कोल्हुआ शिव मंन्दिर पहुंचे सीओ फरेन्दा फ्रांसीसी परिवारो का जाना हाल,फल व मिष्ठान किया वितरण बोले फ्रांसीसी भारती पुलिस महान
लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया
=================
महराजगंज जनपद के पुरंदरपुर थाना लक्ष्मीपुर क्षेत्र के निकट ग्राम पंचायत कोल्हुआ उर्फ सिहोंरवा के एक मंदिर में एक फ्रांसीसी परिवार एक माह से रह रहा है।जो टूरिस्ट बीजा पर बीते एक मार्च 2020 को पाकिस्तान से बाघा बार्डर होते हुए भारत में आया था। लेकिन पूरे देश में लाक डाऊन होने व नेपाल सीमा सील होने के कारण वह नहीं जा सका।ऐसे में फ्रांसीसी परिवार ने क्षेत्र के एक राम जानकी मंदिर में ही अपना आशियाना बना लिया है।जहां बुधवार को उच्चाधिकारियों के आदेश पर सीओ फरेन्दा अशोक कुमार मिश्र मौके पर पहुंच कर पर्यटक परिवार का हाल जाना और फल मीठा पानी बाटल उपल्ब्ध कराया और पर्यटकों ने सीओ को धन्यवाद दिया।कहा कि भारतीय पुलिस महान है उनकी जितनी प्रशंसा किया जाए कम है।सीओ ने फ्रांसीसी परिवार के लोगों से कहा कि किसी भी आवश्यक सामग्री के लिए पुलिस से सहयोग ले साथ ही सोशल डिसटेंस बनाए रखने के लिए अपील भी किया। इस दौरान चौकी प्रभारी लक्ष्मीपुर गंगाराम यादव,संदीप यादव,मृत्युजय तिवारी, अरविन्द जायसवाल,योगेंद्र साहनी,आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment