आनंदनगर से अजय त्रिपाठी महराजगंज जनपद के नगर पंचायत आनंदनगर में तेजी से बढ रहे कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या को देखते हुए शुक्रवार को नगर पंचायत आनन्द नगर के कार्यालय पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई । कार्यक्रम मेंं उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश जायसवाल ने कहा कि विगत कुछ दिनों में नगर पंचायत के विभिन्न वार्ड मेंं दर्जन भर से अधिक मरीज पाए गए हैं । लोगों को सुरक्षित रखने के लिए नगर को लगभग एक सप्ताह से लाकडाऊन भी किया गया है । किन्तु अभी भी कोरोना पाजिटिव मरीज मिलने का सिलसिला जारी है ऐसे में सभी वार्ड के नागरिकों की नियमित स्वास्थ्य जांच जरूरी है । नगर में कोई भी व्यक्ति कोरोना पीड़ित न रहे व उसके जांच हेतु आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को पल्स आक्सीमीटर व टम्प्रेचर जांच करने वाली मशीन वितरण किया जा रहा है । हम सब को कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूक रहने की जरूरत है । नियमित हैंड वाश, मास्क के प्रयोग व शोसल डिस्टेंसिंग के साथ हम सभी इससे सुरक्षित रह सकते हैं । इस दौरान अधिशासी अधिकारी अवध प्रकाश सिंह, सभासद महेश लोहिया,अंजुला अग्रहरी,गोपी चंद...