Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2020

रूद्रपुर शिवनाथ में याद किए गए लौहपुरूष,मनाई गई जयंती

 लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया भारत के लौह पुरूष, भारत रत्न, राष्ट्र शिल्पी, देश की एकता और अखण्डता के सूर्य चिन्ह सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती पूरे हर्षोल्लास पूर्वक सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए लक्ष्मीपुर क्षेत्र के विभिन्न शिक्षण संस्थान व स्वंय सेवी संस्थानों चित्र पर माल्यार्पण कराया मनाया।वक्ताओं ने लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के कृतियों पर प्रकाश डाला। लक्ष्मीपुर क्षेत्र के रूदलापुर प्राथमिक विद्यालय पर समाजसेवी श्रीनरायन गुप्ता ने पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।इस सरेश प्रजापति, बैजनाथ धारियां, दुक्की पासवान, राजभवन आदि मौजूद रहे। क्षेत्र के बेलवा बुजुर्ग चौराहे पर सवेरा सेवा संस्थान के प्रबन्धक विजयशंकर मणि त्रिपाठी ने सरदार पटेल की जयंती मनाते हुए उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा पटेल जी के बताये पदचिन्हों का स्मरण कर हमे आगे बढ़ सकते है।वह सच्चे राजनेता व राष्ट्र शिल्पी रहे है।

बृजमनगंज में द राॅयल फैमली रेस्टोरेंट का हुआ उदघाटन

 शार्प दृष्टि संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय थाना कस्बा बृजमनगंज के कोल्हुई रोड पर शुक्रवार को द रॉयल फैमली रेस्टोरेंट का भव्य उदघाटन हुआ। उदघाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक बजरंग बहादुर सिंह रहे। जिन्होंने ने फीता काट कर उक्त रेस्टोरेंट का शुभारंभ किया। दौरान रेस्टोरेंट के प्रोपराइटर रितेश जायसवाल,समशाद अहमद खान सहित ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि हरिश्चंद सोनकर पूर्व जिला पंचायत सदस्य योगेंद्र यादव,राकेश जायसवाल,राजू सिंह,बबलू सिंह,अनिरुद्ध तिवारी,जेपी गौड़,अशोक पटवा,नोहर सिंह,निसार अहमद खान,महमूद आलम सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

कोरोना संक्रमित मिली प्रसूता,हड़कंप मेडिकल कालेज रेफर एम्बुलेंस में जनी बच्ची दोनो स्वस्थ्य अस्पताल में भर्ती

पवन मद्धेशिया स्वास्थ्य केन्द्र लक्ष्मीपुर में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया। जब प्रसव के लिए आई महिला की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव पायी गई। रिपोर्ट पाजिटिव मिलते ही डाक्टरों ने आनन-फानन में महिला को बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया। महिला को एंबुलेंस से मेडिकल कालेज गोरखपुर के लिए भेजा गया। लेकिन करीब एक किमी तक पहुंची एंबुलेंस में ही महिला ने बच्ची को जन्म दिया। जिसके बाद एंबुलेंस कर्मचारी महिला को तत्काल सीएचसी लक्ष्मीपुर पर वापस लाए। जहां महिला को अलग कमरे में आइसोलेट कर उसका जरूरी उपचार किया जा रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लक्ष्मीपुर के अधीक्षक डाक्टर दिवाकर राय ने बताया कि गुरुवार को मदरहा ककटही के टोला इंडिया की एक महिला प्रसव के लिए सीएचसी पहुंची। जहां उसका कोरोना जांच किया गया। रिपोर्ट पाजिटिव मिलते ही ड्यूटी पर तैनात डाक्टर अरूण गुप्ता व डाक्टर धीरेन्द्र चौधरी द्वारा महिला को बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया। इसके साथ ही एंबुलेंस से महिला को मेडिकल कालेज गोरखपुर भेज भी दिया गया। लेकिन एंबुलेंस अभी करीब एक किमी तक पहुंची थी तभी महिला का प्रसव पीड़ा ब...

एसएसबी के जवानों ने स्कूली बच्चों में बाटा खेल सामग्री

 कोल्हुई से विनोद कुमार द्विवेदी की रिपोर्ट कोल्हुई थाना क्षेत्र के एकसड़वां में स्थित एम जे जीनत हद्दीस हाई स्कूल में एसएसबी के जवानों ने बच्चों में खेल सामग्री वितरण किया इस मौके पर पाङ्गण में लगे पेड़ों की सुरक्षा हेतु जाली भी लगाया गया। सीमा सुरक्षा बल के एसआई शम्भूनाथ वैध के नेतृत्व में आज स्कूली बच्चों को खेल सामाग्री वितरण किया गयाऔर साथ ही स्कूल के पाङ्गण में लगे पेड़ों की सुरक्षा के लिए जाली भी लगाया गया । अपनें सम्बोधन में श्री बैध ने कहा कि बच्चों के लिए शिक्षा के साथ- साथ खेल भी बहुत जरूरी होता है।खेल से ही शारीरिक और मानसिक रूप से विकास होता है इस मौके पर चौकी प्रभारी जोगियाबारी रामजीत, सुरेश पाटिल, अरूण कुमार, सुनील कुमार, मोहम्मद हदीस खान संचालक,अब्दुल मन्नान खान, दीपेन्द्र वरूण,समशेर आलम,पवन कुमार, मणिधर कुमार,राम सुभग, बालकेश सहित तमाम लोग उपस्थित रहे ।

अस्पताल से लोगो को मिलेगा बेहतर इलाज व सुविधाए,समीर त्रिपाठी

 लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया लक्ष्मीपुर ग्रामीण अंचल मे शहरों जैसी सुविधाओं से युक्त अस्पताल का शुभारंभ बुधवार को भाजपा नेता समीर त्रिपाठी ने फीता काटकर करते हुए कहा कि देहात क्षेत्र मे शहरों जैसा चिकित्सा व्यवस्था व चिकित्सक लक्ष्मीपुर कस्बे में मिलेने जा रहा है।अब लोगों का सारी सुविधाएं लक्ष्मीपुर बाजार मे मिलेगी भाजपा सरकार में काफी दिनो से चौपट पड़ी स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारने के लिए गीरीबो को आयुषमान र्काड लाकर लोगो हाइटेक व्यवस्था देने का काम किया है।वही कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता अशोक जायसवाल रहे| इस दौरान डा० रवि सिंह, मनोज कन्नौजिया,पवन सिंह,राकेश पाण्डेय, संतोष, सन्नी शुक्ल, दुर्गा अग्रहरि, ललित अग्रहरि, हरिदयाल सिंह आदि मौजूद रहे|

फीता काटकर एटीएम का हुआ शुभारंभ

 लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया लक्ष्मीपुर कस्बे में हेटची कम्पनी का एटीएम का उदघाटन कस्बे के गुरूद्वारा के पास बुधवार को भाजपा नेता अशोक जायसवाल ने फीता काटकर किया| अपने सम्बोधन में भाजपा नेता अशोक जायसवाल ने कहा कि लक्ष्मीपुर कस्बे में व्यापारिक प्रतिष्ठान व सरकारी कार्यालय भी है, जिससे आमजन को धन निकासी मे असुविधा को देखते हुए नया एटीएम खुलने से काफी सहुलियत मिलेगी| इस दौरान समाजसेवी मनोज कन्नौजिया, रामराज, अश्वनी शर्मा आदि मौजूद रहे|

अज्ञात हमलावर ने मारी सिर में गोली हालत गंभीर मेडिकल कालेज रेफर

 पीपीगंज से मंगेश पाठक(शार्प दृष्टी) थाना क्षेत्र पीपीगंज के जंगल झझवा में मोवाइल से बात करते समय अज्ञात हमलावर नें एक व्यक्ति को गोली मार कर फरार हो गया। घायल ब्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि गोली सर में लगनें से स्थिति नाजूक है। मौके पर पीपीगंज पुलिस पहुंच कर जांच/पड़ताल में लगी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार जंगल झझवा में स्थित क्रिस्तुराजा स्कूल के पास शाम को पीपीगंज के वार्ड नम्बर 11 निवासी संदीप अग्रहरि पुत्र दीपचन्द अग्रहरि मोबाइल पर किसी से बात कर रहे थे कि इसी दरम्यान किसी अज्ञात ब्यक्ति द्वारा गोली मार दी गयी। गोली सर में लगने से संदीप जमीन पर गिरकर तड़फने लगा। स्थानीय लोगों की मदद से नजदीक के स्पताल में ले जाया गया जहां पर स्थिति नाजूक देख डाक्टरों नें मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि गोली सर में लगनें से संदीप की हालत नाजूक है मौके पर पुलिस पहुंच कर जांच/पड़ताल में लगी हुई है।

किशोरी घर से गायब,प्रधान प्रतिनिधि पुत्र पर भगा ले जाने का आरोप पुलिस जांच में जुटी

 शार्प दृष्टि संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय की रिपोर्ट जनपद महराजगंज के थाना क्षेत्र बृजमनगंज अंतर्गत एक गाँव की रहने वाली करीब 12 वर्षीय किशोरी घर से गायब हो गई है। किशोरी के परिजनों का आरोप है कि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पुत्र द्वारा बीती रात बहला फुसला कर भगा ले जाया गया है। परिजनों ने पुलिस को नामजद तरहरीर दे दी है। तहरीर के अनुसार किशोरी को भगाने में युवक के परिजन भी शामिल है। सभी ने जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी है। इस मामले में थानाध्यक्ष सजंय दूवे ने बताया कि एक किशोरी को युवक द्वारा बहला फुसला कर भगा ले जाने का मामला संज्ञान में आया है। पुलिस जांच में लगी हुई है।

थाना बृजमनगंज के गांव मिश्रौलियां में सर्प दंश से युवक की मौत

शार्प दृष्टि संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय की रिपोर्ट जनपद महराजगंज अंतर्गत थाना क्षेत्र बृजमनगंज के ग्राम सभा मिश्रौलिया निवासी एक व्यक्ति की सर्प दंश से मौत हो गई। बताया जाता है कि कौशल पुत्र रामपदारथ सांप पकड़ने में निपुड़ था। सांप चाहे कितने भी जहरीले हो उन्हें बगैर हानि पहुंचाए वह आसानी से पकड़ कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ देता था। बीते रविवार की सुबह गांव में ही वह एक विषैला सांप को पकड़ा। गांव के बाहर छोड़ते समय सांप ने कौशल को काट लिया। जिससे उसकी हालत विगड़ने लगी। इलाज के लिए लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी ले गए। चिकित्सकों ने हालत गम्भीर देख प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया। जिला अस्पताल महराजगंज में इलाज के दौरान रविवार की दोपहर में उसकी मौत हो गई। जिसकी मौत पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सतरजीत ने गहरा दुःख व्यक्त किया है।

बिना अनुमति डीजे बजाने से रोकने पर दबंगो ने चौकीदार को पीटा,जिन्दगी और मौत के बीच जूझ रहा चौकीदार पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के कोट कम्हरिया का मामला

   पवन मद्धेशिया(शार्प दृष्टी) पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोट कम्हरिया में पुलिसिया लापरवाही उस वक्त विवाद का कारण बन गया। जब पुलिस ने बिना अनुमति के चल रहा डीजे बंद करा दिया। पुलिस के पीठ पीछे दो पक्षों में जमकर ईंट-पत्थर चले। जिसमें दो पक्षों से एक दर्जन लोग घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुरंदरपुर पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लक्ष्मीपुर पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने दो की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जबकि अन्य घायलों को इलाज के बाद घर भेज दिया गया। पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोट कम्हरिया निवासी राजेन्द्र चौधरी द्वारा उप जिलाधिकारी नौतनवां से अनुमति लेकर अपने घर पर दुर्गा प्रतिमा स्थापित किया गया है। जबकि उसके घर के बगल में ही जवाहिर चौधरी के भतीजे विशाल व विकास द्वारा भी अपने घर पर दुर्गा प्रतिमा स्थापित किया गया है। पुरंदरपुर पुलिस के मुताबिक विशाल चौधरी के घर पर स्थापित प्रतिमा बिना अनुमति के रखी गई है। जिसे लेकर पुलिस की ओर से बार - बार कार्रवाई करने की केवल चेतावनी दी जाती रही। जिसे लेकर लोगों का शक था कि ...

सीमा जागरण मंच के तत्वाधान में शस्त्र पूजन कार्यक्रम संपन्न

 कोल्हुई से विनोद कुमार द्विवेदी की रिपोर्ट कोल्हुई कस्बे में स्थित दुर्गा मंदिर प्राङ्गण में शारदीय नवरात्र के अंतिम तिथि को क्षत्रिय महासभा के संरक्षण में शस्त्र पूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिसमें मान्यता के अनुसार मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए श्रीराम चंद्र ने आज ही के दिन शस्त्र पूजन कर लंकाधिपति पर विजय प्राप्त की थी। वैसे तो यह कार्यक्रम स्वयंसेवक संघ के विचार से ओतप्रोत है। लेकिन आज विभिन्न प्रकार से पूजन कर मां दुर्गा को प्रसन्न किया गया। जिसमें तमाम लोगों ने अपने अपने शस्त्रों की पूजा की। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सीमा जागरण मंच के उपाध्यक्ष श्री राम सिंह, जिलामंत्री राममिलन जायसवाल, भाई उपेन्द्र सिंह, रणबीर सिंह अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश महामंत्री, हृदय कुमार उपाध्याय, श्री राम जायसवाल, अनिल मिश्रा, सूर्य वीर सिंह उमाकान्त मिश्रा, कृष्ण शंकर सिंह, रामकुवर सिंह, चन्द्रवीर सिंह, दीनदयाल चौबे, दीनदयाल उपाध्याय,बबलू सिंह, लोहा सिंह, दिलीप वर्मा,आलोक उपाध्याय, समेत तमाम लोग मौजूद थे।

तश्करी के लिए सुरक्षित मार्ग बना नहर व पड़रहवां मोगलहा मार्ग,जानकर भी पुलिस अंजान

विनोद दूबे(शार्प दृष्टी) महराजगंज जनपद का नौतनवा क्षेत्र के डंडा और रोहिन नहर प्रणाली पर आधारित नहरों पर बनी पक्की सड़कें तस्करों को मुफीद रास्ता मुहैया करा तस्करों की कमाई को बढ़ा रही है। सुरक्षा व्यवस्था नदारद होने के कारण तस्कर रात हो या दिन सामानों के साथ फर्राटा भर रहे हैं।जिसका पुलिस प्रशासन कदम से कदम मिलाकर चल रही है।वही पुलिसिया व्यवस्था और रास्तों की जानकारी इस धंधे में चार चांद लगा रही है और नेपाल में हो रहे हो रहे विदेशी मटर व छूहाड़ा भारतीय अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ रही है। हैं जिससे देश की सुरक्षा के साथ राजस्व की भरपूर हानि हो रही है।वैसे तो नौतनवा क्षेत्र का तस्करी से बहुत पुराना संबंध है। इसकी भौगोलिक स्थित नेपाल से सटे कई किलोमीटर तक खुली है। जहां कहीं भी सुरक्षा कर्मी तैनात रहते हैं तथा भारतीय सीमा का सटा गांव सोनौली, शेख फरेदी, केवटलिया, श्यामकाट आदि दर्जनों गांवों में तो इस वक्त विभिन्न सामानों की मंडी बनी है।यदि विदेशी मटर छुहाड़ा,इलाइची,काली मिर्च की बात करे सारे सामान नहर मार्ग से खोरिया दुर्गापुर, अड्डा बाजार, बेलवा बुजुर्ग, भैसहिया चौराहा,लक्ष्मीपुर निकल जारहा ह...

बूड़वाघाट से एसएसबी ने 6 सायकिल समेत 12 बोरी मटर पकड़ा तस्कर फरार

 कोल्हुई से विनोद कुमार द्विवेदी की रिपोर्ट एस एस बी खैराघाट के जवानों ने थाना क्षेत्र के बुढ़वा घाट से 6 सायकिलों पर लदा 12 बोरी कनाडियन मटर बरामद किया है। सीमा सुरक्षा बल के जवानों को देख तस्कर मटर लदी सायकिलों को छोड़ नेपाल भाग खड़े हुए। एस एस बी ने लावारिस हालत में सायकिल और मटर कोल्हुई पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने लावारिस हालत में उसे 11कस्टम एक्ट की कार्यवाही करते हुये कष्टम नौतनवा को सौंप दिया ।

फीता काटकर विधायक ने किया महिला हेल्प डेस्क का शुभारंभ

 कोल्हुई से विनोद कुमार द्विवेदी की कलम से शासनादेश के क्रम में मिशन शक्ति नारी सुरक्षा के लिये स्थानिय उपनगर कोल्हुई बाजार स्थित थानें पर महिला हेल्प डेस्क का शुभारम्भ फरेन्दा विधायक बजरंग बहादुर सिंह नें यस डी यम फरेन्दा राजेश कुमार जायसवाल सीओ फरेन्दा अशोक कुमार मिश्र की उपस्थिति में फीता काटकर किया। इस अवसर पर महिला ग्राम प्रधान कोल्हुई सरोज सिंह नें महिलाओं के प्रति बढ़ते उदासिनता को देखते हुये शासन द्वारा उठाये गये कदमों की सराहना की। नारी सुरक्षा के इस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये विधायक बजरंग बहादुर सिंह नें कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नें मिशन शक्ति एवं नारी सुरक्षा के तहत पुरे प्रदेश के सभी थानों में एक साथ महिला हेल्प डेस्क का स्थापना करनें का निर्देश दे दिया जो एक सामाजिक एवं रचनात्मक सोच का नतीजा है।उन्होनें कहा कि महिलाओं, बालिकाओं के परिजनों को एकजूट करनें तथा अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठानें और कार्यवाही के लिये मिशन शक्ति के तहत महिला हेल्प डेस्क पर त्वरित कार्यवाही सम्भव है।इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी फरेन्दा अशोक कुमार मिश्र नें उपस्थित महिलाओं एवं स्कूली ब...

मिशन शक्ति और महिला हेल्पलाइन डेस्क का किया निरीक्षण,दिया आवश्यक निर्देश

 कोल्हुई से विनोद कुमार द्विवेदी की रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक महराजगंज प्रदीप गुप्ता ने मिशन शक्ति और महिला हेल्पलाइन डेस्क की शुरुआत और सीमा सुरक्षा के बावत कोल्हुई थाने का औचक निरीक्षण किया।और कहा कि किसी भी हालत में इनसे खिलवाड़ नहीं होना चाहिए। वशर्ते सूचना सही हो,सीमा क्षेत्र से मटर की तस्करी हो या अराजकतत्वों की निगरानी शक्त रहने की हिदायत दी। त्यौहारों पर सही ढंग से सुरक्षा व्यवस्था होनी चाहिए।इस अवसर पर थानाध्यक्ष कोल्हुई रामसहाय चौहान, भगवान बक्श सिंह, सुनील यादव,बेबी सिंह,आरती चौधरी, दिनेश मल्ल, समेत पूरा पुलिस महकमा मौजूद रहा।

बांट माप विभाग के निरीक्षण अभियान से ब्यापारियों में हड़कंप,विभाग ने किया कार्यवाई

 कोल्हुई से विनोद कुमार द्विवेदी की रिपोर्ट फरेंदा क्षेत्र के बाट माप निरीक्षक यस के त्रिपाठी की अगुवाई में आगामी दशहरा व दिपावली त्योहार के मद्देनजर घटतौली एवं मिलावटखोरी न होने पाये। इसी के क्रम में बृहस्पतिवार को अचानक कोल्हुई कस्बे में पंहुचे जहां पर मिठाई ,ज्वैलरी, किराना एवं परचून की दुकानों पर निरीक्षण की कार्यवाही की गयी । जिससे पूरे कस्बे केव्यापारियों में हड़कम्प मच गया। कुछ व्यापारी तो अपनी दुकान बंद कर फरार हो गए। निरीक्षण अभियान में कुल चालीस लोगों के दूकान की जांच की गयी। जिसमें बीस लोगों पर विभागीय धाराओँ में कार्रवाई भी की गयी । निरीक्षण अभियान में राजेंद्र श्रीवास्तव, मदनलाल, राजेश निषाद समेत कई कर्मचारी शामिल रहे ।

आटो और बाइक के साथ 240 किलो मटर और दाल बरामद,तीन गिरफ्तार

 कोल्हुई से विनोद कुमार द्विवेदी की रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक महराजगंज प्रदीप गुप्ता के दिशा निर्देशन में कोल्हुई पुलिस के उपनिरीक्षक भगवान बक्श सिंह, सिपाही सुनील यादव ने खैराघाट एस एस बी चौकी के सामने से एक आटो पर लदा 140 किलो मटर और 100 किलो मटर दाल और एक बाइक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनके नाम सुनील ,अस्मुद्दीन,और अफजल है। तीनों को माल बाईक,आटो के साथ सीज कर 11कस्टम एक्ट में नौतनवा कस्टम को सौंप दिया गया है।

धुइंहर से लगी आग झोपड़ी जलकर खाक-भैस झुलसी

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय की रिपोर्ट जनपद महराजगंज के सर्किल फरेंदा अंतर्गत बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा पृथ्वीपालगढ़ जोगी टोला निवासी अतरुन्निशा पत्नी बबलू बीती रात मच्छरों से बचाव हेतु गौशाले में धुइंहर सुलगाई थी। जिससे उठी चिंगारी से झोपड़ी में आग लग गई। ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू मिला। इस आगलगी की घटना में झोपड़ी के अंदर रही एक भैंस बुरी तरह झुलस गई है। जिसका इलाज चल रहा है। बताया जाता है कि अन्य दैनिक वस्तुएं भी जलकर खाक हो गई है।

मिशन शक्ति योजना के तहत लक्ष्मीपुर कस्बे में पुलिस ने रैली निकाल किया जागरूक

 लक्ष्मीपुर पवन मद्धेशिया  महराजगंज के पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर कस्बे में पुलिस ने मंगलवार की देर शाम मिशन शक्ति के तहद एक गोष्टी के बाद रैली निकाली। रैली लक्ष्मीपुर सचिवालय परिसर से निकलकर पूरा कस्बा होते हुए स्टेशन रोड,रेल क्रासिंग ब्लाक के रास्ते पैसिया ललाइन मार्ग होते हुए जागरूक किया। जिसमे नारी सुरक्षा, नारी सम्मान,नारी स्वावलंबन पर जोर दिया गया। साथ ही तरह तरह के स्लोगन के माध्यम से सभी को जागरूक किया गया।मंगलवार को शांम लक्ष्मीपुर कस्बे में ग्राम सचिवालय पर थानाध्यक्ष शाह मोहम्मद के नेतृत्व में मिशन शक्ति योजना के तहत एक जाकरूकता गोष्टी को संबोधित करते हुए कहा कि महिलों को किसी से डरने की आवश्यकता नही है।यदि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति मिलता है तो तत्काल महिला हेल्प नं पर फोन कर सहयोग लेना चाहिए यह उनका अधिकार है।साथ उन्हे अपने आत्म सुरक्षा के लिए सेफ्टी सहायक हो सकता है।लेकिन उन्हे साहस का परिचय देना होगा।वही चौकी प्रभारी आरएस चौधरी ने कहा कि आज महिला अपराध दिन पर दिन बढ रहा है।जिससे कही न कही महिलाओ का जागरूक न होना भी कारण है।अधिकतर महिला अपने अधिकार को जनती...

पुरन्दरपुर पुलिस ने आगनबाड़ी कार्यकर्ताओ के साथ महिलाओ को किया जागरूक

 लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया मंगलवार को पुरंदरपुर थानाध्यक्ष शाह मो हम्मद ने ग्राम पंचायत गौहरपुर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को महिला सुरक्षा संबंधी उपायों के प्रति जागरूक किया। महिलाओं एवं बच्चियों के विरुद्ध घटित होने वाले अपराधों एवं उनके उत्पीड़न की रोकथाम के लिए 19 अक्टूबर दिन सोमवार से शुरू हुए। अभियान के मिशन-शक्ति के तहत पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम गौहरपुर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ मिल कर कार्यक्रम किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शाह मोहम्द ने कहा कि सार्वजनिक स्थलों जैसे-चौराहों, बाजारों, कालेज, कोचिग संस्थान व अन्य सार्वजनिक स्थलों को असामाजिक तत्वों से मुक्त कराने तथा महिलाओं एवं छात्राओं के साथ राह चलते छेड़खानी,अभद्रता आदि घटनाओं को रोकने के लिए मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा है। इसके अन्तर्गत उत्तर प्रदेश पुलिस की सुरक्षा संबंधी सेवाएं जैसे डायल 112 नंबर, वूमेन पावर लाइन 1090, यूपी कॉप एप, 181 महिला हेल्प लाइन,1076 मुख्यमंत्री हेल्प लाइन, 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन, 102 स्वास्थ्य सेवा,108 एंबुलेंस सेवा के बारे में जानकारी दी गई। महिलाओं को आत्मनिर्...

कच्ची के खिलाफ पुलिस ने चलाया अभियान 20 लीटर शराब के साथ दो को भेजा जेल

 वन ग्राम से श्रीनरायन गुप्ता महराजगंज बुधवार की सुबह में कच्ची शराब बनाने व अवैध करोबारियों के खिलाफ लक्ष्मीपुर चौकी प्रभारी आर एस चौधरी के नेतृत्व में अभियन चलाकर दो को जेल भेज दिया। बुधवार को भोर में पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के वन ग्राम तिनकोनिया में सघन कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चलाकर पुलिस टीम कांस्टेबल मनीष यादव, दुर्गेश यादव, धर्मपाल यादव महिला कांस्टेबल रागिनी सिंह ने 20 लीटर कच्ची शराब व लगभग दो क्विंटल लहन नष्ट किया।वही छापेमारी में राकेश व संगीता को 60 अबकारी एक्ट तहत कारवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।

समरधीरा में भाजपा कार्यालय का समीर त्रिपाठी ने फीता काटकर किया उदघाटन

 समरधीरा से सुधाकर मिश्र पुरन्दरपुर क्षेत्र के समरधीरा में भारतीय जनता पार्टी का कार्यालय भाजपा के पूर्व प्रत्याशी रहे एवं वरिष्ठ नेता समीर त्रिपाठी ने भाजपा कार्यालय का उद्घाटन करते हुए कहा कि जनता के स्वाभिमान और सम्मान की रक्षा के लिए वे सदैव तत्पर हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास का सिद्धांत लेकर चल रही है पूरे देश में भाजपा सरकार बहुमुखी विकास कर रही है । प्रदेश मे भाजपा की सरकार योगी के नेतृत्व में विकास को एक नई गति दी है ।सर्व समाज के उत्थान के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व प्रदेश में विकास की गंगा बही है| त्रिपाठी ने कहा कि नौतनवा विधानसभा क्षेत्र की जनता का स्वाभिमान और सम्मान की रक्षा एवं क्षेत्र का बहुमुखी विकास ही हमारा लक्ष्य है| इस मौके पर हिंदू युवा वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष रामसेवक जायसवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की कथनी करनी में अंतर नहीं है। भाजपा ने जो कहा वह कर दिखाया। इस मौके पर रवि प्रताप सिंह बेचन, अमरीश त्रिपाठी ,राधेश्याम यादव, केशव जयसवाल, दिवाकर मणि सिंह , सतीश यादव, धनंजय पाल, ऋषिकेश अग्रहरी, अमर सिंह...

शिव सेवा समिति उत्तर प्रदेश की मासिक बैठक में 9 विन्दुओ पर हुआ विचार

लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया शिव सेवा समिति लक्ष्मीपुर उत्तर प्रदेश रजि. की मासिक बैठक दिनांक 20 अक्टुबर दिन मंगलवार को शाम 6 बजे कैम्प कार्यालय पर पूर्व सूचना के आधार पर प्रारम्भ किया गया। जिसकी अध्यक्षता चन्द्र प्रकाश मिश्र ने की।बैठक में निम्नप्रस्ताव विचारार्थ रखा गया। 1. कार्यालय भवन2.कार्यालय सज्जा 3.फर्नीचर व्यवस्था 4.रसीद बुक छपाई5.बाउचर छपाई 6.कन्या विवाह पत्रावली पर विचार 7.वेबसाइट पर विचार 8.सदस्यता सम्बन्ध में विचार 9.स्वयं सहायता समूह का गठन करआत्मनिर्भर भारत बनाने पर विचार । बैठक अध्यक्ष- चन्दप्रकाश मिश्र उपाध्यक्ष- शम्भु मद्धेशिया प्रबंधक- राकेश पाण्डेय कोषाध्यक्ष- राम जी मद्धेशिया कार्यक्रम- नियंत्रक संतोष अग्रहरी, सूरज मद्धेशिया और सूरज शुक्ला सोशल मीडिया प्रभारी- प्रफुल्ल गुप्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।

भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने पर किया गया स्वागत

 लक्ष्मीपुर पवन मद्धेशिया महराजगंज जनपद के लक्ष्मीपुर विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत हथियागढ निवासी मो हसन खां को महराजगंज जनपद का भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने पर लक्ष्मीपुर में डा ओमप्रकाश चौधरी के नेतृत्व में झिनकू चौबे,विनोद चौबे,अमिरूल्ला खां,असलम खां, निजाम खां,सहित लोगो ने फूलो का माला पहनाकर बधाई दिया।

कोल्हुई पुलिस द्वारा मिशन शक्ति अभियान को लेकर महिलाओं और बालिकाओ को किया गया जागरूक

 कोल्हुई से विनोद कुमार द्विवेदी की रिपोर्ट कोल्हुई कस्बे में शासन के निर्देशानुसार चलाए जा रहे मिशन शक्ति नारी सुरक्षा व सम्मान के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें कोल्हुई थाने की पुलिस टीम के साथ कस्बे की छात्राओं ने भाग लिया। जागरूकता अभियान के क्रम में पुलिस टीम के साथ छात्राओं ने कस्बे में भ्रमण कर नारी शक्ति व महिलाओं का सम्मान करने का नारा लगाया , साथ ही "नारी दुर्गा है, नारी काली है " नारी का सम्मान करो जैसे तख्तियां लेकर लोगों को महिलाओं के प्रति सकारात्मक सोच रखने व नारी का सम्मान करने के बारे में बताया गया ,साथ ही थानाध्यक्ष कोल्हुई ने डायल 1090 के बारे में भी जागरूक किया। उक्त रैली में छात्राओं के साथ महिला कांस्टेबल भी आगे आगे चल रही थी, हाथो में बैनर और तख्तियां लिए जब चौराहे पर पहुंची तो दृश्य देखते ही बन रहा था ,छात्राओं के बुलंद नारो से कस्बा गुंज उठा ,महिला कांस्टेबल ने नारी के आत्मरक्षा के बारे में भी छात्राओं को बताया साथ ही कहा कि नारी सम्मान से ही समाज और देश का विकास संभव है।बताते चले महिलाओं और बालिकाओं को 1090 वूमेन पावर लाइन के बारे में भी बताया...

दहेज हत्या में आरोपित पिता पुत्र समेत तीन गिरफ्तार

 शार्प दृष्टि संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय की रिपोर्ट थाना बृजमनगंज पुलिस ने दहेज हत्या के आरोपित पिता पुत्र समेत कुल तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बीते दिनों क्षेत्र के महुलानी खास निवासी रिंकी देवी की सन्दिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। मृतका के भाई की तहरीर पर पति समेत कुल 7 लोगों के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस कर्यवाई में लगी हुई थी। इस मामले में थानाध्यक्ष सजंय दूवे ने बताया कि रिंकी हत्याकांड में दहेज हत्या के आरोपित पति सूरज,ससुर राधेमोहन,सास गीता देवी को गिरफ्तार कर बुद्धवार को जेल भेज दिया गया है। शेष आरोपितों की तलाश में पुलिस लगी हुई है।

65 बोरी हरी विदेशी मटर के साथ कोल्हुई पुलिस ने एक तस्कर को किया गिफ्तार

 कोल्हुई से विनोद कुमार द्विवेदी की रिपोर्ट कोल्हुई थानाक्षेत्र के बटईडीहा गांव में बीती रात एक जगह इकटठा कर रहे 65 बोरी हरी कनाडियन मटर के साथ एक तस्कर सहमत अली निवासी बटईडीहा को सूचना के आधार पर पुलिस नें गिरफ्तार कर लिया। जिसे आवश्यक कार्यवाही हेतु कष्टम नौतनवा के सुपुर्द कर दिया। इस संबंध में थाना अध्यक्ष कोल्हुई रामसहाय चौहान ने बताया सूचना के आधार पर बटइडीहा से 65 बोरी हरी कनाडिया मटर के साथ एक तस्कर को पकड़ा गया है जिसको कस्टम में भेज दिया गया है

