बृजमनगंज से डॉ उमाशंकर उपाध्याय की रिपोर्ट
==============================
शासन प्रशासन द्वारा क्षेत्र के रामनाथ उमाशंकर इंटर कालेज फुलमनहा को कोरन्टीन सेंटर बनाया गया है। इस सेंटर पर सोमवार से लोगों को कोरन्टीन करने की शुरुआत हुई है। बताया जाता है कि हरियाणा से आए लोगों को आज यहां पर कोरन्टीन किया गया है। जो विकास खण्ड बृजमनगंज के विभिन्न गांव से हैं। इस मौके पर थानाध्यक्ष विनोद कुमार राय ग्राम प्रधान अमित पासवान एडीओएजी राजीव सिंह ग्राम सचिव सर्वजीत गुप्ता ग्राम सचिव गुड्डू पासवान आदि मौजूद रहे। इस मामले खण्ड विकास अधिकारी डॉ रणजीत सिंह ने बताया कि इस सेंटर की छमता करीब 200 लोगों की है। जिसमे बाहर से आए क्षेत्र के लोगों को कोरन्टीन किया जाएगा। सोमवार को हरियाणा से आए 23 लोगों कोरन्टीन किया गया है।एडीओएजी राजीव सिंह को सेंटर का नोडल अधिकारी बनाया गया है।
Comments
Post a Comment