कोल्हुई से विनोद द्विवेदी की रिपोर्ट स्थानीय उपनगर कोल्हुई बाजार में सीमा जागरण मंच के तत्वावधान में चीन की सीमा पर शहीद हुये भारतीय रणबांकुरों की सहादत पर उपनगर के बृजमनगंज ,नौतनवा ,लोटन मार्ग पर पैदल चलकर कैण्डिल मार्च निकाल कर विरोध जताया गया एवं मेन तिराहे पर एक शोक सभा का आयोजन कर शहीद जांबाजों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। एवं चीन निर्मित सामानों के क्रय एवं विक्रय न करनें की हिदायत दी गयी। इस अवसर पर सीमा जागरण मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीराम सिंह,रामचन्दर पाठक,राममिलन जायसवाल,सूर्यवीर सिंह,उमाकान्त मिश्र, दयाराम मोदनवाल,विकास उपाध्याय,कुन्ज बिहारी प्रजापति,आसिफ खान,गोलू राय,राजेश कुमार,अखिलेश,सुजीत,संदीप,राहुल,सचिन,नागेश्वर,कृष्णशंकर सिंह,निसार अहमद,नरेन्द्र सिंह,अफरोज खान,मशाउदीन,रामप्रीत,भरथरी,दीपू मद्धेशिया दीनानाथ पाठक,सहित तमाम स्थानिय लोग उपस्थित रहे।