करमैनी घाट से गिरिजेश मिश्र की रिपोर्ट कैम्पियरगंज क्षेत्र में ताल में छिपाकर लकड़ी रखनें वालों की अब खैर नही है। बन विभाग लकड़ी चोरों पर नकेल कसनें का मन बना लिया है। डीएफओ के निर्देशन में विभाग रविवार को तालों में सर्च अभियान के लिये स्टीमर मंगा लिया है। स्टीमर से जहां वन क्षेत्र के तालों में छिपाये गये लकड़ी की सर्च होगी तो वहीं रात में तालों की गस्त भी की जायेगी। जानकारी के मुताबिक प्रभागीय वनाधिकारी गोरखपुर के निर्देश पर रविवार को स्टीमर बड़हलगंज से राप्ती नदी से होते हुये करमैनी घाट पहुंचा जहां मौजूद प्रभारी रेंजर फरेन्दा वी के श्रीवास्तव दरोगा दिनेश कुमार चौरसिया,अरूण सिंह सहित वनकर्मी व चौकी प्रभारी करमैनी अखिलेश त्रिपाठी के देख/रेख में हाइड्रो मशीन से स्टीमर को नदी से बाहर निकलवाया जिसे ट्रैक्टर ट्राली से फरेन्दा रेन्ज के परगापुर ताल पहुंचा दिया गया। मालूम हो कि कैम्पियरगंज और फरेन्दा रेंज के परगापुर व सरुआताल में लकड़ी छिपाये जानें की सूचना मिल रही थी। जिस पर बन विभाग चौकन्ना हो गया और लकड़ी चोरों पर नकेल कसनें के लिये स्टीमर के माध्यम से ताल में सर्च अभियान चलाने का मन बना ल...