अड्डा बाजार से रामकृष्न त्रिपाठी
बुधवार को अड्डा बाजार प्राथमिक विद्यालय पर सीएचसी लक्ष्मीपुर की टीम द्वारा कोरोना जांच कराने पहुँची।जहाँ पर कुल 95 लोगों का कोविड टेस्ट किया गया।वही कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए शासन द्वारा युद्ध स्तर पर कोरोना जांच कराने का कार्य चल रहा है।शासन के निर्देश पर बुधवार को 12 बजे प्राथमिक विद्यालय अड्डा बाजार में रजिस्ट्रेशन कराकर सेंपल लिया गया। वही लक्ष्मीपुर के अधीक्षक श्री डॉ दिवाकर कुमार राय ने बताया की बुधवार को RT और PCR विधि से कुल 95 लोगों के सैम्पल लिया गया है।जहां लोगों ने सरलता से अपना सैम्पल देकर समाज को रास्ता दिखाया जिससे लोग अधिक से अधिक लोगो को कोरोना जांच कराकर समाज में अग्रणी भूभिका निभाना चाहिए।इस दौरान लैब टेक्नीशियन विनय पांडेय, रामदास प्रसाद मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment