपा...

अमर्यादित टिप्पणी करने के मामले में युवक पर मुकदमा दर्ज भेजा जेल

   कोल्हुई से विनोद दूबे ============== प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर अमर्यादित टिप्पणी करना एक युवक पर भारी पड़ गया। जिसको संज्ञान में लेते हुए कोल्हुई पुलिस नें उक्त युवक को गिरफ्तार कर जेल रवाना किया। मिली जानकारी के अनुसार बहदुरी बाजार निवासी फैजान अली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उपर अमर्यादित टिप्पणी किया। जिसकी खबर फैलते ही हिंदू संगठनों नें कड़ा विरोध शुरु कर दिया। विरोध की नजाकत को भांपते हुये कोल्हुई पुलिस नें धारा 153/ए/505//आई पी सी एवं 67/ए आईं की एक्ट में मुकदमा दर्ज कर टिप्पणी करने वाले युवक को जेल भेज दिया ।

जन जागृति सेवा संस्थान के तरफ से बैंक परिसर में बांटा गया मास्क

कोल्हुई से विनोद दूबे ============= उप नगर कोल्हुई बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक, पूर्वान्चल बैंक व पंजाब नेशनल बैंक परिसर में उपस्थित महिला व पुरूष उपभोक्त्ताओं में जन जागृति सेवा संस्थान के अध्यक्ष कालिका सिंह के द्वारा संस्थान के माध्यम से निर्मित मास्क का वितरण किया गया। तथा परिसर में उपस्थित सभी लोगों से अनुरोध किया गया कि आप लोग घर से बाहर निकलते समय मास्क जरूर लगायें और अपनें हाथों को सेनिटाइज करें । लॉकडाउन एवं सोशलडिस्टेंस का पालन करें। विशेष जरुरत पर ही बाहर निकलें और सरकार के दिशा निर्देशों का अक्षरसः पालन करें तभी इस कोरोना रुपी महामारी से बचा जा सकता है। इस मौके पर थानाध्यक्ष रामसहाय चौहान , गिरजेश यादव, संतोष चौहान महिला आरक्षी दीपिका मिश्र चिकित्सक इसरार अहमद प्रा, स्वा, केन्द्र कोल्हुई सहित रामदयाल विश्वकर्मा, कमलेश चौधरी, कार्तिकेय प्रताप, नन्हे सिंह,अमरनाथ मद्धेशिया,अजय मद्धेशिया अजमेर खान सहित भारी तादात में लोग मौजूद रहे।

मार्ग दुर्गटना में बाइक चालक की मौत,साथी घायल

कोल्हुई से विनोद दूबे ============= महराजगंज जनपद के थाना क्षेत्र कोल्हूई के बहदुरी बाजार में अनियंत्रित हुई बाइक रोड के किनारे लगे एक पाइवेट अस्पताल के बोर्ड से टकरा गई। इस घटना में बाइक सवार जहां एक की मौत हो गई वहीं दूसरा युवक भी घायल हो गया है। जिसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। हालत गम्भीर बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र कोल्हूई के ग्राम सभा मैनहवा टोला बनरही निवासी सोनू पुत्र रामनरेश चौरसिया एवं सोनू पुत्र रामचन्द्र गुप्ता बाइक द्वारा शुक्रवार को गैस सिलेंडर लेने निकले थे। दोपहर में सिलेंडर लेकर घर वापस आ रहे थे। बताया जाता है कि इसी बीच बहदुरी बाजार के करीब रोड के किनारे लगे एक प्राइवेट अस्पताल के बोर्ड से उनकी बाइक अनियंत्रित होकर टकरा गई। जिसमे दोनों युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहदुरी ले जाया गया। अस्पताल पहुंचते ही एक युवक ने दम तोड़ दिया। अस्पताल पर तैनात चिकित्सक गिरिश्चंद ने सोनू पुत्र रामनरेश चौरसिया को मृत घोषित कर दिया साथ ही हालत गम्भीर देख प्राथमि...

कोल्हुआ शिव मंन्दिर पहुंचे सीओ फरेन्दा फ्रांसीसी परिवारो का जाना हाल,फल व मिष्ठान किया वितरण बोले फ्रांसीसी भारती पुलिस महान

लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया ================= महराजगंज जनपद के पुरंदरपुर थाना लक्ष्मीपुर क्षेत्र के निकट ग्राम पंचायत कोल्हुआ उर्फ सिहोंरवा के एक मंदिर में एक फ्रांसीसी परिवार एक माह से रह रहा है।जो टूरिस्ट बीजा पर बीते एक मार्च 2020 को पाकिस्तान से बाघा बार्डर होते हुए भारत में आया था। लेकिन पूरे देश में लाक डाऊन होने व नेपाल सीमा सील होने के कारण वह नहीं जा सका।ऐसे में फ्रांसीसी परिवार ने क्षेत्र के एक राम जानकी मंदिर में ही अपना आशियाना बना लिया है।जहां बुधवार को उच्चाधिकारियों के आदेश पर सीओ  फरेन्दा अशोक कुमार मिश्र मौके पर पहुंच कर पर्यटक परिवार का हाल जाना और फल मीठा पानी बाटल उपल्ब्ध कराया और पर्यटकों ने सीओ को धन्यवाद दिया।कहा कि भारतीय पुलिस महान है उनकी जितनी प्रशंसा किया जाए कम है।सीओ ने फ्रांसीसी परिवार के लोगों से कहा कि किसी भी आवश्यक सामग्री के लिए पुलिस से सहयोग ले साथ ही सोशल डिसटेंस बनाए रखने के लिए अपील भी किया। इस दौरान चौकी प्रभारी लक्ष्मीपुर गंगाराम यादव,संदीप यादव,मृत्युजय तिवारी, अरविन्द जायसवाल,योगेंद्र साहनी,आदि मौजूद रहे।

सीएम योगी के पिता के निधन पर लक्ष्मीपुर शिव मंन्दिर पर हुआ शोक सभा

कोल्हुई से विनोद द्विवेदी की रिपोर्ट ===================== सामाजिक संस्था शिव सेवा समिति उत्तर प्रदेश के केंद्रीय कार्यालय पर आज सुबह 10 बजे उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के परम पूज्य पिता स्व0 आनंद सिंह विष्ट के निधन पर शोक सभा आयोजित कर मृतात्मा को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। प्राचीन शिव मंदिर लक्ष्मीपुर के सभागार में संस्था के पदाधिकारियों व सदस्यों की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ,कार्यक्रम के दौरान सामाजिक दूरी व कोरोना के तहत सरकार के दिशा निर्देशों का पूर्णतः पालन किया गया। स्व0 आनंद सिंह विष्ट के चित्र  पर माल्यार्पण करते हुए संस्था के अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश मिश्र ने कहा कि स्व0विष्ट की प्रेरणा से सामाजिक जीवन के प्रति आकर्षित हुए योगी जी ने सन्यास जीवन स्वीकार्य कर योग धर्म,राजधर्म व पुत्रधर्म तीनों का ही दुनियां में सुंदर उदाहरण प्रस्तुत किया है। इसी क्रम में संस्था के प्रबन्धक राकेश पांडेय ने योगी जी के राजधर्म को एवम 23 करोड़ जनता की सेवा से विमुख न होते हुए जो उदाहरण पेश किया है । वह चिरकाल तक अमर रहेगा। इस अवसर पर संस्था के उपाध्यक्षगण दिनेश ज...

सोशल डिस्टेंसिंग टूटी तो छूट में दो घंटे हो गई कटौती,शक्ति से निपटेगी अब पुलिस

  कोल्हुई से विनोद द्विवेदी की रिपोर्ट ===================== महराजगंज में लॉकडाउन के दौरान जरूरी सामानों की खरीद के लिए बढ़ाई गई छूट को प्रशासन ने वापस ले लिया है। लॉकडाउन-2 में सुबह छह बजे से दिन में 12 बजे तक जरूरी सामानों की दुकानों के खुलने की समय सीमा में दो घंटे की कटौती कर दी गई है। अब पहले की तरह सुबह छह बजे से दस बजे तक ही दुकानें खुलेंगी। पहले की तरह लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस से पेश  जाएगी। इसका अहसास गुरुवार को छूट की समय सीमा घटाते ही पुलिस ने सड़कों पर एलाउन्स  भी करा दिया है।लॉकडाउन में पहले महराजगंज में सुबह छह बजे से दस बजे तक जरूरी सामानों के खुलने की समय सीमा तय की गई थी। लेकिन जिले के कोरोना मुक्त होने के बाद लॉकडान-2 में डीएम डा. उज्ज्वल कुमार ने लोगों की सुविधा को देखते हुए  छूट में दो घंटे का समय बढ़ाते हुए दुकानों को मध्याहन 12 बजे तक खोले जाने की सशर्त अनुमति दी थी। लेकिन दोपहर तक मिली छूट के दौरान पहले दिन से ही सोशल डिस्टेंसिंग फेल होती दिखायी दी ।गुरुवार को भी सड़कों पर दो पहिया वाहन व चार पहिया वाहन सामान्य दिनों की तरह दौड़ते नजर ...

106 वर्षीय विधायक रहे जनसंघ के भुलई भाई का पीएम मोदी ने लिया आशिर्वाद पूछा परिवार का हाल

सुशील वशिष्ठ की रिपोर्ट =============== कुशीनगर: पीएम मोदी ने फोन पर लिया 106 वर्षीय भुलई भाई का आशीर्वाद, पूछा परिवार का हालचाल : कुशीनगर: कोरोना संकट के बीच  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 106 साल के बुजुर्ग भाजपा नेता व जनसंघ के टिकट पर वर्ष 1977 में नौरंगिया से विधायक रहे श्री नारायण उर्फ भुलई भाई से बात कर उनका आशीर्वाद लिया. नारायन जी उर्फ भुलई भाई के पास अपना कोई फोन नहीं है. उनके पोते (नाती) कन्हैया चौधरी के मोबाईल पर एक फोन आया लेकिन नम्बर शो नहीं कर रहा था. फोन उठाने पर पता चला कि दिल्ली से फोन आया है. उधर से आवाज आई कि हम प्रधानमंत्री कार्यालय से बात कर रहे हैं क्या नारायण जी से बात हो पाएगी? कन्हैया चौधरी ने कहा कि जी हो जाएगी, फिर प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारी ने उनसे पूछा कि आप कौन बोल रहे हो? कन्हैया चौधरी ने अपनी पहचान बताई...फिर उधर से आवाज आई कि प्लीज कन्हैया भाई दे दीजिए ना उनको मैं पीएम साहब को दे रहा हूं. कन्हैया ने फोन भुलई भाई को दे दिया. कन्हैीया ने जब बताया कि फोन पर दूसरी तरफ़ से प्रधानमंत्री नरेन्द्र  मोदी हैं तो भुलई भाई की खुशी का ठिकाना न रहा. भुल...

बिना पास बेवजह सड़कों पर घूमने वाले घुमंतुओ को पुलिस वापस कर लाक डाउन का करा रही पालन

  गोरखपुर से सुशील वशिष्ठ की रिपोर्ट ====================== गोरखपुर। लॉक डाउन के दौरान बेवजह रोड पर  घूमने वाले घुमंतू किस्म के व्यक्तियों को असुरन चौक पर पुलिस के जवान बिना पास के आने जाने  वाले व्यक्तियो को   वापस कर रही। मालूम हो कि 3 मई तक लॉक डाउन की घोषणा के बाद 20 अप्रैल से सरकारी ऑफिस सरकारी कार्यों को निपटारा करने हेतु 33% उपस्थिति दर्ज करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग बनाते हुए अपने-अपने पटल के कार्य कर रहे लेकिन गलतफहमीयों के शिकार कुछ घुमंतू किस्म के  लोग अपने अपने घरों से निकलकर रोड पर भीड़ बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं लेकिन पुलिस सख्ती के साथ बिना पास के रोड पर घूम रहे घुमंतू किस्म के व्यक्तियों को सबक सिखाते हुए वापस कर दे रही है वैसे गोरखपुर की पुलिस शिष्टाचार में रहते हुए सोशल डिस्टेंसिंग बनाते हुए लाक डाउन का पालन बखूबी कराते हुये बिना पास वालो को बैरक वापस करते हुए अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रही।

तेरे सुमन से जग विख्याता,तुझको नमन है हे पृथ्वी माता,दयानंद त्रिपाठी

लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया ================= *विश्व पृथ्वी दिवस  22 अप्रैल* ======//=====//====== *तेरे  सुमन  से  जग  विख्याता* *तुझको नमन हे !  पृथ्वी  माता।।* स्वच्छ सांची से तन-मन को, पुलकित  करने  वाली  है तेरी  ममता  की  छावों  में हरे  -  भरे    वृक्षों     कि  शोभा   बड़ी   निराली   है  जल जीवन तेरा सबको भाता *तुझको नमन हे ! पृथ्वी माता।।* शस्य  श्यामला  धरा  कहीं पर कहीं   पर्वत  और   पठार    है तेरी गोदी में श्रीराम का तीरथ तूँ सबसे बड़ी ममता सी कीरत तेरे   दिये  समीर  से  सब  जन जग में जीवन की प्यास बुझाता  *तुझको नमन हे ! पृथ्वी माता।।* भले आसमाँ अनेक रंग धरे  तुझको  ही  सब  सुहाता  है कौन सा जीव किस तरह बने तूँ  जननी  बन  जन्माती  है "व्याकुल"  विनय  करता  है करें  न  हम  तुझको  खंडित यह स्वच्छ भाव मन में...

पेड़ो का संसार कहा है,प्रकृति का श्रृगार कहा है,डा प्रभुनाथ गुप्ता

ललाइन पैसिया से श्रीनरायन गुप्ता ===================== विषय:- पर्यावरण  पेड़ों का संसार कहाँ है  प्रकृति का श्रृंगार कहाँ है  सूखे से है त्रस्त वसुन्धरा  पानी का भण्डार कहाँ है  पेड़ों का संसार कहाँ है।  शरद की तो चाँदनी है पर  वह झल-मल नीहार कहाँ है  उजड़ रहे हैं वन-उपवन सब  फूलों का अम्बार कहाँ है पेड़ों का संसार कहाँ है।  वह सुन्दर सा सर कहाँ है  कमल के ऊपर भ्रमर कहाँ है  जीवन का आधार कहाँ है  वह अपनापन प्यार कहाँ है  पेड़ों का संसार कहाँ है।  क्षण-क्षण चित्त चुरा ले जो  वह चितवन वह सार कहाँ है  यूँ तो तार अनेकों हैं पर  वीणा का झंकार कहाँ है  पेड़ों का संसार कहाँ है।  रचना- डॉ० प्रभुनाथ गुप्त 'विवश' (सहायक अध्यापक, पूर्व माध्यमिक विद्यालय बेलवा खुर्द, लक्ष्मीपुर, जनपद- महराजगंज, उ० प्र०)

कोटा से आए छात्रो का हुआ मेडिकल परिक्षण

  कोल्हुई से विनोद द्विवेदी =============== राजस्थान के कोटा शहर में तैयारी कर रहे छात्र शमीम अहमद निवासी परमेशरापुर की लक्ष्मीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डा विनोद कुमार शर्मा की टीम ने जांच की। और उक्त छात्र को लाक डाउन का सही पालन करने को कहा। इसके साथ उन्होंने गांव के सभी लोगों को इस महामारी से बचनें के लिये आगाह करते हुये लॉक डाउन सोशल डिस्टेंस व हाथ को सेनिटाइज करनें की बात कही।

सोशल डिस्टेसिंग के साथ एसएसबी ने 250 गरीबो को कराया भोजन

 कोल्हुई से विनोद द्विवेदी =============== इण्डो नेपाल सीमा से सटे कास्त खैरा के सीमा सुरक्षा बल के कैम्प में भोजन वितरण  का कार्यक्रम आयोजन किया गया । जिसमें सैकड़ों लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए भोजन ग्रहण किया।और लॉक डाउन के पालन करने की बात कही। सामाजिक जन कल्याणकारी कार्यक्रम के तहत 66वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ई समवाय कास्त खैरा नें गरीब लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुये साफ/सफाई का ध्यान रखते हुये हाथों को सेनिटाइज कर  जमीन पर बैठाकर पारम्परिक तरिके से लगभग 250 गरीब परिवारों को भोजन करवाया जो काबिले तारीफ रहा । भोजनोंपरान्त कमाण्डेंट विनोद कुमार तथा उप हेड कमाण्डेंट यस पाल शर्मा नें आये हुये लोगों का आभार प्रगट करते हुये मौजूदा समय में कोरोना रुपी महामारी से बचनें के लिये लॉकडाउन सोशल डिस्टेंस का पालन करनें की नसीहत दी । उन्होंने कहा कि इस भयावह विमारी का इलाज नही है। भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा दी गयी गाईड लाइन के अनुपालन से ही इस महामारी से बचा जा सकता है। इस मौके पर यस,यस, बी के जवान सहित भारी तादात में  ग्रामीणों...

अग्नि पीड़ित परिवार के मदद के लिए आगे आए पूर्व विधायक व समाजसेवी

लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया ================= पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के करमहवां खचर खुर्द निवासी नर्मदेश्वर की रिहायसी झोपड़ी मे गैस रिसाव होने से आग लग गयी जिसमें सबकुछ जलकर राख हो गया| मंगलवार को पीडित परिवार की मदद के लिए पूर्व विधायक कौशल किशोर उर्फ मुन्ना सिंह आर्थिक व कपडे आदि देते हुए कहा कि मेरे लिए जो भी होगा हर संभव मदद करूंगा| उधर लक्ष्मीपुर के व्यापारी व समाजसेवी पीडित परिवार की मदद मे आगे आये| मदद करने वालो मे सरदार तजेन्द्र पाल सिंह, राघवेन्द्र पाण्डेय, मनोज कन्नौजिया, सन्नी शुक्ल, संदीप अग्रहरि, शंकर मद्धेशिया, पहलवान अग्रहरि, जगमीत सिंह आदि शामिल रहे|

रोहिन नदी से वन टीम ने 19 बोटा सागौन किया बरामद

लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया ================= मंगलवार को वन क्षेत्र लक्ष्मीपुर के अन्तर्गत केवलापुर के पास रोहिन नदी से 19 बोटा सागौन वन टीम ने बरामद किया है। वन क्षेत्राधिकारी विजयशंकर द्विवेदी को मुखबीर द्वारा सूचना मिला कि रोहिन नदी में भारी मात्रा में सागौन छिपाकर रखा गया है।सूचना पाकर पहुंची वन टीम ने नदी में छानबीन शुरू किया तो नजारा देख पैरो तले जमीन खिसक गया।  मंगलवार को सूचना पाकर रेजर विजयशंकर द्विवेदी व डीपी कुसवाहा अपनी टीम लेकर केवलापुर के पास रोहिन नदी के तट पर पहुंच गए।और नदी में घुसने के बाद काफी मात्रा में सागौन बरामद किया।यह देख पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।इस संदर्भ में वनक्षेत्राधिकारी विजय शंकर द्विवेदी ने बताया कि सागौन के लकड़ी को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई किया जा रहा है।

सीएम योगी के पिता के अन्तिम संस्कार में शामिल हुए नौतनवा विधायक अमन मणि त्रिपाठी

ॠषिकेष से अमन शुक्ला ================= उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट का मंगलवार को ऋषिकेश में अंतिम संस्कार हुआ.।वही नौतनवा विधायक अमन मणि त्रिपाठी शामिल हुए। लाकडाउन और राज्य की जिम्मेदारियों की वजह से योगी आदित्यनाथ अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाए. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री समेत कई मंत्री अंतिम संस्कार में शामिल हुए. योगी आदित्यनाथ ने कल ये अपील भी की थी कि कम से कम लोग अंतिम संस्कार में जाएं।

लेखपाल से तीन युवको ने मांगा 25 लाख की रंगदारी,पहुंच गए हवालात जाने क्या हुआ

   कोल्हुई से विनोद द्विवेदी ================ कोल्हुई क्षेत्र के गुलरिहां कला निवासी लेखपाल से फोन पर व पत्र लिख रंगदारी मांगना तीन युवको को  भारी पड़ गया है ।पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । 9 अप्रैल और 10 अप्रैल को गुलरिहां कला निवासी लेखपाल रसीद के मोबाइल पर फोन कर 25 लाख की रंगदारी मांगी थी ।रसीद की शिकायत पर कोल्हुई थाने में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज हुआ था ।केस दर्ज कर पुलिस मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगा कर जांच आगे बढ़ाई तो मामला परत दर परत खुलता चला गया।और तीनो आरोपिओ को हवालात का दरवाजा देखना पड़ा।वही अमित कुमार सिंह ने बताया की मामले में सभी को उनके घर से गिरफ्तार किया गया है।तीनो ने अपने जुर्म स्वीकार किया है।जिन्हे जेल भेजा जा रहा है।

कल्याणकारी कार्ययोजना के साथ-साथ सामजिक क्षेत्र में भी एसएबी की भागीदारी महत्वपूर्ण

कोल्हुई से विनोद द्विवेदी की रिपोर्ट ====================== महराजगंज जनपद के थाना क्षेत्र कोल्हुई गांव निकट जोगिया बारी में सामाजिक जन कल्याणकारी कार्यक्रम योजना के तहत 66 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल  डी समवाय  जोगियाबारी में भोजन वितरण का आयोजन एस एस बी द्वारा किया गया । और कोरोना जैसे भयावह महामारी को देखते हुए वहां के सभी गांवों के गरीबों के बीच मे भोजन वितरण किया गया। एवं खास तौर पर सोशल डिस्टैन्सिंग का भी ख्याल रखा गया। जिसमें  सभी गांव के लोग एक निश्चित दूरी बना कर खड़े रहे। तथा इस महामारी से लड़ने के लिए सब को घर में रहने की हिदायत दी गयी  तथा ये भी बताया गया कि आप लोग लॉक डाउन का अक्षरसः पालन करें।  उपस्थित सभी लोगों से अपील की गयी कि इस बीमारी का ट्रीटमेंट नहीं है। एक दूसरे से दूरी बना के रहना ही इसकी कारगर दवा है । कार्यक्रम की अध्यक्षता हेड कमांडेन्ट  यशपाल पाल शर्मा ने की । जिनके निर्देशन में भोजन वितरण का आयोजन किया गया ।  ग्राम सभा एकसड़वां के प्रधान सहदेव सिंह यादव उर्फ पप्पू यादव  द्वारा देख रेख किया गया  इस मौके पर जयशंकर, ठाकुर ...

याद आती हो तुम मुझे होता है तेरे प्यार का एहसास जब,डा प्रभुनाथ गुप्ता

ललाइन पैसिया से श्री नरायान गुप्ता ====================== याद आती हो तुम मुझे  होता है तेरे प्यार का एहसास  जब..पत्र लिख रही होती हो मेरे नाम या जब टूट जाती हैं चूड़ियाँ यूँ ही। याद आती हो तुम मुझे  होता है तेरे प्यार का एहसास  जब.... होता है समय  धानी रंग के परदे को उठने का  या जब घुटने के जख़्म में  उठता है दर्द यूँ ही।  याद आती हो तुम मुझे  होता है तेरे प्यार का एहसास  जब...देखता हूँ  केले का पौधा आंगन में  या...जब अगरबत्ती के धुएँ में खिंच जाती है तस्वीर तेरी यूँ ही।  याद आती हो तुम मुझे  होता है तेरे प्यार का एहसास  जब...ढूँढता हूँ उसी गली में  बीते हुए कल को  जब ध्वनित हो जाती है  पाठशाले की घण्टी।  याद आती हो तुम मुझे  होता है तेरे प्यार का एहसास  जब देखता हूँ फूल कोई पीला सा दृष्टिगत हो जाता है  पूजा का बर्तन यूँ ही यज्ञशाला में सुनता हूँ  उच्चरित मंत्रों को।  याद आती हो तुम मुझे  होता है तेरे प्यार का एहसास  जब.... होता हूँ बिल्कुल अकेला  जब..आत...

शिक्षक दयानंद त्रिपाठी को रक्तबीज करोना पर श्रेष्ठ साहित्य सम्मान से हुए सम्मानित

लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया ================= सोमवार को काब्य रंगोली हिन्दी साहित्यिक  पत्रिका द्वारा आयोजित काब्य रंगोली आनलाइन प्रतियोगिता में दयानंद त्रिपाठी रक्तबीज करोना पर प्रतिभाग करते हुए टाप टेन में स्थान प्राप्त होने पर उन्हे सर्वश्रेष्ठ सम्मान से सम्मानित किया गया।इस सफलता काब्य रंगोली पत्रिका परिवार आशुकबि नीरज अवस्थी,डा मृदुला शुक्ला,दादा अनिल गर्ग,अरूणा गर्ग ने  दयानंद त्रिपाठी को शिक्षक के साथ काब्य रंगोली के क्षेत्र में उज्ज्वल भविष्य की भी कामना की है।वही इस सफलता पर डा धनंज्य मणि त्रिपाठी,शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष केशव मणि त्रिपाठी,विचित्र नरायन त्रिपाठी,डा प्रभुनाथ गुप्ता,विजय प्रकाश दूवे,डा देवेन्द्र राव,दिनेश यादव सहित अनेक लोगो ने बधाई दिया है।

लाकडाउन के नियमो को तोड़ जनता को गुमराह कर रहे विधायक,पूर्व विधायक मुन्ना सिंह

लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया ================= नौतनवां विधानसभा के पूर्व विधायक कौशल किशोर सिंह उर्फ मुन्ना सिंह ने अपने लक्ष्मीपुर स्थित कार्यालय पर गुरुवार को एक प्रेस कांफ्रेंस किया। जिसमें उन्होंने स्थानीय विधायक पर तीखा हमला बोलते हुए शासन-प्रशासन को आड़े हाथों लिया। वहीं उन्होंने कोरोना संक्रमण को लेकर जमात व समाज दोनो को गलत ठहराया।उन्होंने कहा कि देश में बढ़ते कोरोना के संक्रमण को लेकर पूरे देश में लाक डाऊन लगाया गया है। वहीं नौतनवां विधानसभा के मौजूदा विधायक द्वारा लाक डाऊन की धज्जियां उड़ाई जा रही है। वह गांवों में जाकर लोगों की भीड़ जुटा कर लोगों को विधायक निधि से एक-एक हजार रूपए उनके खाते में भेजने के लिए गुमराह कर रहे हैं। जबकि क्षेत्र के तमाम कोटेदार लोगों के राशन में घटतौली कर रहे है। नौतनवां क्षेत्र के गैस एजेंसी पर निर्धारित दर अधिक पैसा लिया जाता है। जिसे लेकर विधायक गंभीर होने के बजाय लोगो को गुमराह करने में जुटे हैं। वहीं दिल्ली में तब्लीगी जमात के लिए उन्होंने सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि एलआईयू की नजर के बावजूद जमात का आयोजन व वहां रेड पड़ने के बाद उन पर कार्...

ब्रह्मण होकर के ब्राह्मण का आप सभी सम्मान करो।सभी ब्राह्मण एक हमारे मत उसका नुकसान करो,आशुतोष पाण्डेय

ब्राह्मण होकर के ब्राह्मण का                  आप सभी सम्मान करो  सभी ब्राह्मण एक हमारे            मत उसका  नुकसान करो चाहे ब्राह्मण कोई भी हो              मत उसका अपमान करो  जो ग़रीब हो अपना ब्राह्मण            धन देके  धनवान करो  हो गरीब ब्राह्मण की बेटी            मिलकर कन्या दान करो  अगर  ब्राह्मण लड़े चुनाव          शत प्रति शत मतदान करो  हो बीमार कोई भी ब्राह्मण           उसे रक्त का दान करो  बिन घर के कोई मिले ब्राह्मण           उसका खड़ा  मकान करो  केश अदालत में गर उसका          बिना फीस के काम करो  अगर ब्राह्मण दिखता भूखा          भोजन का इंतजाम करो  अगर ब्राह्मण की हो फायल           शी...

बढती लोकप्रियता से घबरा रहे विरोधी,अमन मणि त्रिपाठी

लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया ================= सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान नौतनवां के पूर्व विधायक कौशल किशोर सिंह उर्फ मुन्ना सिंह के आरोपों  को खारिज करते हुए विधायक अमन मणि त्रिपाठी ने बताया कि बढ़ रही लोकप्रियता से विरोधी घबराए व बौखलाए हुए हैं। इसलिए कुछ भी बोल रहे हैं। जबकि शासन की योजनाओं का लाभ सबको मिल सके इस कारण से कोरोना जैसी महामारी के समय जनता के बीच में हैं। रही बात राशन के घटतौली व गैस के अधिक दाम की। तो किसी की भी शिकायत मिलने पर अधिकारियों से संपर्क कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई कराई जाती है।

घर में घुसकर किया छेड़खानी,मुकदमा दर्ज

  कोल्हुई से विनोद द्विवेदी =============== महराजगंज जनपद में कोल्हुई क्षेत्र के एक गांव की महिला ने अपने ही गांव के युवक पर घर में  घुसकर छेड़खानी का आरोप लगाया है।  शनिवार रात महिला अपने घर पर अकेली थी ।इसी दौरान गांव का एक युवक महिला के घर में घुस आया और महिला के साथ अश्लील हरकत करते हुए छेड़खानी करने लगा ।जब महिला ने इसका विरोध किया तो युवक  गाली  देते हुए भाग निकला। घटना से क्षुब्ध महिला आरोपित युवक के खिलाफ कोल्हुई थाने में नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है मामले की गंभीरता को देखते हुए कोल्हुई पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ धारा 452, 354 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।

आवश्यक बस्तुओ की दुकाने अब दोपहर 12 बजे तक खुलेंगें,डा उज्ज्वल कुमार डीएम

महराजगंज से पवन मद्धेशिया =================== महराजगंज, 19 अप्रैल/ जिलाधिकारी डॉक्टर उज्जवल कुमार ने बताया कि  कोरोना  वायरस की रोकथाम के दृष्टिगत लागू किए गए लॉकडाउन में खुलने वाले आवश्यक वस्तुओं यथा मेडिकल, किराना,   दूध, फल, भाजी, पेट्रोल पंप, एलपीजी गैस, कृषि उत्पाद, खाद्य सामग्री, पेयजल, डाटा सेंटर, आईटी से संबंधित सेवाएं, एटीएम, बैंक, ई-कॉमर्स, अंडा, मीट, बीमा कंपनियां, नेटवर्क सर्विस, टेलीफोन, पशु चिकित्सा एवं आहार  आदि आवश्यक वस्तुओं के प्रतिष्ठान 20 अप्रैल से अब प्रातः 6:00 बजे से मध्यान्ह 12:00 बजे तक खुलेंगे l इसके साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भी 20 अप्रैल से पूर्व की भांति संचालित होंगे l जिलाधिकारी ने जन सामान्य से इस दौरान सामाजिक दूरी बनाते हुए आवश्यकतानुसार ही घर से बाहर निकलने की अपील की है l

जन्म कुंडली में अनुकूल और प्रतिकूल समय पर प्रकाश डाल रहे है,सुशील वशिष्ठ जी महराज

प्रत्येक ग्रह अपने गुण-धर्म के अनुसार एक निश्चित अवधि तक जातक पर अपना विशेष प्रभाव बनाए रखता है जिसके अनुसार जातक को शुभाशुभ फल प्राप्त होता है। फलित ज्योतिष में इसे दशा पद्धति भी कहते हैं महादशा शब्द का अर्थ है वह विशेष समय जिसमें कोई ग्रह अपनी प्रबलतम अवस्था में होता है और कुंडली में अपनी स्थिति के अनुसार शुभ-अशुभ फल देता है |   जन्मकुंडली में ग्रहो की  महादशा एवं अन्तर्दशा द्वारा  जीवन में आने वाले शुभ और अशुभ फल, प्रकार और अवधि को जाना जा सकता है |  महादशा एवं अन्तर्दशा में फल के संदर्भ में ज्योतिषशास्त्र यह भी कहता है कि जब शुभ ग्रहों की महादशा चलती है उस समय शुभ ग्रहों की अन्तर्दशा में शुभ परिणाम मिलता है जबकि अशुभ ग्रह की अन्तर्दशा अशुभ फल देती है.पाप ग्रह की महादशा के दौरान पाप ग्रह की अन्तर्दशा शुभ फलदायक होती है साथ ही इसमें शुभ ग्रह की अन्तर्दशा भी शुभ फल देती है. महादशा और अंतर्दशा का संबंध किस भाव से है भाव का स्वामी कौन सा ग्रह है ,भाव का कारक ग्रह कौन है ,भाव में कौन कौन से ग्रह हैं , भाव पर किस ग्रह की दृष्टि।  कौनसी ग्रह महादशा ,अंतर्दशा, प्रत्य...