कोल्हुई से विनोद द्विवेदी
===============
इण्डो नेपाल सीमा से सटे कास्त खैरा के सीमा सुरक्षा बल के कैम्प में भोजन वितरण का कार्यक्रम आयोजन किया गया । जिसमें सैकड़ों लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए भोजन ग्रहण किया।और लॉक डाउन के पालन करने की बात कही। सामाजिक जन कल्याणकारी कार्यक्रम के तहत 66वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ई समवाय कास्त खैरा नें गरीब लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुये साफ/सफाई का ध्यान रखते हुये हाथों को सेनिटाइज कर जमीन पर बैठाकर पारम्परिक तरिके से लगभग 250 गरीब परिवारों को भोजन करवाया जो काबिले तारीफ रहा । भोजनोंपरान्त कमाण्डेंट विनोद कुमार तथा उप हेड कमाण्डेंट यस पाल शर्मा नें आये हुये लोगों का आभार प्रगट करते हुये मौजूदा समय में कोरोना रुपी महामारी से बचनें के लिये लॉकडाउन सोशल डिस्टेंस का पालन करनें की नसीहत दी । उन्होंने कहा कि इस भयावह विमारी का इलाज नही है। भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा दी गयी गाईड लाइन के अनुपालन से ही इस महामारी से बचा जा सकता है। इस मौके पर यस,यस, बी के जवान सहित भारी तादात में ग्रामीणों की उपस्थिती सराहनीय रही।
Comments
Post a Comment