मागा बेतन तो होने लगी गालियों की बारिस,आडिओ वायरल लक्ष्मीपुर सीएचसी के वार्ड ब्वाय ने जिले के एक बाबू पर लगाया आरोप
लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया
=================
सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र पर तैनात वार्ड ब्वाय( संविदा) अजय कुमार गुप्ता ने मंगलवार को मार्च के वेतन संबंधित अपनी पीडा मुख्य चिकित्साधिकारी से व्यक्त किया।जिस पर मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि माह मार्च का वेतन बिल पर हस्ताक्षर कर दिया हूँ। इस संबंध में वेतन बाबू से पता कर लो।जब पीडित अजय ने बकाया वेतन के सम्बंध मे वेतन बाबू विवेकानंद दूबे से बात की।जिस पर वह आग बबुला हो गये और भड़कते हुए हाथ-पैर तोड़ने की बात कह गाली- गुप्ता देने लगे| गाली से आहत पीडित अजय ने आडियों वायरल कर न्याय की फरियाद लगायी है| जब संवाददाता ने पीडित का पक्ष जानना चाहा तो पीडित ने बताया कि आडियो वायरल होने के बाद उसे नौकरी से बात कह मामले को मैनेज करने का दबाव बनाया जा रहा है।इस संबंध में सीएचसी अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगायी है|इस बावत वेतन बाबू विवेकानंद दूबे ने उक्त आडियो वायरल पर अनभिज्ञता जाहिर करते पल्ला झाड़ लिया|
सीएचसी अधीक्षक ने कहा कि आडियो वायरल की बात सुनी है, उक्त के संबंध मे सीएमओ डा ए के श्रीवास्तव को अवगत करा दिया गया है|
Comments
Post a Comment