कोल्हुई से विनोद दूबे
=============
उप नगर कोल्हुई बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक, पूर्वान्चल बैंक व पंजाब नेशनल बैंक परिसर में उपस्थित महिला व पुरूष उपभोक्त्ताओं में जन जागृति सेवा संस्थान के अध्यक्ष कालिका सिंह के द्वारा संस्थान के माध्यम से निर्मित मास्क का वितरण किया गया। तथा परिसर में उपस्थित सभी लोगों से अनुरोध किया गया कि आप लोग घर से बाहर निकलते समय मास्क जरूर लगायें और अपनें हाथों को सेनिटाइज करें । लॉकडाउन एवं सोशलडिस्टेंस का पालन करें। विशेष जरुरत पर ही बाहर निकलें और सरकार के दिशा निर्देशों का अक्षरसः पालन करें तभी इस कोरोना रुपी महामारी से बचा जा सकता है।
इस मौके पर थानाध्यक्ष रामसहाय चौहान , गिरजेश यादव, संतोष चौहान महिला आरक्षी दीपिका मिश्र चिकित्सक इसरार अहमद प्रा, स्वा, केन्द्र कोल्हुई सहित रामदयाल विश्वकर्मा, कमलेश चौधरी, कार्तिकेय प्रताप, नन्हे सिंह,अमरनाथ मद्धेशिया,अजय मद्धेशिया अजमेर खान सहित भारी तादात में लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment