महराजगंज से पवन मद्धेशिया
===================
महराजगंज, 19 अप्रैल/ जिलाधिकारी डॉक्टर उज्जवल कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस की रोकथाम के दृष्टिगत लागू किए गए लॉकडाउन में खुलने वाले आवश्यक वस्तुओं यथा मेडिकल, किराना, दूध, फल, भाजी, पेट्रोल पंप, एलपीजी गैस, कृषि उत्पाद, खाद्य सामग्री, पेयजल, डाटा सेंटर, आईटी से संबंधित सेवाएं, एटीएम, बैंक, ई-कॉमर्स, अंडा, मीट, बीमा कंपनियां, नेटवर्क सर्विस, टेलीफोन, पशु चिकित्सा एवं आहार आदि आवश्यक वस्तुओं के प्रतिष्ठान 20 अप्रैल से अब प्रातः 6:00 बजे से मध्यान्ह 12:00 बजे तक खुलेंगे l इसके साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भी 20 अप्रैल से पूर्व की भांति संचालित होंगे l जिलाधिकारी ने जन सामान्य से इस दौरान सामाजिक दूरी बनाते हुए आवश्यकतानुसार ही घर से बाहर निकलने की अपील की है l
Comments
Post a Comment