Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2020

लार्ड कृष्णा इंटरमीडिएट कालेज में तीन माह की फीस माफ

बृजमनगंज से डॉ उमाशंकर उपाध्याय की रिपोर्ट विकास खण्ड बृजमनगंज क्षेत्र के भगतपुर स्थित लार्ड कृष्णा इंटरमीडिएट कालेज में नर्सरी से लेकर 12वीं तक के छात्र छात्राओं का कुल तीन माह की फीस माफ कर दी गई है। यह जानकारी विद्यालय के प्रबन्धक कमलेश पाण्डेय ने दी है।

हाई स्कूल में 84% अंक पाकर अंकित ने क्षेत्र का बढाया मान

रूदलापुर से श्रीनरायन गुप्ता कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रूद्रपुर शिवनाथ निवासी अंकित जायसवाल ने हाई स्कूल में 84% अंक पाकर क्षेत्र का मान बढाया है।अंकित जायसवाल कोल्हुई में स्थित श्रीराम परमहंस बालिका विद्यालय में हाई स्कूल का छात्र था।जो अपने अथक परिश्रम के बल पर हाई स्कूल के परीक्षा में 84% अंक पाकर ग्रमीण क्षेत्र का नाम रोशन किया है।इस सफलता का श्रेय अंकित ने अपने माता पिता व गुरूजनों को दिया है।बताया कि यह सफलता बिना इनके सहयोग के संभव नही था।इस दौरान राधेश्याम जायसवाल,राममिलन सहानी,राधेरमन सहानी,बृजेश कुमार गुप्ता,मसहूर आलम,श्याम शर्मा,जितेन्द्र त्रिपाठी,प्रमोद यादव,गोकुल पासवान अंकित को बधाई दिया है।

बैठक में एसडीएम एव सीओ पहुंच बाढ प्रभावित क्षेत्रों का जाना हाल,दिया आवश्यक निर्देश

 बृजमनगंज से डॉ उमाशंकर उपाध्याय की रिपोर्ट एसडीएम एवं सीओ फरेंदा ने थाना बृजमनगंज पहुंच एक बैठक की। बैठक में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के ग्राम प्रधान नाविकों एवं गोताखोर को सजग रहने का निर्देश दिया। एसडीएम फरेंदा राजेश कुमार जायसवाल एवं क्षेत्राधिकारी फरेंदा अशोक कुमार मिश्र मंगलवार को थाना बृजमनगंज पहुंचे। क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित एरिए के ग्राम प्रधान नाविक एवं गोताखोर के साथ बैठक हुई। बैठक में अधिकारियों ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधान नाविक एवं गोताखोर से क्षेत्र के हालात का जायजा लिया। साथ ही अपनी जिम्मेदारियों के प्रति सभी को सजग रहने की अपील की। लोगों से तमाम विन्दुओं पर जानकारी भी लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बैठक में थानाध्यक्ष संजय दूवे सहित पूर्व जिला पंचायत सदस्य योगेंद्र यादव ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष नन्हे सिंह मदन गोपाल चंदू सिंह मनोज सिंह सुबराती दिलीप गुप्ता सोहित सहानी विनोद जायसवाल आदि मौजूद रहे।

समाज सेवी के पुण्यतिथि पर बंदरो को खिलाया हलुआ पूड़ी

बृजमनगंज से डॉ उमाशंकर उपाध्याय की रिपोर्ट विकास खण्ड बृजमनगंज क्षेत्र के बहेरवा निवासी समाज सेवी स्व.छांगुर चौधरी की 20वीं पुण्यतिथि मनाई गई। पुण्यतिथि पर उनके परिजनों ने नजदीक के जंगल फरेंदा पहुंच बंदरो को हलुवा पूड़ी सहित फल फूल भी खिलाए। इस दौरान भरत भुआल चौधरी आदि मौजूद रहे।

सोमवार को 9 से शांम 6 बजे तक बाधित रहेगी बिजली,नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश जायसवाल

  आनंदनगर से अजय त्रिपाठी महराजगंज के नगर पंचायत आनंदनगर क्षेत्र में सोमवार दिनांक 29 जून को दिन में सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक बिजली पोल शिफ्ट कराने का कार्य होगा जिससे नगर में सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक बिजली बाधित रहेगी। यह जानकारी नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश जायसवाल ने विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।

शहीदों को श्रद्धाजलि देने के बाद रुद्रपुर शिवनाथ में फूंका सी जिंपिंग का पुतला

रूद्रपुर शिवनाथ से श्नीनरायन गुप्ता कोल्हुई थाना क्षेत्र के रुद्रलापुर चौराहे पर आज शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद।चीन के विरुद्ध में जमकर नारेबाजी करते हुए चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंका।साथ ही लोगों ने चाइनीज सामानों को पूरी तरह बहिष्कार करने का संकल्प लिया।कुछ दिन पहले भारत चीन बार्डर पर संघर्ष के दौरान बीस जवान शहीद हो गए थे। तभी से भारतीय लोगों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है। शनिवार को रुद्रलापुर चौराहे पर वीर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान चौराहे पर चीन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी किया गया और चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंक कर आक्रोश जताया गया। इस दौरान लोगों ने चाइना के सामानों का पूरी तरह से बहिष्कार करने का संकल्प लिया इस दौरान श्री नारायण गुप्ता, सुधीर साहनी, मशहूर आलम, रमेश मद्धेशिया, आशीष गौड़, सतीश प्रजापति, प्रमोद यादव, हरि मंगल चौहान, दीपक राजपूत, पवन शर्मा, मनीष सैनी, सुग्रीम घरिया, धर्मेंद्र कसौधन राकेश पासवान,सोनू चौहान,हरिद्धार चौहान,नरेन्द्र वरुण ,आजाद ,कुरेश, निजाम समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

रूदलापुर तिराहे पर चीनी राष्ट्रपति का पुतला फूंक जताया विरोध

लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया स्थानीय रूदलापुर चौराहे के मुख्य तिराहे पर शनिवार को सांय लोगो नें चीन के विरोध में पूरे कस्बे में नारेबाजी कर चीन के राष्ट्पति का पुतला जलाया। इस अवसर पर व्यवसायी श्रीनरायन गुप्ता रमेश मद्धेशिया के नेतृत्व में स्थानीय लोगो नें लक्ष्मीपुर मार्ग व सोनौली मार्ग पर जुलुस निकाल कर चीनी सामान के बहिष्कार व चीन विरोधी नारे लगाते हुए पैसिया के मेन तिराहे पर चीन के राष्ट्पति सी जिनपिंग का पुतला फूंका और आक्रोशित लोगों नें चीन का झण्डा भी जलाया इस अवसर पर रमेश मद्धेशिया,श्रीनरायन गुप्ता,सोनू मोदनवाल सहित काफी लोग मौजूद रहे है।

भोजन के प्रकार व थाली में किस तरह का भोजन शुभ होता है,प्रकाश डाल रहे है,महंथ थानापुरी जी महराज

 🌹श्रीमद्धभागवत् गीता की माने तो भोजन को 6 प्रकार से बताया गया है। 🔹1) पहला भोजन - जिस भोजन की थाली को कोई लांघ कर गया हो तो वह भोजन नाले में पड़े कीचड़ के समान होती है । 🔹2)===== दूसरा भोजन - जिस भोजन की थाली में ठोकर लग गई है, पांव लग गया है वह भोजन की थाली भिष्टा के समान होती है । 🔹3)===== तीसरा भोजन - जिस भोजन की थाली में बाल पड़ा हो, केश पड़ा हो वह भोजन की थाली दरिद्रता के समान होती है । 🔹4)===== चौथा भोजन - अगर पति~पत्नी दोनों एक साथ एक ही थाली में भोजन कर रहे हो तो वह भोजन मदिरा के तुल्य होता है । 🔹5)===== पांचवा भोजन - अगर पत्नी पति के भोजन करने के बाद उसी उसी थाली में पति का बचा हुआ भोजन करती है तो उसे चारों धाम के पुण्य की प्राप्ति होती है । 🔹6)===== छटा भोजन - अगर बेटी कुवांरी हो और वह पिता के साथ एक ही थाली में भोजन करती है तो उस पिता की अकाल मृत्यु नहीं होती, क्योंकि बेटी पिता की अकाल मृत्यु को हर लेती है । इसलिये बेटी जब तक पिता के घर में कुवांरी है तब तक अपने पिता के साथ बैठकर एक ही थाली में भोजन करें । ऐसा करने से वह बेटी अपने पिता के हर दु:ख ~ दर्द को दूर कर देत...

कोविड 19 वायरस से बचाव के लिए अनोखी पहल,सेनानियों को दिया सम्मान पत्र

  करमैनी घाट से गिरिजेश कुमार मिश्र की कलम से कैम्पियर गंज क्षेत्र के करमैनी घाट पर कोरोना जैसी भयावह महामारी से बचाव हेतु एक अनोखी पहल"कोरोना से जंग"काढ़ा के संग" कार्यक्रम रखा गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि उपजिला धिकारी कैम्पियरगंज अरुण कुमार सिंह नें उपस्थित लोगों को जागरूक करते हुये कोरोना से डरनें की नहीं बल्कि सावधानिंया बरतते हुये कोरोना को हरानें के लिये सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करना बेहद जरूरी है। कोरोना से जंग काढ़ा के संग कार्यक्रम में मण्डल महामंत्री सोनौरा नरेन्द्र प्रताप उर्फ डोरा सिंह को उपजिलाधिकारी द्वारा कोरोना सैनिक सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया इस मौके पर चौकी प्रभारी करमैनी अखिलेश त्रिपाठी सहित अरविंद चौरसिया,डा,भगवान प्रसाद,डा,प्रकाश चौधरी, डा, ऐश्वर्य जीत एवं स्थानीय लोग मास्क एवं सोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुये उपस्थित रहें।

उपनयन संस्कार में बधे नौतनवा विधायक अमन मणि त्रिपाठी

 विध्याचल से अमन शुक्ला --------------------------------- उपनयन या कहें यज्ञोपवीत या विद्याध्ययन आरंभ करने का संस्कार भी कह सकते हैं। हिंदू धर्म में यह बहुत ही महत्वपूर्ण संस्कार है। सोलह संस्कारों में इसे दसवां संस्कार कहा जा सकता है। क्योंकि यह नवम संस्कार कर्णभेद के पश्चात किया जाता है। इस संस्कार का मुख्य उद्देश्य जातक की भौतिक एवं आध्यात्मिक उन्नति का मार्ग प्रशस्त करना होता है।इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के नौतनवा से युवा विधायक अमन मणि त्रिपाठी का गुरूवार मातारानी के विध्याचल दरबार में विधि-विधान से उपनयन संस्कार हुआ।इस दौरान परिवार के बड़े और छोटे सभी सदस्य मौजूद रहे। [आइये जानते हैं हिंदू धर्म के दसवें संस्कार उपनयन के बारे में] उपनयन संस्कार का महत्व ---------------------------------- जातक की शिक्षा दीक्षा आरंभ करवाने के लिये जो संस्कार किया जाता है उसे उपनयन संस्कार कहा जाता है। चूंकि शिक्षा मनुष्य के जीवन में निरंतर चलने वाली एक प्रक्रिया है जिससे शिक्षार्थी का सर्वांगीण विकास होता है। आरंभ में जातक को जब इस लायक समझा जाता कि अब वह गुरूओं से ज्ञान अर्जित करने में सक्षम ...

यू०पी० बोर्ड परीक्षा में आलमाइटी के छात्र-छात्राओं ने फिर बाजी मारी

 आनंदनगर से अजय त्रिपाठी महराजगंज जनपद में ऑलमाइटी पब्लिक इंटरमीडिएट कॉलेज बृजमनगंज के छात्र - छात्राओं ने विगत वर्षो की तरह इस वर्ष भी यू०पी० बोर्ड परीक्षा 2020 में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर पूरे जनपद में विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया।विद्यालय का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। इण्टरमीडिएट में विद्यालय में कुल नामांकित 363एवं हाई स्कूल में कुल नामांकित 337 छात्र -छात्राओं में समस्त छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। इण्टरमीडिएट में अनीता यादव 85.4℅, साद इकबाल 83.00℅, निवेदित सिंह 82.00℅, मुस्कान जायसवाल 82.2℅,शालिनी मौर्या 82.00%,नेहा यादव 81.4%अंक प्राप्त किए। हाई स्कूल प्रिंस यादव 89.17℅, मोहम्मद शोएब 88.66%,राजेन्द्र कुमार 88.66,राजन वर्मा 88.00% महेन्द्र यादव 88.00%,नितीश कुमार 87.50% एवं मोईद अहमद 87.17℅ अंक प्राप्त किए।उक्त सफलता पर विद्यालय के प्रबंधक महमूद आलम, प्रधानाचार्य सुनील कुमार तथा समस्त शिक्षकों ने छात्र छात्राओं को शुभकामना दी है।

सरकार के गड्ढा मुक्त अभियान का हकीकत देखना हो तो लक्ष्मीपुर एकमा सड़क को देखे दावे हवा हवाई

लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया एक तरफ सरकार का गड्ढा मुक्त अभियान चलाकर दावे पर दावे कर अपनी पीठ थपथपा रही है।तो वही चर्चित स्थान लक्ष्मीपुर एकमा में सड़क पर वर्षो से जल जमाव सरकार के दावे की हवा निकाल रही है।जिसके कारण आने जाने वाले राहगीरों पर संकट पैदा हो रहा है।लेकिन विभाग सबकुछ जानकर अंजान बन बैठी है। जनपद का चर्चित स्थान लक्ष्मीपुर में सरकार के गड्डामुक्त सड़क का दावा सिर्फ दावा ही वनकर रह गया है।धरातल पर हकीकत तो कुछ और ही है।यदि सड़क की बात करे तो गड्डामुक्त के नाम पर दस फीसद काम कराकर सरकार के फरमान की इतिश्री कर दिया जाता है।जिसका जीता जागता उदाहरण लक्ष्मीपुर से हरैया चौराहे को जोड़ने वाली सड़क है।जहां वर्षो वर्ष टूटी हुई सड़क पर पानी जमा रहता है।जिससे आने जाने वाले आम जनमानस को भारी संकट का सामना करना पड़ रहा है।यहां खराब सड़को का तो एक नमूना मात्र है।वही नौतनवा विधायक अमन मणि का कहना है कि यह सड़क ठीक कराने के लिए शासन से अनुमति मिल गई है।जल्द ही सड़क को ठीक करा दिया जाएगा।

गोल-बंद लोगों ने व्यवसायी के घर बोला धावा दी जान-माल की धमकी

  कोल्हुई से विनोद द्विवेदी की रिपोर्ट कोल्हुई थाना क्षेत्र के मुड़िली चौराहे पर निवास कर रहे एक व्यक्ति के घर कुछ दबंगों नें धावा बोलकर गाली/गलौज के साथ जान से मारने की दी धमकी पिड़ित नें थाने पर दी तहरीर विडियों भी वायरल हुआ है।जबकि प्रशासन मैनपुरी के प्रजापती परिवार पर जान से पूरे परिवार को मारने के प्रयास के भी घटना से संज्ञान नही ले रही है। मिली जानकारी के अनुसार प्रभुदयाल वर्मा निवासी बनर्सिहा जो वर्तमान में मुड़िली चौराहे पर स परिवार निवास करते है। और जिविकोपार्जन हेतु व्यवसाय भी किये हुये हैं। पूर्व में प्रभुदयाल वर्मा क्षेत्र के लोगों का पैसा कोल्हुई स्थित एक प्राईवेट कम्पनी में जमा करवा रहे थे। उक्त प्राईवेट कम्पनी बन्द चल रही है। जिसके उपर कोर्ट में मुकदमा भी चल रहा है। ऐसी स्थिती में पैसे का भुगतान कर पाना सम्भव नहीं है। जमा पैसा जबरदस्ती वसूल करने के लिये मुड़ीली चौराहे के सीताराम पाण्डेय द्वारा लेकर दर्जनों की संख्या में लोगों को लेकर उक्त प्रभुदयाल वर्मा के घर धावा बोलकर गाली/गलौज के साथ जान/माल की धमकी भी दिया है। जिसका विड़ियो भी सोशल मिडिया में धमाल मचा रखा है। जिससे ...

ग्रामीण इण्डिया न्यूज की तरफ से शहीद जवानों को श्रध्दांजलि

  कोल्हुई से विनोद द्विवेदी की रिपोर्ट थाना क्षेत्र कोल्हुई के लोटन रोड़ पर स्थित बभनी चौराहे पर ग्रामीण इण्डिया न्यूज की तरफ से चीन की सीमा पर झड़प में शहीद हुये भारतीय जाँबाजों को श्रद्वा सुमन अर्पित किया गया। कोल्हुई लोटन मार्ग पर स्थित बभनी चौराहे पर ग्रामीण इण्डिया न्यूज की तरफ से भारत-चीन की सीमा के गलवान घाटी में झड़प के दौरान शहीद हुये जॉबाज जवानों की शहादत में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रदीप पाण्डेय नें मोमबत्ती जलाकर जाँबाज शहीद जवानों के चित्र पर फुल चढ़ाकर श्रद्धासुमन अर्पित किये। इस दौरान सिद्वार्थनगर के ब्यूरो चीफ डा,रामसूरत प्रसाद जिला संवाददाता महराजगंज सुनील कुमार पाण्डेय,विनोद कुमार मौर्य,शिव रामकृष्ण अग्रहरि,रामप्रकाश राव,दीनदयाल गौतम,पिंटूगौतम,सूरज गौतम,दीपक,गोलू,प्रिंस कुमार,रामशब्द यादव,दीपेश शर्मा,रवि भारती,दुर्गेश सिंह उर्फ सीपू,सहित मिडिया कर्मी एवं स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे। इस दौरान लोगों नें एक स्वर में चीन निर्मित सामानों के क्रय/विक्रय एवं खरीद/फरोक्त न करनें की कस्में लीं

जीएस का छात्र जवाहर नवोदय में चयनित

बृजमनगंज से डॉ उमाशंकर उपाध्याय की रिपोर्ट विकास खण्ड बृजमनगंज क्षेत्र अंतर्गत जीएस नेशनल पब्लिक स्कूल घोड़नामपुर बृजमनगंज में अध्ययनरत कक्षा 5 का छात्र अभिपशित मिश्र जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6वीं के लिए चयनित हुआ है। उक्त जानकारी विद्यालय के प्रबन्धक नवीन सिंह ने दी है। साथ ही श्री सिंह ने छात्र अभिपशित मिश्र को उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी है।

चार पहिया वाहन की ठोकर से बाइक सवार चार घायल

बृजमनगंज से डॉ उमाशंकर उपाध्याय की रिपोर्ट थाना क्षेत्र कोल्हुई के गाँव राजपुर कोमरहवा निवासी शम्भू अपनी माता कलावती देवी भाभी श्यामा देवी एवं 5 वर्षीय पुत्र कल्लू को लेकर एक बाइक द्वारा थाना क्षेत्र बृजमनगंज के लेहड़ा दुर्गा मंदिर जा रहे थे। इसी दौरान दूईडिहवा के पास एक स्कार्पियो वाहन ने पीछे से ठोकर मार दिया। इस घटना में बाइक सवार सभी लोग घायल हो गए। सूचना पाते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। इस मामले में थानाध्यक्ष सजंय दूवे ने बताया कि मामला संज्ञान में है। बाइक सवार सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। अग्रिम कर्यवाई में पुलिस लगी हुई है।

कोल्हुई बृजमनगंज मार्ग हांट स्पाट घोषित 250 मीटर तक की सभी दूकाने बंद

कोल्हुई से विनोद कुमार द्विवेदी कोल्हुई के बृजमनगंज रोड पर स्थित एक मकान में किराये पर रह रही ए यन यम का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटीब आनें से हडकम्प मच गया।वही मौके पर पहुंचे यस,डी,यम एवं सी ओ फरेन्दा नें मुआयना कर पुरे मुहल्ले को हाट स्पाट घोषित कर 250 मीटर के अन्तर्गत आनें वाले समस्त प्रकार की दूकानों को बन्द करा दिया । जानकारी के अनुसार कोल्हुई बाजार के बृजमनगंज रोड़ पर स्थित गणेश प्रसाद जायसवाल के मकान में किराये पर रह रहीं सुधा सिंह पत्नी सुधाशु जो प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र कोल्हुई में बतौर ए यन यम के पद पर तैनात हैं।जिनका तीन दिन पूर्व सेम्पल कराया गया था। और रविवार देर शाम कोरोना रिपोर्ट पॉजिटीब आनें से पूरे क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। वहीं कोल्हुई पुलिस द्वारा शुबह से ही स्थलीय निरीक्षण कर उच्चाधिकारियों को सूचित किया गया। सूचना पाकर पहुंचे उपजिलाधिकारी फरेन्दा राजेश कुमार जायसवाल व क्षेत्राधिकारी फरेन्दा अशोक कुमार मिश्रा नें स्थलीय निरीक्षण कर कोल्हुई बृजमनगंज मार्ग को हाटस्पाट घोषित कर 250 मीटर के दायरे में आनें वाले समस्त प्रकार की दुकानों को बन्द करवा दिए। प्राथमिक स्वास्थ केन्द्...

ए एन एम मिली कोरोना पाॅजिटिव मचा हड़कंप,

कोल्हुई से विनोद कुमार द्विवेदी कोल्हुई बाजार में एक एनम के कोरोना पॉजिटीब मिलने से हड़कम्प मच गया तो प्रशासन मुहल्ले को सील कराने की तैयारी में लगा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार श्री मती सुधा सिंह पत्नी सुधांशु सिंह कोल्हुई बाजार के प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र पर वतौर एनम के पद पर तैनात है। जो बृजमनगंज रोड़ पर स्थित गणेश प्रसाद ( पुल्लु सेठ ) के मकान में किराये पर रह रही थी। जिनका रिपोर्ट पाँजिटीब आने से क्षेत्र में एक वार फिर दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया है। एनम होनें के कारण बहुत से लोग सम्पर्क में आये होगें जिसके कारण प्रशासन भी शक्त रुख अपनाते हुये सुरक्षा ब्यवस्था में लगा हुआ है।

इंडियन डेंटल एसोसिएशन ने मनाया विश्व योगा दिवस

  आर्यन जायसवाल गोरखपुर भारत ने विश्व को योग के रूप में एक अमूल्य भेंट दी है । योग को करने के नियमों व अनुशासन को सीखकर हम संपूर्ण जीवन स्वस्थ रह सकते हैं । आज सभी देशों में कोरोना की वजह से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा रहा है इसलिए इस साल यूनाइटेड नेशंस ने जो थीम रखी है वह है "योगा फॉर हेल्थ योगा ऐट होम " डब्ल्यूएचओ के कथन के अनुसार योगा स्वास्थ्य में सुधार लाता है विशेष रूप से इस लॉकडाउन के समय में ,इसलिए इस साल आईडीए सहजनवा के सदस्यों ने अपने अपने घरों में योग करके विश्व योग दिवस मनाया। योग करने वालों में डा.शाल्वी कुमार( प्रेसिडेंट) ,डा. तारुषी गुलाटी (ज्वाइंट सेक्रेट्री), डा.आशीष कनौजिया डा.अर्पिता श्रीवास्तव डा. मेधा लखनम डा. मारकन्डेए गुप्ता और डा.किरण तिवारी प्रमुख रूप से थे।

मनाया गया छठवा अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस

आनंदनगर से अजय त्रिपाठी की रिपोर्ट ==================== नेहरू युवा केन्द्र महराजगंज (उ० प्र) युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वक श्री विकास तिवारी एवं धानी ब्लाक के राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक (एन०वाई०वी), दुर्गेश कुमार यादव एवं शीला यादव के दिशानिर्देशन में 21 जून को धानी ब्लाक के नेहरू युवा मण्डल बरड़ाड में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए योगाभ्यास कराया गया। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर एन वाई वी दुर्गेश कुमार यादव एवं शीला यादव द्वारा युवाओं को बताया गया कि योग को आज ही नही प्रतिदिन अपने अपने दिनचर्या में अपनाये और निरोग जीवन जिये प्रति दिन योग करे। इस अवसर पर युवा मण्डल के राहुल, श्वेता यादव, आदित्य, दीपिका, मोनू ,मुलायम सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

कपड़े का माॅस्क है कारगर,बस सही तरीके से करना होगा इस्तेमाल"कोरोना मरीज के संपर्क में रहने वालो के लिए आवश्यक

  आनंदनगर से अजय त्रि पाठी महराजगंज, 21 जून 2020 कोरोना संक्रमण के इस दौर में मॉस्क की अनिवार्यता काफी बढ़ गई है। ऐसे में बहुत लोगों में यह भ्रांति घर कर गई है कि एन-95 मॉस्क से ही उनकी सुरक्षा होगी। इस चक्कर में एक ही एन-95 मॉस्क को धुल कर लोग कई-कई बार इस्तेमाल कर रहे हैं और कुछ लोग तो गंदे हो चुके एन-95 मॉस्क का बार-बार इस्तेमाल करने लगे हैं। कोरोना के नोडल अधिकारी/ डिप्टी सीएमओ डाक्टर आईए अंसारी का कहना है कि ऐसे मॉस्क का कोई मतलब नहीं रह जाता है, बल्कि यह असुरक्षित हो जाता है। बेहतर है कि लोग कपड़े का मॉस्क इस्तेमाल करें और उसको सही तरीके से नियमित विसंक्रमण कर दोबारा इस्तेमाल करें। चिकित्सा विशेषज्ञों का कहना है कि क्षेत्र में ज्यादा सक्रिय रहने वाले लोगों को चाहिए कि दिन भर की गतिविधियों के बाद डिस्पोजेबल मॉस्क को फेंक दें और यदि कपड़े के मॉस्क का प्रयोग किये हों तो उसे विसंक्रमण कर दें। कोरोना संक्रमितों के लगातार निकट संपर्क में रह कर उनका इलाज करने वालों और उनकी सेवा करने वाले लोगों के लिए ही एन-95 मॉस्क अनिवार्य है। उन्होने बताया कि एन-95 मॉस्क का प्रयोग तभी करते हैं जब ...

खाद गड्ढे की जमीन पर बेखौफ निर्माण करा रहे अतिक्रमणकारी ,अधिकारियो ने साधी चुप्पी

लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया 3/5 व 67/1 समेत तमाम कार्रवाई के बावजूद खाद गढ्ढे की जमीन पर बेखौफ़ निर्माण करा अतिक्रमण कारी, अधिकारियों की चुप्पी खड़े कर रहे बड़े सवाल नौतनवां तहसील के विकास खंड लक्ष्मीपुर अन्तर्गत ग्राम पंचायत कोट कम्हरिया में ग्राम सभा की जमीनें कब्जा करना आम बात हो गई है। ग्राम सभा की जमीन व खाद गढ्ढे की जमीन पर अवैध कब्जाधारियों के मंसूबे इतने बुलंद हैं कि अधिकारियों द्वारा की गई कार्रवाई भी उन पर लगाम लगाने में नाकाम हैं। बात करतें हैं नौतनवां तहसील के लक्ष्मीपुर ब्लाक के ग्राम सभा कोट कम्हरिया के आराजी नंबर 663 की। जो सरकारी अभिलेख में खाद गढ्ढा दर्ज है। जिस पर उसी गांव के पूर्व प्रधान रामदेव पुत्र रामसुभग द्वारा अपने प्रधानी काल के दौरान अवैध रूप से पीलर खड़ा कर कब्जा कर लिया गया। ग्रामीणों के विरोध के बाद अधिकारियों ने कई बार कोरम पूरा करने के क्रम में 3/5 व 67/1 समेत तमाम गंभीर मामलों में मुकदमा तो दर्ज करा दिया। लेकिन अफसोस का विषय यह है कि इतनी कार्रवाई के बावजूद अतिक्रमणकारी उक्त खाद गढ्ढे की भूमि पर आए दिन निर्माण करता जा रहा है। और अधिकारियों द्वारा केवल फाइ...

शत प्रतिशत सफलता पर प्राचार्य व प्रवंधक ने छात्रो को दिया बधाई

लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया नौतनवा तहसील क्षेत्र में स्थित देवपुर के जगदीश प्रसाद पाण्डेंय स्मारक पीजी कालेज दिन पर दिन सफलता की ओर बढ रहा है।जो इस बार भी यहां के छात्रो ने अपने महाविद्यालय का नाम रोशन किया है।जहां एम ए प्रथम वर्ष के राजनिति शास्त्र व संस्कृत विषय का परिणाम सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थ नगर ने घोषित किया है।जिसमे जगदीश प्रसाद पाण्डेंय स्मारक पीजी काजेज के छात्रो ने शत प्रतिशत सफलता हासिल किया है।इस सफलता पर महाविद्यालय के प्राचार्य दिनेश मिश्र व प्रवंधक अनिल कुमार पाण्डेंय ने सभी छात्रों को बधाई दिया है

बचगंगपुर में पेंड़ से लटका मिला युवक का शव,पुलिस जांच में जुटी

 बृजमनगंज से डॉ उमाशंकर उपाध्याय की रिपोर्ट थाना क्षेत्र बृजमनगंज के ग्राम सभा बचगंगपुर टोला चरनपुर में शनिवार की सुबह में गांव के बाहर स्थित बड़हल के पेंड़ से लटका हुआ एक युवक का शव देखा गया। जिसकी सूचना लोगों ने बृजमनगंज पुलिस को दी। सूचना पाते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। युवक का शव रस्सी के सहारे पेंड़ से लटका हुआ था। मृतक की पहचान गाँव के ही बाबूराम उम्र करीब 35 वर्ष के रूप में हुई। इस मामले में थानाध्यक्ष सजंय दूवे ने बताया कि मृतक बाबूराम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। प्रथम जांच में मृतक का मानशिक रूप से कमजो र होने की वजह से खुदकुशी करने का मामला सामने आ रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

एकसड़वा के प्रधान प्रतिनिधि अपने समर्थकों सहित लाठी डंडों से लैस अनिल के घर बोला धावा

  कोल्हुई से विनोद द्विवेदी की रिपोर्ट थाना क्षेत्र कोल्हुई के ग्राम एकसड़वा के प्रधान प्रतिनिधि ने किसी बात की खुन्नस को लेकर तड़के दिन में गांव निवासी अनिल के घर पर धावा बोल दिया। लाठी-डंडों से लैस उनके समर्थकों ने अनिल एवं उसके परिवार को भला बुरा कहा। मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिन पूर्व अनिल ने प्रधान के विरुद्ध कोई टिप्पणी की थी। लेकिन यह टिप्पणी प्रमाणित नहीं थी। इसी को लेकर प्रधान प्रतिनिधि काफी खार खाए हुए थे। और शुक्रवार को अपने समर्थकों के साथ लाठी-डंडों से लैस होकर उसके घर पर चढ़कर भला बुरा कहने लगे। कोई अप्रिय घटना होती इससे पहले गांव के प्रबुद्ध लोगों ने बीच-बचाव कर मामला किसी तरह शांत कराया। इस घटना में किसी भी व्यक्ति को शारीरिक नुकसान नहीं हुआ है। इस संबंध में अनिल ने प्रधान पति के विरुद्ध कई तरह के आरोप लगाते हुए स्थानीय थाने पर तहरीर दिया है। तथा मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई की मांग भी की है । इस संबंध में थाना अध्यक्ष रामसहाय चौहान ने बताया कि घटना की जानकारी है, मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

मुकदमा वापसी की धमकी देने पहुॅचे युवको को पुलिस ले गई थाने

  कोल्हुई से विनोद द्विवेदी की रिपोर्ट कुछ माह पूर्व कोल्हुई थानाक्षेत्र के एक गांव से एक लड़की को गांव का ही शादीशुदा युवक भगा ले गया था ।पुलिस मुकदमा दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था ।पुलिस लड़की को घरवालो को सुपुर्द कर दिया था ।शुक्रवार को युवक के कुछ रिस्तेदार चारपहिया वाहन से लड़की के घर आकर मुकदमा वापसी का दवाव बना रहे थे ।लेकिन बात नहीं बनी तो युवको ने लडकी और उसकी माँ के साथ अभद्रता पर उतारू हो गये ।इसी बीच लड़की ने पुलिस को सूचित कर दिया ।मौके पर पहुँची पुलिस दोनों युवको को गाड़ी के साथ थाने ले गयी । इस सम्वन्ध में थानाध्यक्ष राम सहाय चौहान ने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी ।

भारतीय जवानों की सहादत पर कैण्डिल मार्च निकाल कर दी गई श्रद्धांजलि

  कोल्हुई से विनोद द्विवेदी की रिपोर्ट स्थानीय उपनगर कोल्हुई बाजार में सीमा जागरण मंच के तत्वावधान में चीन की सीमा पर शहीद हुये भारतीय रणबांकुरों की सहादत पर उपनगर के बृजमनगंज ,नौतनवा ,लोटन मार्ग पर पैदल चलकर कैण्डिल मार्च निकाल कर विरोध जताया गया एवं मेन तिराहे पर एक शोक सभा का आयोजन कर शहीद जांबाजों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। एवं चीन निर्मित सामानों के क्रय एवं विक्रय न करनें की हिदायत दी गयी। इस अवसर पर सीमा जागरण मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीराम सिंह,रामचन्दर पाठक,राममिलन जायसवाल,सूर्यवीर सिंह,उमाकान्त मिश्र, दयाराम मोदनवाल,विकास उपाध्याय,कुन्ज बिहारी प्रजापति,आसिफ खान,गोलू राय,राजेश कुमार,अखिलेश,सुजीत,संदीप,राहुल,सचिन,नागेश्वर,कृष्णशंकर सिंह,निसार अहमद,नरेन्द्र सिंह,अफरोज खान,मशाउदीन,रामप्रीत,भरथरी,दीपू मद्धेशिया दीनानाथ पाठक,सहित तमाम स्थानिय लोग उपस्थित रहे।

चीनी राष्ट्रपति का पुतला फूंक व्यापार मंण्डल नें जताया विरोध

कोल्हुई से विनोद कुमार द्विवेदी  स्थानीय उपनगर कोल्हुई बाजार के मुख्य तिराहे पर उद्योग ब्यापार मण्डल नें चीन के विरोध में पूरे कस्बे में नारेबाजी कर चीन के राष्ट्पति का पुतला जलाया। इस अवसर पर उद्योग ब्यापार मण्डल अध्यक्ष श्री राम जायसवाल के नेतृत्व में स्थानीय लोगो नें कोल्हुई बृजमनगंज मार्ग व लोटन नौतनवा मार्ग पर जुलुस निकाल कर चीनी सामान के बहिष्कार व चीन विरोधी नारे लगाते हुए कोल्हुई के मेन तिराहे पर चीन के राष्ट्पति सी जिनपिंग का पुतला फूंका और आक्रोशित लोगों नें चीन का झण्डा भी जलाया इस अवसर पर ब्यापार मण्डल अध्यक्ष श्री राम जायसवाल,कृष्णशंकर उपाध्याय,पशुपति जायसवाल,गोलू राय,अनवर अली,इकबाल खां,कुन्जविहारी प्रजापति सन्तोष वर्मा, अनूप वर्मा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

ट्रेन से कटकर बृद्ध की दर्दनाक मौत

 आनंदनगर से अजय त्रिपाठी महराजगंज जनपद के  फरेंदा थाना क्षेत्र के आनंदनगर रेलवे स्टेशन पर गुरूवार की सुबह 9:30 बजे ट्रेन की चपेट में आने से 82 वर्षीय वृद्ध की दर्दनाक मौत हो गई। खबर के अनुसार फरेंदा थाना क्षेत्र के रतनपुर खुर्द निवासी रामदेव किसी कार्य से फरेंदा गए हुए थे। घर वापस आने के लिए रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे। इसी दौरान वह गोरखपुर से कौवापुर जा रही कोचिन रैक ट्रेन की चपेट में आ गए। जिससे उनकी ट्रेन कटकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस बावत थानाध्यक्ष जीआरपी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

कोइलाडांड़ में हुई लूट की घटना का पुलिस ने किया खुलासा,आरोपित गिफ्तार

बृजमनगंज से डॉ उमाशंकर उपाध्याय की रिपोर्ट थाना बृजमनगंज के पुलिस चौकी क्षेत्र धानी बाजार में बीते दिन हुई लूट की घटना का पुलिस ने आज खुलासा कर दिया है। मालूम हो कि बीते 15 जून को जनपद सिद्धार्थनगर के तेतरी निवासी सर्वेश कुमार अपनी पत्नी सिमा को साथ लेकर बाइक द्वारा गोरखपुर में इलाज कराने जा रहे थे। इसी दौरान थाना बृजमनगंज के पुलिस चौकी क्षेत्र धानी बाजार स्थित कोइलाडांड़ के समीप एक बुलेट सवार सीमा का पर्स छीन कर फरार हो गया था। पर्स में करीब 6000 रुपए थे। इस घटना में सर्वेश की तहरीर पर स्थानीय पुलिस अज्ञात के विरुद्ध लूट का अभियोग दर्ज कर मामले की खुलासा में लगी हुई थी। गुरुवार को घटना का खुलासा करते हुए थानाध्यक्ष सजंय दूवे ने बताया कि मीले क्लू के आधार पर धानी बाजार निवासी अंकुश को लूट में प्रयुक्त बुलेट के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से लूट के 6000 रुपए में 3140 रुपए बरामद हुए है। आरोपित जेल भेज पुलिस अग्रिम कर्यवाई में लगी हुई है।

प्रशासन ने कोरोना संक्रमित को एम्बुलेस से अस्पताल भेज सोनारी मुहल्ले को कराया सील

 लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया पु रंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत एकमा के लक्ष्मीपुर कस्बा में बुधवार को एक कोरोना संक्रमित की पुष्टि होने के बाद पूरे कस्बा में हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने आनन-फानन में कस्बा के सोनारी मोहल्ला को कन्टेनमेंट जोन घोषित करते हुए पूरे मोहल्ले को सील कर दिया है। कस्बा के सोनारी मोहल्ला का रहने वाले एक परिवार के नौ सदस्य बीते 11 जून 2020 को ट्रेन व कार से चलकर 13 जून 20 को फरेंदा पहुंच कर थर्मल स्क्रीनिंग कराया। जिसमें एक को तेज बुखार होने के कारण उसका नमूना जांच के लिए भेजा गया था। जिसमें नमूना पाजिटिव पाया गया। जिसकी सूचना पर पूरे कस्बा सहित क्षेत्र में हड़कंप मच गया। उप जिलाधिकारी नौतनवां जसधीर सिंह यादव, तहसीलदार अशोक कुमार गुप्ता, थानाध्यक्ष पुरंदरपुर शाह मुहम्मद, चौकी प्रभारी लक्ष्मीपुर गंगाराम यादव व प्रधान एकमा गणेश गुप्ता व प्रतिनिधि दुर्गेश द्वारा आनन-फानन में 200 मीटर की परिधि में पूरा मोहल्ला सील कर दिया गया। वहीं उप जिलाधिकारी नौतनवां जसधीर सिंह यादव ने मोहल्ला को कन्टेनमेंट जोन घोषित करते हुए सभी को घर में रहने की हिदायत दी गई है। किसी क...

संक्रमित परिवार के 17 लोगों की हुई थर्मल स्क्रीनिंग,दो को तेज बुखार परिवार से मिलने वाले 6 करीबीयों को भेजा क्वारंटीन

लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया  स्थानीय कस्बा के सोनारी मोहल्ला में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि होने के बाद जहां लोगों में हडकंप मचा हुआ है। वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा संक्रमित के परिवार के 17 लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग किया गया। जिसमें दो लोगों को तेज बुखार पाया गया। वहीं परिवार से मिलने वाले 6 लोगों की स्क्रीनिंग कर उन्हें क्वारंटीन कर दिया गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लक्ष्मीपुर के अधीक्षक डा. दिवाकर राय ने बताया कि संक्रमित के परिवार के 17 लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग किया गया। जिसमें दो लोगों को तेज बुखार पाया गया है। सभी को गुरूवार को रैंडम सेंपल के लिए भेजा जाएगा। बताया कि परिवार के सम्पर्क में आए 6 लोगों को स्क्रीनिंग कर उन्हें क्वारंटीन कर दिया गया है। वहीं संक्रमित परिवार के दुकान पर कार्य करने वाले फरेंदा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पिपरा मौनी निवासी के घर के 16 लोगों की स्क्रीनिंग स्वास्थ्य टीम फरेंदा द्वारा किया गया। स्वास्थ्य टीम में डा. उमर खान, एपी मिश्र, अजय,अमित, अजय शुक्ल, अर्चना, रंजीता, बर्फी देवी आदि शामिल रहे। ----------- कन्टेनमेंट जोन के परिव...

लक्ष्मीपुर का सोनारी मोहल्ला कन्टेनमेंट जोन घोषित,प्रशासन ने कराया सील

लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत एकमा के लक्ष्मीपुर कस्बा में बुधवार को एक कोरोना संक्रमित की पुष्टि होने के बाद पूरे कस्बा में हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने आनन-फानन में कस्बा के सोनारी मोहल्ला को कन्टेनमेंट जोन घोषित करते हुए पूरे मोहल्ले को सील कर दिया है। कस्बा के सोनारी मोहल्ला का रहने वाले एक परिवार के नौ सदस्य बीते 11 जून 2020 को ट्रेन व कार से चलकर 13 जून 20 को फरेंदा पहुंच कर थर्मल स्क्रीनिंग कराया। जिसमें एक को तेज बुखार होने के कारण उसका नमूना जांच के लिए भेजा गया था। जिसमें नमूना पाजिटिव पाया गया। जिसकी सूचना पर पूरे कस्बा सहित क्षेत्र में हड़कंप मच गया। उप जिलाधिकारी नौतनवां जसधीर सिंह यादव, तहसीलदार अशोक कुमार गुप्ता, थानाध्यक्ष पुरंदरपुर शाह मुहम्मद, चौकी प्रभारी लक्ष्मीपुर गंगाराम यादव व प्रधान एकमा गणेश गुप्ता व प्रतिनिधि दुर्गेश द्वारा आनन-फानन में 200 मीटर की परिधि में पूरा मोहल्ला सील कर दिया गया। वहीं उप जिलाधिकारी नौतनवां जसधीर सिंह यादव ने मोहल्ला को कन्टेनमेंट जोन घोषित करते हुए सभी को घर में रहने की हिदायत दी गई है। किसी को रोजम...

एलएसी पर सहीद हुए जवानों को हियुवा कार्यकर्ताओ ने दी श्रद्धांजलि,चाइनीज सामानो के बहिष्कार का निर्णय

 आनंदनगर से अजय त्रिपाठी भारत चीन के सेनाओं के बीच बातचीत के दौरान घात लगाकर भारतीय सैनिकों पर हमला करने व इसमें बीस भारतीय जवानों की शहादत से पूरा देश गमगीन है । महाराजगंज जिले के लोग भी चीनी सेना के इस कायराना हरकत से गुस्से में हैं । लोग भारतीय सेना को खुली छूट देने व इस शहादत का बदला लेने की मांग भारत सरकार से कर रहे हैं । बुधवार की शाम हियुवा आनंदनगर के कार्यकर्ताओं ने लाकडाऊन के चलते सोशल डिसटेंसिंग का पालन करते हुए शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी । बरदहिया बाजार के मंदिर के पास कार्यकर्ताओं ने कैन्डिल जलाकर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की । नगर महामंत्री ऋषि चौधरी ने कहा चीनी सेना का यह कृत्य अति निंदनीय है । बातचीत के लिए गये भारतीय सैनिकों पर हमला करना उनकी कपट पूर्ण मानसिकता को दर्शाता है । बैठक में शामिल लोगों ने भारत सरकार से तत्काल कार्रवाई करने की मांग की । साथ ही समस्त देश वासियों से चाइनीज सामानों का बहिष्कार करने की अपील की । इस दौरान प्रियान्शु सिंह, वैभव सिंह, आदित्य श्रीवास्तव, रजनीश कुमार, राज मद्धेशिया, इंद्रजीत चौरसिया, गोकुल यादव, मनीष कुमार, किशन यादव, अनिवे...

भैसला में दो कोरोना पाॅजिटिव मिलनें से हड़कंप रेडजोन घोषित,सभी रास्ते बंद

  भैंसला से गिरिजेश मिश्र की रिपोर्ट कैम्पियरगंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत भैंसला में एक साथ दो ब्यक्तियों के पॉजिटीब मिलने से हडकम्प मच गया आनन/फानन में तहसील एवं पुलिस प्रशासन मौके का जायजा लेते हुए पॉजिटीब को जिला मुख्यालय महराजगंज भेंजा और गॉव को रेडजोन घोषित कर सभी सम्पर्क मार्ग बन्द करवा दिया । मिली जानकारी के अनुसार ग्राम निवासी शिवचन्द व मुन्नु यादव एक माह पहले मुंबई से आये हुए थे। जो घर पर होम क्वारंटीन थे। जिनकी अचानक तबीयत खराब होने पर तहसील एवं पुलिस प्रशासन की मौजुदगी में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दोनो को जांच के लिए जिला अस्पताल महराजगंज भेंजा । रिपोर्ट आने पर दोनों प्रवासी कोरोना पाँजिटीव पाये गये। जिसकी सूचना पर तहसील एवं पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच कर गॉव की सुरक्षा/ब्यवस्था को देखते हुए शील करवा दिया । इस मौके पर तहसील एवं पुलिस प्रशासन सहित ग्राम प्रधान सतीश पाण्डेय भी मौजूद रहे।

कोरोना संक्रमित आशा का गांव बचगंगपुर हुआ शील

बृजमनगंज से डॉ उमाशंकर उपाध्याय की कलम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बृजमनगंज में कार्यरत ग्राम सभा बचगंगपुर टोला विशेसरपुर निवासी आशा को कोरोना होने के बाद शासन प्रशासन द्वारा ग्रामीणों की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है। बुद्धवार को उक्त आशा के कोरोना संक्रमित होने की खबर पर एसडीएम फरेंदा राजेश कुमार जायसवाल एवं क्षेत्राधिकरी अशोक कुमार मिश्र मौके पर पहुंचे। जिनके दिशा निर्देश पर गाँव को चारों तरफ से शील कर दिया गया। मुख्य रास्ते बंद किए गए। साथ ही लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया गया। बचाव के टिप्स भी दिए गए। इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी डॉ रणजीत सिंह थानाध्यक्ष सजंय दूवे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सोहित सहानी आदि मौजूद रहे।

देशी तमन्चा के साथ एक गिरफ्तार,भेजा गया जेल 4 जिंदा कारतूस समेत पांच कारतूस बरामद

लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया पुरंदरपुर पुलिस ने मंगलवार की देर रात एक युवक को देशी तमन्चा के साथ हिरासत में ले लिया। जिसके पास से 4 जिन्दा समेत 5 कारतूस बरामद किया गया। वहीं बुधवार को युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष पुरंदरपुर शाह मुहम्मद ने बताया कि मंगलवार की देर शाम मुखबिर द्वारा थाना क्षेत्र के सैल्दह उर्फ कवलदह स्थित एक मुर्गे की दुकान पर एक युवक द्वारा तमन्चा लेकर घूमने की सूचना दी गई थी। जिसकी सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक गंगाराम यादव मयफोर्स पहुंच गए। जहां एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया गया। जिसके पास से एक अदद देशी तमन्चा 12 बोर, 4 जिन्दा कारतूस व एक मिस कारतूस बरामद किया गया। पूछताछ में उसकी पहचान अनुभव पांडेय उर्फ दीपक पाण्डेय पुत्र आनंद शंकर पांडेय निवासी जालेपार थाना सहजनवां जनपद गोरखपुर के रूप में हुई। जिसके बाद उक्त के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए बुधवार को उसे जेल भेज दिया गया।