Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2020

एक वर्ष से हाई कोर्ट के आदेश को दिखा रहे ठेगा,टेढी में गड्ढे की जमीन पर अवैद्य मकान बनाने का मामला

 लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया महराजगंज में नौतनवा तहसील के लक्ष्मीपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत टेढ़ी में एक व्यक्ति द्वारा गड्ढे की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर पक्का मकान बना लिया गया ।जिसको लेकर उसी ग्राम पंचायत के दीनानाथ साहनी ने गड्ढे की जमीन को कब्जा मुक्त करने के लिए उच्च न्यायालय इलाहाबाद में पी आई यल नम्बर 4073/2018 दीनानाथ प्रतिनाम उत्तर प्रदेश राज्य एंव अन्य प्रस्तुत किया था। उक्त सम्बन्ध में हाईकोर्ट ने गड्ढे की जमीन को कब्जे मुक्त करने का आदेश जारी किया। नौतनवा तहसील क्षेत्र के विकास खण्ड लक्ष्मीपुर के अन्तर्गत ग्राम पंचायत टेढ़ी में गाटा संख्या 97 मि 0.057 जो कि गड्डे के रूप में दर्ज है। उक्त गड्ढे की जमीन पर चन्द्रभान यादव पुत्र हनुमान यादव द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर पक्का मकान बनाने को लेकर उसी ग्राम पंचायत के दीनानाथ साहनी ने उच्च न्यायालय इलाहाबाद में पी आई यल नम्बर 4073/2018 दीनानाथ प्रतिनाम उत्तर प्रदेश राज्य एवं अन्य प्रस्तुत कर गड्ढे की जमीन को अवैध रूप से कब्जा कर बने मकान को ध्वस्त कर गड्ढे की जमीन को खाली कराने के लिए याचिका दायर किया था।जिस पर मकान ध्वस्तीकरण ...

अधेड़ की मिली लाश,जांच में जुटी पुलिस

 कोल्हुई से विनोद द्विवेदी की रिपोर्ट थाना क्षेत्र कोल्हुई अंतर्गत एसएसबी कैम्प जोगियाबारी के पास बुद्धवार को एक अधेड़ का शव देखा गया। सूचना पाते ही कोल्हुई पुलिस मौके पर पहुंची। इस मामले में थानाध्यक्ष रामसहाय चौहान ने बताया कि एसएसबी कैम्प जोगियाबारी के पास एक व्यक्ति का शव होने की सूचना मिली। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। कुछ ही देर में मृतक की पहचान भानू चौरसिया पुत्र अयोध्या निवासी बभनी खुर्द थाना कोल्हुई के रूप में हुई। मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। पुलिस जांच में लगी हुई है। जेब से मिला सुसाइट डायरी जेब से मिले सुसाइट डायरी एवं स्थानिय चर्चाओं पर गौर करें तो मृतक भानू चौरसिया जमीनी विवाद एवं पैसे के लेन/देन से आहत था । कहीं जमीनी विवाद एवं पैसे का लेन/देन भानू को सुसाइट करने पर मजबुर तो नहीं किया जिसे भानू को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी।

लक्ष्मीपुर में 129 में 109 ने कराया कोरोना जांच,एक पांजिटिव अधीक्षक डीके राय

 लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया की रिपोर्ट लक्ष्मीपुर सीएचसी पर लक्ष्मीपुर की टीम द्वारा कस्बे में व्यापारियों का कोरोना जांच कराया गया।जहाँ पर कुल 129 लोगों ने कोविड टेस्ट के लिए नामांकन कराया जिसमें 109 लोगो ने टेस्ट कराया जिसमें एक पांजिटिव पाया गया।वही कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए शासन द्वारा युद्ध स्तर पर कोरोना जांच कराने का कार्य चल रहा है।शासन के निर्देश पर बुधवार को 12 बजे सीएचसी पर 129 रजिस्ट्रेशन कराकर 109 लोगों का सेंपल दिया था।वही लक्ष्मीपुर के अधीक्षक श्री डॉ दिवाकर कुमार राय ने बताया की बुधवार को RT और PCR विधि से कुल 109 लोगों का सैम्पल लिया गया है।जहां एक कोरोना पांजिटिव पाया गया है।जहां लोगों ने सरलता से अपना सैम्पल देकर समाज में अग्रणी भूमिका निभाया जिससे लोग अधिक से अधिक लोगो को कोरोना जांच कराकर समाज को एक सुरक्षित राह दिखाना चाहिए।इस दौरान डा अरूण गुप्ता,फार्मसिस्ट रामकृष्ण जायसवाल, लैब टेक्नीशियन विनय पांडेय,राजेश शर्मा, संदीप गुप्ता मौजूद रहे।

पंखे से लटकता मिला विवाहिता का शव,जांच में पहुंची पुलिस

 ललाइन पैसिया से श्रीनरायन गुप्ता पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के सोनवल में मंगलवार कोदोपहर को छत की पंखे से लटकती हुई विवाहिता का शव मिला। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुरंदरपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दिया। वहीं पुलिस का कहना है कि विवाहिता की मौत को लेकर गांव में आत्महत्या किए जाने की चर्चा है।जिसकी वजह पारिवारिक कलह बताया जा रहा है। थानाध्यक्ष पुरंदरपुर शाह मुहम्मद ने बताया कि मृतका शबनम के पंखे से लटकता शव मिला है।जिसे लेकर तरह तरह की चर्चाएं हैं। चर्चाओं के मुताबिक पारिवारिक कलह के चलते आत्महत्या करने की बात कही जा रही है। शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू करते हुए शव को पीएम के लिए भेजा जा रहा है। इसके साथ ही मौत की वजह को लेकर पुलिस अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है।

लक्ष्मीपुर में 121 ने कराया कोरोना जांच चार मिले पांजिटिव मचा हड़कंप

 लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया की रिपोर्ट लक्ष्मीपुर सीएचसी पर लक्ष्मीपुर की टीम द्वारा कस्बे में व्यापारियों का मंगलवार को कोरोना जांच कराया गया।जहाँ पर कुल 121 लोगों का कोविड टेस्ट के लिए नामांकन कराया जिसमें 121 लोगो ने टेस्ट कराया जिसमें चार लोग पांजिटिव पाए गए जिससे पूरे कस्बे में हंकंप मच गया।वही कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए शासन द्वारा युद्ध स्तर पर कोरोना जांच कराने का कार्य चल रहा है।शासन के निर्देश पर मंगलवार को 12 बजे सीएचसी पर 121रजिस्ट्रेशन कराकर 121 लोगों का सेंपल दिया था।वही लक्ष्मीपुर के अधीक्षक श्री डॉ दिवाकर कुमार राय ने बताया की शनिवार को RT और PCR विधि से कुल 121 लोगों के सैम्पल लिया गया है।जिसमें चार लोगो में तीन कस्बे के एक ललाइन पैसिया में कोरोना पांजिटिव पाया गया है।जहां लोगों ने सरलता से अपना सैम्पल देकर समाज में अग्रणी भूमिका निभाया जिससे लोग अधिक से अधिक लोगो को कोरोना जांच कराकर समाज को एक सुरक्षित राह दिखाना चाहिए।इस दौरान लैब टेक्नीशियन विनय पांडेय,संदीप गुप्ता मौजूद रहे।

मझार में रोहिणी का जल स्तर घटा विमारी के आशंका में स्वास्थ्य टीम ने डाला डेरा

गौहरपुर से श्रीनरायन गुप्ता बाढ के चलते क्षेत्र में एक की मौत के तीन दिन बाद मझार में पानी का जल स्तर कम होता दिखने लगा है।वही स्वास्थ्य विभाग की टीम हरकत में आ गई हैं।मंगलवार को विभागीय टीम ने रघुनाथपुर व गांव में डेरा जमा दिया।जहां ग्रामीणों की स्वास्थ्य की जांच करते हुए उन्हेंने साफ-सफाई के प्रति जागरूक भी किया। मझार क्षेत्र के खालिकगढ गांव निवासी रामबृक्ष की बाढ के पानी के चलते दो दिन पूर्व मौत हो गई थी। ग्रामीणों का कहना है कि गांवों में अब पानी हटने के बाद महामारी फैलने की आशंका सता रही है।वही मंगलवार को लक्षमीपुर सीएचसी अधीक्षक डा दिवाकर राय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम रघुनाथपुर व गौहरपुर दो टीम लगा दिया।जहां स्वास्थ्यकर्मी ग्रामीणों का जांच कर दवा उपलब्ध कराएगे।साथ किसी विषम परिस्थिति से निपटने के लिए विभाग तैयार है।इस संदर्भ में सीएचसी अधीक्षक डा दिवाकर राय ने बताया कि बाढ के पानी नीचे जाने के बाद अनेक तरह की विमारी पैदा होने का डर रहता है।ऐसे में पहले से ही टीम लगा दिया गया है।जो पीड़ितों की देखभाल करेगी।जिससे कोई विमारी न पैदा हो।

लक्ष्मीपुर सीएचसी पर कोरोना जांच मंगलवार को,डा डीके राय अधीक्षक

  लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया कोरोना जांच के लिए स्थानीय विकास खंड क्षेत्र के सभी दूकानदार एव व्यापारियों को कोरोना जांच कराना जिला प्रशासन ने अनिवार्य कर दिया है।यदि कोरोना जांच की रिपोर्ट दूकानदारों व व्यापारियों के पास नही रहेगा तो उनके उपर कार्यवाई हो सकती है।जिसे लेकर सीएचसी अधीक्षक डा डीके राय ने जनहित में नि:शुल्क कोरोना जांच कराने के लिए व्यापारियों व दूकानदारों अपील किया है।              अपील जनहित में             --------‐------------- लक्ष्मीपुर ब्लॉक के सभी सम्मानित दुकानदार और व्यापारी बन्धु को सूचित किया जाता है कि दिनाँक 29/09/20 दिन मंगलवार को CHC लक्ष्मीपुर पर RTPCR और antigen विधि से कोरोना का टेस्ट होने जा रहा है ।आप लोगो से आग्रह है कि अपना और अपने दुकान में काम करने वाले व्यक्ति का कोरोना टेस्ट करवा कर एक जागरूक नागरिक की भूमिका अदा करे । रेजिस्ट्रेशन सुबह 10 बजे से 12 बजे तक होगा। डॉ दिवाकर राय प्रभारी चिकित्साधिकारी C H C लक्ष्मीपुर

बाढ पीड़ीतों का हाल जानने मझार पहुंचे नौतनवा विधायक अमन मणि त्रिपाठी,दिया हर संभव मदद का भरोसा

 खालिकगढ से श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट रविवार को नौतनवा विधायक अमन मणि त्रिपाठी ने मझार क्षेत्र का दौरा किया।जहां रोहिन नदी के बाढ ने तांडव मचा दिया।बाढ के पानी ने देखते- देखते दर्जन भर गावों को बाढ का पानी अपने जद में ले लिया।साथ ही मातहतों को बचाव के लिए आवश्यक दिशानिर्देश भी दिया। रविवार को सुबह होते ही मझार क्षेत्र में नौतनवा विधायक अमन मणि त्रिपाठी ने दौरा कर रघुनाथपुर,गिदहा, अमहवा,रानीपुर,करिमदादपुर, खालिगढ,रजापुर,मढिया ईदू,भोतहा मानिक तलाव, बसंन्तपुर मे स्टीमर के सहयोग बाढ पीडितों के बीच जाकर हर सम्भव मदद देने का आश्वशन दिया। इस दौरान उपजिलाधिकारी नौतनवा प्रमोद कुमार,तहसीलदार अशोक गुप्ता,सीओ नौतनवा अशोक मिश्र के साथ बाड पीड़ीतो को राहत पहुंचाने का प्रयास किया।इस दौरान ओमप्रकाश चौधरी,झिनकू चौबे, प्रहलाद प्रसाद ,अमन शुक्ला,हसन खाँ,अमीरुल्लाह खाँ निहाल ईराकी ,रमेश चन्द मद्धेशिया,आजाद तिवारी ,पुजारी शुक्ला,अब्दुल्ला मंजरी, राकेश उपाध्यय, राधेश्याम रविकान्त,सहित काफी लोग काफी संख्या मे मौजूद रहे।

मझार के खालिकगढ में रोहिणी का तटबंध टूटा दर्जनों गांव में मचा तबाही,बचाव के लिए मौके पहुंचे अधिकारी

 खालिकगढ से श्रीनरायन गुप्ता पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत खालिक गढ़ के कोइरी टोला पर रोहिनी नदी का तटबंध कट जाने से लगभग दर्जनों गांव में पानी घुस गया है ।सूचना मिलते ही एएसपी समेत मौके अधिकारी बाढ़ से बचाव के लिए पंहुच गए। मझार क्षेत्र के ग्राम पंचायत खालिकगढ के कोइरी टोला पर रविवार को सुबह में रोहिन नदी का तटबंध कट जाने के बाद रजापुर,तेनुअहिया,मठिया इदू ,कोदइपुर गिदहा सोनराडीह,कुड़ियांहवा ,बसहवा,गौहरपुर,रानीपुर,मछरिअहवा,नौडिहवा ,दनदनहवा आदि गांव में पानी ने तांडव मचा दिया।सूचना पाकर पहुंचे उपजिलाधिकारी नौतनवा प्रमोद कुमार को एसओ पुरन्दरपुर ने कटान की जानकारी दिया।जिसकी सूचना जिले के उच्चाधिकारी को दिया।जहां बाढ के पानी से बचाव के लिए मौके एएसपी महराजगंज निवेश कटियार, उपजिलाधिकारी नौतनवा प्रमोद कुमार,सीओ फरेंदा अशोक कुमार मिश्रा, पीएसी के कमांडर संदीप यादव मोटरवोट व नाव को लेकर पंहुच गए हैं बाढ़ में फंसे लोगों का बचाव में जुट गए। इस संदर्ब में उपजिलाधिकारी नौतनवा प्रमोद कुमार का कहना है कि बाढ़ से बचाव के लिए ब्यवस्था में कई टीम लगा दिया गया है।

बाढ के पानी में डूबने से अधेड़ की मौत

मझार से श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट विकास खंड लक्ष्मीपुर में मझार क्षेत्र से बहने वाली रोहिन नदी अपनी उफान पर है। वहीं क्षेत्र के सैकड़ों एकड़ फसल बाढ़ की पानी से जलमग्न है। बाढ़ का वही पानी रविवार को खालिकगढ़ के निवासी रामवृक्ष के मौत का कारण बन गया। खालिकगढ़ निवासी रामवृक्ष (55) रविवार को करीब 12 बजे अपनी भैंस बांध रहे थे। तभी उनकी भैंस पानी में भाग गयी। वह अपनी भैंस को पकड़ने के लिए पानी कूद पड़े। जो भैंस की रस्सी पकड़ लिए थे। लेकिन भैंस उनको घसीटते हुए काफी दूर तक पानी में लेकर चली गयी। जिसके बाद वह लापता हो गये। ग्रामीणों द्वारा करीब आधे घण्टे तलाश करने के बाद रामवृक्ष का शव मिला। बाढ़ के पानी के कारण घटित हुई उक्त घटना से पूरे मझार क्षेत्र में मातम छा गया है। वहीं रोहिन के जलस्तर में हो रही बढ़त देख कर पूरे मझार क्षेत्र के दर्जन भर गांवों में हडकंप मच गयी है। वहीं घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुरंदरपुर पुलिस विधिक कार्रवाई में जुट गई है।

पुलिस मुठभेड़ में दबोचा गया शुभम सिंह ,नेपाल भागने के फिराक में था शुभम

महराजगंज से करूणेश पाण्डेंय रिपोर्ट जनपद का क्राइम ब्रांच व घुघली पुलिस से हुई मुठभेड़ में पकड़ा गया बदमाश शुभम सिंह सिंघाड़ा को कैंट पुलिस वारंट पर गोरखपुर ले आएगी। बदमाश के पकड़े जाने की खबर लगते ही पूछताछ करने कैंट पुलिस रता में ही महराजगंज पहुंच गई।पूछ-ताछ में बताया कि पुलिस वारदात में शामिल अन्‍य लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। खोराबार के मोतीराम अड्डा, अहिरवाती टोला का रहने वाला 25 हजार रुपये का इनामी शुभम सिंह सिंघाड़ा छह दिन से पुलिस से आखमिचोली खेल रहा था। करीबियों को हिरासत में लेने के बाद भी वह गिरफ्त में नहीं आया। शुक्रवार को बदमाश ने कचहरी में आत्‍मसमर्पण करने का प्रयास किया था। लेकिन पुलिस का पहरा देख फरार हो गया। शनिवार की शाम बाइक से वह नेपाल भागने की फिराक में था। महराजगंज की क्राइम ब्रांच व घुघली थानेदार ने रास्‍ते में उसे घेर कर पकड़ लिया। बदमाश ने फायरिंग कर भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने असलहे के साथ दबोच लिया। रात में खबर मिलते ही कैंट थाने की पुलिस महराजगंज रवाना हो गई। सिंघाड़ा से पूछताछ कर फरारी के दौरान शरण देने वालों की जानकारी लेकर कैंट पुलिस उनके खिलाफ...

पूर्व विधायक मुन्ना सिंह ने मझार में बाड क्षेत्रों का किया दौरा,दिया आवश्यक निर्देश

मठिया ईदू से अरविन्द यादव की रिपोर्ट रोहिन नदी होते हुए बाढ का कहर अब मझार क्षेत्र में असर दिखने लगा।जिसे गंभीरता से लेते हुए नौतनवा के पूर्व विधायक कुँवर कौशल सिंह उर्फ मुन्ना सिंह मझार के बाढ़ क्षेत्र का दौरा कर अधिकारियों से वार्ता करते हुए ततकाल राहत सामग्री उपलब्ध करने की मांग किया। रविवार को नौतनवा विधायक मुन्ना सिंह के साथ नौतनवा एसडीएम,प्रमोद कुमार, तहसीलदार अशोक गुप्ता सीओ फरेन्दा अशोक मिश्र ने भी बाढ प्रबावित गांवों का दौरा किया।और साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश बी दिया। इस दौरान मठिया इंदू प्रधान रामप्रकाश यादव,गोल्डी सिंह, खालिकगढ प्रधान जोगिंदर साहनी, रघुनाथपुर राजू, जयप्रकाश सिंह, विक्रम यादव, रविन्द्र उर्फ राजा, सहेंद्र यादव, रंजीत यादव मौजूद रहे।

विधायक के प्रयासों से कम्बाईन में एसएमएस लगाने में मिला राहत,डा ओमप्रकाश चौधरी

महराजगंज से पवन मद्धेशिया महराजगंज कम्बाईन ऐसोसिएशन ने नौतनवा विधायक अमन मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में कम्बाईनों में एसएमएस लगाने की बाध्यता को समाप्त किए जाने को लेकर पिछले सोमवार को मुख्य सचिव से मिलकर कम्बाईन ऐसोसिएशन की समास्या से निजात दिलाने की मांग किया था।जिस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए कम्बाईनों में एसएमएस की बाध्यता में कुछ राहत देने के साथ अलग से रीपर जीरो ट्रील प्लाऊ,सहित अनेकों विकल्प पर विचार करने का निर्देश दिया।जिससे किसी भी हालत में पराली को जलाया न जा सके यदि कोई किसान पराली जलाता है तो उसका जेल जाना निश्चित है।वही इस सफलता पर कम्बाईन संचालकों ने एक बैठक कर विधायक अमन मणि त्रिपाठी को धन्यवाद दिया है।इस दौरान रामसहाय पाण्डेंय,रविन्द्र मिश्र,विरेन्द्र चौधरी,जुगानी सहित काफी लोग मौजूद रहे।

दस्तक अभियान को सफल बनाने को लेकर,दिया आवश्यक निर्देश

 लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता विकास खंड के ब्लाक सभागार में शनिवार को आंगनबाड़ी कर्मचारियों , प्रधानों, सफाई कर्मचारियों व स्वास्थ्य कर्मियों की संयुक्त रूप से एक आवश्यक बैठक किया गया। जिसमें दस्तक व संचारी रोग नियंत्रण अभियान को सफल बनाने की रणनीति बनाई गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लक्ष्मीपुर के अधीक्षक डा. दिवाकर राय ने दस्तक अभियान की सफल बनाने के लिए मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश व सुझाव भी दिया। शनिवार लक्ष्मीपुर ब्लाक परिसर में संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए अधीक्षक डाक्टर दिवाकर राय ने बताया कि दस्तक अभियान पहली अक्टूबर 20 से शुरू होकर 15 अक्टूबर 20 तक चलेगा। जबकि संचारी रोग नियंत्रण अभियान पहली अक्टूबर से 30 अक्टूबर 20 तक चलेगा। बताया कि अभियान को सफल बनाने में प्रतिनिधि व कर्मचारी दोनो की भूमिका काफी महत्वपूर्ण होती है। रोगो से बचाव के लिए भारत सरकार द्वारा अभियान के तहत लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसका अच्छा परिणाम देखने को मिला है। इसके पूर्व इंस्फ्लाइटिस के कहर से प्रदेश मे लगभग दो दर्जन से ऊपर जिले प्रभावित हुए थे। इस मौके पर खंड ...

अच्छी खबर 105 में 88 लोगों ने कराया कोविड जांच सभी पाए गए निगेटिव,डा दिवाकर राय अधीक्षक

 लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया की रिपोर्ट लक्ष्मीपुर सीएचसी पर लक्ष्मीपुर की टीम द्वारा कस्बे में व्यापारियों का कोरोना जांच कराया गया।जहाँ पर कुल 105 लोगों का कोविड टेस्ट के लिए नामांकन कराया जिसमें 88 लोगो ने टेस्ट कराया जिसमें अच्छी खबर मिली और सभी लोग निगेटिव पाए गए।वही कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए शासन द्वारा युद्ध स्तर पर कोरोना जांच कराने का कार्य चल रहा है।शासन के निर्देश पर शनिवार को 12 बजे सीएचसी पर 105 रजिस्ट्रेशन कराकर 88 लोगों का सेंपल दिया था।वही लक्ष्मीपुर के अधीक्षक श्री डॉ दिवाकर कुमार राय ने बताया की शनिवार को RT और PCR विधि से कुल 88 लोगों के सैम्पल लिया गया है।जिसमें सभी लोगों का कोरोना निगेटिव पाया गया।जहां लोगों ने सरलता से अपना सैम्पल देकर समाज में अग्रणी भूमिका निभाया जिससे लोग अधिक से अधिक लोगो को कोरोना जांच कराकर समाज को एक सुरक्षित राह दिखाना चाहिए।इस दौरान लैब टेक्नीशियन विनय पांडेय,संदीप गुप्ता मौजूद रहे।

स्वच्छ पेय जल उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता,विधायक बजरंग बहादुर सिंह

कोल्हुई से विनोद कुमार द्विवेदी की रिपोर्ट जल जीवन मीशन के तहत शुद्ध पेय जल सभी को उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता उक्त बातें विधायक बजरंग बहादुर सिंह नें कोल्हुई बाजार स्थित श्रीराम परमहंश बालिका इण्टर कालेज के प्राङ्गण से बगल में स्थित वाटर टैंक के पाइप पेयजल योजना के रेट्रोफिटिंग कार्यो के उदघाटन के अवसर पर कही उक्त कार्य 79.95 लाख की लागत से करायी जा रही है । उन्होनें कहा कि भाजपा की केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा शुद्ध पेय जल सभी को उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुये गांव/गांव सार्वजनिक शौचालय पंचायत भवन निर्माण मनरेगा पीएम सम्मान निधि योजना बृद्धा पेंशन उज्जवला योजना के तहत हर घर को गैस वितरण प्राथमिकता के आधार पर कर रही है। इस अवसर पर जल निगम के अधिशासी अभियन्ता ए,के अग्रवाल विधायक प्रतिनिधि विवेका पाण्डेय श्रीराम सिंह ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मनोज सिंह मधुर सिंह जितेन्द्र सिंह सोलंकी मुन्ने दुबे प्रदीप पाण्डेय चन्द्रबीर सिंह जयप्रकाश सिंह विकास उपाध्याय अरूण राय बबलु विश्वकर्मा डा,रामजतन राजू सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

भारी बारिश के चलते खपरैल मकान भरभरा कर गिरा

अडडा बाजार से करूणेश पाण्डेंय नौतनवा थाना अन्तर्गत अड्डा बाजार के ग्राम सभा बेलभार निवासी बंसीधर पुत्र लक्खी चंद का खपरैल का मकान शुक्रवार की रात में गिर गया। जिससे उनका काफी नुकसान हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार बंसीधर पुत्र लक्खी चंद निवासी ग्राम सभा बेलभार थाना नौतनवा जनपद महराजगंज की 2 दिन से हो रही भरी बारिश की वजह से खपरैल का मकान गिर गया। घर का आधा से ज़्यादा हिस्सा गिर गया है । किसी व्यक्ति को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ। मकान मे रखा सामान नुकसान हुआ है, जिससे खाने और सोने का दिक्कत हो रहा है जब की बंशीधर बहुत ही गरीब ब्यक्ति है

भीषण वर्षात ने मचाई तबाही 10 घर जमीदोज,एक की मौत दो घायल

बृजमनगंज से उमाशंकर उपाध्याय की रिपोर्ट क्षेत्र में बीते मंगलवार की रात से झमाझम वर्षात सुरु हुई जो अनवरत करीब 48 घण्टों तक चली। और जमकर तबाही मचाई। दुर्गापुर के टोला मल्लाह टोला में खपरैल मकान जमीदोंज हो गया। मलवे में दबने से मदन उम्र 36 वर्ष व उनका बेटा गोबिंद उम्र करीब 18 घायल हो गए। जिन्हें लोग इलाज के लिए अस्पताल ले गए। जहां पर चिकित्सकों ने मदन को मृत घोषित कर दिया। गोबिंद का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। दुबौलिया टोला भैसहिया में डबलू का टीनशेड गिर गया। डबलू आंशिक रूप से घायल है।बचगंगपुर के टोला विशेसरपुर में अवधराम का पक्का मकान जमीदोंज हो गया है। इसी गांव के टोला चरनपुर शिवपूजन का पक्का मकान ध्वस्त हो गया है। गांव नौसागर टोला मंडूरवा में गौशाला गिरने से परमात्मा के दो मवेशी घायल है। गांव मिश्रौलिया के टोला मोहनगढ़ रामसवारे एवं गांव फुलमनहा के टोला अनूपपुर में राजाराम यादव की रिहायसी झोपड़ी ध्वस्त हो गई है। खुर्र्मपुर नर्सरी में सोहन एवं किसलावती व रामबचन का रिहायसी झोपड़ी जमीदोंज हो गई है। समाचार लिखने तक राजस्व विभाग की टीम गांव गांव पहुंच हुई छति के अवलोकन में जुटी हुई है।

लक्ष्मीपुर के व्यापारी भाइयों से कोरोंना जांच में अधीक्षक ने मांगा सहयोग

लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया प्रिय बंधुवर। समस्त व्यापारी भाइयों से सादर अनुरोध है कि श्रीमान जिलाधिकारी महराजगंज के आदेश के क्रम में लक्ष्मीपुर बाजार एव आस पास के समस्त व्यापारी गण अपना कोरोना (कोविड 19) जांच लक्ष्मीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कल दिनांक 26:09:2020 से होना है । आप सभी लोग समय से आकर जांच कराकर प्रमाण पत्र प्राप्त करें । अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर महराजगंज

नवागत बीएसए का उत्तर प्रदेश प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने किया स्वागत

  पवन मद्धेशिया महाराजगंज: शासन के आदेश के क्रम में स्थानांतरित होकर जनपद के नवागत बेसिक शिक्षा अधिकारी के रूप में बुधवार को ओमप्रकाश यादव जी ने कार्यभार ग्रहण कर लिया। कार्यभार ग्रहण करने के बाद नवागत बीएसए ने बेसिक शिक्षा को नई बुलंदियों पर ले जाने की बात कही। नवागत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश यादव का स्वागत आज उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष केशवमणि त्रिपाठी एवं जिलामंत्री सत्येन्द्र कुमार मिश्र वरिष्ठ उपाध्यक्ष बैजनाथ सिंह, मिठौरा अध्यक्ष अभय दूबे सहित उच्च प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष टीएन गोपाल महामंत्री उपेंद्र पाण्डेय एवं कमेटी के अध्यक्ष पदाधिकारियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर लक्ष्मीपुर अध्यक्ष धनप्रकाश त्रिपाठी, राघवेन्द्र पाण्डेय नौतनवां, मंत्री हरिश्चंद्र चौधरी, अखिलेश पाठक, गोपाल पासवान, राजू सिंह, पीएन गुप्ता, दयानन्द त्रिपाठी, चन्द्रभान प्रसाद, चन्द्र प्रकाश मौर्या, आदि उपस्थित रहे। मूलत: आजमगढ़ जिले के रहने वाले नवागत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश यादव जी वर्ष 2012 बैच के पीईएस अधिकारी हैं। वह गोरखपुर में बीएसए के पद पर भी रह चुक...

6,25 प्रति ईट देती है सरकार,कैसे बने शौचालय,सेयम ईट से बन रहे शौचालय पर बोले सचिव रामपाल

लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया महराजगंज जनपद के विकास खंड लक्ष्मीपुर के ग्राम थरौली बुजुर्ग में बन रहा सामुदायिक शौचालय अनियमितता की भेंट चढ़ रहा है। जहां तृतीय श्रेणी की ईट व घटिया सामग्री से सामुदायिक शौचालय निर्माण का कार्य धड़ल्ले से जारी है। मजे की बात तो यह है कि इस मामले में संबन्धित सचिव रामपाल यादव ने कमियों को दूर करने के बजाय सरकार की व्यवस्था पर ही सवाल खड़ा कर दिया। कहा कि जब सरकार की ओर से प्रति ईंट महज 6.25 रूपए ही मिलता है। तो उतने पैसे में किस ईट से निर्माण कराया जाएगा। ग्राम पंचायत थरौली बुजुर्ग में स्थित प्राथमिक विद्यालय के सटे सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है। शौचालय निर्माण में मातहतों द्वारा शासन की मंशा के विपरीत कार्य करते हुए मानक की खूब धज्जियां उड़ाई जा रही है। जहां तृतीय श्रेणी की ईट व घटिया सामग्री से सामुदायिक शौचालय की चिनाई का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है। मजे कि बात है कि सचिव रामपाल यादव से तृतीय श्रेणी की ईट व घटिया सामग्री के प्रयोग किये जाने को लेकर पूछा गया। तो उन्होने सरकारी व्यवस्था पर ही सवाल खड़ा कर दिया। कहा कि सरकार प्रति ईट महज सवा छ...

तृतीय श्रेणी के ईट से बन रहा सामुदायिक शौचालय,जांच कर कार्यवाई की जाएगी बीडीओ

 ललाइन पैसिया से श्रीनरायन गुप्ता महराजगंज जनपद के लक्ष्मीपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत थरौली बुजुर्ग का मामला लक्ष्मीपुर। सरकार की विकास परक योजनाओं पर भ्रष्टाचारियों का हथौड़ा भारी पड़ रहा है। जिसका नतीजा है कि ग्राम पंचायतों में हो रहे कार्यों में धड़ल्ले से मानक की धज्जियां उड़ाई जा रही है। इसका एक नमूना लक्ष्मीपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत थरौली बुजुर्ग का है। जहां तृतीय श्रेणी की ईट व घटिया सामग्री से सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है। सरकार की ओर से गांवों में विकास कार्य को लेकर जारी मानक व गाइड के अनुसार किसी भी कार्य के लिए प्रथम श्रेणी के ईट का उपयोग होना होता है। लेकिन लक्ष्मीपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत थरौली बुजुर्ग में सरकार का मानक नहीं बल्कि मातहतों का मानक चल रहा है। लिहाजा पूरा सामुदायिक शौचालय की चिनाई प्रथम श्रेणी ईट के बजाय तृतीय श्रेणी की ईट व घटिया सामग्री से कर दिया गया। वहीं मामला अधिकारियों की नजर में न पड़ने पाए इसके लिए मातहतों द्वारा आनन-फानन में छत व प्लाटर कराकर तृतीय श्रेणी की ईट को ढकने की पूरी कोशिश की जा रही है। वहीं ग्राम पंचायत सचिव रामपाल यादव ...

अड्डा बाजार से दस पीस साखू पिकअप पर लावारिस हालत मे मिला,वनकर्मियों की भूमिका संदिग्ध

  अड्डा बाजार से रामकृष्ण त्रिपाठी की रिपोर्ट महराजगंज जनपद के नौतनवा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेलभार में वन विभाग की टीम ने मुखविर की सूचना पर दस पीस साखू लावारिस हालत में पिकअप पर लदा बरामद हुआ। मंगलवार को बेलभार में उतरी चौक रेंजर मोहन सिंह की टीम ने मुखबिर की सूचना पर बेलभार के पास एक मैजिक पिकप पर दस बोटा साखू लावारिस हालत में बरामद किया। जबकि मैजिक को लक्ष्मीपुर रेंज ले जाने की तैयारी कर रही है मौके पर प्रभारी रेंजर उत्तरी चौक,मोहन सिंह,सुरेन्द्र सिंह, रामभवन यादव,भोरिक यादव, सहित पूरी टीम मौजूद रही।वही क्षेत्र वन विभाग की भूमिका पर तरह-तरह के सवाल उठाए जा रहे है लेकिन वन विभाग के उच्चाधिकारी भ्रष्ट कर्मचारियो के उपर कार्यवाई करने के बजाय उन्हे मलाईदार जखह से नवाज दिया जा रहा है।

सड़क हादसा में डाकिया की मौत,गोरखपुर सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर घटी घटना

 लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया गोरखपुर - सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के विशुनपुर कुर्थिया गेट के पास मंगलवार को तेज रफ्तार में जा रही बोलेरो ने एक सायकिल सवार को रौंदते हुए सोनौली की तरफ फरार हो गया। घटना होते ही आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। वहीं जानकारी मिलते ही चौकी प्रभारी लक्ष्मीपुर राम शंकर चौधरी भी मयफोर्स मौके पर पहुंच गए। सभी ने एंबुलेंस बुलाकर घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लक्ष्मीपुर पहुंचाया। जहां डाक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस द्वारा बताया गया कि मृतक की पहचान भागीरथी प्रसाद (58) निवासी रईताबेल थाना कम्पियरगंज के रूप में हुई है। जो वर्तमान में पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेमरा महराज में बतौर पोस्टमैन कार्यरत था। लक्ष्मीपुर पुलिस चौकी प्रभारी राम शंकर चौधरी ने बताया कि मृतक की पहचान भागीरथी (58) निवासी रईताबेल, थाना कैम्पियरगंज, गोरखपुर के रूप में हुई है। वह आवश्यक कार्य हेतु कोल्हुई की तरफ जा रहे थे। जो हाईवे पर स्थित विशुनपुर कुर्थिया के पास पहुंचे थे। तभी तेज गति से सोनौली की तरफ जा रही बोलेरो ने पीछ...

महिला ने लगाया गांव के युवक पर दुष्कर्म का आरोप,मुकदमा दर्ज

 कोल्हुई से विनोद कुमार द्विवेदी की रिपोर्ट थाना क्षेत्र कोल्हुई के एक गांव की महिला ने गांव के युवक पर घर मे घुस कर रेप करने का आरोप लगाया है । मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपित युवक के खिलाफ 376,452व506 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर लिया है।इस संबंध में थानाध्यक्ष राम सहाय चौहान नें बताया कि महिला के शिकायत पर केस दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है ।

80 शीशी नेपाली शराब के साथ एक तश्कर गिफ्तार

 कोल्हुई से विनोद कुमार द्विवेदी की रिपोर्ट कोल्हुई थाना क्षेत्र के भारत नेपाल सीमा पर स्थित सोनपिपरी गांव के पास मुखबिर की सूचना पर चौकी प्रभारी जोगियाबारी रामजीत मय हमराहीयों द्वारा एक शराब तस्कर का घेराव कर 80 शीशी अवैध नेपाली शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर पुलिस आगे कि कार्यवाही मे लगी हुई है।

दिल्ली दूतावास के लिए रवाना हुआ फ्रांसीसी परिवार ,बगला देश होते म्यामार जाएगे विदेशी

लक्ष्मीपुल से प वन मद्धेशिया पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ उर्फ सिंहोरवां स्थित शिव मंदिर परिसर में बीते पांच माह से ठहरा फ्रांसीसी परिवार सोमवार को दिल्ली दूतावास के लिए रवाना हुआ। वहीं पुलिस को दिए जानकारी के अनुसार परिवार द्वारा दिल्ली से म्यांमार जाने की बात कही गई है। फ्रांस के टूलूज शहर से देशाटन पर निकला फ्रांसीसी परिवार पहली मार्च 20 को बाघा बार्डर होते हुए भारत में आया। जिन्हें भारत भ्रमण के बाद नेपाल जाना था। लेकिन कोराना संक्रमण के कारण नेपाल सीमा सील होने की दशा में परिवार कोल्हुआ उर्फ सिहोंरवा स्थित एक मंदिर में 22 मार्च 20 को अपना आशियाना बना लिया। जिसके बाद बीजा अवधि बढ़ाने को लेकर दिल्ली दूतावास संपर्क करने के दौरान ही बीते 13 अगस्त 20 को फ्रांसीसी युवती ओफली पैलेरस की तबियत अचानक बिगड़ गई। जांच में उसमें डेंगू का लक्षण पाया गया। 19 अगस्त 20 को युवती के स्वस्थ होने के बाद डाक्टर द्वारा एक सप्ताह बाद स्वास्थ्य परीक्षण के लिए बुलाया गया था। जिस क्रम में 26 अगस्त 20 को परिवार मंदिर से दिल्ली दूतावास को रवाना हुआ था। जहां से परिवार उत्तराखंड के दर्जनों पर्यटक स्थल का भ...

संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव,पुलिस जांच में जुटी

 बृजमनगंज से उमाशंकर उपाध्याय की रिपोर्ट मंगलवार की सुबह थाना क्षेत्र बृजमनगंज अंतर्गत फरेंदा रोड पर बनगढ़िया के पास सड़क किनारे गड्ढे में एक युवक का शव देखा गया। पास ही एक बाइक भी थी जो आंशिक छतिग्रस्त थी। सूचना पाते ही स्थानीय पुलिस के साथ साथ क्षेत्राधिकारी फरेंदा अशोक कुमार मिश्र मौके पहुंचे। कुछ देर में मृतक की शिनाख्त राजू विश्वकर्मा उम्र करीब 26 वर्ष निवासी करमहवा खुर्द थाना पुरन्दपुर के रूप में हुई। बताया जाता है मृतक अपने एक रिस्तेदार के साथ थाना क्षेत्र बृजमनगंज के गांव झिंगुरीजोत में एक रिश्तेदार के यहां गया था। भोजन के बाद सोमवार की देर रात दोनों घर के लिए वापस निकले थे। मृतक के साथ रहा उसका रिस्तेदार गायब है। मौके पर पहुंचे मृतक के परिजन हत्या की आशंका जताए हैं। इस मामले में क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार मिश्र ने बताया कि थाना क्षेत्र बृजमनगंज अंतर्गत बनगढ़िया के पास सड़क किनारे गड्ढे से एक युवक का शव बरामद हुआ है। जिसकी शिनाख्त राजू विश्वकर्मा निवासी करमहवा खुर्द थाना पुरन्दपुर के रूप में हुई है। बताया जाता है मृतक अपने एक रिस्तेदार के साथ थाना बृजमनगंज के गांव झिंगुरिजोत में...

खरहरवा में हुई चोरी का हुआ पर्दाफास,दो महिला गिरफ्तार

 कोल्हुई से विनोद कुमार द्विवेदी की रिपोर्ट बीते शनिवार की रात में कोल्हुई क्षेत्र के गांव खरहरवा निवासी भदई एवं मातिबर के घरों में नकब लगाकर चोरी की घटना हुई थी। अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कर पुलिस छान बीन में लगी हुई थी। घटना का खुलासा करते हुए थानाध्यक्ष रामसहाय चौहान ने बताया कि जांच के दौरान मीले क्लू के आधार पर क्षेत्र के खैरा घाट से लखरुद पत्नी सुखारी निवासी बिस्वा बड़का टोला काली मंदिर थाना तरकुलवा जनपद देवरिया एवं कृष्णावती पत्नी नगीना गांव कंचनपुर वालपुर थाना तरकुलवा जनपद देवरिया को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से चोरी के तेरह सौ रुपए एवं सोने चांदी के जेवरात बरामद हुए हैं । दोनों महिलाओं को जेल भेज दिया गया। इस चोरी की घटना में सामिल रहे सुखारी की तलाश में पुलिस लगी हुई है।

नकदी और आभूषण के साथ दो महिलाए गिरफ्तार

 कोल्हुई से विनोद कुमार द्विवेदी की रिपोर्ट कोल्हुई पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सड़कों के किनारे प्लास्टिक की पन्नी बीननें एवं चोरी करनें वाली दो महिलाओं को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। जिसमें एक का नाम लखरुद पत्नी सुखारी ग्राम बिस्वा बड़का टोला काली मंदिर थाना तरकुलवा, देवरिया उम्र 52 वर्ष और दूसरी कृष्णावती पत्नी नगीना गांव कंचनपुर वालपुर थाना तरकुलवा जनपद देवरिया उम्र 45 वर्ष है। इनके पास से तेरह सौ रुपए नकदी के अलावा सफेद धातु में पायल,विछिया, के अलावा पीली धातु में कर्णफूल,बाली आदि बरामद हुआ है।जिसकी कीमत कुल चालीस हजार रुपए बताई जाती है। थानाध्यक्ष कोल्हुई रामसहाय चौहान ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि संदिग्ध महिलाएं विगत एक सप्ताह से गांव में घूम रही है।इसी आधार पर पुलिस ने दविश दी और सामान सहित बरामदगी की। जिन्हे धारा 357/380/411 आई पी सी में जेल भेजा गया है।

नौतनवा विधायक के नेतृत्व में सोमवार को मुख्य सचिव से मिलेगा कम्बाईन संचालक यूनियन,अलग से रीपर लगाने में साहूलिय की करेगा मांग

 लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया महराजगंज जनपद में कम्बाईन संचालकों का एक प्रतिनिधि मंडल नौतनवा विधायक अमन मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में सोमवार को मुख्य सचिव से मिलकर अलग से रीपर लगने में कुछ सहुलियत की मांग करेगा।इस प्रकरण में कम्बाईन संचालक यू नियन के जिलाध्यक्ष डा ओमप्रकाश चौधरी ने बताया कि कम्बाईन के साथ लगने वाले रीपर को जोड़कर चलना कम्बाईन के बस की बात नही है।पीछे अलग से रीपर लगने से कम्बाईन को काफी लोड पड़ रहा है।ऐसे में एक तरफ सरकार पशुओ के चारे की बात कर रही है।तो दूसरी तरफ पशुओ का अति प्रिय भोजन पूआल को नष्ट करवा रही है।ऐसे में हम लोग यूनियन के माध्यम से सरकार से पशुओ के हितो को देखते हुए कम्बाईन संचालको को अलगसे रीपर में छूट देनी चाहिए।इस दौरान रामसहाय पाण्डेंय,रविन्द्र मिश्र,जुगानी,विरेन्द्र चौधरी मौजूद रहेंगे।

पत्नी की बात से नाराज पति हाई टेंशन मोबाईल के टावर पर चढ शोले की तर्ज पर किया हंगामा

 महराजगंज से करूणेश पाण्डेंय की रिपोर्ट महराजगंज जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के पिपरा कल्याण में एक सिरफिरे पति ने पत्नी की बात पर इस कदर नाराज हुआ कि रविवार की सुबह मोबाईल वाले ऊंचे टावर पर चढ़ गया। जहां से शोले फिल्म के वीरू की डायलाग दोहराते हुए टावर से कूद कर जान देने की बात करने लगा। उक्त युवक का गांव की ही एक लड़की से प्रेम हो गया था। करीब 6 माह पहले प्रेम विवाह किया था। जिसके बाद युवक के घर वाले उससे दूरी बना लिए। जबकि लड़की अपने घर वालों से बातचीत करती थी। जो उसके पति को नागवार लगा। जिससे नाराज पति रविवार को हाईटेंशन टावर पर चढ़ कर हाई वोल्टेज ड्रामा किया। मामला की जानकारी मिलते ही तमाम ग्रामीण जुट गए। ग्रामीणों के समझाने - बुझाने के बाद युवक नीचे उतरा। तो लोगों ने राहत की सांस ली।

14.50 लाख की लागत से बनी आरसीसी सड़क का लोकार्पण, बोले विधायक : जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा को सुलभ बनाने के लिए जारी रहेगा हर संभव

लक्ष्मीपुर से पवन मदेशिया ================ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लक्ष्मीपुर परिसर में 14 लाख 43 हजार रूपए की लागत से बनी सड़क का लोकार्पण रविवार को नौतनवा विधायक अमन मणि त्रिपाठी ने किया। विधायक ने कहा कि क्षेत्र की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं को सुलभ बनाने के लिए हर संभव कोशिश जारी रहेगा। बताया कि वह जनता की सेवा के लिए दृढ़संकल्पित हैं। नौतनवा विधायक अमन मणि त्रिपाठी द्वारा रविवार को विधायक निधि बने आरसीसी सड़क का लोकार्पण किया गया। 14 लाख 43 हजार की लागत से बनी सड़क का लोकार्पण करने के उपरांत लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार जनता के हितों के लिए हर संभव कोशिश कर रही है। जो अस्पतालों व स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर तो काफी गंभीर है। सरकार ने कोरोना काल में आम जनमानस को जो सुविधा मुहैया कराई थी। वह प्रसंशनीय है।लक्ष्मीपुर सड़क चौड़ीकरण,कस्बे को बाईपास देने के साथ लक्ष्मीपुर को नगर पंचायत बनाकर कस्बे को वेहतर बनाना हमारा सपना है। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लक्ष्मीपुर के अधीक्षक डाक्टर दिवाकर राय ने कहा कि उक्त सड़क बनने से अस्पताल परिसर से जल जमाव स...

नकब काटकर लाखों की चोरी ग्रामीणों में दहशतमौके पर पहुंची पुलिस

 कोल्हुई से विनोद कुमार द्विवेदी की रिपोर्ट कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत खरहरवा में मकान के पीछे से नकब काटकर लाखों रुपये के जेवरात सहित अन्य सामानों पर चोरों नें हाथ साफ किया। जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। मौके पर पहुंची पुलिस छान/बीन में लगी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत खरहरवा निवासी भदई व मातीबर के घरों में बीतीरात पीछे से नकब काटकर चोरो नें लाखों के जेवरात सहित अन्य सामान पर हाथ साफ किया। जिसकी जानकारी घरवालों को खुबह जगने पर हुई। सुबह जगने पर घर में पीछे से कटे नकब को देखकर पूरा परिवार सन्न रह गया। सारा सामान इधर/उधर बिखरा पाया गया। वाक्स व अटैची गाँव से कुछ दूर झाड़ी में टूटा हुआ पाया गया। गृहस्वामी की मानें तो लाखों रुपये के जेवरात व नगदी सहित रोजमर्रा की वस्तुओं पर चोरों नें अपना हाथ साफ किया है। मौके पर पहुंची पुलिस हर क्लू पर नजर रखते हुये छान/बीन में लगी हुई है। इस बावत थानाध्यक्ष रामसहाय चौहान नें बताया कि सेंधमारी की घटना की जानकारी मिली है। छानबीन की जा रही है।

दूकान के सामने से खड़ी बाईक चोरी

कोल्हुई से विनोद कुमार द्विवेदी की रिपोर्ट स्थानिय उपनगर कोल्हुई बाजार से शनिवार को एक दुकान के सामने खड़ी बाइक गायब होने का मामला प्रकाश में है। मिली जानकारी के अनुसार कोल्हुई थाना क्षेत्र के बभनी खुर्द निवासी सफीउल्लाह कपड़ा खरीदने के लिए कोल्हुई आये थे ।दुकान के सामने बाइक खड़ी करके कपड़ा खरीदने लगे कुछ देर में वापस आये तो बाइक गायब थी । इधर उधर खोजबीन के बाद थाने पर तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है । इस मामले में थानाध्यक्ष राम सहाय चौहान ने बताया कि मामला संज्ञान मे है जाँच की जा रही है।