Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2020

कोरोना वारियर्स में चेयरर्मैन द्वारा पल्स आक्सीमीटर व टेम्परेचर मशीन का हुआ वितरण

 आनंदनगर से अजय त्रिपाठी महराजगंज जनपद के नगर पंचायत आनंदनगर में तेजी से बढ रहे कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या को देखते हुए शुक्रवार को नगर पंचायत आनन्द नगर के कार्यालय पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई । कार्यक्रम मेंं उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश जायसवाल ने कहा कि विगत कुछ दिनों में नगर पंचायत के विभिन्न वार्ड मेंं दर्जन भर से अधिक मरीज पाए गए हैं । लोगों को सुरक्षित रखने के लिए नगर को लगभग एक सप्ताह से लाकडाऊन भी किया गया है । किन्तु अभी भी कोरोना पाजिटिव मरीज मिलने का सिलसिला जारी है ऐसे में सभी वार्ड के नागरिकों की नियमित स्वास्थ्य जांच जरूरी है । नगर में कोई भी व्यक्ति कोरोना पीड़ित न रहे व उसके जांच हेतु आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को पल्स आक्सीमीटर व टम्प्रेचर जांच करने वाली मशीन वितरण किया जा रहा है । हम सब को कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूक रहने की जरूरत है । नियमित हैंड वाश, मास्क के प्रयोग व शोसल डिस्टेंसिंग के साथ हम सभी इससे सुरक्षित रह सकते हैं । इस दौरान अधिशासी अधिकारी अवध प्रकाश सिंह, सभासद महेश लोहिया,अंजुला अग्रहरी,गोपी चंद...

फरेन्दा थाना पर तैनात एसआई की मनमानी से आम नागरिक परेशान,मास्क के बाद भी काटा चालान

 आनन्दनगर से अजय त्रिपाठी महराजगंज जनपद के फरेंदा पुलिस द्वारा लोगों का चालान काटना इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। इस विषय में कस्बे के कई लोगों ने आवाज भी उठाना शुरू कर दिया है , लेकिन उनकी आवाज को अनसुना कर दिया गया। फरेंदा कस्बे में लाकडाउन होने के कारण बैरिकेडिंग कर कस्बे को सील कर दिया गया है। आम नागरिकों के सुविधा के लिए प्रशासन ने सुबह 7 से 10 तक फल, सब्जी, किराना आदि के दुकानों को खोलने का निर्देश दिया है। इस अवधि में कस्बे के साथ ही आसपास के गांव के लोग जरूरत का सामान खरीदने बाजार पहुंच रहे हैं। मास्क लगाने के बाद भी टारगेट पुरा करने के लिए पुलिस कुछ लोगों का चालान काट दे रही है, काफी गुहार लगाने के बाद भी चालान कटने वाले की बात नहीं सुनी जाती है। जबकि जांच के दौरान पुलिसकर्मी भी स्वयं मास्क नहीं पहने रहते हैं। सूत्रों की माने तो अपने घर के दरवाजे पर बैठे लोगों का भी पुलिस ने चालान कर दिया है। पुलिस के इस कार्य प्रणाली से आम नागरिकों में रोष व्याप्त है । लोग इस पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है।

57 पुलिस कर्मियों का हुआ कोरोना सेम्पलिंग

 पुरन्दरपुर से पवन मद्धेशिया महराजगंज जनपद के पुरन्दरपुर थाना परिसर में गुरूवार को बढते हुए संक्रमण को लेकर कोरोना जांच कराई गई।जहां थाना परिसर में सभी पुलिस कर्मियों को बारी बारी सेम्पलिंग किया गया।इस दौरान लक्ष्मीपुर की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शिविर लगाकर स्वास्थ्य परीक्षण किया।जिसमे कुल 57 लोगों ने अपना सेम्पल दिया। मौके पर रवि राय,आर के शुक्ला लैब टेक्नीशियन, विनय पांडेय ने बताया कि इसकी रिपोर्ट जिला प्रशासन को दे दिया गया है।

जल जमाव से ताल बना थाना रोड,निकासी की जुगत में जुटा अमला

 बृजमनगंज से उमाशंकर उपाध्याय की रिपोर्ट थाना बृजमनगंज कस्बे के बीच स्थित है। बर्तमान में झमाझम वर्षात हो रही है। वर्षात का पानी सबसे बड़ी समस्या बन गई है। थाने के मुख्य मार्ग पर अमूमन पानी लगा रहता है। लेकिन बीती रात हुई भीषण वर्षात से थाना परिसर भी नही बचा। परिसर तक जल जमाव हो उठा। नजारा ताल सा हो गया। जिसे देखते हुए स्थानीय पुलिस एवं ग्राम प्रधान दिलीप चौधरी जल निकासी की जुगत में जुट गए है।

विजय बहुदुर चौधरी ने लोगों में बांटा आह्वाहन पत्र

 आर्यन जायसवाल महराजगंज महराजगंज जनपद के विधान सभा क्षेत्र फरेंदा के समाजवादी पार्टी के नेता विजय बहादुर चौधरी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर फरेन्दा के विभिन्न क्षेत्रों सहित ग्राम सभा मुडिला, बढ़या, समरधीरा, हरमंदिर,भगवत नगर परसिया,चंदनपुर चौराहा,सेमरहनी व मधुकरपुर महदेवा में भारी संख्या में साइकिल यात्रा निकालकर सपा का आह्वान पत्र लोगों में वितरित किया ।इस दौरान रविन्द्र, श्रवण कुमार, राजेश यादव, चन्द्रिका पटेल,भोनू चौधरी आदि लोग साइकिल यात्रा में शामिल रहें।

शाखा प्रवंधक पर मारने पीटने का आरोप,सुलह समझौते से बनी बात

 बृजमनगंज से उमाशंकर उपाध्याय की रिपोर्ट थाना कस्बा बृजमनगंज में स्थित एसबीआई की शाखा पर गुरुवार को माहौल गर्म हो गया। बताया जाता है कि यहां पर बैकिंग कार्य से आए प्रमोद एवं कृष्णमोहन नामक दो उपभोक्ताओं ने आरोप लगया की बैंक के गार्ड से लाठी छीनकर शाखा प्रबन्धक ने उन्हें मारा पीटा साथ ही गली गुप्ता भी दी। इस दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दिलीप गुप्ता द्वारा बीच बचाव किया गया। मामला संज्ञान में आते ही भाजपा नेता योगेंद्र यादव,ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि हरिश्चंद सोनकर, ग्राम प्रधान दिलीप चौधरी,पूर्व प्रधान राकेश जायसवाल मौके पर पहुंचे। और शाखा प्रबंधक द्वारा किए गए इस कृत्य की निंदा की। मामला थाने तक पहुंचा। पीड़ितों ने शाखा प्रबंधक पर लाठी से मारने पीटने का आरोप लगाते हुए लिखित तहरीर पुलिस दी। इस मामले थानाध्यक्ष सजंय दूवे ने बताया की तहरीर मिली थी। लेकिन पुलिस की कर्यवाई से पहले शाखा प्रबंधक एवं वादीगण ने आपस मे मिलकर सुलह समझौता कर लिया।

