ममता जायसवाल, भगीरथपुर
==================
-भगीरथपुर इंटर कालेज में डा दिवाकर राय के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम गुरुवार को पहुंच कर चौदह दिन पूर्व पूना से ट्रक से आए लोगों की स्क्रीनिंग की।इस दौरान कुल 35 लोगों की स्क्रीनिंग करने के बाद स्वस्थ्य पाए जाने पर उन्हें घर भेजने की बात हुई।इस दौरान डा दिवाकर राय ने उन्हें घर जाकर लाक डाउन तक घर पर ही रहने की हिदायत दी।उन्होंने बताया कि साफ-सफाई व फिजिकल डिस्टेनसिंग पर ध्यान रखना है।साथ ही पौष्टिक आहार लेने की सलाह दी गई है।कोई दिक्कत व परेशानी होने पर विभाग को सूचित करने की बात कही।इस अवस्था पर थानाध्यक्ष कोल्हुई राम सहाय चौहान,फार्मासिस्ट रामकृष्ण जायसवाल, नागेन्द्र प्रसाद शुक्ल,सदानंद राय, संतोष कुमार दूबे ,मोहम्मद इद्रीश, विष्णु सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment