बृजमनगंज से डॉ उमाशंकर उपाध्याय की रिपोर्ट
=============================
मीडिया लोक तंत्र की चौथी स्तम्भ है। और पत्रकार आईना होता है जो देश व समाज हित मे अपनी दिन रात लगा रहता है। प्रतिदिन घर से निकलता है और क्षेत्र की समस्याओं घटना दुर्घटना एवं पीड़ितों व मजलुमो की आवाज को अपनी कलम में पिरो कर शासन प्रशासन सहित जन जन तक पहुंचता है। फिर भी ग्रामीणांचल का पत्रकार अबैतनिक होता है। आज कोरोना रूपी महामारी से पूरी मानवता संकट में है। अर्थ व्यवस्था प्रभावित हो रही है। वावजूद इसके एक पत्रकार निरन्तर चल रहा है। ऐसे में इन कलमकारों का सम्मान के साथ साथ आर्थिक सहयोग भी जरूरी है। उक्त बातें पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला महा मंत्री एवं क्षेत्र के वरिष्ट पत्रकार विनय पाठक ने कस्बा बृजमनगंज के रेलवे स्टेशन पर पत्रकारों का आर्थिक सहयोग करते हुए कही। श्री पाठक ने स्वं की बजट से क्षेत्र के पत्रकारों का आर्थिक सहयोग किया। श्री पाठक ने कहा लॉक डाउन तक हम इस तरह का सहयोग समय समय पर करते रहेंगे। इस दौरान पत्रकार राम उजागिर यादव,डॉ उमाशंकर उपाध्याय, कुलदीप कुमार मोदनवाल,प्रमोद गौड़,जय सिंह,मुनीर आलम,आशीष जायसवाल,जगदम्बा जायसवाल,राकेश यादव,सौरव जायसवाल आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment