Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2020

तालों में लकड़ी छिपानें वालों की खैर नही स्टीमर से चलेगा सर्च अभियान

 करमैनी घाट से गिरिजेश मिश्र की रिपोर्ट कैम्पियरगंज क्षेत्र में ताल में छिपाकर लकड़ी रखनें वालों की अब खैर नही है। बन विभाग लकड़ी चोरों पर नकेल कसनें का मन बना लिया है। डीएफओ के निर्देशन में विभाग रविवार को तालों में सर्च अभियान के लिये स्टीमर मंगा लिया है। स्टीमर से जहां वन क्षेत्र के तालों में छिपाये गये लकड़ी की सर्च होगी तो वहीं रात में तालों की गस्त भी की जायेगी। जानकारी के मुताबिक प्रभागीय वनाधिकारी गोरखपुर के निर्देश पर रविवार को स्टीमर बड़हलगंज से राप्ती नदी से होते हुये करमैनी घाट पहुंचा जहां मौजूद प्रभारी रेंजर फरेन्दा वी के श्रीवास्तव दरोगा दिनेश कुमार चौरसिया,अरूण सिंह सहित वनकर्मी व चौकी प्रभारी करमैनी अखिलेश त्रिपाठी के देख/रेख में हाइड्रो मशीन से स्टीमर को नदी से बाहर निकलवाया जिसे ट्रैक्टर ट्राली से फरेन्दा रेन्ज के परगापुर ताल पहुंचा दिया गया। मालूम हो कि कैम्पियरगंज और फरेन्दा रेंज के परगापुर व सरुआताल में लकड़ी छिपाये जानें की सूचना मिल रही थी। जिस पर बन विभाग चौकन्ना हो गया और लकड़ी चोरों पर नकेल कसनें के लिये स्टीमर के माध्यम से ताल में सर्च अभियान चलाने का मन बना ल...

बिहारीपुर में दिखा अजगर,ग्रामीणों ने पकड़कर वन विभाग को सौपा

 बृजमनगंज से उमाशंकर उपाध्याय की रिपोर्ट जनपद महराजगंज के विकास खण्ड बृजमनगंज अंतर्गत ग्राम सभा नयनसर टोला बिहारीपुर इनायतनगर निवासी घुरहु गुप्ता के गोदाम में बच्चों ने एक विशालकाय अजगर देखा। और शोर मचाया। शोर सुनकर मौके पर तमाम ग्रामीण इकट्ठा हो गए।करीब 12 फुट लंबे अजगर को लोगों ने पकड़ कर इसकी सूचना वन विभाग को दिया। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम अजगर को साथ ले गई।

राशन पाकर छात्र-छात्राओ के चेहरे खिले

 ललाइन पैसिया से श्रीनरायन गुप्ता महराजगंज जनपद में वैश्विक महामारी को देखते हुए सभी स्कूल कॉलेजों को फ़िलहाल अनलाक 4.0 के मुताबिक 30 सितम्बर तक बंद किया गया है l जिससे प्राइमरी और जूनियर हाई स्कूल के बच्चों की ऑनलाइन कक्षा का संचालन तो हुआ लेकिन मध्यान भोजन जैसी योजनाओं से छात्र वंचित हो जा रहे थे जिसको देखते हुए लक्ष्मीपुर क्षेत्र के विशुनपुर फुलवरिया के सम्बिलियन विद्यालय विशुनपुर फ़ुलवरिया के छात्र/छात्राओं के बीच में राशन वितरण किया गया l कोविड-19 के दृष्टिगत लॉकडाउन ग्रीष्मावकाश में मध्यान्ह भोजन योजना के अंतर्गत लक्ष्मीपुर विकासखंड में स्थित सम्बिलियन विद्यालय विशुनपुर फुलवरिया पर 270 छात्र-छात्राओं के बीच में राशन वितरण किया गया इस मौके पर समाजसेवी आलोक मणि त्रिपाठी, ग्राम प्रधान मजहर अली, प्रधानाध्यापक - श्री सुदामा प्रसाद चौहान, अध्यापक - रामसुमेर यादव, संजीव शंखवार रविशंकर तिवारी, आर्यन गुप्ता, शिवनाथ तथा कोटेदार - मजहर हुसैन आदि लोग मौजूद रहे।

ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार तीन घायल,हालत गम्भीर

 बृजमनगंज से उमाशंकर उपाध्याय की रिपोर्ट जनपद महराजगंज के सर्किल फरेंदा अंतर्गत थाना क्षेत्र बृजमनगंज में ट्रक व बाइक की आमने सामने से टक्कर में बाइक सवार मुन्नू उम्र करीब 30 वर्ष निवासी गोबरहिया थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर,धर्मराज उम्र करीब 25 वर्ष एवं सजंय उम्र करीब 35 वर्ष निवासीगण घघवा चौराहा घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। यह घटना पुलिस चौकी क्षेत्र धानी बाजार के शिव मंदिर चौराहे के पास हुई। घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फिल्मी अंदाज में एक ठेले को रौंदते हुए भागने की कोशिश की जिसका पीछा करते हुए लोगों ने पकड़ लिया। इस मामले में थानाध्यक्ष सजंय दूवे ने बताया कि मामला संज्ञान में है। घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस कार्यवाई में लगी हुई है।

यूरिया की किल्लत से परेशान है किसान

 बृजमनगंज से उमाशंकर उपाध्याय की रिपोर्ट जनपद महराजगंज के सर्किल फरेंदा अंतर्गत थाना क्षेत्र कोल्हुई में इन दिनों यूरिया खाद का अभाव हो गया है। क्षेत्र में दुकाने तो दर्जनों हैं। लेकिन यह उर्वरक नही है। किसान परेशान है। दुकानों का चक्कर लगाने पर मजबूर हैं। बताया जाता है कि तस्करी इस किल्लत की सबसे बड़ी वजह बनी है। जिसके चलते इस उर्वरक का जबरदस्त अभाव हो गया है। बार्डर एरिया होने के कारण बड़ी मात्रा तस्करी हुई है। और अभी भी चल रही है। क्षेत्र के किसान दूर दराज से यूरिया खाद को अधिक मूल्य पर खरीदने पर मजबूर हैं। क्षेत्र के किसान रविन्द्र मिश्र,प्रेम शंकर उपाध्याय,मुख्तार अहमद,अनिल आदि ने बताया कि यूरिया न मिलने के फसल प्रभावित हो रही है।

फंदे से लटक कर नाबालिग बालिका ने दी जान

 कोल्हुई से विनोद कुमार द्विवेदी की रिपोर्ट कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बडगो के टोला नउवाडीह कला में शनिवार रात एक नाबालिग बालिका के मौत का मामला प्रकाश में है । मिली जानकारी के अनुसार नउवाडीह कला निवासी राममिलन यादव की पुत्री साधना उम्र करीब 14 वर्ष की अपनें कमरे में दुपट्टे के सहारे लटकी लाश सुबह परिजनों नें देखी जो देखते ही पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस नें पंचनामा कर शव को कब्जे में लेकर रविवार सुबह पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष रामसहाय चौहान ने बताया कि शव को पोष्टमार्टम हेतु भेंज पुलिस अग्रीम कार्यवाही में लगी है।

12 वर्षीय किशोरी बालिका को चाऊमीन के बहाने जंगल में ले जाकर किया दुष्कर्म,फिर गला दबाकर हत्या,एसपी ने घटना स्थल का किया दौरा

अड्डा बाजार से रामकृष्न त्रिपाठी की रिपोर्ट नौतनवा थाना क्षेत्र के रामनगर पास जंगल में एक 12 वर्षीय मंद बुद्धि बालिका का शव जंगल में पत्ता बीनने वालो के द्वारा पाया गया है।सूचना पाकर पहुॅची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई। मृतका के पिता द्वारा बताया गया कि शुक्रवार को 7 बजे शाम को गांव का एक 22 वर्षीय युवक ने उसे साइकिल पर बैठा कर जंगल के तरफ चाऊमीन खिलाने ले गया था।इधर परिजन पूरी रात खोज कर परेशान हो रहे थे।दूसरे दिन पता चला कि दुष्कर्म करने के बाद में गला दबाकर हत्या कर दिया।अगले दिन सुबह जंगल में पत्ता बीनने गई महिलाओं ने एक शव को देखा तो पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया।सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान,उपाधीक्षक विनिवेस कटियार महराजगंज सीओ नौतनवा रणविजय सिंह,थानाध्यक्ष नौतनवा सहित भारी पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंच कर शव कब्जे में ले लिया।

एकसड़वा प्राथमिक विद्यालय पर कोरोना जांच सोमवार को होगा,डा डीके राय

लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया लक्ष्मीपुर विकास खंड के सभी सम्मानित जागरूक नागरिको को सूचित किया जाता है कि दिनाँक 31/8/20 दिन सोमवार को एक्सडवा प्राथमिक विद्यालय पर RTPCR और antigen विधि से कोरोना का टेस्ट होने जा रहा है ।आप लोगो से आग्रह है कि अपना और अपने पूरे परिवार का कोरोना टेस्ट करवा कर एक जागरूक नागरिक की भूमिका अदा करे । रेजिस्ट्रेशन सुबह 10 बजे से होगा। डॉ दिवाकर राय प्रभारी चिकित्साधिकारी C H C लक्मीपुर

कोरना जांच कल शनिवार को हरैयाघुवीर प्राथमिक विद्यालय में होगा,डा डीके राय

लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया  कोरोना जांच के लिए अधीक्षक ने किया है।जिसमे उन्होने कहा आप सभी सम्मानित जागरूक नागरिको को सुचित किया जाता है कि कल दिनाक 29/8/20 को हरैया रघुवीर प्राथमिक विद्यालय पर RTPCR और Antigen विधि से कोरोना का टेस्ट होने जा रहा है। आप लोगों से आग्रह है कि अपना और अपने पूरे परिवार का कोरोना टेस्ट करवा कर एक जागरुक नागरिक की भूमिका अदा करे। रेजिस्ट्रेशन सुबह 10 बजे से होगा । डॉ दिवाकर राय प्रभारी चिकित्साधिकारी CHC लक्ष्मीपुर

लक्ष्मीपुर सांग एलबम के सुटिंग में उमड़ा जनसैलाब

 लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया महराजगंज के लक्ष्मीपुर क्षेत्र के ग्राम एकमा निवासी विशाल मिश्रा उर्फ यमराज मिश्रा की पंजाबी सांग पर एक एलबम की सूटिंग शुक्रवार को लेहडा (मनिकौरा), मोहनापुर बाईपास,लक्ष्मीपुर रेलवे स्टेशन, लक्ष्मीपुर वन क्षेत्र के ट्राम्बे परिसर, नौतनवां एवं व्हाइट हाउस मे शूट किये गए, जिसमे दर्जन भर कलाकारों ने हिस्सा लिया।सूटिंग देखने के लिए आस पास काफी भीड जमा हो गई।

परासखाड़ में विकास कार्यो की जांच करने पहुॅची जिलास्तरीय टीम,गांव के अनिल कुमार शुक्ला ने गांव के विकास कार्यो की डीएम से जांच की किया था मांग

 कोल्हुई से विनोद कुमार द्विवेदी की रिपोर्ट विकास क्षेत्र बृजमनगंज के ग्राम पंचायत परासखाड़ में शुक्रवार को गांव के एक व्यक्ति के शिकायत पर वर्तमान प्रधान के कार्यकाल में कराए गए सम्पूर्ण कार्यो के जांच के लिए जिले की टीम गांव में पहुँची । शिकायतकर्ता ने डीएम और सीडीओ को शिकायती पत्र देकर ग्राम प्रधान के पूरे कार्यकाल की जांच की मांग की थी जिसके चलते जिला प्रोविशन अधिकारी डी सी त्रिपाठी के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम गांव में पहुँची तो पूरे गांव की जनता टीम के पास पहुँच गयी । जांच प्रकिया शुरु होते ही ग्राम प्रधान और शिकायतकर्ता पक्ष के लोगो मे गहमा गहमी भी शुरू हो गयी ।स्थिति नियंत्रण से बाहर देख मौके पर पुलिस बुलाई गई तब जाकर स्थिति नियंत्रण में हुई और जांच प्रक्रिया शुरू हो सकी ।टीम ने बिंदुवार गांव में कराए गए समस्त कार्यो की जानकारी ली । कई बिन्दुओ पर टीम ने जेई और सेक्रेटरी को फटकार भी लगाई ।गांव में कुछ कार्यो का भौतिक सत्यापन भी किया गया ।इस बीच प्रधान और विपक्ष में कई बार खूब बहस भी हुई लेकिन टीम ने सबको शांत कराया ।सभी कार्यो की बारीकी से जाँच कर नोट किया गया ।जांच अधिकारी...

सोना साफ करने वाले गैंग से सावधान,थानाध्यक्ष कोल्हुई

कोल्हुई से विनोद द्विवेदी कोल्हुई थानाध्यक्ष रामसहाय चौहान ने सोशल मिडिया के माध्यम से लोगो को सोना साफ करने वाले गैंग से सावधान रहने के लिए एक अपील किया। प्रिय साथियों आप सभी लोगों को इस अनुरोध के साथ सूचित किया जाता हैं कि वर्तमान समय में सोना साफ करने का ठगो का एक गिरोह सक्रिय हैं,जो सोना साफ करने के बहाने अशिक्षित महिलाओ से ठगी कर फरार हो जा रहे हैं|इस तरह की घटनाओं पर आप लोगों के प्रचार-प्रसार से ही अंकुश लगाया जा सकता हैं ,माताओ बहनो को इस तरह की घटनाओं के बारे में बताये जिससे सभी लोग जागरूक हो |  

सर्पदंश से महिला की मौत

लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेलवा खुर्द टोला जंगल सोंनवल निवासिनी सरिता पत्नी मगरू 22 वर्षीय को गुरूवार को सर्प ने डंक मार दिया,जहां परिजन आनन- फानन मे इलाज के लिए जिला अस्पताल महराजगंज में भर्ती कराया जहाँ इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।

सोना साफ करने का झासा देकर उचक्के एक लाख का जेवरात लेकर फरार, कस्बे में मचा हड़कंप जांच में जुटी पुलिस

लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र लक्ष्मीपुर बाजार के निकट रेलवे क्रासिंग रिसालपुर भोतहा ग्राम प्रधान शब्बीर अहमद के घर पर शुक्रवार को दोपहर 12 बजे सोना साफ करने वाला गैंग पहुंचा इसके बाद महिलाओं को सोना साफ करने की बात कही| सोना साफ करने वाले गैंग के चिकुनी चिपुडी बातो में परिवार की महिला मुखिया अदरूननिशा ने पहले चांदी का कंगन साफ कराया| फिर अपनी बहू का सोने का जंजीर लाकेट सहित व अपने कर्णफूल साफ करने हेतु दिया| जेवर साफ करने व वातु पटुकता का झांसा दे गैंग जेवर लेकर चंपत हो गया, जबतक मामला महिलाओं के समझ मे आया तबतक काफी देर हो चुका था जहां गैंग सोने का जेवरात लेकर चम्पत हो चुका था| जनचर्चाओ के मुताबिक उक्त सोना साफ करने वाला गैंग काले रंग की बाइक से सवार थे| मामले की सूचना पर लक्ष्मीपुर पुलिस चौकी मौके पर पहुंच कर पीडित पक्ष का बयान दर्ज कर जांच मे जुट गयी है|इस संदर्भ में थानाध्यक्ष पुरन्दरपुर शाह मोहम्मद ने बताया कि मामले की जानकारी पिड़ित ने फोन पर दिया है पुलिस जांच में जुटी है।

स्टेट बैक परिसर से डिग्गी तोड़कर एक लाख रूपये की लूट,जांच में जुटी पुलिस इससे पहले भी हुई थी लूट नही हो सकी पर्दाफास मौके पर पहुंचे एएसपी

 कोल्हुई से विनोद कुमार द्विवेदी की रिपोर्ट कोल्हुई थाना क्षेत्र के नौतनवां रोड पर स्थित भारतीय स्टेट बैंक परिसर से एक बाइक की डिग्गी तोड़कर एक लाख रुपये के लूट का मामला प्रकाश में है। मिली जानकारी के अनुसार सफिकुन्निशा पत्नी हजरत अली निवासी ग्राम बैरवास थाना कोतवाली लोटन जनपद सिद्वार्थनगर अपनें भतीजे अरसद के साथ भारतीय स्टेट बैंक कोल्हुई में पैसा निकालनें के लिये आयी थी। बैंक से एक लाख रुपये निकाल कर बाहर खड़ी बाइक की डिग्गी में रखकर पानी पीने चला गया। इतनें में बाइक सवार दो युवक आये और डिग्गी तोड़ पैसे को लेकर भागनें लगे। जिस पर उक्त महिला की निगाह पड़ गयी और शोर मचायी जिसे सुनकर साथ में आया अरशद अपनी बाइक से पीछा कर लिया। जिसे मोहनापुर पुल के समीप एक बाइक पर सवार दोनों युवकों को पकड़ लिया। और शोर मचाया कुछ देर बाद पहुची पुलिस नें दोनों युवकों को थानें लाकर पुंछ/ताछ करनें लगी। घटना का जायजा लेने अपर पुलिस अधिक्षक निवेश कटियार थानें पहुंच गये और महिला सहित साथ में आये युवक अरशद से जानकारी हासिल की और अधिनस्तों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इस तरह के लूट की घटना इसके पूर्व ...

भ्रष्टाचार में लिप्त ग्राम प्रधान शौचालय अधूरा हो गया लाखों का भुगतान लाभार्थियों से शौचालय के नाम पर हुई भारी धनउगाही गा लगा आरोप,विधायक निधि से लगे शोलर/वाई-फाई का पंचायत निधि कराया भुगतान

 कोल्हुई से विनोद कुमार द्विवेदी की कलम से नवतनवां तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरवा कला के ग्राम प्रधान इन दिनों सुर्खियों में है जहां पर ग्रामीण भी लामबन्द हो गये है। जिसका नतीजा रहा कि ग्राम प्रधान के कारनामें परत/दर परत उभर कर सामनें आ रहा है। सरकार एक तरफ जहां हर घर को शौचालय देने का संकल्प लिया है तो वही इसके कुछ जिम्मेंदार योजना को दूधारू समझकर हड़पनें में लगे हुये है। जिसका जीता जागता प्रमाण ग्राम पंचायत बरवा कला में उक्त तस्वीर के माध्यम से देखनें को मिल रहा है। ग्राम पंचायत में 14 पात्र ब्यक्तियों के शौचालय अधुरे है। जिसका भुगतान ग्राम प्रधान के द्वारा करा लिया गया है। यही नही घोर अनियमितता तब उजागर हुई जब विधायक निधि से लगे सोलर लाईट/वाई फाई का भुगतान भी पंचायत निधि से करा लिया गया। जिसकी शिकायत पानमती पत्नी सुकई,ज्ञान प्रसाद,बलिराम प्रसाद, सुरेश,सोमन सच्चाराम आदि लोगों नें पत्रक भेंज जिलाधिकारी से की है। इस वावत जेई राम सरीस नें बताया कि मौका मुवायना किया गया तो शौचालय अधुरे ही पाये गये सोकिट के ढ़क्कन बनें ही नही थे। ब्लाक कोआर्डिनेटर रेनू सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत...

जंगल गुलरिहां में 112 लोगो का हुआ कोरोना परिक्षण

जंगल गुलरिहां से प्रेमशीला पाण्डेंय सोमवार को जंगल गुलरिहा प्राथमिक विद्यालय पर सीएचसी लक्ष्मीपुर की टीम द्वारा कोरोना जांच कराई गई।जहाँ पर कुल 112 लोगों का कोविड टेस्ट किया गया।वही कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए शासन द्वारा युद्ध स्तर पर कोरोना जांच कराने का कार्य चल रहा है।शासन के निर्देश पर सोमवार को 12 बजे प्राथमिक विद्यालय जंगल गुलरिहा में रजिस्ट्रेशन कराकर सेंपल लिया गया।वही लक्ष्मीपुर के अधीक्षक श्री डॉ दिवाकर राय ने बताया की सोमवार को RT और PCR विधि से कुल 112 लोगों के सैम्पल लिया गया है।इस दौरान विनय पाण्डेंय,रामदरस प्रसाद, आशा सुमन, गुड़िया, बिंदेश्वरी, सुमित्रा ग्राम प्रधान पीताम्बर, राजेश्वर, इन्द्रेश, जितेन्द्र, दुर्गेश, सुरेन्द्र,अजय, पंकज आदि लोगों ने जांच कराया।और लोगो से अपील किया किया अधिक से अधिक जांच कराकर महामारी को भगाने में सहयोग करे

भैस की भगदड़ से पोखरे में गिरा अधेड़,डूबने से मौत

 बृजमनगंज से उमाशंकर उपाध्याय की रिपोर्ट थाना क्षेत्र बृजमनगंज के ग्राम सभा करमहा निवासी सन्तोषी उम्र करीब 40 वर्ष रविवार को भैंस की भगदड़ से पोखरे में जा गिरे। जिसमे डूबने से उनकी मौत हो गई। बताया जाता है कि सन्तोषी अपनी साइकिल द्वारा किसी काम से करमहा चौराहे पर गए थे। इसी बीच वापस आते समय पोखरे के पास ज्यों ही पहुंचे कि भैंस भगदड़ करने लगीं। जिसमे वह फंस गया और पोखरे में जा गिरा। लोगों ने किसी तरह सन्तोषी को पोखरे से बाहर निकाला। इलाज के लिए नजदीक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धानी ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी होते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। इस मामले में थानाध्यक्ष सजंय दुबे ने बताया कि मृतक सन्तोषी के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज पुलिस अग्रिम कर्यवाई में लगी हुई है।

स्वच्छता पर जगह-जगह उपदेश देने वाले ब्रांण्ड एम्बेसडर खिताब से नवाजे गए प्रधान ने विद्यालय का बाउड्री तोड़कर बनवा दिया सार्वाजनिक शौचालय,संकट में नौनिहाल

कोल्हुई से विनोद कुमार द्विवेदी की रिपोर्ट नौतनवां तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बरवा कला के ग्राम प्रधान को जब महराजगंज जनपद का स्वच्छता का एम्बेसडर बनाया गया तो लगा कि क्षेत्र में स्वच्छता के अच्छे दिन आने वाले है।लेकिन कुछ ही दिन बाद कुछ स्वच्छता का संदेश भूलकर कुद ही विद्यालय का बाउड्री तोड़वाकर शुलभ शौचालय का निर्माण ग्राम प्रधान के द्वारा करवा दिया गया । मिली जानकारी के अनुसार तहसील क्षेत्र नौतनवां के ग्राम पंचायत बरवा कला में एक तरफ आंगनबाड़ी केन्द्र तो दूसरी तरफ खण्डहर में तब्दील पंचायत भवन अपनें दुर्दशा के आंसू रो रहा है। इसी दोनों भवन के बीच विद्यालय का बाउड्री बनी दिवाल को तोड़कर ग्रामीण शुलभ शौचालय का निर्माण ग्राम प्रधान द्वारा करा दिया गया है जिसका महज छत लगना बाकी है। जिसकी जानकारी किसी जिम्मेदार को नहीं हो सकी। इस बावत ग्राम प्रधान बीरेन्द्र कुमार राव का कहना है। कि जहां पर शुलभ शौचालय का निर्माण करवाया गया है वहां से विद्यालय परिसर दूर है। और न ही विद्यालय का बाउड्री तोड़ा गया है।

ओमान में आठ माह बाद जिंदगी व मौत की जंग में हार गया दयानंद तीन जुलाई को पीड़ित के पिता की दुर्घटना में हो गई थी मौत,संकट में परिवार

ओमान के अस्पताल में आठ माह  लक्ष्मीपुर। रोजगार के लिए लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया कोल्हुई थाना क्षेत्र के कैथवलिया पाठक के टोला ककरहवां निवासी दयानंद चौहान (31) एक वर्ष पूर्व ओमान गए थे। जो ओमान के मसकट में एक फर्नीचर कंपनी में कार्य करते थे। जो आठ माह पूर्व मार्ग दुर्घटना में घायल हो गए थे। जिनका इलाज मसकट के इबरी अस्पताल में चल रहा था। जुलाई 20 में एक दुर्घटना में पिता की मौत की खबर से हमेशा दुखी रहते हुए दयानंद शनिवार की भोर में जिन्दगी व मौत की जंग में हार गए। दयानन्द ओमान के मसकट में जिस कम्पनी में कार्य कर रहे थे। उसी कंपनी के वाहन से आवास पर जा रहे थे। तभी वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। जिसमें दयानन्द चौहान बुरी तरह जख्मी हो गए। जिसके बाद उन्हें मसकट के इबरी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उक्त घटना के बाद से परिवार के लोग दुखी थे ही। तभी तीन जुलाई 20 को दयानंद के पिता कदम (60) की मार्ग दुर्घटना में मौत हो गई। परिवार इससे उबर ही नहीं पाया था। तभी शनिवार को दयानंद की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। वहीं दयानंद की मां गंगोत्री ने रुंधे हुए अपने नसी...

शिक्षा के मंदिर में बना दिया सार्वजनिक शौचालय,कैसे होगी बच्चो की पढाई

 लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया सरकार ने जब गांवो में शौचालय बनाने को लेकर पेंच कसना शुरू किया तो लक्ष्मीपुर विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत हथियागड के शिक्षा के मंदिर परिसर में ही सार्वजनिक शौचालय आनन फानन में बना कर कोटा पूरा कर दिया गया।ऐसे हालत में कैसे बच्चो की पढाई होगी। हथियागढ निवासी हसन खां द्वारा जिलाधिकारी महराजगंज से मिलकर दिए लिखित तहरीर के अनुसार प्राथमिक विद्यालय के परिसर के सटे परिसर में सार्वजनिक शौचालय ब्लाक द्वारा बना दिया गया।जबकि विद्यालय के परिसर में पहले से चार शौचालय मौजूद है।ऐसे हालत में सार्वजनिक शौचालय के कारण बच्चो की पढाई संभव नही है।तो वही मोहन प्रसाद,गुरूप्रसाद चौबे ,सहेन्द्र प्रसाद,मो अनीस,मो इलियास,मो इसूफ,अब्दुल कादीर,विनोद चौबे सहित ग्रामीणों ने कहा कि ऐसे विद्यालय में बच्चो का दाखिला नही कराया जाएगा।इस संदर्भ में खंड विकास अधिकारी सुधीर पाण्डेंय ने कहा कि मामला संगीन है जांच कराकर उचित कार्रवाई किया जाएगा।

शिकायतकर्ता नदारद,बैरगं लौटी जांच टीम

 लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया महराजगंज जनपद के लक्ष्मीपुर विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत टेढी में विकास कार्यो की गुरूवार को जांच करने पहुंची दो सदस्यीय टीम शिकायतकर्ता व अभिलेखो के अभाव में बैरंग लौट गुई।गुरूवार को जिलाविद्यालय निरीक्षक अशोक सिंह के नेतृत्व में दो सदस्यीय जांच टीम टेढी पहुंची।ग्रामीणों को जांच टीम पहुचने की सूचना मिलते ही भारी भीड़ जमा हो गयी,जबकि शिकायतकर्ता मौके पर नही मिला और न ही कोई अभिलेख| इस दौरान जांच अधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर जांच करने टीम पहुंची थी, मगर शिकायतकर्ता के न मिलने से टीम को वैरंग लौटना पड़ा| इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी कृष्ण मोहन वर्मा भी मौजूद रहे |

छतों के उपर गुजर रहा 11 हजार बोल्ट तार बड़े हादसे के इन्तजार में विद्युत विभाग

 कोल्हुई से विनोद कुमार द्विवेदी की रिपोर्ट कोल्हुई थाना क्षेत्र के अधिकांश गांवों में जर्जर तार से विद्युत सप्लाई दी जा रही है। आखिर किस घटना के इन्तजार में है विभाग सूत्रो की मानें तो क्षेत्र के परासखांड़ गांव निवासी अवधराज सहानी के छत के उपर से केशौली फिडर की सप्लाई की जाती है। जिसकी क्षमता 11000 बोल्ट बतायी जाती है। जो छत से महज तीन फीट की ऊंचाई से गुजरा है।जिसके भय से उक्त परिवार सदा सहमा रहता है। आखिर किस घटना के इन्तजार में है विभाग मकान स्वामी अवधराज की मानें तो कई बार इसकी सूचना सम्वन्धित को दी है लेकिन विभाग अपनी गहरी निद्रा में सोया हुआ है। जिससे यह सिद्ध होता है कि विभाग को किसी बड़ी घटना की इन्तजार है। कमोवेश यही हाल बगल में स्थित प्राथमिक विद्यालय का है। विद्यालय परिसर में लगा ट्रान्सफार्मर जहां से विद्यालय सहित कुछ अन्य उपभोक्ताओं को विद्युत सप्लाई दी जाती है। उसकी व्यवस्था भी जर्जर है। अध्यापकों की माने तो विद्यालय परिसर से ट्रान्सफार्मर अनयत्र करनें की मांग की गयी लेकिन नतीजा जस का तस जब कि उसी जर्जर विद्युत ब्यवस्था के नीचे नौनिहालों की चहल कदमी पढ़ाई के दौरान रहती ...

नेपाल जा रही दो टेम्पू एव एक बाइक सहित 35 बोरी युरिया पुलिस ने पकड़ा

  कोल्हुई से विनोद कुमार द्विवेदी की रिपोर्ट इस समय क्षेत्र में यूरिया की बेहद कमी है। किसान यूरिया के लिये दर/दर भटक रहे हैं। जब कि तस्कर खाद को नेपाल भेंजने के लिये किसी भी हद तक चले जा रहे है। जिसका नतीजा रहा कि सोनाबन्दी चौराहे से दो टेम्पू सहित एक बाइक पर लोड़ 35 बोरी यूरिया लेकर जैसे ही जिगिनिहा बैरियर पर पहुंचे की वहा पर तैनात पुलिस कर्मियों नें धर दबोचा जिसे अग्रीम कार्यवाही हेतु थानें लाया गया। इस बावत थानाध्यक्ष राम सहाय चौहान नें बताया कि यूरिया खाद किसान का होनें के कारण छोड़ दिया गया। अब सवाल यह उठता है कि उक्त 35 बोरी यूरिया किस किसान का था। और कहां जा रहा था ।

पीट पीट कर पशुओ को मौत के घाट उतारने वाले पांच ज्ञात व अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 कोल्हुई से विनोद कुमार द्विवेदी की रिपोर्ट कोल्हुई क्षेत्र के बेलासपुर में बुद्धवार को दो बैल व एक बछड़े के संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने ग्राम प्रधान की तहरीर पर पाँच ज्ञात व कई अज्ञात लोगो के खिलाफ गम्भीर धाराओ में केस दर्ज किया है । प्रधान ने लिखित शिकायत कर कुछ लोगो पर आरोप लगाया है कि इन लोगो द्वारा पशुओ को मारा गया है । उक्त मामले में पुलिस पहले से ही फूंक फूंक कर कदम रख रही है तहरीर मिलते ही सक्रियता दिखाते हुए पांच ज्ञात व कई अज्ञात लोगों के खिलाफ 147,148,295A,504,506आईपीसी व 3/8 गौ वध निवारण अधिनियम व 7 सीएलए एक्ट के तहत केस दर्ज कर पुलिस जाँच/पड़ताल में लगी हुई है। अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नही हो पायी है ।इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष राम सहाय चौहान ने बताया कि केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

साइकिल पर लदा पांच बोटा सागौन वन टीम ने गस्त के दौरान किया बरामद,तश्कर फरार

 लक्ष्मीपुर से पवन म द्धेशिया महराजगंज लक्ष्मीपुर वन विभाग की टीम ने बुधवार को भोर में वन विभाग की टीम ने गस्त के दौरान लक्ष्मीपुर कस्बे के सटे एकमा रोड़ पर साइकिल पर लदे पांच सागौन का बोटा विभिन्न साइकिलों मे लाद कर बेचने के लिए जा रहे थे।गस्त मे निकली टीम रेंजर विजय शंकर द्विवेदी, डिप्टी रेंजर डी पी कुशवाहा, राजेन्द्र यादव, रामबचन, सुनील पाठक सहित अन्य वन कर्मियों को आता देख अवैध लकड़ी तश्कर मौके से साइकिल लदा बोटा छोडकर फरार हो गए।वन विभाग टीम ने साइकिल समेत बोटा को लक्ष्मीपुर रेंज मे ट्राली पर लादकर लेकर आई व विधिक कार्यवाही में जुट गई।इस संदर्भ में वनक्षेत्राधिकारी विजय शंकर द्विवेदी ने बताया कि लकड़ी व साईकिल बरामद किया गया है।आरोपियों के खिलाफ प्रथिमिक दर्ज करारा जाएगा।

बेलासपुर गांव के शिवान में मृत पाए गए तीन पशु,जांच में जुटी पुलिस,एक हिरासत में

 कोल्हुई से विनोद कुमार द्विवेदी की रिपोर्ट कोल्हुई थाना क्षेत्र के बेलासपुर गांव के बगल सिवान में तीन पशुओ के संदिग्ध मौत का मामला प्रकाश में है। मिली जानकारी के अनुसार बुद्धवार की सुबह खेत मे दो बैल व एक बछड़ा मृत अवस्था मे देख ग्राम प्रधान ने कोल्हुई पुलिस को सूचना दिये मामले की गंभीरता को देखते हुए एसओ मय फोर्स तत्काल मौके पर पहुँच गए ।स्थिति को नियंत्रण में लेते हुए पुलिस ने पशु चिकित्सको को मौके पर बुला कर पोस्टमार्टम कराया लेकिन मौत का कारण स्पष्ट नही हो सका ।अन्तत: बिसरा प्रिजर्व करा कर मौत के कारणों का पता लगाने के प्रयास में पुलिस लगी हुई है । इस संबंध में थानाध्यक्ष राम सहाय चौहान ने बताया कि पशुओ के मौत की सूचना मिलते ही मामले को गंभीरता से लेते हुए न्यायोचित कार्यवाही की जा रही है ।

प्राथमिक विद्यालय अड्डा में 95 लोगों की कोरोना परिक्षण हुआ

 अड्डा बाजार से रामकृष्न त्रिपाठी बु धवार को अड्डा बाजार प्राथमिक विद्यालय पर सीएचसी लक्ष्मीपुर की टीम द्वारा कोरोना जांच कराने पहुँची।जहाँ पर कुल 95 लोगों का कोविड टेस्ट किया गया।वही कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए शासन द्वारा युद्ध स्तर पर कोरोना जांच कराने का कार्य चल रहा है।शासन के निर्देश पर बुधवार को 12 बजे प्राथमिक विद्यालय अड्डा बाजार में रजिस्ट्रेशन कराकर सेंपल लिया गया। वही लक्ष्मीपुर के अधीक्षक श्री डॉ दिवाकर कुमार राय ने बताया की बुधवार को RT और PCR विधि से कुल 95 लोगों के सैम्पल लिया गया है।जहां लोगों ने सरलता से अपना सैम्पल देकर समाज को रास्ता दिखाया जिससे लोग अधिक से अधिक लोगो को कोरोना जांच कराकर समाज में अग्रणी भूभिका निभाना चाहिए।इस दौरान लैब टेक्नीशियन विनय पांडेय, रामदास प्रसाद मौजूद रहे।

ट्रक की चपेट में आने से बृध्द की मौत

 बृजमनगंज से उमाशंकर उपाध्याय की रिपोर्ट थाना क्षेत्र बृजमनगंज के सोनाबन्दी चौराहे पर ट्रक की चपेट में आने से एक 65 वर्षीय वृद्ध घायल हो गया। सूचना पाते ही बृजमनगंज पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। और इलाज के लिए अस्पताल ले गई। इस मामले में थानाध्यक्ष सजंय दूवे ने बताया कि ग्राम सभा गोपालपुर टोला रहीमपुर निवासी चिन्नी यादव उम्र करीब 65 वर्ष दुद्धवार की सुबह ट्रक की चपेट में आने से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी ले जाया गया। जहां पर दौरान इलाज उनकी मौत हो गई है। ट्रक व चालक को कब्जे में लेकर अग्रिम कर्यवाई में पुलिस लगी हुई है।

शातिर मोबाइल चोर चढे पुलिस के हत्थे

 कोल्हुई से विनोद कुमार द्विवेदी की रिपोर्ट कोल्हुई वाजार के लोटन रोड़ से ग्रामीणों नें शातिर मोबाइल चोर के एक गैंग को दबोच पुलिस को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार स्पेलेंडर मोटरसायकिल पर सवार चौराहे पर घटना को अंजाम देने में लगे थे। कि इसी बीच लोटन तिराहे पर स्थित ओम वेकर्स नामक दुकान पर पहुंच कर घटना को अंजाम देते हुए रुपये 15000 के मोवाइल पर हाथ साफ किया।और भागनें के फिराक में दिखे।इसी बीच कुछ लोगों की नजर पड़ी तो दौड़ाकर दबोच लिया। उपस्थित लोगों के पूछताछ में एक नें अपना निवास विधायक चौराहा तो दूसरे नें लेहड़ा बताया जब कि तीसरे ने अपना नाम नितेश कुमार गौतम बताया। उपस्थित लोगो ने तीनों शातिर को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस पूछताछ के साथ अग्रीम कार्यवाही में लगी हुई है।

जयप्रकाश निषाद बने राज्यसभा सदस्य,लोगो ने दी बधाई

 गिरिजेश मिश्र कैम्पियर गंज जयप्रकाश निषाद के राज्यसभा सदस्य निर्विरोध निर्वाचित होनें पर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गयी है। पार्टी के गोरखपुर जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह एवं मंण्डल महामत्री सोनौरा नरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ डोरा सिंह सहित संगम द्विवेदी,ग्राम प्रधान खजुरगांवा सुधीर पाण्डेय,सुनील गुप्ता,ग्राम प्रधान भगवानपुर अभिमन्यु सिंह,शमशेर सिंह आदि लोगों नें बधाई दी है।

पुरन्दरपुर में सीओ के नेतृत्व में पीस कमेटी की हुई बैठक

पुरन्दरपुर से पवन मद्धेशिया आगामी पर्व को लेकर पुरन्दरपुर पुलिस द्वारा थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक की गई। बैठक में सीओ फरेन्दा अशोक मिश्र ने पर्व को घर पर शान्ति से मनाने की अपील की गई। मंगलवार को थाना पुरन्दरपुर पुलिस ने पीस कमेटी की बैठक की बैठक में उपस्थित क्षेत्राधिकारी फरेंदा अशोक कुमार मिश्र ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आगामी पर्व गणेश पूजा एवं मोहर्रम करीब है। पर्व को सभी घर पर ही मनाएंगे। किसी भी तरह का जुलूस आदि नही निकाला जायेगा। पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं ताकि किसी तरह का ब्यवधान न हो।साथ हर किसी को शोसल डिस्टेसिंक का ध्यान रखना होगा। इस दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक शाह मोहम्मद,संदीप यादव,मृत्युजय तिवारी, सहित क्षेत्र के प्रधान मो सुबराती,गणेश गुप्ता,आशुतोष शुक्ला,डा ओमप्रकाश चौधरी,झिनकू चौबे,शुभम पाण्डेंय,दीनानाथ यादव, एवं ग्राम प्रधान सहित स्थानिय लोग मौजूद रहे।

समाजिक दूरी बनाए रखते हुए पर्व को घर पर ही मनाए,क्षेत्राधिकारी

 बृजमनगंज से उमाशंकर उपाध्याय की रिपोर्ट आगामी पर्व गणेश पूजा एवं मुहर्रम को लेकर थाना बृजमनगंज पुलिस की ओर से सोमवार को शांति कमेटी की बैठक हुई। बैठक में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए क्षेत्राधिकारी फरेंदा अशोक कुमार मिश्र ने कहा कि आगामी पर्व गणेश पूजा एवं मुहर्रम करीब है। पर्व को घर पर ही मनाएं। किसी भी तरह का जुलूस आदि नही निकलेगा। अवहेलना करने वाले बख्से नही जाएंगे। इस दौरान थानाध्यक्ष सजंय दूवे सहित ग्राम प्रधान मदनगोपाल यादव बबलू सिंह सतरजीत अमित पासवान अफजल हुसेन घनश्याम यादव विनोद जायसवाल एवं जाहिद हाफिज अब्दुल सलाम पिरु आदि क्षेत्र के सम्भ्रांत लोग मौजूद रहे।

चोरी के 6 मोटरपंप बरामद,आरोपित गिरप्तार

 बृजमनगंज से उमाशंकर उपाध्याय की रिपोर्ट थाना बृजमनगंज पुलिस ने बीते दिन क्षेत्र में हुई मोटरपंप चोरी की घटना का पर्दाफास करते हुए 6 मोटरपंप बरामद कर दो युवकों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में थानाध्यक्ष सजंय दूवे ने बताया कि बीते दिनों सहजनवा बाबू निवासी राजू सिंह का मोटरपंप चोरी की घटना हुई। मुकदमा दर्ज कर पुलिस छानबीन में लगी हुई थी। इसी दौरान मिले क्लू के आधार पर थाना कोल्हुई क्षेत्र निवासी कन्हैया गिरी एवं विनीत शुक्ला को गिरफ्तार किया गया। जिनके निशानदेही पर भिन्न भिन्न स्थानों से कुल 6 मोटरपंप बरामद किया गया। चोरी का अभियोग दर्ज कर आरोपितों को जेल भेज दिया गया है। इस कर्यवाई मे उपनिरीक्षक इंद्रजीत यादव सिपाही प्रेम शंकर दूवे शिवेंद्र शाही व छोटेलाल शामिल रहे।

चिकित्सक ने सड़क के गड्ढे में डाली मिट्टी

 बृजमनगंज से उमाशंकर उपाध्याय थाना कस्बा बृजमनगंज के चिकितशक जावेद अहमद ने कस्बे के स्टेशन रोड से निकल कर रामलीला पड़ाव को जाने वाले मार्ग पर बने गड्ढों में मिट्टी डालने के साथ साथ सफाई भी की। चिकितशक के इस सराहनीय कार्य पर लोगों ने बधाई दी है।

कोल्हुई थाने पर हुई पीस कमेटी की बैठक शांन्ति बनाने की सीओ ने किया अपील

 कोल्हुई से विनोद कुमार द्विवेदी की रिपोर्ट आगामी पर्व को लेकर कोल्हुई पुलिस द्वारा थाना परिसर में शांति कमेटी की बैठक की गई। बैठक में पर्व को घर पर मनाने की अपील की गई। रविवार को थाना कोल्हुई पुलिस ने शांति कमेटी की बैठक की बैठक में उपस्थित क्षेत्राधिकारी फरेंदा अशोक कुमार मिश्र ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आगामी पर्व गणेश पूजा एवं मोहर्रम करीब है। पर्व को सभी घर पर ही मनाएंगे। किसी भी तरह का जुलूस आदि नही निकाला जायेगा। पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं ताकि किसी तरह का ब्यवधान न हो । इस दौरान थानाध्यक्ष रामसहाय चौहान यस आई धनंजय सिंह सहित क्षेत्र के सम्भ्रान्त एवं ग्राम प्रधान सहित स्थानिय लोग मौजूद रहे।

सर्पदंश से किसान की हालत बिगड़ी

 ललाइन पैसिया से श्रीनरायन गुप्ता   महराजगंज पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के पैसिया ललाइन निवासी दयाशंकर उर्फ दयालु त्रिपाठी उम्र 55 वर्ष रविवार को दोपहर में खेत में खाद डाल रहे थे कि उसी समय एक सांप ने डस लिया, घायलावस्था मे परिजनों ने सीएचसी बनकटी में भर्ती कराया। जहाँ हालत गंभीर बना हुआ है।

खाद की तस्करी जोरो पर राजमन्दिर का लट्टहवा घाट सुर्खियों में

कोल्हुई से विनोद कुमार द्विवेदी की रिपोर्ट कोल्हुई थाना क्षेत्र के राजमन्दिर कला का लट्ठहवा घाट खाद की तस्करी में इन दिनों सुर्खियों में चल रहा है यहां पर तैनात सीमा सुरक्षा बल हो या थानें की पुलिस या तो खाद के तस्करी से अन्जान है या फिर संलिप्त जिसका नतीजा खाद तस्कर ढ़ोनें में मस्त है। अगर सूत्रों पर गौर करें तो क्षेत्र में स्थित लोटन बैरियर राजपुर बहदुरी बेलौही पिपरा आदि दुकानों से बगैर रोक/टोक के बड़े ही आसानी से घाट के पुल से उस पार कर दिया जाता है।जब कि एक तरफ पुल का एप्रोच नही जोड़ा गया है लेकिन जान जोखिम में डालकर तस्कर खाद उस पार कर लेते हैं। जैसा कि इस समय नेपाल के द्वारा किये गये लॉकडाउन के वजह से खुली सीमा पर भीआवागमन बन्द बताया जा रहा है। लेकिन खाद तस्कर के लिये खुली सीमा और सुरक्षा बल के जवान दोनों बरदान साबित हो रहे है। रही बात क्षेत्र में गस्त कर रही पुलिस की तो यह इस खाद के खेल से दूर है या तो लिप्त।

सादगीपूर्ण रहा देश का 74 वाॅ स्वंत्रता दिवस

 कैम्पियरगंज से गिरिजेश मिश्र की रिपोर्ट कैम्पियरगंज क्षेत्र में इस बार कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते स्वतंत्रता दिवस समारोह सादगीपूर्ण रहा एवं सीमित लोगों की उपस्थिति में सोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुये मनाया गया। क्षेत्र के खजुरगांवा,विशुनपुर, ,मुसाबर सहित प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय के ध्वजा रोहण समारोह में केवल राष्ट्रगान ही किया गया है। प्रतिवर्ष की भांति सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं हुए और न ही सम्मान समारोह किया गया । तहसील क्षेत्र के स्कूलों में भी सिर्फ विद्यालय परिवार ही झंडा रोहण के समय उपस्थित रहे। कोरोना को देखते हुए बच्चों को नहीं बुलाया गया।मुसाबर में स्थित प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय में प्रधान प्रतिनिधि हरिराम निषाद ने झण्डा फहराया और सलामी दी उपस्थित शिक्षकों और ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा कि कोरोना के कारण स्वतंत्रता दिवस सिर्फ झण्डारोहण तक ही सीमित रह गया।इस लिए अब हमें कोरोना जैसे घातक महामारी के प्रति लोगो को जागरूक करते हुए कोरोना से डरने की नहीं बल्कि लड़ने की जरूरत है।कोरोना से बचने के उपायों पर शिक्षकों और ग्रामीणों के बीच वार्...

शोसल डिस्टेन्स एव सादगी के साथ मनाया गया देश का 74 वाॅ स्वतंत्रता दिवस

 कोल्हुई से विनोद कुमार द्विवेदी की रिपोर्ट कोविड़ 19 कोरोना वायरस के चलते एक तरफ जहां पूरा देश इस विभिषिका का दंश झेल रहा है तो वहीं इस वर्ष देश के आजादी का जश्न भी फिका रहा जिसे सरकारी एवं अर्ध सरकारी कार्यालयों एवं क्षेत्र के राजकीय विद्यालयों में " दो गज की दूरी व मास्क जरुरी "के साथ देश का 74 वॉ स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया गया। इसी क्रम में उच्च प्राथमिक विद्यालय डकही प्राथमिक विद्यालय अहिरौली,मंगलपुर में प्रधानाध्यापक के साथ ग्राम प्रधान अशोक त्रिपाठी साधन सहकारी समिति लि,बभनी बुजुर्ग में सचिव नीरज पाण्डेय परसौना में गजेन्द्र नाथ चौवे बभनी खुर्द में ग्राम प्रधान अ०अयूब आदर्श इण्टर कालेज परसौना में प्रधानाचार्य अजीजुद्दीन खां कोल्हुई में ग्राम प्रधान मनोज सिंह करूआवल में सुरेन्द्र नाथ शुक्ला परसौना में बबलू चौबे एवं क्षेत्र के समस्त प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों में उपस्थित प्रधानाध्यापको एवं ग्राम प्रधानों के द्वारा सोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुये ध्वजा रोहण किया गया । इस बीच नन्हे/मुन्हे बच्चों की उपस्थिति न होनें से स्वतंत्रता दिवस का यह पर्व सादगी से भरा रहा।