बृजमनगंज में फिर मिले कोरोना पाॅजीटिव ,मुहल्ला सील

नगंज से उमाशंकर उपाध्याय थाना कस्बा बृजमनगंज में एक बार दो व्यक्ति को कोरोना पॉजीटिव पाए जाने से मुहल्ला सीज हो गया है। थानाध्यक्ष सजंय दूवे ने बताया कि कस्बे के थाना रोड पर एक चिकितशक परिवार सहित दो व्यक्ति व्यक्ति को कोरोना पॉजीटिव पाया गया। लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर मुहल्ले को सीज कर दिया गया है। मुहल्ले के सभी मुख्य मार्ग को बंद कर दिया गया है। संक्रमित एरिए में लोगों का प्रवेश वर्जित कर दिया गया है।

सपाईयों ने सायकिल रैली निकाल बाटा आह्नान पत्र

 से उमाशंकर उपाध्याय की रिपोर्ट बृजमनगंज क्षेत्र में गुरुवार को सपा के पूर्व एमएलसी प्रत्याशी डॉ. राजेश यादव के नेतृत्व में सपाइयों ने साइकिल यात्रा निकाल सरकार के नीतियों के खिलाफ नारेबाजी किया। इस दौरान डॉ राजेश यादव ने कहा कि सरकार द्वारा प्रवासी मजदूरों को राशन व एक हजार रुपया देने का वादा किया गया लेकिन क्षेत्र में प्रवासीयों को न ही राशन मिला न ही खाते में पैसा आया। जिस पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर प्रदेश सरकार के नीतियों के विरोध में साइकिल यात्रा निकाला जा रहा है। इस दौरान विधान सभा अध्यक्ष मदन गोपाल यादव युवा नेता विनोद जायसवाल शैलेन्द्र यादव राजदेव यादव शकील अहमद सर्वजीत रमेश शेषमणि नन्दलाल निवास कन्हई यादव मनोज यादव मनीष घनश्याम पाल शेषनाथ यादव आदि रहे।

अपर पुलिस महा निदेशक ने सोनौली बार्डर का दौरा कर जाना हाल,सुरक्षा ऐजेसियों को चौकस रहने का दिया निर्देश

सोनौली से पवन मद्धेशिया अपर पुलिस महा निदेशक दावा शेरपा ने बॉर्डर का निरीक्षण के साथ सरहद के दोनों तरफ के जांच एवं सुरक्षा एजेंसियों के साथ एक आवश्यक बैठक किया। बुधवार को दोपहर भारत नेपाल के सोनौली बॉर्डर पहुंचे गोरखपुर जोन के एडीजी दावा शेरपा ने सोनौली बॉर्डर का निरीक्षण किया।जहां भारत नेपाल के सोनौली भारत द्वार के निकट एसएसबी कैंप में नेपाल रूपंदेही के एसपी तथा भारतीय सीमा की सुरक्षा एजेंसियों के साथ एक बैठक कर आवश्यक दिशानिर्देश दिया। एडीजी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भारत व नेपाल का सोनौली बॉर्डर सबसे संवेदनशील है।पांच अगस्त को अयोध्या में श्री राम मंदिर के शिलान्यास को लेकर सीमा के रास्ते आराजक तत्वों के घुसने का सुराग मिला है।देश विरोधी तत्व भारत में कभी भी घुसपैठ कर सकता है।ऐसे हाल में नेपाल के साथ भी समन्वय बनाने की आवश्यकता है। इस लिए सरहद पर कड़ी चौकसी के निर्देश दिया गया है। भारत और नेपाल दोनों देशो के एजेंसियों तथा स्थानीय सुरक्षा एजेंसियों के साथ आपसी समन्वय स्थापित कर सरहद पर सघन जांच करे। यहां तक की ग्रामीण रास्तों पर एसएसबी की गस्त रहेगी। बार्डर पर विशेष नजर...

आवासीय झोपड़ी में लगी आग आवश्यक सामान जलकर हुआ खाक

रिगौली से गिरिजेश मिश्र कैम्पियरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम रिगौली में एक आवासीय झोपड़ी में आग लग जाने से रोजमर्रा का सारा सामान जलकर राख हो गया जिससे उक्त परिवार के सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम निवासी आबिद अली पुत्र स्व,फैज आलम का आवासीय झोपड़ी गांव के बगल में है। जहां से रात्रि में भोजन के बाद कुछ लोग गांव में बनें मकान पर सोने चले गये। तो कुछ झोपड़ी में ही सो गये। मध्य रात्रि में अचानक धुइंहर से आग लग जानें कारण परिवार जगे और शोर मचाने लगे जिसे सुनकर लोग आग बुझाने को दौडे लेकिन तबतक सब कुछ जल चुका था। इस बावत ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मधुसूदन गुप्ता नें बताया कि आग लगनें से आबिद का आशियाना जल कर खत्म हो गया है जिसकी सूचना हल्का लेखपाल को दे दिया गया है।

तस्कर सक्रिय पिपरा में चार सौ रूपये बोरी बिक रही युरिया,किसानों के बाजाय तस्कर को एक नियत समय दिया जाता है युरिया,प्रशासन अंजान

 कोल्हुई से विनोद कुमार द्विवेदी की कलम से कोल्हुई थाना क्षेत्र के नेशनल हाइबे पर स्थित पिपरा बाजार में खाद की दुकान से इन दिनों खाद की तस्करी जोरों पर है। सूत्रों की मानें तो दुकानें भोर के 4 बजे ही खुल जाती है। और तस्कर 400 रुपये बोरी खाद ले जाकर सीमा क्षेत्र के राजमन्दिर बुड़वा,सोनपिपरी,खैरा आदि घाटों से उस पार आसानी से कर देते है। जहां पर 800 से लेकर 1000 रुपये कीमत हो जाती है। जिससे अच्छी खासी आय हो जाती है। और दुकानदार को भी मोटी रकम मिल जाती है जिसके कारण किसानों को खाद देनें में आनाकानी की जाती है। एक पिड़ित किसान के द्वारा नाम न छापने की सर्त पर बताया गया कि पिपरा में स्थित खाद की दुकानें भोर के 4 बजे खुल जाती है। जहां से तस्कर बधे/बधाये रेट 400 रुपये बोरी की दर से ले जाते हैं। इसके बाद दुकान बन्द कर दिया जाता है। सुबह में जब दुकानें पुनः खुलती हैं और किसान अपनें प्रयोग के लिये खाद लेनें पहुंचते है तो खाद नहीं है का रोना रोया जाता है। क्या जिम्मेदार खाद के इस खेल से अन्जान है। और अगर जानकारी है। तो फिर रोक/थाम /कार्यवाही आदि क्यों नहीं।

कम्हरिया के दो समुदायों में चले ईट पत्थर, दर्जनो घायल पहुंची पुलिस भाजी लाठी पचास लोगो को किया पावंद गांव में भारी पुलिस बल तैनात

 कोल्हुई से विनोद द्विवेदी की कलम से थाना क्षेत्र कोल्हुई के गांव कम्हरिया बुजुर्ग में शाम के समय हुए बच्चों के विवाद में बाइक और ट्रैक्टर ट्राली को साइड न देने के मामले में आज एक पक्ष के लोगों ने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ दूसरे पक्ष के हिंदू समुदाय के करीब एक दर्जन घरों पर ईंट पत्थर से जमकर हमला किया । जिससे अफरा तफरी के बीच गांव में भगदड़ मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनो समुदायों के लोगों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा।और करीब पचास लोगों को पाबंद भी किया है।और अतिरिक्त पुलिस बल तैनात भी तैनात कर दिया है। पूरे घटनाक्रम में तमाम घरों के दरवाजे और जरुरत के सामान टूट गए हैं। इसके पहले भी कई बार इन दोनों के बीच मारपीट हो चुकी है। घायलों की संख्या और हालात के बारे में कोई स्पष्ट सूचना नहीं मिल सकी इसका कारण रात होना बताया गया। थानाध्यक्ष राम सहाय चौहान ने बताया कि पुलिस सभी लोगों को चिन्हित कर रही है। गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।स्थिति काजायजा लेने क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार मिश्र मौके पर पहुंच गये है।

सीएचसी अधीक्षक मिले संक्रमित कर्मियों में मचा हड़कंम्प

 कैम्पियर गंज से गिरिजेश मिश्र की रिपोर्ट कैम्पियरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा अधिक्षक डा,भगवान प्रसाद के कोरोना संक्रमित मिलनें से एक तरफ जहां अस्पताल कर्मियों में हड़कम्प मचा हुआ है तो वही अस्पताल के समीप की समस्त दुकानों को बन्द करवा दिया गया है। अस्पताल परिसर को पूर्णतः सेनेटाइज करवाया गया है। अधिक्षक श्री प्रसाद को पहले से ही लक्षण दिख रहा था। जिनका बीआरसी पर लगे जांच शिविर में एंटीजन किट जांच में संक्रमित होनें की पुष्टि हुई। जिसके बाद अस्पताल परिसर का सेनेटाइज करवाया गया और आस/पास की समस्त दुकानों को बन्द करवा दिया गया।

लेहड़ा मंदिर पुजारी परिवार कोरोना संक्रमित,श्रध्दालुओं के लिए बंद हुआ मंदिर

 आनंदनगर से अछय त्रिपाठी , महराजगंज जनपद के फरेंदा तहसील क्षेत्र के लेहडा देवी मंदिर को मंगलवार को श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया । सोमवार को फरेंदा कस्बे के स्टार हास्पिटल पर आयोजित कोविड टेस्ट कैंप में मंदिर के पुजारी कपिल देव पांडेय व उनके परिवार का टेस्ट हुआ था जिसमें परिवार के कुल पांच सदस्य समेत अन्य 13 लोग संक्रमित पाए गए थे । प्रशासन द्वारा मंगलवार को लेहड़ा मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया । मंदिर के व्यवस्थापक संतोष पांडेय ने बताया कि उनके बडे पिता कपिल देव पांडेय की तबीयत खराब चल रही थी । गोरखपुर इलाज के लिए ले जाने पर चिकित्सकों ने कोविड टेस्ट कराने के बाद भर्ती करने की बात कही जिस पर फरेन्दा में आयोजित कैंप में टेस्ट कराया गया जहां उनका रिपोर्ट पाजिटिव आया तत्पश्चात परिवार के चार अन्य सदस्यों का रिपोर्ट पाजिटिव आया । उपजिलाधिकारी फरेन्दा राजेश जायसवाल ने मंगलवार को मंदिर परिसर को बंद कर रास्ते पर बैरिकेडिंग करा दिया उन्होंने कहा कि फिलहाल मंदिर आम लोगों के लिए बंद रहेगा बाद मेंं स्थिति का आकलन कर पुनः मंदिर के खुलने के संबंध में निर्णय लिया जाएगा ।

तहसीलदार एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने की वाहन जांच

 कैम्पियरगंज से गिरिजेश मिश्र की रिपोर्ट कैम्पियरगंज थाना क्षेत्र के मरचाहे बाबा कुटी के पास तहसीलदार कैम्पियरगंज शशिभूषण पाठक एवं चौकी इंचार्ज करमैनी घाट अखिलेश त्रिपाठी की संयुक्त टीम नें वाहन चेकिग की इस दौरान चारपहिया एवं बाइक चलानें वालों पर विशेष निगाह रही। मास्क एवं हेलमेट व सीटबेल्ट न लगानें वालों का चालान किया गया। इस दौरान यस,आई अनूप मिश्रा,वंशगोपाल सिंह राजस्व विभाग से राजेन्द्र लाल श्रीवास्तव सहित तमाम पुलिस कर्मी एवं राजस्व कर्मी मौजूद रहे। इस बावत तहसीलदार शशिभूषण पाठक ने बताया कि बाहन चेकिंग का यह अभियान आगे भी चलता रहेगा।

स्टार हास्पिटल पर कोरोना की निशुल्क जांच,तेरह मिले पाॅजिटिव

 आनंदनगर से अजय त्रिपाठी महराजगंज जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी पर कर्मियों के कोरोना पाजिटिव पाए जाने के बाद 48 घंटे के लिए सीएचसी बनकटी को सील कर दिया गया। जिसके बाद सोमवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी महाराजगंज व सीएचसी बनकटी के अधीक्षक डाक्टर हीरालाल के आदेशानुसार कोविड-19 की जांच स्टार हास्पिटल आनंद नगर पर निशुल्क की गयी । स्टार हास्पिटल की प्रबंधक नीना चतुर्वेदी ने बताया सुबह से जांच के लिए लगभग 120 लोगों ने नंबर लगवाया था उसके बाद दिन में 12 बजे के बाद जांच शुरू की गई। 100 लोगों की जांच के उपरांत 13 व्यक्ति कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। इस दौरान बड़ी संख्या मेंं लोग कोरोना वायरस की जांच के लिए पहुंचे हलाकि पाजिटिव लोगों की अधिक संख्या चिंता का विषय बन रहा है ।

दवा कराकर बाइक से घर लौट रहे परिवार के उपर गिरा पेड़ महिला की मौत पति व बेटा गंभीर

कोल्हुई से विनोद दूबे महराजगंज जनपद के कोल्हुई कस्बे में एक चिकित्सक के पास से दवा करा कर अपने घर पति और बेटा के साथ जा रही गांव बड़गो के टोला मलंग डीह निवासिनी 45 वर्षीय महिला अकरुन्निशा पत्नी मोहम्मद उमर की चिनगुद राम हाईस्कूल के सामने सड़क पर उपर एक जर्जर पेड़ गिरने से मौके पर ही मौत हो गई।जबकि उपर पेड़ गिरने से मृतिका के पति उमर और बेटा फैजान उम्र 20 साल गंभीर रूप से घायल हो गए।जिन्हें प्राथमिक चिकित्सा के बाद गोरखपुर रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष कोल्हुई रामसहाय चौहान अपने हमराहियों और भारी संख्या में लोग पहुंच गए। पुलिस लाश का पंचनामा भरकर पी एम की तैयारी कर रही है। बताते चलें कि उक्त तीनों लोग सवारी न मिलने के कारण एक ही बाईक पर दवा करा कर वापस अपने घर लौट रहे थे।कि जैसे ही वह लोटन रोड पर स्थित एक विद्यालय के सामने से गुजर रहे थे कि अचानक एक जर्जर पेड़ उनके उपर ही गिर पड़ा।और मौके पर ही अकरुन्निशा ने दम तोड़ दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष कोल्हुई रामसहाय चौहान ने बताया कि पुलिस अपना काम कर रही है।जैसा लोग चाहेंगे पुलिस कार्रवाई करेगी।

टाप-टेन अपराधी अंगद यादव को कोल्हुई पुलिस ने लिया हिरासत में

 कोल्हुई से विनोद दूबे  प्रदेश में विकास दूबे के मामले में उत्तर प्रदेश की पुलिस किसी भी तरह की कोई कोताही नही बरतना चाहती है।इसी क्रम में महराजगंज जनपद का टापटेन अपराधी अंगद यादव को कोल्हुई पुलिस ने रविवार को सांय उठा लिया।कोल्हुई थानाध्यक्ष राम सहाय चौहान ने बताया कि जंगल गुलरिहा निवासी अंगद के उपर कई जिलों में गंभीर धाराओ मुकदमा दर्ज है।और महराजगंज जनपद का टाप टेन अपराधी में सुमार है।जिन्हे शासन के निर्देश पर हिरासत में लिया गया है।

कस्बा बृजमनगंज स्थित एक आरा मशीन सीज

 बृजमनगंज से उमाशंकर उपाध्याय की रिपोर्ट थाना कस्बा बृजमनगंज में स्थित एक आरा मशीन वन विभाग के अधकारियों द्वार सीज करने का मामला प्रकाश में है। इस मामले में वन क्षेत्र फरेंदा के रेंजर डीएन पाण्डेय ने बताया कि कस्बा बृजमनगंज में स्थित एक आरा मशीन पर रविवार को छापेमारी की गई। इस दौरान साखू की लकड़ी का चिरान होते पकड़ा गया। दो वोटा साखू की लकड़ी 5 अदद चिरान की लकड़ी बरामद हुई है। आरा मशीन को सीज कर दिया गया है। आगे की कर्यवाई की जा रही है।

गायब बृद्ध का पोअह नाले में शव मिला,पुलिस जांच में जुटी

 बृजमनगंज से डॉ उमाशंकर उपाध्याय की रिपोर्ट थाना क्षेत्र बृजमनगंज के गांव रमजानपुर निवासी लाल मुहम्मद उर्फ लालू उम्र करीब 60 वर्ष बीते 14 जुलाई को घर से भैंस चराने निकले थे। शाम को उनकी भैंस घर चली आई। लेकिन लालू घर नही पहुंचे। ऐसे में परिजनों ने काफी खोज बीन के बाद बृजमनगंज पुलिस को मामले की सूचना दी थी। और पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर छान बीन में लगी हुई थी। इसी बीच रविवार की सुबह थाना क्षेत्र पुरन्दरपुर अंतर्गत गरभुआ के पास पोअह नाले में एक व्यक्ति का शव उतराते हुए देखा गया। जिसकी सूचना पर बृजमनगंज एवं पुरन्दरपुर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। कुछ ही देर में क्षेत्राधिकारी फरेंदा अशोक कुमार भी मौके पर पहुंच गए। मृतक की शिनाख्त लाल मोहम्मद उर्फ लालू के रूप में हुई। शिनाख्त मृतक के परिजनों ने की। इस मामले में क्षेत्रधिकारी अशोक कुमार मिश्र ने बताया कि थाना क्षेत्र बृजमनगंज के रहने वाले लाल मोहम्मद का शव थाना क्षेत्र पुरन्दरपुर के पोअह नाले से पुलिस ने बरामद किया है। शव को पुरन्दरपुर पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। अग्रिम कर्यवाई में पुलिस लगी हुई है।

कोरोना योध्दाओं का संक्रमित होना बना चिंता का सबब,बृजमनगंज का एक योद्धा हुआ पाॅजिटिव

आर्यन जायसवाल महराजगंज वैश्विक बीमारी कोरोना से लड़ने में स्वास्थ्य विभाग जी- जान से लगा हुआ है।बावजूद इसके विभाग के कोरोना योद्धा भी संक्रमण से बचने के लिए एहतियात बरतने की तमाम कोशिशों को आजमा रहे हैं।लेकिन कुछ योद्धा इसकी चपेट में आ जा रहे है।इसी क्रम में जहां शुक्रवार को फरेन्दा क्षेत्र के बडहरी निवासी एक वार्डबॉय कोरोना की चपेट में आ गया।वहीं शनिवार को बृजमनगंज क्षेत्र के ग्रामसभा शाहाबाद के टोला देवगढ़वा निवासी एक लैब टेक्नीशियन जो गोरखपुर के कौड़िया जंगल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत है भी कोरोना पॉजिटिव हो गया है।जिसे गोरखपुर के एक अस्पताल में आइसोलेट किया गया है।दिन-प्रति दिन स्वास्थ्य कर्मियों के संक्रमित होने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

कुशीनगर में 14 स्वास्थ्य कर्मीयों समेत 20 पाॅजिटिव

 आर्यन जायसवाल, कुशीनगर कुशीनगर से गोरखपुर मेडिकल कॉलेज भेजे गए नमूनों में शनिवार को 20 की रिपोर्ट मिली, जिसमें सभी पॉजिटिव हैं। इसमें नगर में स्थित महिला अस्पताल के 14 स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं। अब जनपद में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 487 हो गई है। सीएमओ डॉ. एनपी गुप्त ने बताया कि अब तक कुल 334 लोग स्वस्थ होकर घर भेजे जा चुके 1. हैं। संक्रमितों के इलाज के लिए लक्ष्मीपुर में बनाए गए (कोविड केयर) अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। इनके संपर्क में आने वालों को चिह्नित कर सूची बनाई जा रही है।

विद्यालय परिसर में भरा बाढ का पानी राह चलना हुआ कठिन,किसानो की फसल भी डूबी

 कैम्पियरगंज से गिरिजेश मिश्र की रिपोर्ट विकास क्षेत्र कैम्पियरगंज के ग्राम बहबोलिया का प्राथमिक विद्यालय इन दिनों बाढ़ के पानी से भरा हुआ है जहां पर आना जाना शिक्षकों के लिये बेहद कठिन साबित हो रहा है। जानकारी के अनुसार इन दिनों बाढ़ का पानी क्षेत्र में कहर बरपाना शुरु कर दिया है। जगह/जगह के रास्ते बन्द हो जा रहे है तो किसानों की फसलें भी बाढ़ के पानी से खत्म होनें के कगार पर है। जिससें किसानों की समस्यायें भी कम नहीं हैं। सूत्रों की मानें तो पानी का बढ़ना जारी है। विद्यालय परिसर एवं कमरों में पानी भर जानें से शिक्षकों के लिये आना/जाना बेहद कठीन हो गया है। इस सम्वन्ध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामरतन यादव का कहना है। कि इन दिनों बच्चे तो नहीं आ रहे है। परन्तु हम शिक्षकों का आना और राजकीय कार्य करना बेहद कठीन हो गया है।

खड़ी बस से बैट्री चोरी

 कोल्हुई से विनोद द्विवेदी की रिपोर्ट कोल्हुई कस्बे में स्थित एक होटल के पास खड़ी एक बस से दो बैटरी चोरी हो जाने का मामला प्रकाश में है। इस मामले में बस के मालिक अशोक कुमार जायसवाल ने कोल्हुई थाने में तहरीर दे दी है। बैटरी की कीमत 20 हजार रुपये बताई जा रही है। इस बावत थानाध्यक्ष रामसहाय चौहान नें बताया कि तहरीर मिली है जांच की जा रही है।

दूकान में ट्रक नें मारी ठोकर हुआ भारी नुकसान

  कोल्हुई से विनोद द्विवेदी की रिपोर्ट कोल्हुई कस्बे के मेन चौक पर गोरखपुर जाने वाले तिराहे पर स्थित एक दुकान में सोनोली से गोरखपुर की तरफ जा रही एक ट्रक ने बीती रात में ठोकर मार दी जिससे दुकान पूरी तरह छतिग्रस्त हो गई और उसमें रखा करीब एक लाख रुपए का सामान बर्बाद हो गया।इस बावत दुकान मालिक राम मिलन जायसवाल ने कोल्हुई थाने में तहरीर देकर न्याय की मांग की है। उधर सूचना पर पुरन्दरपुर पुलिस ने ट्रक समेत चालक को हिरासत में ले लिया है। सूत्रो की मानें तो दोनों पक्ष सुलह/समझौते में लगे है।

विधायक प्रतिनिधि ने किया गेरुई रेगुलेटर का औचक निरीक्षण

 कैम्पि यरगंज से गिरिजेश मिश्र की कलम से पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं कैम्पियरगंज विधायक माननीय फतेहबहादुर सिंह के दिशा निर्देशन में प्रतिनिधि गणेश दत्त त्रिपाठी नें बाढ़ की विभिषिका को देखते हुये राप्ती नदी के गेरुई में बनें रेगुलेटर का औचक निरीक्षण किये। बताते चलें कि इन दिनों राप्ती नदी के जलस्तर में काफी बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। जिसके चलते जगह/जगह रिसाव से ग्रामीण भी भयभीत देखे जा रहे हैं। बाढ़ की विभिषिका से कई गांव मैरूण्ड हो चुके है तो वहीं खजुरगांवा/मुसावार होते हुये छितही को जानें वाली मुख्य सड़क पानी बढ़ जानें के कारण बन्द हो गया है। पानी के बढ़ाव के कारण रिगौली,मिरिहिरिया,मुसावार,खजुरगांवा,बरईपार,आदि गांवों के लोग सकते में हैं। विधायक प्रतिनिधि के साथ भारतीय जनता पार्टी के मंडल महामंत्री सोनौरा नरेन्द्र प्रताप उर्फ डोरा सिंह मौजूद रहे। इस मौके पर अभिमन्यु सिंह,कृष्णा पाण्डेय,प्रमोद पाण्डेय, सोनू पाण्डेय,मकसूदन,राकेश पाण्डेय,अनूप कुमार सिंह,पवन पाण्डेय,कैलास चौरसिया,गोविन्द जायसवाल,दुर्गेश राय,गर्जन यादव उपस्थित रहे।

गए थे कोरोना जांच करने खुद ही निकले पाजिंटिव,लक्ष्मीपुर सीएचसी दो दिन के लिए सील

 लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया ================= सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र लक्ष्मीपुर मे संविदा वार्डब्वाय की रिपोर्ट पाजिटिव आने से पूरे अस्पताल मे अफरा-तफरी मच गई। संक्रमित स्वास्थकर्मी अपने घर से नियमित लक्ष्मीपुर अस्पताल में ड्यूटी करने आता जाता था।।इसी क्रम में सीएचसी पर तैनात वार्डव्याय शुक्रवार को भी ड्यूटी पर आया तो मझार क्षेत्र के रघुनाथपुर मे कैम्प मे कोरना जांच में ड्यूटी करने गया।जहां सर्व प्रथम पहले स्वास्थकर्मीयों की सेपलिंग ली गई वही सेपलिंग करते समय वार्डव्याय की रिपोर्ट पाजिटिव आ गई रिपोर्ट आते ही पूरे स्वास्थ्य विभाग में हाहाकार मच गया।वही अधीक्षक डीके राय ने आनन-फानन मे सीएमओ महराजगंज को मामले से अवगत कराया।जहां सीएमो के निर्देश पर अस्पताल में भर्ती मरीजों को अन्य अस्पतालों मे रेफर किया गया।तत्पश्चात लक्ष्मीपुर सीएचसी को सील कर दिया गया। इस संदर्भ में अधीक्षक डा० दिवाकर राय ने बताया कि संक्रमित स्वास्थकर्मी को इलाज हेतु कोविड अस्पताल पुरैना हेतु एम्बुलेंस से भेज दिया गया है।अस्पताल को 48 घंटे के सील कर दिया गया है।

यूको बैंक का सर्वर फेल उपभोगता परेसान

 कैम्पियरगंज से गिरिजेश मिश्र स्थानिय उप नगर के मेन मार्केट में स्थित यूको बैंक का नेटवर्क आये दिन खराब होने से जहां बैंक का काम/काज ठप है तो वहीं उपभोक्ता भी काफी परेशान है। इस वर्षात के मौसम में बैंक पर पहुंचना जहा बेहद कठिन है तो बैंक पर पहुंच कर निराश वापस लौटना उपभोक्ताओं के लिये बेहद गम्भीर समस्या भी है।

8 बोरी विदेशी मटर के साथ बहराइच का एक युवक गिरफ्तार

 कोल्हुई से विनोद द्विवेदी की रिपोर्ट थाना क्षेत्र कोल्हुई के सोनपिपरी गांव के पास पुलिस ने शुक्रवार को बहराइच के एक युवक को कार में लदी 8 बोरी विदेशी मटर के साथ गिरफ्तार किया है । जानकारी के अनुसार पुलिस ने एक कार को रोककर जाँच किया तो उसमे 8 बोरी विदेशी मटर लदा मिला ।पूछताछ में युवक ने अपना नाम रफ़ी अहमद निवासी बहराईच बताया ।पुलिस ने युवक को मटर व कार के साथ अग्रिम करवाई हेतु कस्टम नौतनवा को सौंप दिया ।

रूद्रपुर शिवनाथ में पहुंचे समाज कल्यण अधिकारी मिली भारी अनियमिकता

रूद्रपुर शिवनाथ से श्रीनरायन गुप्ता  लक्ष्मीपुर विकास खंड के अंतर्गत ग्राभ पंचायत रूद्रपुर शिवनाथ में एक जनपदीय टीम गांवो के विकास में हुए धन खर्च में हकीकत जानने पहुंची।जहां गांवो में जगह,जगह जाकर विकास कार्यो की समीक्षा किया।जहां भारी अनियमिकता पाई गई।गुरूवार को दोपहर जिलाधिकारी के निर्देश पर समाज कल्याण अधिकारी वशिष्ठ नारायण पाण्डेंय की टीम रूदलापुर में पहुंचकर स्थलीय समीक्षा किया।इस दौरान गांव के रामललित,बृजमोहन श्रीवास्तवा,सद्दाम खांन,राकेश पासवान,रामचंन्द्र पासवान,पिंटू ठाकुर,संतराम पासवान,प्रमोद यादव,दिनेश बरूण,देवेन्द्र बरूण,मुकेश कुमार,संतलाल;रामप्रीत पासवान,रामबृक्ष चौहान,लालचंद चौहान,दीपक सहित अनेक लोगों से लिखित बयान लिया।साथ ही एक लिखित रिपोर्ट के अनुसार नाली निर्माण के साथ विभिन्न कार्यो में भी भारी अनियमिकता पाया गया।इस संदर्भ में श्री पाण्डेंय ने बताया कि जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी महोदय को प्रस्तुत किया जाएगा।

लाकडाउन में सोखैती करते समय अगया का एक सोखा पुलिस हिरासत में

लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया  पुरन्दरपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत अगया में एक सोखा आये दिन ढोल मंजीरा लेकर सोखइति करता है।बताया गया कि सोखा के चक्कर मे दूर दराज से आये सैकड़ो लोग गुमराह होते चले जा रहे है।जब कि इस अन्ध बिश्वास से पूरा क्षेत्र ढोंगी सोखा के चक्कर मे फसता चला जा रहा है।उक्त सोखा की सिकायत सूत्रों द्वारा कई बार स्थानीय थाने में किया जा चुका था।लेकिन समझा बुझा कर उसे छोड़ दिया गया।फिर भी ढोंगी सोखा पुलिस के बातों को दरकिनार करते हुए फिर से सोखइति सुरु कर दिया।फिर दूर दराज से लोग गांव में इकट्ठा होने लगे कोरोना वायरस के चलते पूरा गांव अपने बचाव में लगा है। तो वही सोखा रोज अपने घर सैकड़ो लोगो को इकट्ठा कर के कोरोना वायर की बीमारी को दावत दे रहा है।आज पुलिस मौके पर पहुँच कर सोखा चन्द्रशेखर मौर्या को हिरासत में ले कर थाने उठा लाई।और उससे पूछ ताछ सुरु कर दिया है।

पीस कमेटी की बैठक में बकरीद पर्वको शांतिपूर्ण तरीके से मनाने पर जोर

 बृजमनगंज से डॉ उमाशंकर उपाध्याय की रिपोर्ट आगामी पर्व बकरीद के मद्देनजर बुद्धवार को थाना बृजमनगंज परिसर में शांति कमेटी की बैठक की गई। बैठक में क्षेत्र से बड़ी संख्या में हिन्दू एवं मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हुए। जिन्हें सम्बोधित करते हुए उपजिलाधिकारी फरेंदा राजेश कुमार जायसवाल ने कहा कि पर्व को पूर्ण शांतिपूर्ण तरीके से मनाए। बकरीद की नमाज घर पर होगी। पर्व के दिन विजली सुनिश्चित की गई है। बिना जरूरत घरों से बाहर न निकले। त्योहार को घर पर ही मनाए। समाजिक दूरी बनाए रख्खें। साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें। क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार मिश्र ने कहा कि कुर्बानी के अशवशेष को इधर उधर नही फेकना है। उसे उचित स्थान पर मिट्टी के नीचे दबाएंगे। मातहतों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि पर्व में दखल देने वाले सम्भावित सिरफिरों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कर्यवाई सुनिश्चित करें। सुअर पालकों को निर्देशित करें कि नमाज के वक्त उन्हें बाड़े से बाहर न निकाले। साथ ही कोरोना के मद्देनजर मास्क प्रयोग करने समय समय पर साबुन से हाथ धुलने व सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की। इस दौरान थानाध्यक्ष सजंय दूवे एसआई...

गौशाले में लगी आग,झुलसने से एक भैस मरी दूसरी घायल

 बृजमनगंज से डॉ उमाशंकर उपाध्याय की रिपोर्ट थाना क्षेत्र बृजमनगंज के ग्राम सभा लेहड़ा टोला रामेशरपुर निवासी जनार्दन चौरसिया के गौशाले में बीती रात आग लग गई। इस लगी में झुलसने से एक भैंस की तत्काल मौत हो गई व एक अन्य बुरी तरह घायल हो गई है। आगलगी का कारण धूईंहर बताई जा रही है।

मच्छररोधी दवा छिड़काव कराने की मांग

  कोल्हुई से विनोद द्विवेदी की रिपोर्ट एक तरफ जहां पूरा देश कोविड़ 19 कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से जूझ रहा है। सरकार के लाख प्रयास के बाद भी लाइलाज अदृश्य विमारी दिन/प्रतिदिन बढ़ने के शिवा कम नहीं हो रही है। जिससे सरकार के साथ जनता भी बचनें के एक से एक नये तरीके अपना रही है। जिसका पालन भी करवाया जा रहा है। इसके बावजूद इस बरसात के मौसम में अनेक तरह के संक्रमण फैलने का डर भी लोगों में बना हुआ है। ऐसे में जनपद महराजगंज ब्राम्हण एकता परिषद के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट के पूर्व अध्यक्ष पंण्डित रामचन्दर पाठक नें ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में मच्छररोधी दवा के छिड़काव करानें की मांग की है। जिससे बरसात के मौसम में मच्छरों के भयावह प्रकोप एवं इनसे फैलनें वाली विमारी से बचा जा सके।

काले लंगूर के आतंक से दहशत में ग्रामीण

 खजुरगांवा से गिरिजेश मिश्र की रिपोर्ट कैम्पियरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत खजुरगांवा खास,मिरिहिरिया, बहवोलिया,रिगौली,पंडितपुर,बरईपार आदि गावों में इन दिनों लंगूर के आतंक से ग्रामीण दहशत में है। इन काले लंगूर से ग्रामीण इतनें भयभीत है। कि रात्रि में घर से बाहर निकलनें में डर लगता है। बरसात के मौसम में पड़ रही भीषण गर्मी में कोई ब्यक्ति घर की छत पर नही चढ़ता है। मकान की खिड़की पर लगे शीशे को भी बन्दर तोड़ दे रहे है। बहुत से लोग रात्रि में चोटिल भी हो चुके हैं।

मोबाइल नेटवर्क न होने से उपभोगता परेसान कम्पनी के दावे फेल

 कोल्हुई से विनोद द्विवेदी की रिपोर्ट महराजगंज जनपद का पश्चिमी सीमा क्षेत्र जो राज्य नेपाल एवं जनपद सिद्वार्थनगर को छूता है। इस क्षेत्र में पड़ने वाले ग्रामीण क्षेत्र सहित कोल्हुई, बहदुरी,पिपरा,एकसड़वा सहित पूरे क्षेत्र में आये दिन एयरटेल, ओडाफोन, सहित अन्य कम्पनी के नेटवर्क न होनें से जहां उपभोक्ता वेहद परेशान दिखायी दे रहे है। तो वही कम्पनी के द्वारा भिन्न/भिन्न आफर से उपभोक्ताओं को गुमराह किया जा रहा है। जिससे कम्पनी के दावे झुठे सावित हो रहे हैं। जिससे उपभोक्ता अपनें आप को ठगा महसूस कर रहे हैं।

माधुरी हत्याकांड में आरोपित भाई गिरफ्तार

 बृजमनगंज से डॉ उमाशंकर उपाध्याय की रिपोर्ट थाना क्षेत्र बृजमनगंज अंतर्गत पुलिस चौकी क्षेत्र धानी बाजार के गांव कानापार में बीते सोमवार को सहोदर बहन की गला घोंटकर हत्या करने वाले भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस मामले में थानाध्यक्ष सजंय दूवे ने बताया कि क्षेत्र के गांव कानापार में बीते सोमवार को लक्ष्मण सहानी नामक युवक द्वारा अपनी सगी बहन माधुरी की गलाघोंट कर हत्या किए जाने की घटना हुई थी। जिसमे हत्यारोपित लक्ष्मण को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया गया है। अग्रिम कर्यवाई में पुलिस लगी हुई है।

91 बोरी विदेशी मटर के साथ तीन गिरफ्तार

 कोल्हुई से विनोद द्विवेदी की रिपोर्ट बीती रात थाना कोल्हुई पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि क्षेत्र के गाँव मलंगडीह में तस्कर विदेशी मटर की तस्करी में लगे हुए है। सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। इस मामले में थानाध्यक्ष रामसहाय चौहान ने बताया कि पुलिस द्वारा की गई इस छापेमारी में 91 वोरी विदेशी मटर व एक वाहन समेत विकास चौरसिया,प्रदीप गुप्ता एवं गणेश मद्देशिया निवासी बड़गो थाना कोल्हूई को गिरफ्तार किया गया। जिनके विरुद्ध विधिक कर्यवाई करके कस्टम विभाग नौतनवा को सुपुर्द कर दिया गया है।

तेज वर्षात से झोपड़ी गिरी,मवेशियों सहित बृद्ध घायल

बृजमनगंज से डॉ उमाशंकर उपाध्याय की रिपोर्ट वर्तमान में हो रही झमाझम वर्षात की बजह से थाना क्षेत्र बृजमनगंज के ग्राम सभा दुबौलिया टोला हरपुर में एक झोपड़ी बीती रात जमीदोज हो गई। इस घटना में दो बकरी चार भैंस सहित वृद्ध राममूरत मलवे में दब गए। किसी तरह लोगों ने सभी को बाहर निकाला। बताया जाता है कि मवेशियों सहित राममूरत भी आंशिक रूप से घायल हो गए है। जिनका इलाज घर पर ही किया जा रहा है।

सीएम व डिप्टी सीएम ने मध्यप्रदेश के राज्यपाल लाल जी टंडन को दिया श्राध्दांजलि

पवन मद्धेशिया लखनऊ मं गलवार को मध्यप्रदेश के राज्यपाल लाल जी टंडन ई लंबी विमारी के कारण हुई मौत पर मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ने लालजी टंडन को उनके आवास पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित किया।और कहा कि उनकी कमी हमारे प्रदेश को हमेशा खलती रहेगी।

रक्षक ही बना बक्षक,बहन की गलाघोंट कर कलयुगी भाई ने ले ली जान

 बृजमनगंज से डॉ उमाशंकर उपाध्याय की रिपोर्ट राखी के बदले जिंदगी भर रक्षा करने की कसमों को कलंकित करते हुए एक कलयुगी भाई ने गला घोंट कर बहन की हत्या कर डाली। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजने सहित अग्रिम कर्यवाई में लगी हुई है। मामला थाना बृजमनगंज अंतर्गत पुलिस चौकी क्षेत्र धानी बाजार के गाँव कानापार का है। बताया जाता है कि यहाँ के रहने वाले 25 वर्षीय लक्ष्मण नामक युवक ने सोमवार को दुप्पटे से गलाघोंट कर अपनी 16 वर्षीय बहन माधुरी की हत्या कर डाली। घटना की सूचना पाते ही क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार मिश्र एवं थानाध्यक्ष बृजमनगंज सजंय दूवे मय हमराही घटना स्थल पर पहुंचे। इस मामले में क्षेत्राधिकारी श्री मिश्र ने बताया कि गाँव कानापार में एक भाई द्वारा गलाघोंट कर बहन की हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजने सहित आगे की कर्यवाई में पुलिस लगी हुई है।

सरस्वती देवी बालिका महाविद्यालय में नि:शुल्क प्रवेश प्रांरभ

आर्यन जायसवाल की रिपोर्ट सरस्वती देवी बालिका महाविद्यालय,घोड़नामपुर बृजमनगंज में बी ए प्रथम वर्ष में निःशुल्क प्रवेश प्रारंभ हो गया है।इच्छुक छात्र विद्यालय से सम्पर्क कर अपना प्रवेश सुनिश्चित करें।उक्त आशय की जानकारी महाविद्यालय के प्रबंधक राम चरित्र चौधरी ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।

वाह रे पुलिस महकमा गृह जनपद में ही दारोगा को बना दिया थाना प्रभारी

 नौतनवा से करूणेश पाण्डेंय एक तरफ सरकार पुलिस महकमें को साफ सुथरा बनाना चाह रही है।लेकिन अपने ही कुछ जिम्मेदारो के कार्य प्रणाली से सरकार के फरमानों की महराजगंज जनपद में धज्जियां उड़ाई जा रही है।इसी क्रम में जनपद के हियुवा जिलाध्यक्ष नरसिंह पांडेय ने खुद ही आवाज उठाई है।जिसे लेकर पुलिस महानिदेशक को शिकायती पत्र भेजकर बरगदवा थाना प्रभारी पर अपने गृह जनपद में तैनाती कराने का आरोप लगाया है। अपने शिकायती पत्र में नरसिंह पांडेय ने आरोप लगाया है कि बरगदवा थाना प्रभारी यदुनंदन यादव इसी जनपद के ग्राम सभा फरेंदा खुर्द के निवासी हैं। इनकी शिक्षा-दीक्षा भी इसी जनपद में हुई है। गांव के राजस्व अभिलेख में भी इनका नाम दर्ज है। इसके थाना प्रभारी विभाग को गुमराह कर अपने गृह जनपद में तैनाती कराई गई है। वर्तमान में यह गृह जनपद के बरगदवा थाने पर तैनात है। बरगदवा थानाध्यक्ष यदुनंदन यादव ने कहा कि वह बलरामपुर जिले के मूल निवासी हैं। माताजी आनंदनगर में रेलवे में कार्यरत थी। ऐसे में वहीं रेलवे क्वार्टर में रहकर मेरी पढ़ाई पूरी हुई। 2004 में

पूर्व विधायक के घर पहुंचे गोरखपुर डीएम,दिया मदद का भरोसा

 कैम्पियरगंज से गिरिजेश कुमार मिश्र की कलम से गोरखपुर के मानीराम विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक हरिद्वार पाण्डेय से जिलाधिकारी के विजयेन्द्र पाण्डियन ने उनके घर पहुंच कर मुलाकात किये और कुशल छेम पुंछा मालूम हो कि पूर्व विधायक का हाल ही में तेज बरसात होनें के वजह से खपरैल का मकान गिर गया था। जिसका जायजा लेनें जिलाधिकारी के विजयेन्द्र पाण्डियन स्वयं पहुंच कर कुशल छेम पुंछा और अहेतुक सहायता दिलानें का भरोसा दिलाया।

फसलों की रखवली के दौरान सांड के हमले में किसान की मौत

 बृजमनगंज से डॉ उमाशंकर उपाध्याय की रिपोर्ट थाना क्षेत्र बृजमनगंज के ग्राम सभा शिवपुर टोला गुलरिहा निवासी हरिश्चंद पुत्र श्यामलाल उम्र करीब 45 वर्ष शनिवार की दोपहर खेत मे खड़ी अपनी फसलों की निगरानी करने गए थे। बताया जाता है कि इसी दौरान एक सांड ने उनपर हमला बोल दिया। सांड के इस हमले में हरिश्चंद गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें लोग इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी ले गए। जहां पर इलाज के दौरान किसान ने दम तोड़ दिया। इस मामले में थानाध्यक्ष सजंय दूवे ने बताया कि मामला संज्ञान में है। सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सहित अग्रिम कर्यवाई में लगी हुई है।

वन टीम ने सात बोटा साखू किया बरामद,तश्कर फरार

 लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया महराजगंज जनपद के लक्ष्मीपुर वन क्षेत्र के तिनकोनिया नर्सरी के पास गुरूवार की रात में जंगल मे कुछ लोग पेड़ काट रहे थे उसी दौरान एसडीओ संजय कुमार मल्ल को मुखबीर द्वारा सूचना मिला कि तस्कर जंगल से साखू का पेंड़ काटकर लेजाने के फिराक में थे।उसी दौरान एसडीओ अपने वनकर्मियों के साथ पहुंच गए।वन टीम को आते देख रात के अंधेरे का लाभ उठाते हुए लकड़ी काटने वाले मौके से फरार हो गए।वनकर्मियों ने मौके से सात बोटा साखू की बरामदगी कर अज्ञात के खिलाफ वन अधिनियम के तहत केस दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुट गई।|

रिगौली में गंदगी का अम्बार चलना हुआ कठिन,जिम्मेदार

 रिगौली से गिरिजेश मिश्र की रिपोर्ट थाना क्षेत्र कैम्पियरगंज के ग्राम पंचायत रिगौली में सड़क पर चलना जान जोखिम में डालने के बराबर है। गांव में दहशत कहीं दुबारा ना फैल जाय संक्रमण ग्राम पंचायत रिगौली से भैंसला करमैनी घाट की तरफ एवं खजुरगांवा जानें वाली सड़क पुरी तरह टूट चुकी है। जिसमें बगल बने नाले का गन्दा पानी बह रहा है। पानी की समुचित ब्यवस्था न होनें के कारण सड़क पर गन्दा पानी बहने के कारण आस/पास निवास कर रहे लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। अभी कुछ दिन पहले यहां पर कोरोना पाँजिटीव मिलनें से हाट स्पाट घोषित कर दिया गया था। लोगों में दुबारा भय सता रहा है कि कहीं कोई बिमारी दस्तक न दे।और अब बाढ़ के पानी एवं गॉव के अन्दर सड़क पर जमा गन्दा पानी कही जान लेवा न बन जाय। ऐसे में जिम्मेंदारों का मौन रहना कहीं लोगों पर भारी ना पड़ जाय। ऐसे में स्थानीय लोगों कैलाश प्रसाद,जितेन्द्र चौरसिया,शिवप्रकाश दुबे,परवेज आलम,राजेश अग्रहरी,बनवारी बर्मा,गौरीशंकर,पन्नेलाल घनश्याम बर्मा आदि लोगों ने मच्छररोधी दवा का छिड़काव करानें एवं उक्त खराब नाली एवं टूटी सड़क को सही करानें की मांग की है।