भाजपा नेता अशोक जायसवाल ने फ्रांसीसी परिवार का जाना हाल,आवश्यक सामग्री के साथ भेट किया माॅ भारती की तस्वीर
लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया
=================
लक्ष्मीपुर विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोल्हुआ उर्फ सिहोंरवा के एक मंदिर पर गुरूवार को भाजपा नेता अशोक जायसवाल पहुंच कर फ्रांसीसी परिवार का हाल जाना।जो टूरिस्ट बीजा पर बीते एक मार्च 2020 को पाकिस्तान से बाघा बार्डर होते हुए भारत में आया था। लेकिन पूरे देश में लाक डाऊन होने व नेपाल सीमा सील होने के कारण वह नहीं जा सका। ऐसे में फ्रांसीसी परिवार ने क्षेत्र के शिव मंदिर परिसर में ही अपना आशियाना बना लिया है।जहा गुरूवार को पुलिस कर्मियो के साथ भाजपा नेता अशोक जायसवाल ने फ्रांसीसी परिवार को अंग वस्त्र ,फल,खाद्य सामग्री पानी,विस्किट,सहित माॅ भारती की एक तस्वीर भेट किया।इस दौरान चौकी प्रभारी गंगाराम यादव,संदीप,मंन्दिर के पुजारी सहित काफी लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment