बृजमनगंज से डा उमाशंकर उपाध्याय
=======================
थाना बृजमनगंज परिसर में आगामी रमजान माह को लेकर पीस कमेटी की बैठक की गई बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग के पालन एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने पर जोर दिया गया।
गुरुवार को थाना बृजमनगंज पुलिस ने आगामी पर्व रमजान को लेकर थाना परिसर में क्षेत्रीय लोगों के साथ बैठक की। बैठक में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए थानाध्यक्ष विनोद कुमार राय ने कहा कि कोरोना रूपी महामारी से बचने के लिए शासन प्रशासन द्वारा जारी गाइड लाइन का शतप्रतिशत पालन करना है। आगामी पर्व रमजान करीब है। सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करें तरावी नमाज आदि अपने अपने घर पर पढ़े। घर से बाहर न निकले सहित तमाम विदुओं पर जागरूक किया। उस्थित लोगों ने जारी गाइड लाइन के पालन पर सहमति जताई। इस दौरान हाजी सादिक अली हाफिज जाहिद अब्दुल सलाम रिजवान अहमद सादिक रजा अजमत नशीम जमील अहमद पीर मुहम्मद ग्राम प्रधान अमित पासवान अफजल हुसैन देवेंद्र यादव आदि मौजूद रहे। उपस्थित लोगों ने बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रख्खा।
Comments
Post a Comment