बृजमनगंज से डॉ उमाशंकर उपाध्याय की रिपोर्ट
=============================
पूर्व जिला पंचायत सदस्य योगेंद्र यादव ने कस्बा बृजमनगंज के रेलवे स्टेशन परिसर में मंगलवार को स्वास्थ्य कर्मियों,मीडियाकर्मियों,पुलिसकर्मियों एवं सफाईकर्मियों में सेनेटाइजर गमछा एवं कलम वितरित किया है। इस दौरान समाजिक दूरी का पूरा ख्याल रख्खा गया। सभी को सेनेटाइजर गमछा एवं पेन देते हुए श्री यादव ने कहा कि आज कोरोना रूपी महामारी से पूरी मानवता संकट में है। हर आदमी अपने अपने घरों में है वहीं चिकितशक,पुलिस,पत्रकार,एवं सफाईकर्मी दिन रात देश हित मे लगे हुए है। ऐसे कोरोना फाइटरों का सम्मान होना चाहिए। इस दौरान अधीक्षक डॉ सुशील गुप्ता,डॉ एस के द्विवेदी डा बृजेश नायक पवन मोदनवाल संदीप यादव फार्मासिस्ट राजेश पाण्डेय थानाध्यक्ष विनोद कुमार राय पत्रकार विनय पाठक राम उजागिर यादव सुभाष यादव कुलदीप कुमार प्रमोद कुमार जय सिंह मुनीर आलम इनामुल खान सहाबुद्दीन जगदम्बा जायसवाल डॉ उमाशंकर उपाध्याय राकेश यादव आदि सहित ग्राम प्रधान चंदू सिंह ग्राम प्रधान बबलू सिंह नन्हे सिंह रवि यादव क्रांति मणि देवेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment