कोल्हूई से विनोद द्विवेदी की रिपोर्ट
=====================
क्षेत्राधिकारी फरेंदा ने क्षेत्र के कोल्हूई एवं लक्ष्मीपुर में आरोग्य सेतु ऐप के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए उनके मोबाइलों में इस ऐप को चालू भी करवाये है।
मिली जानकारी के अनुसार सीओ फरेंदा अशोक कुमार मिश्र ने रविवार को क्षेत्र के कोल्हूई एवं लक्ष्मीपुर का दौरा किया। दौरे पर उन्होंने एक तरफ जहां आज फिर कोल्हुआ ढाले पर रह रहे फ्रांसीसी परिवार से मुलाकात की व उनमें फल आदि वितरित भी किया वहीं जगह जगह रुक रुक कर आते जाते लोगों को आरोग्य सेतु ऐप के बारे में जागरूक भी किए। बड़ी संख्या में लोगों के मोबाइलों में इस ऐप को डाउनलोड करवा कर चालू भी करवाये। और लोगों को नशीहत दिए कि प्रति व्यक्ति अपने गांव व सम्पर्क के लोगों में इस ऐप को यूज करने को प्रेरित करे।
Comments
Post a Comment