लक्ष्मीपुर से श्रीनारायन गुप्ता कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जंगल गुलरिहा मे लक्ष्मी पूजन को लेकर युवकों का एक समूह जल भरने रोहिन नदी दशरथपुर टोला पिपरडाले में सोमवार को दोपहर मे जल भरने गये थे, लोगो का उत्साह इस कदर हाबी हो गया जल भरने के लिए आगे बढते गये, इसी बीच जंगल गुलरिहा निवासी बिरजू (16) वर्ष पुत्र शिवचरन गहरे पानी मे चला गया। जिसको ढूढने के लिए प्रयास तेज कर दिये। सूचना पर कोल्हुई, पुरन्दरपुर, नौतनवा थाने की फोर्स पहुच गयी है।खबर लिखे जाने तक युवक की तलाश जारी है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष पुरंन्दरपुर पुरूषोत्तम राव ने बताया कि खोजबीन जारी है।अभी तक कुछ पता नही चला है।एनडीआरएफ टीम को भी बुलाया गया है।
Comments
Post a Comment