Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2020

अपराध नियंत्रण के लिए ग्राम प्रधानो के साथ एसडीएम व सीओ ने कोल्हुई थाने पर किया बैठक

गाँवो में बढ़ते जमीनी विवाद को देखते हुए रविवार को कोल्हुई थाने पर उपजिलाधिकारी राजेश जायसवाल व क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार मिश्र की अध्यक्षता में ग्राम प्रधानो के साथ एक आवश्यक बैठक की गयी । बैठक को सम्बोधित करते हुए एसडीएम ने कहा कि कुछ दिनों से जमीनी विवाद का मामला अधिक देखने को मिल रहा है और लोग मारपीट पर उतारू हो जा रहे है । ऐसे में ग्राम प्रधानो की जिम्मेदारी है कि जिस भी गांव में जमीन से जुड़े ऐसे कोई भी मामले हो उसको गंभीरता से लेते हुये प्रशासन को सूचित कर मामले का निपटारा करवाये ।सी ओ ने भी लोगो से जमीनी विवाद के बढ़ते मामले को लेकर सतर्क रहने को कहा । इस अवसर पर एसओ रामसहाय चौहान,एसआई धनंजय सिंह,धर्मेन्द्र गौतम,लवकुश सिंह, व ग्राम प्रधान अशोक त्रिपाठी अनिल मिश्रा,प्रदीप पाण्डेय, रामअवध प्रसाद, जितेंद्र राय,रामकुमार चौरसिया, बबलू ,असद अहमद, राजीव,बदरूदीन खान समेत कई लोग मौजूद रहे ।

ग्राम प्रधान ने निगरानी समिति में बांटे मास्क व सेनेटाइजर

  बृजमनगंज से डॉ उमाशंकर उपाध्याय की रिपोर्ट। विकास खण्ड बृजमनगंज अंतर्गत ग्राम सभा फुलमनहा के ग्राम प्रधान अमित पासवान ने निगरानी समिति के सदस्यों में कोरोना रूपी महामारी के मद्देनजर मास्क सेनेटाइजर एवं ग्लब्स वितरित किया है। इस दौरान सचिव सर्वजीत गुप्ता एएनएम नजमा खातून पूनम जायसवाल रेशमा खातून पुष्पावती इंद्रावती कबूतरा देवी एवं रोजगार सेवक व सफाई कर्मी आदि मौजूद रहे।

पंडितपुर के नगरिया टोले में मिला संदिग्ध मौके पर एसडीएम व सीओ ने टोले को कराया शील

कैम्पियरगंज से गिरिजेश मिश्र की रिपोर्ट कैम्पियरगंज थाना क्षेत्र के खजुरगांवा खास के टोला पंडितपुर में एक कोरोना पॉजिटीब मिलने से जहां उक्त गांव को सील कर दिया गया है। तो वहीं पंडितपुर से सटे नगरिया टोले पर एक और कोरोना संदिग्ध मिलनें से क्षेत्र में दहशत का माहौल उतपन्न हो गया है। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत खजुरगांवा खास के पंडितपुर टोले पर एक कोरोना पॉजिटीब मिलने से शासन/प्रशासन सक्त हुआ और टोले को सील कर दिया और कुछ ही देर बाद सटे नगरिया टोले पर एक और संदिग्ध मिलने से क्षेत्र में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया है। मौके का जायजा लेनें उपजिलाधिकारी कैम्पियरगंज मनोज कुमार तिवारी एवं क्षेत्राधिकारी दिनेश कुमार सिंह नगरिया टोले पर पहुंच संदिग्ध योगेन्द्र को महराजगंज भेंजा और अधिनस्तों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये उक्त टोले को सील कर गांव की साफ/सफाई एवं सेनेटाइजरिग की बात कही। मौके पर थानें की पुलिस स्वास्थ्य कर्मी सफाई कर्मी एवं ग्राम प्रधान पति सुधीर पाण्डेय एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य नरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ डोरा मौजूद रहे।

बीडीसी ने गांव को कराया सेनेटाइजर

बृजमनगंज से डॉ उमाशंकर उपाध्याय की रिपोर्ट विकास खण्ड बृजमनगंज के ग्राम सभा महुलानी निवासी क्षेत्र पंचायत सदस्य महेश शर्मा ने पूरे गांव को सेनेटाइज करवाया है। सेनेटाइज के दौरान एकदूसरे से सामाजिक दूरी बनाए रखने मास्क का प्रयोग करने। समय समय पर हाथ धुलने आदि विन्दुओं पर कोरोना रूपी महामारी से बचाव हेतु लोगों से अपील भी की है।

इंडियन डेंटल एसोसिएशन ने मनाया तम्बाकू निषेध दिवस

गोरखपुर से ममता जायसवाल इंडियन डेंटल एसोसिएशन सहजनवां के तत्वावधान में रविवार को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस मनाया गया। जिसमें एसोसिएशन की अध्यक्ष डा शाल्वी कुमार ने बताया कि भारत में प्रतिवर्ष लगभग 10 लाख लोग तंबाकू के सेवन से मरते हैं ।यह लोग अपने साथ साथ अब समाज के लिए भी खतरा बन गए हैं, क्योंकि उनके जगह-जगह थूखने के कारण covid-19 के संक्रमण का खतरा और बढ़ गया है । इंडियन डेंटल एसोसिएशन के सदस्य गणों नें मिलकर covid-19 के संक्रमण को देखते हुए अपने-अपने हॉस्पिटल, क्लीनिक और घरों में निषेध दिवस मनाया।साथ ही सभी ने यह संकल्प लिया कि हमें तंबाकू के खतरे से अपने नव जवानों को और हमारी आने वाली पीढ़ी को बचा के रखना है।इस अवसर पर डा.तारूषी गुलाटी ज्वाइंट सेक्रेट्री आई डी ए सहजनवा ब्रांच सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

पोखरे में मृत मिला युवक,पुलिस जांच में जुटी

बृजमनगंज से डॉ उमाशंकर उपाध्याय की रिपोर्ट रविवार दोपहर को थाना क्षेत्र बृजमनगंज अंतर्गत लेहड़ा स्टेशन के पूरव स्थित शिव मंदिर के पास पोखरे में एक करीब 35 वर्षीय युवक की लाश देखी गई। लाश पोखरे के किनारे एक गड्ढे में थी। लोगों द्वारा इसकी जानकारी बृजमनगंज पुलिस को दी गई। सूचना पाते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। कुछ ही देर में मृतक की पहचान गोरख पुत्र जोगी निवासी ग्राम सभा दुबौलिया टोला हरपुर के रूप में हुई। इस मामले में थानाध्यक्ष संजय दूवे ने बताया कि मृतक गोरख के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। मृतक के शरीर पर कहीं भी चोट आदि के निशान नही मिले है। डेथ आफ काज का स्पष्टीकरण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने से ही हो सकेगा। फ़िलहाल मामले से सम्बंधित अग्रिम कर्यवाई में पुलिस लगी हुई है।

एमपीवाई में तीन माह की फीस माफ

बृजमनगंज से डॉ उमाशंकर उपाध्याय की रिपोर्ट विकास खण्ड बृजमनगंज के एम पी वाई पब्लिक स्कूल में लॉक डाउन के मद्देनजर छात्रों का तीन माह की फीस माह किया गया है। यह जानकारी विद्यालय के संरक्षक योगेंद्र यादव एवं प्रबन्धक देवेंद्र यादव ने सामूहिक रूप से देते हुए बताया विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं का अप्रैल मई एवं जून माह की फीस माफ किया गया है।

मुम्बई से आया व्यक्ति मिला कोरोना पाॅजिंटिव गांव हुआ शील

  कैम्पियरगंज से गिरीजेश मिश्र की रिपोर्ट कैम्पियरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत खजुरगांवा खास के टोला पंडितपुर में एक कोरोना पॉजिटीब मिलने से गांव में खलबली मच गयी सूचना मिलते ही प्रशासन तत्परता दिखाते हुये उक्त टोले को सील करवा दिया। मिली जानकारी के अनुसार खजुरगांवा के टोला पंडितपुर का एक व्यक्ति मुम्बई से 14 दिन पहले घर आया था। जिसे गांव के विद्यालय में क्वारंटीन करवाया गया था। लेकिन विद्यालय से घर आनें पर उसे सर्दी,खांसी,और बुखार आने के लक्षण मिलने पर सेम्पल जांच हेतु भेंजा गया था। जिसका रिपोर्ट पॉजिटीब आनें पर गांव में खलबली मच गयी। आनन/फानन में पुलिस प्रशासन सक्त हुआ थानाध्यक्ष कैम्पियर गंज एवं चौकी इंन्चार्ज करमैनी घाट मौके पर गांव की साफ/सफाई एवं सेनेटाइजर करवाते हुये सील करवा दिया

पंजाब नेशनल बैंक परिसर में लगा हैण्डपम्प का मोटर चोरी

कोल्हुई से विनोद द्विवेदी की रिपोर्ट स्थानीय उपनगर कोल्हुई बाजार के लोटन मार्ग पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक परिसर में लगे हैण्डपम्प से मोटर चोरी होनें का मामला प्रकाश में है। जानकारी के अनुसार कोल्हुई के लोटन मार्ग पर श्रीराम सिंह का मकान है। जिसमें पंजाब नेशनल बैंक चल रहा है। बैंक में पानी सप्लाई हेतु बाहर हैण्डपम्प में मोटर लगाया गया है। जिसे गत रात्रि में अज्ञात चोरो नें खोल कर उठा ले गये जिसकी सूचना सुबह में मकान मालिक को हुई। जिसकी तहरीर थानें पर दे दी गयी है। इस सम्वन्ध में थानाध्यक्ष रामसहाय चौहान ने बताया कि तहरीर मिली है जांच की जा रही है।

दो गांव आपस में भिंड़े,महिला घायल

  बृजमनगंज से डॉ उमाशंकर उपाध्याय की रिपोर्ट थाना क्षेत्र बृजमनगंज में सीएससी के करीब दो पक्ष आपस मे भींड़ गए। इस मार पीट में एक महिला घायल हो गई है। गनीमत रहा पुलिस समय पर पहुंच गई। नही तो एक बड़ी घटना हो सकती थी। शनिवार देर शाम कुछ ऐसा हुआ कि थाना क्षेत्र बृजमनगंज के दो गांव मुर्दहिया और जेहलीपुर के करीब 100 संख्या में लोग आमने सामने हो गए। दोनों पक्षों से ईंट पत्थर चलने लगे। घटना की जानकारी होते ही स्थानीय पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई। तब जाकर मामला शांत हुआ। बताया जाता है की इस घटना में मेवाती उम्र 40 वर्ष निवासी मुर्दहिया घायल हो गई है। इस मामले में थानाध्यक्ष संजय दूवे ने बताया कि मार पीट में घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल भेज अग्रिम कर्यवाई में पुलिस लगी हुई है।  

हिन्दी पत्रकारिता दिवस कविता के माध्यम से शुभकामना दे रहे,दयानंद त्रिपाठी

  आनंदनगर से अजय त्रिपाठी हि न्दी शिक्षा है आधार तुम्हारा कलम बना है हथियार प्यारा, कांटो में राह बनाते हो तुम सच्चाई दिखलाते हो। निर्भय निश्छल हो पथ पर चलकर सामाजिक दर्दों को सामने लाते हो कितने उलहनाओं को सुन सहकर संवेदनाओं को नई दिशा दे जाते हो। कैसा भी हो संकट सारा राष्ट्र समर्पण भाव तुम्हारा लोकतंत्र के चौथेस्तम्भ की भूमिका का है कर्तव्य तुम्हारा। बिना डरे कर्म पथ पर चल पड़े कलम का प्रभाव लिए निकल पड़े दृढ़ निश्चय संकल्प बिना भय भाषा की मर्यादा में खड़े रहे अड़े। कभी दर्द बन कभी अश्रु बन अन्याय नहीं सह पाते हो थाम लेखनी निकल पड़े जब उन्नत वेग से बढ़ते जाते हो। हिन्दी शिक्षा है आधार तुम्हारा कलम बना है हथियार प्यारा, कांटो में राह बनाते हो तुम सच्चाई दिखलाते हो। रचना - दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल महराजगंज, उत्तर प्रदेश।

मिट्टी लादकर ले जा रही ट्रैक्टर ट्राली पल्टी,चालक गंभीर

ललाइन पैसिया से श्रीनरायन गुप्ता पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को दोपहर ग्राम पंचायत जंगल सोनवल के टोला बनकटवा के बगल एक ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई।जहां ड्राइवर को गंभीर चोटे आईं। सूचना के अनुसार पैसिया की तरफ से मिट्टी लोड करने जंगल सोनवल के टोला बनकटवा की तरफ जा रही ट्रैक्टर ट्राली अचानक अनियंत्रित होकर बनकटवा के निकट पलट गई। जिससे ट्रैक्टर चालक सिद्धू यादव पुत्र पन्नेलाल यादव पैसिया ट्रैक्टर के नीचे जा फंसा।वही घंटो मशक्कत के बाद जेसीबी के सहयोग से लोगों ने चालक को बाहर निकाला। उक्त चालक को गंभीर चोटे आई हैं। समाचार लिखे जाने तक नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

बृजमनगंज पुलिस ने वसूला जुर्माना

  बृजमनगंज डा उमाशंकर उपाध्याय थाना बृजमनगंज पुलिस ने शनिवार को लॉक डाउन का उलंघन करने वालों से करीब नौ हजार नौ सौ पचास रुपए वसूल किया है। थानाध्यक्ष संजय दूवे ने बताया कि लॉक डाउन का उलंघन करने वालों के विरुद्ध शनिवार को कर्यवाई की गई। एसआई प्रवीन सिंह ने मय हमराही क्षेत्र के लेहड़ा स्टेशन चौराहे पर चेकिंग किया। जिसमें बड़ी संख्या में लोग बगैर मास्क लगाए एक बाइक पर दो लोग बैठे मिले। जिनके ऊपर जुर्माना लगाया गया। यह अभियान लगातार चलता रहेगा। जो भी उलंघन करते पाए जाएंगे वह बख्से नही जाएंगे।

'हिन्दी पत्रकारिता दिवस' पर कविता के माध्यम से प्रकाश डाल रहे डा प्रभुनाथ गुप्ता

 ललाइन पैसिया से श्रीनरायन गुप्ता आज ही का शुभ दिन जब पहला हिन्दी अखबार छपा, हिन्दी भाषी लोगों में जब जुगुल किशोर का प्यार छपा। हिन्दी पत्रकारिता दिवस की हिन्दी जगत् को बहुत बधाई, हिन्दी के दुर्दिन काल में तब हिन्दी का सूरज दिया दिखायी। पराधीन उस काल खण्ड में जन-जन का उद्गार छपा। ....... तीस मई अट्ठारह सौ छब्बीस हिन्दी का परचम लहराया, "उद्दन्त मार्तण्ड " नाम पड़ा साप्ताहिक अखबार छपवाया। भ्रष्ट, क्रूर, व्यभिचारी, हिंसक अंग्रेजों का अत्याचार छपा। ....... कोटि-कोटि नमन करता हूँ लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ का, उस सत्य के सत्यार्थी का प्रहरी, अन्वेषक आलम्ब का। विचार विनिमय सफल हुआ, स्वतंत्रता का संचार छपा।. ... मौलिक रचना - डॉ० प्रभुनाथ गुप्त 'विवश' (सहायक अध्यापक, पूर्व माध्यमिक विद्यालय बेलवा खुर्द, लक्ष्मीपुर, जनपद- महराजगंज, उ० प्र०) मो० नं० 9919886297

लक्ष्मीपुर स्वास्थ्य कर्मियों को मिला थर्मल स्कैनर कोरोना संक्रमण की पहचान होगी सरल,डा दिवाकर राय

  लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया केंद्र अंतर्गत शुक्रवार को समस्त ए एन एम व फील्ड कर्मचारियों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा थर्मल स्कैनर वितरण किया गया।डा दिवाकर राय ने बताया कि ए एन एम बहनों द्वारा टीकाकरण के दौरान बच्चों सहित उनके परिवार के सदस्यों का थर्मल स्कैनिंग किया जाएगा।साथ ही फील्ड कर्मचारियों द्वारा प्रवासियों व उनके परिवार तथा संदिग्ध लोगों की बुखार की जाँच की जाएगी।उन्होंने बताया कि कुल 24 थर्मल स्कैनर वितरित किया गया है।साथ ही मास्क व सैनिटाइजर भी स्वास्थ्य कर्मियों को दिया गया है।इस अवसर पर मंजू,निर्मला पांडेय, शशिकला सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रही।

कोरोना से बचाव को लेकर कोषागार कार्यालय पर थर्मल स्क्रीनिंग शुरू

  आनंदनगर से अजय त्रिपाठी की रिपोर्ट कोरोना से बचाव को लेकर कोषागार कार्यालय के कर्मचारी सतर्क हो गए हैं। जिसके मद्देनजर शुक्रवार को न केवल कार्यालय को सेनिटाइज किया गया बल्कि थर्मल स्क्रीनिंग भी शुरू कर दी गई है। अब कोषागार कार्यालय जाने वाले सभी अधिकारियों कर्मचारियों व पेंशनरों को थर्मल स्क्रीनिंग से गुजरना होगा। जिले में जिस तरह कोरोना संक्रमितों का ग्राफ बढ़ रहा है उसे देखते हुए कोषागार कर्मियों ने एहतियात बरतनी शुरू कर दी है। कार्यालय को सेनिटाइज कराने के साथ ही लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है। थर्मल स्क्रीनिंग से लोगों के तापमान का पता चल जाएगा, जिससे लोग जोखिम से बच सकते हैं। थर्मल स्क्रीनिंग कराने वाले तथा कार्यालय आने वाले लोगों का नाम पता भी रजिस्टर में अंकित किया जा रहा है।सेनिटाइज तथा थर्मल स्क्रीनिंग शुरू कराते समय वरिष्ठ कोषाधिकारी सालीग्राम , सतीश चन्द्र दूबे, महेन्द्र सिंह,प्रवीण पाठक सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

दबंगों का दिखा खौफ दिवार पर पीड़ित परिवार ने लगाया बोर्ड "मकान विकाऊ है"

कोल्हुई से विनोद द्विवेदी की रिपोर्ट एक तरफ जहाँ उत्तर प्रदेश की योगी सरकार सबको सुरक्षा एवं न्याय देनें की राग अलापती है। तो वहीं एक परिवार दबंगई के खौफ से पूरी तरह टूट चुका है। जिसके नजीर कोल्हुई थाना क्षेत्र के गुलरिहा गांव के श्रीनिवास गुप्ता हैं। जो न्याय के आस में थाने से लेकर यस पी एवं मुख्यमंत्री तक गुहार लगायी लेकिन न्याय की आस न देख घर की दिवाल पर एक बोर्ड लगा दिया कि यह ''मकान विकाऊ है'' और यहाँ से स परिवार पलायन करनें को मजबूर हो गया है। शार्प दृष्टि साप्ताहिक समाचार से जब इसकी हकीकत जानने के लिये पीड़ित पक्ष के श्रीनिवास गुप्ता से पूछा गया तो उनका कहना है कि उसके जमीन का न्यायलय में पिछले 18 वर्षों से मुकदमा चल रहा है ,जिसका फैसला आना अभी बाकी है लेकिन दूसरे पक्ष के लोग जो ग्राम प्रधान भी है, द्वारा जबरन जमीन पर नींव चलवा लिया गया है ,और आए दिन उसे परेशान किया जाता है जब वह इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से करता है तो उसे धमकियां भी दी जाती है ,श्रीनिवास गुप्ता का कहना है कि कोल्हुई थाने से लेकर यस पी एवं मुख्यमंत्री तक जमीन पर कब्जे की शिकायत किया गया था लेकिन...

करैलिया नहर माइनर से टकराई बाइक,व्यक्ति की हालत गंभीर रेफर

  लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया नौतनवा थाना क्षेत्र के करैलिया नहर मोड़ पर गुरूवार को रात्रि में एक तेज बाइक सवार नहर के माइनर से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया।जहां लोगो की मदद से एम्बुलेस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया।गुरूवार को नौतनवा थाना निवासी महुअवा विनोद सहानी किसी काम से लक्ष्मीपुर से नहर रोड से होकर अपने घर जा रहे था।जैसे ही उसकी बाइक करैलिया मोड़ पर पहुंची तो बाइक नहर के माइनर में जा टकराइ जिसे युवक सड़क पर गिर कर गंभीर हालत में चला गया।वही खून से लथपथ अचेत व्यक्ति को देख अमवा निवासी अबरार सिद्दीकी ने मानवता का परिचय देते हुए सर्व प्रथम एम्बुलेंस को बुलवार कर सीएचसी लक्ष्मीपुर भेजवा और उसके परिजनो को सूचना दिया।जिससे घायल व्यक्ति का समय पर इलाज शुरू हो गया।वही सीएचसी लक्ष्मीपुर के वरिष्ट चिकित्सक डा अरूण गुप्ता ने बताया कि मरीज की हालत को गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।वही अबरार सिद्दीकी के इस नेक कार्य से क्षेत्र में सराहना हो रही है।

अवैध कब्जा हटवाने को एसडीएम को सौपा शिकायती पत्र

 आनंदनगर से अजय त्रिपाठी की रिपोर्ट बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा करमहा के टोला छोटकी मैनाहिया में गांव के कुछ लोगों द्वारा पोखरी पर अवैध कब्जा कर लेने की शिकायत ग्रामीणों ने एसडीएम से की है । ग्रामीणों ने अपने प्रार्थनापत्र में लिखा है कि गाव के ज्ञानपुर बगीचे के पास 206 एयर का का ताल है जिसमें आए दिनों कुछ लोगों द्वारा मिट्टी गिरवाकर उसपर अवैध कब्जा किया जा रहा है। इसी ताल से पूरे क्षेत्र के सिंचाई का कार्य होता है । जब ग्रामीणों द्वारा इसका विरोध किया गया तो उक्त लोग गाली गलौज पर उतारू हो गए। इसको लेकर ग्रामीण कृपाल, दिलीप, संदीप, दीपक आदि लोगो ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है ।

लाॅक डाउन के उलंघन पर शक्त हुई बृजमनगंज पुलिस-वसूला जुर्माना

  बृजमनगंज से डॉ उमाशंकर उपाध्याय की रिपोर्ट थाना बृजमनगंज पुलिस ने कोरोना रूपी महामारी के मद्देनजर चल रहे लॉक डाउन का उलंघन करने वालों से 2750 रुपए की जुर्माना वसूल किया है। नवागत थानाध्यक्ष संजय दूवे ने गुरुवार को क्षेत्र में क्षेत्र में तेज पेट्रोलिंग की। इस दौरान यातायात नियमो एवं लॉक डाउन का उलंघन करने वालों से करीब 2750 रुपए का जुर्माना वसूल किया। साथ ही बगैर मास्क बाहर न निकलने एवं यातायात नियमों का पालन करने समाजिक दूरी बनाए रखने की नशीहत भी दी। इस कर्यवाई मे एसआई सुधाकर मिश्र,एसआई उमाकांत सरोज सहित उनके हमराही मौजूद रहे।

कोरोना संक्रमित व्यक्ति के भाई व भतीजा को भी पुलिस ने जांच के लिए भेजा

  कोल्हुई से विनोद द्विवेदी की रिपोर्ट थाना क्षेत्र कोल्हुई के गांव बभनी बुजुर्ग में 23 मई को एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति मिलने से पुरे गांव में सनसनी फ़ैल गयी थी ।जिसके चलते दूसरे दिन प्रशासन सहित स्वास्थ टीम गांव में पहुँची और साफ/सफाई व सेनेटाइजर करवाते हुये गांव को शील करवा दिया गया था।कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आये सभी 18 व्यक्तियों को जॉच हेतु जिला मुख्यालय भेंजा गया था। जिसमें से दो लोग घर से फरार हो गए थे । पुलिस ने काफी खोजबीन किया लेकिन पता नहीं चल सका । पुलिस ने इन दोनों के खिलाफ 188 के तहत मुकदमा दर्ज कर सरगरमी से तलाश कर रही थी। पुलिस का बढ़ता दबाव देख गुरुवार को दोनों व्यक्ति गांव आ गए जिन्हे एम्बुलेंस द्वारा महराजगंज ले जाया गया है ।इस सम्बन्ध में एसओ रामसहाय चौहान ने बताया कि संक्रमित के संपर्क में आने वालों में दो लोग बचे थे जिनको आज महराजगंज जॉच हेतु भेजा गया है ।

एक माह दो चंन्द्र ग्रहण एक सूर्य ग्रहण लगने से चिंता के कारण पर प्रकाश डाल रहे है,सुशील वशिष्ठ

 5 जून से 5 जुलाई 2020 के बीच मे तीन ग्रहण है एक महीने में तीन ग्रहण दो चंद्र ग्रहण एक सूर्य ग्रहण जब कभी एक महीने में तीन से ज्यादा ग्रहण आ जाये तो एक चिंता का विषय बनता है 5 जून 2020 चंद्रग्रहण प्रारंभ रात 11:15 मिनिट समाप्ति 6 जून सुबह 2:34 चंद्र ग्रहण जिसमे शुक्र वक्री और अस्त रहेगा गुरु शनि वक्री रहेंगे तो तीन ग्रह वक्री रहेंगे, जिसके कारण जिसके प्रभाव भारत की अर्थव्यवस्था पर होगा। शेयर बाजार से जुड़े हुए लोग सावधान रहें। यह ग्रहण वृश्चिक राशि पर बहोत बुरा प्रभाव डालेगा। किसी ख्यातिप्राप्त व्यक्ति की रहस्यात्मक मौत। परिवार वालो के साथ वाद विवाद का सामना करना पड़ेगा तो वृश्चिक राशिवाले सावधान। 21 जून 2020 सूर्य ग्रहण एक साथ छ ग्रह वक्री रहेंगे बुध, बृहस्पति, शुक्र, शनि, राहु, केतु यह छह ग्रह 21 जून 2020 को वक्री रहेंगे। इन छह ग्रह का वक्री होना यानी एक बहोत बड़ा तहलका मचाने वाला है। 5 जुलाई 2020 चंद्रग्रहण एक बहुत बड़ा परिवर्तन मंगल का राशि परिवर्तन सूर्य का राशि परिवर्तन गुरु धन राशि मे वापस, लेकिन वक्री रहेंगे। शुक्र मार्गी प्राकृतिक आपदाएं आयेगी। विश्व युद्ध होगा वैश्विक शक्तिया...

माहवारी स्वच्छता दिवस(28)मई पर विशेष'' माहवारी के लिए नहीं रुकती"लाकडाउड में पैडस के अभाव में कपड़े का कर रही स्तेमाल

 आनंदनगर से अजय त्रिपाठी की रिपोर्ट महराजगंज: लॉकडाउन के कारण कई जगह सेनेटरी पैड की अनुपलब्धता ने महिलाओं एवं लड़कियों को डिस्पोजेबल पैड की जगह कपड़े के पैड इस्तेमाल करने पर बाध्य किया है। कोरोना काल में कपड़े का सेनेटरी पैड बेहतर विकल्प बन कर सामने आया है। रेगुलर सेनेटरी पैड के विकल्प के रूप में कपड़े से बने पैड को भी समान रूप से प्रचारित किया जा सकता है, जैसे कपड़ों से बने पैड को 4-6 घंटे तक इस्तेमाल किया जाए, पैड बदलने से पूर्व एवं बाद में हाथों की सफाई की जाए, साफ़ सूती कपडे से बने पैड ही इस्तेमाल में लाये जाएं और पैड को अच्छी तरह धोने के बाद धूप में सुखाया जाए ताकि किसी भी तरह के संक्रमण के प्रसार का खतरा कम हो सके । ---- लंबे समय से लॉकडाउन ने सेनेटरी पैड की उपलब्धता को किया प्रभावित : कई राज्यों एवं जिलों में सरकार द्वारा स्कूलों में सेनेटरी पैड का वितरण किया जाता है लेकिन लॉकडाउन के कारण स्कूलों के बंद होने से बहुत सी लड़कियों एवं उनके परिवार के अन्य सदस्यों को सेनेटरी पैड उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं । लॉकडाउन के कारण सेनेटरी पैड का निर्माण भी बाधित हुआ है जिससे ग्रामीण स्तर के रि...

गरीब असहाय को त्वरित न्याय दिलाना तथा महिला उत्पीड़न पर प्रभावी नियंत्रण प्राथमिकता में:गिरिजेश उपाध्याय

घुघली से अजय उत्रिपाठी कानून व्यवस्था को स्वच्छ व पारदर्शी बनाने के लिए महराजगंज के युवा पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने 26 मई को बड़ी संख्या में उप निरीक्षकों एवं कई थानेदारों का तबादला किया था। इस तबादले में कई थानाध्यक्ष व चौकी प्रभारीयों की प्रभार व चौकी छिन गई। इस तबादले में में पुलिस अधीक्षक महराजगंज रोहित सिंह साजवान ने चौक के युवा व कर्मठी थानाध्यक्ष गिरिजेश उपाध्याय को घुघली का थानाध्यक्ष बनाया है ।बुधवार को घुघली में नवागत थानाध्यक्ष गिरिजेश उपाध्याय ने साप्तहिक समाचार शार्पदृष्टी से एक मुलाकात मे कहा कि महिला उत्पीड़न पर हमारी पैनी नजर रहेगी। वहीं गरीब असहाय लोगों को त्वरित एवं सुलभ न्याय दिलाना शासन की मंशा है वह मेरी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि यदि घुघली थाना मे किसी फरियादी कोई भी समस्या आती है तो वह बेहिचक थाना के सीयूजी नंबर पर संपर्क कर सकता है। किसी भी समस्या को गंभीरता से लेते हुए उन्हें त्वरित न्याय दिलाना मेरी पहली प्राथमिकता है।

शिव सेवा समिति लक्ष्मीपुर ने कोरोना योद्धाओ को अंगवस्त्र व फूलो की बारिस कर किया सम्मानित

  लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया महराजगंज में कोविड़ 19 कोरोना महामारी से अपनों से दूर रहकर सर्व समाज की सेवार्थ जुझ रहे कोरोना के योद्धाओ का लक्ष्मीपुर कस्बे स्थित बुधवार को दोपहर प्रचीन शिव मंन्दिर परिसर में शिवसेवा समिति के अध्यक्ष चंन्द्र प्रकाश मिश्र व प्रवंधक राकेश पाण्डेंय द्वारा मुख्य अतिथि समाजसेवी श्रीराम जायसवाल के हाथो पत्रकारों को अंगबस्त्र व फूलो की बारिस कर सम्मानित किया गया साथ ही इस कठिन कार्यो में बढचढ कर भागीधारी निभाने के लिए प्रश्स्तीपत्र भी दिया गया।इस दौरान कोरोना कर्मवीरों को अंगवस्त्र देकर फुलों की वर्षा किया तत्पश्चात प्रशस्ति पत्र देकर स्वागत व अभिनन्दन किया गया। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री राम जायसवाल ने किया।तो संचालन समिति के अध्यक्ष चंन्द्र प्रकाश मिश्र ने किया।इस दौरान रामजी मद्धेशिया,विरेन्द्रअग्रहरी,राजेश जायसवाल,प्रफुल गुप्ता,सूरज मद्धेशिया,शुभम पाण्डेंय, मद्धेशिया सचिन्द्र मद्धेशिया, संभू मद्धेशिया सहित काफी लोग मौजूद रहे।

शिव सेवा समिति उत्तर प्:देश ने बैककर्मी व पत्रकारों को पुनःकिया सम्मानित पुष्प वर्षा के साथ अंगवस्त्र व सम्मानपत्र दिया

  लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया शिव सेवा समिति उत्तर प्रदेश ने आज दिनांक 27 मई को प्राचीन शिव मंदिर प्रांगड़ में कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया। सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि संस्था के संरक्षक श्री श्रीराम अग्रहरि ने कोरोना योद्धाओं को अंगवस्त्र व सम्मानपत्र दे सम्मानित किया। कोरोना योद्धाओं को सम्बोधित करते हुए संस्था अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश मिश्र ने कहा कि पूरा विश्व जहां कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है,उसी बीच कोरोना के संक्रमण से बचाव व पहचान में तथा लोगों की आवाज को सक्षम लोगों तक पहुंचाने का कार्य वह भी बिना किसी सुरक्षा कवच के पत्रकार बन्धुवों ने किया उसकी जितनी भी सराहना की जाय वह कम है।इसी प्रकार बैंककर्मियों के योगदान को यह समाज कभी नहीं भुला सकता,क्योंकि सरकार द्वारा भेजे गए सहायता राशि को अपनी जान की परवाह किये बिना बैंककर्मियों ने समाज तक पहुंचाया है,वह निश्चित रूप से एक बड़ा सराहनीय सेवा है। अपने सम्बोधन में संस्था के प्रबन्धक राकेश पांडेय ने कहा कि संस्था विगत 19 वर्षों से समाज में तमाम सामाजिक कार्य जैसे निर्धन परिवार के कन्याओं का विवाह,बीमार लोगों के इलाज में सहायता,...

