लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया
=================
नौतनवां विधानसभा के पूर्व विधायक कौशल किशोर सिंह उर्फ मुन्ना सिंह ने अपने लक्ष्मीपुर स्थित कार्यालय पर गुरुवार को एक प्रेस कांफ्रेंस किया। जिसमें उन्होंने स्थानीय विधायक पर तीखा हमला बोलते हुए शासन-प्रशासन को आड़े हाथों लिया। वहीं उन्होंने कोरोना संक्रमण को लेकर जमात व समाज दोनो को गलत ठहराया।उन्होंने कहा कि देश में बढ़ते कोरोना के संक्रमण को लेकर पूरे देश में लाक डाऊन लगाया गया है। वहीं नौतनवां विधानसभा के मौजूदा विधायक द्वारा लाक डाऊन की धज्जियां उड़ाई जा रही है। वह गांवों में जाकर लोगों की भीड़ जुटा कर लोगों को विधायक निधि से एक-एक हजार रूपए उनके खाते में भेजने के लिए गुमराह कर रहे हैं। जबकि क्षेत्र के तमाम कोटेदार लोगों के राशन में घटतौली कर रहे है। नौतनवां क्षेत्र के गैस एजेंसी पर निर्धारित दर अधिक पैसा लिया जाता है। जिसे लेकर विधायक गंभीर होने के बजाय लोगो को गुमराह करने में जुटे हैं। वहीं दिल्ली में तब्लीगी जमात के लिए उन्होंने सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि एलआईयू की नजर के बावजूद जमात का आयोजन व वहां रेड पड़ने के बाद उन पर कार्रवाई के उन्हें छोड़ दिया जाना सवालों के घेरे में है। ऐसे में जमात व समाज दोनो ही गलत है।
Comments
Post a Comment