हम बच्चो को स्कूल पहुॅचायें माॅ सरस्वती से ये आशीष पाये

  आनंदनगर से अजय त्रिपाठी हम बच्चों को स्कूल पहुँचायें माँ सरस्वती से ये आशीष पायें अक्षर ज्ञान विज्ञान पढ़ भरें दम सरकारी स्कूल चलें हम ।। शिक्षा है विज्ञानों की खेती पढ़-लिख क्षितिज तक करें परतीती गली-कूंचे को रोशन कर दें हो सम सरकारी स्कूल चलें हम ।। निजी स्कूल बने प्रोफेशनल शाप ये हैं गरीबों के लिए अभिशाप सरकारी स्कूल हैं सुविधा सम्पन्न हरदम सरकारी स्कूल चलें हम ।। स्कूलों का स्वच्छ है परिवेश जूता-मोजा, स्वेटर और मिलता है ड्रेस दूध-फल, खाना भी मिलता है हरदम सरकारी स्कूल चलें हम।। पुस्तक, बैग की बात भी समझो खेलों की सुविधाएं नि:शुल्क हैं समझो प्रशिक्षितों से अक्षरब्रह्म ज्ञान बढ़ायें हम सरकारी स्कूल चलें हम।। गाँधी, टैगोर और अम्बेडकर तक सरकारी स्कूलों का शान बढ़ायें राजेंद्र प्रसाद, कलाम भी भरें हैं दम सरकारी स्कूल चलें हम ।। मौलिक रचना :- दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल संविलयत विद्यालय सोनवल, लक्ष्मीपुर, महराजगंज, उत्तर प्रदेश ।

कानून व्यवस्था चुस्त व दुरुस्त रखना ही मेरी प्राथमिकता,एसओ

  बृजमनगंज से डॉ उमाशंकर उपाध्याय की रिपोर्ट शासन प्रशासन की मंशा के अनुरूप क्षेत्र में कानून व्यवस्था को चुस्त एवं दुरुस्त बनाए रखना ही मेरी प्राथमिकता में होगी। फरियादियों को त्वरित न्याय मिलेगा। उक्त बातें थाना बृजमनगंज के नवागत थानाध्यक्ष संजय दूवे ने बुद्धवार थाना परिसर में प्रेस वार्ता के दौरान कही। श्री दूवे ने कोरोना रूपी महामारी के मद्देनजर लोगों से मास्क लगाने,समय समय पर साबुन से हाथ धुलते रहने एवं सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की है।

प्रेम प्रसंग में युवक को युवती द्वारा घर बुलाकर,परिजनो द्वारा पीटकर युवक को मौत के घाट उतारा,प्रधान समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज

  लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया ================= महराजगंज जनपद के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के एक ग्राम रजापुर तेनुयहिया में अनुसूचित जाति के एक युवक को प्रेम प्रसंग में युवती के परिजनों द्वारा मंगलवार की भोर में पीटकर कर मार डालाने का मामला तब प्रकाश में आया जब सुबह युवती के घर के बगल में युवक शव देखा गया।वही मृतक युवक के पिता के तहरीर पर पुलिस ने प्रधान समेत पांच लोगों पर हत्या ,एससी एसटी व आपदा प्रबंधन का केस दर्ज़ कर आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दिया है।उक्त ग्राम रजापुर तेनुअहियां निवासी लालचंद पुरन्दरपुर थाना में तहरीर देकर कहा कि मंगलवार को भोर में समय लगभग 3 बजे हमारे लड़के अच्छेलाल 19 वर्ष को एक युवती ने घर पर बुलाया गया।जहां युवती के पिता रामप्रसाद,भाई नीरज, मां जरावती व चिंटू उर्फ अनवर आदि मिलकर लड़के का हाथ पैर बांध दिए।ग्राभ प्रधान पन्ने लाल सहानी के ललकारने पर युवती के परिजनों ने युवक को पीट पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक पुरन्दरपुर शांह मोहम्मद घटना स्थल पर पंहुचकर उच्चाधिकारियो को अवगत कराया जहां सीओ फरेंदा अशोक कुमार मिश्रा व अपर पुलिस अध...

भारत और भारती पुस्तक के द्वारा परिवार सर्ग पर प्रकाश डाल रहे कवि परमात्मा मणि पतंग

लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया ================= कवि पतंग की भारती , रहे सदा जीवन्त पावन वैदिक मन्त्र से , शासित जीवन तन्त्र प्रथम ईकाई है कुटुम्ब भारत का निज परिवार लीजिए सिसक रहा है किस स्थित मे इस पर तनिक विचार कीजिए ।। वह संयुक्त कुटुम्ब कहा है जो भी है उसमे भी टूटन । लुप्त हुआ सौहार्द प्रेम सब , आया कैसे घृणित प्रदुषण पाश्चात्य अनुकरण कहे या , युग आ पहुंचा मात्र अर्थ का कोरे असत्य आकर्षण ने जमा दिया विष वट अनर्थ का भाई भाई एक साथ अब बैठ कहाॅ भोजन करते है प्राणप्रिया आई जैसे दीवाल खडी ऑगन करते।। परमात्मा मणि पतंग भोजपुरी रामायण के रचयिता हनुमान चालीसा दुर्गा चालीस शिव तांडव रचयिता है

जानलेवा हमले में युवक घायल 4 पर केश दर्ज

  बृजमनगंज से डॉ उमाशंकर उपाध्याय की रिपोर्ट थाना क्षेत्र कोल्हुई के ग्राम सभा रायपुर पंडित में बीती रात मामूली विवाद को लेकर कुछ लोग एक युवक को बुरी तरह मारे पीटे जिसमे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया है। जिसका इलाज मेडिकल कालेज गोरखपुर में चल रहा है। और हालत गम्भीर बताई जा रही है। बीती रात बुद्धिराम गांव के ही एक अप्रशिक्षित लड़के द्वारा पोल से अपनी विजली ठीक करवा रहा था। इसी बीच अमन मिश्र की विजली खराब हो गई। बताया जाता है कि इस बात का अमन ने विरोध किया। जिस पर करीब आधा दर्जन लोगों ने मिलकर अमन को बुरी तरह मार पीट कर फरार हो गए। गम्भीर चोट आने से अमन बेसुध हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। इस मामले में थानाध्यक्ष राम सहाय चौहान ने बताया कि सुमन्त मिश्र की तहरीर पर आरोपी बुद्धिराम, पूर्णवासी यादव,विक्रम एवं संजय के विरुद्ध एनसीआर दर्ज किया गया है। दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पुलिस अग्रिम कर्यवाई में लगी हुई है।

प्रेम प्रपंच में युवक की गई जान,शव घर के बाहर रख फरार हुए आरोपी जांच में जुटी पुलिस

लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया दरपुर थाना क्षेत्र के गांव कोरोना से उबर ही नही पाया तो वही प्रेम प्रपंच के चक्कर में एक नया मोड़ ले लिया।सोमवार की रात्रि में एक युवक आशनाई के चक्कर में वह गांव के ही एक घर में घुस गया। इसी दौरान परिजनों की नजर युवक पर पड़ गई। परिजनों ने पकड़ जमकर धुनाई कर दिया।जहां उसकी मौत हो गई।इतना ही नही शव को घर से बाहर निकाल परिजन फरार हो गए।सूचना पाकर पहुंची पुरंदरपुर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दिया। प्रभारी निरीक्षक शाह मोहम्मद का बताया कि उक्त युवक अच्छेलाल है कि इस मामले में तहरीर के आधार उम्र 19 सोमवार की रात्रि घर में घुस गया था।मंगलवार को सुबह दरवाजे पर युवक का शव देख ग्रामीणों के पैरो तले जमीन खिसक गई।शव को पुलिस कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गई है।थानाध्यक्ष शाह मोहम्मद ने बताया कि प्रथम दृष्टया मौत की घटना आशनाई से जुड़ रही है। मामले की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।आरोपियो का तलाश की जा रही है

प्राथमिक शिक्षक संघ ने कम्युनिटी किचन को दिया गया 21 क्विंटल 15 किग्रा खाद्य सामग्री

  आनंदनगर से अजय त्रिपाठी की रिपोर्ट ========================= कोरोना संकट के इस दौर में प्रवासी श्रमिकों के लिए प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे कम्युनिटी किचन के लिए उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ सिसवां के अध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार मिश्रा तथा मंत्री लाल बिहारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ व खंड शिक्षा अधिकारी श्याम सुन्दर पटेल के माध्यम से 21 कुंतल 15 किलो ग्राम चावल ब्लाक के शिक्षकों के सहयोग से कोविड 19 में क्वेरनटाइन सेनटर के कम्यूनिटी किचन हेतु दिया गया। इस पुनीत कार्य में अध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार मिश्रा, मंत्री लालबिहारी, मुद्रिका गुप्ता, सुनीता यादव, इन्द्रजीत यादव, अजय पाण्डेय, श्रीप्रकाश मिश्र, अमित सिंह, विभव पाण्डेय, अब्दुल कयूम, निधि सचान, अमरेश पटेल सहित बहुत से शिक्षकों ने प्रमुख रूप से विशेष योगदान किया।उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा सहयोग के रूप में खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने पर जिलाध्यक्ष केशव मणि त्रिपाठी ने संघ के द्वारा किए गए योगदान की सराहना करते हुए अध्यक्ष सिसवां, ब्लाक मंत्री और कोषाध्यक्ष सहित शिक्षकों के कार्यों की सराहना कि...

मंन्दिर व ग्राम सभा की भूमि से हटवाया गया कब्जा

  आनंदनगर से अजय त्रिपाठी की रिपोर्ट ======================== बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा दुर्गापुर मेंं स्थित लेहड़ा देवी मंदिर मार्ग पर रविवार को ग्राम सभा की भूमि पर से अवैध कब्जा हटवाया गया । ग्राम प्रधान तारा देवी व मंदिर के व्यवस्थापक संतोष पांडेय द्वारा उपजिलाधिकारी फरेंदा से ग्राम सभा व मंदिर की भूमि पर कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा करने की शिकायत की गयी थी । जिस पर राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आधा दर्जन से अधिक लोगों का अतिक्रमण हटवाया । वहीं कुछ अन्य लोगों को स्वंय अतिक्रमण हटा लेने के बावत नोटिस दिया । मौके पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए लेहड़ा चौकी व स्थानीय थाने की पुलिस मौजूद रही । इस दौरान राजस्व निरीक्षक रामफेर पांडेय, सत्यप्रकाश गुप्ता, लेखपाल नरसिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।