टेलर के चपेट में आने से व्यापारी की मौके पर मौत

पीपीगंज से मंगेश पाठक की रिपोर्ट  बुधवार को करीब 6 बजे भाई के साथ पीपीगंज मंण्डी करने जा रहे नवयुवक व्यापारी की ट्रेलर की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई।जब कि ट्रेलर चालक गाड़ी छोड़ फरार हो गया।वही मौके काफी देर बाद पुलिस पहुंची। मिली जानकारी के अनुसार पीपीगंज वाई नम्बर 6 का निवासी लोभी पुत्र राजू उम्र 15 वर्ष अपनें भाई के साथ भगवानपुर मण्डी करनें जा रहा था। जैसे ही पीपीगंज पुलिस बुथ के पास पहुंचा ही था कि लोड़ ट्रेलर गाड़ी के चपेट में आ गया।जिससे मौके पर ही युवा व्यापारी की मौत हो गयी प्रत्यक्ष दर्शियो ने बताया कि ट्रेलर गोरखपुर से सोनौली की तरफ जा रही थी।घटना के बाद चालक गाड़ी छोड़ फरार हो गया।वही काफी देर बाद पुलिस पहुंची जिससे लोगो में काफी आक्रोश था।वही कुछ देर बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेंज गाड़ी को थानें लाकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष पीपीगंज राजेन्द्र मिश्र नें बताया कि शव को पीएम के लिए भेंज गाड़ी थाने लाकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

नाली के जमीन पर आधा दर्जन ग्रामीणों पर अवैध कब्जा करने का लगाया आरोप

 रामकृष्ण त्रपाठी(सार्प दृष्टी) पुरन्दरपुर थाना क्षेत् के ग्राम पंचायत टेढी में नाली की भूमि पर अवैध कब्जा करने का आरोप सीतारा ने नौतनवा तहसीलदार को प्रार्थनापत्र देकर लगया है।उनका कहना है कि ग्राम टेढी में पूर्णमासी,सुबाष चन्द्रजीत,जायफर,बबलू,रामवध सहित आधा आधा दर्जन लोग गांव के नाली के जमीन पर कब्जा करके मकान बना लिया है।जिसके कारण गांव की जल निकासी पूर्ण रूप से बंद है।साथ पानी के सड़न से महामारी फैलने की आशंका भी बना हुआ है।

केन फाउंट अकेडमी रूदलापुर कोल्हुई को सीबीएसई बोर्ड से मिवी मान्यता

 शार्प दृष्टि संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय की रिपोर्ट जनपद महराजगंज के केन फाउंट अकेडमी रुदलापुर कोल्हुई बाजार को हाईस्कूल के लिए सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्रदान की गई है। इस आशय की जानकारी विद्यालय के प्रबन्धक अजय कुमार रामचंद्रन ने दी है। इस उलब्धि पर विद्यालय की प्रिंसिपल प्रिया पीएन,अनिल कुमार आदि ने खुशी जाहिर की है।

प्रेमी-प्रेमिका पहुॅचे थाने एक दूसरे के साथ रहने की जिद पर अड़े

 कोल्हुई से विनोद कुमार द्विवेदी की रिपोर्ट थाना क्षेत्र कोल्हुई के एक गांव से करीब एक सप्ताह पूर्व एक नाबालिग बालिका को एक युवक द्वारा बहला/फुसला कर भगा ले जाने का मामला प्रकाश में आया था । जिसमे मंगलवार को लड़की के परिजन कोल्हुई थाने पहुँच कर नौतनवा थानाक्षेत्र के एक युवक द्वारा भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए लड़की को वापस लाने की मौखिक मांग की थी । मामले को संज्ञान में लेते हुए कोल्हुई पुलिस ने लड़के के परिजनों से संपर्क कर युवक और लड़की को लेकर थाने पहुँचने को कहा ।जिस पर लड़के के परिजन लड़के और लड़की दोनों को लेकर थाने पहुँचे ।पुलिस के सामने लड़की ने बताया कि वह इसी लड़के के साथ रहना चाहती है लेकिन लड़की के परिजन को यह मंजूर नही हुआ। जिस कारण पुलिस ने लड़की को परिजनों के सुपुर्द कर घर भेज युवक को थाने पर बैठा लिया । इस संबंध में थानाध्यक्ष रामसहाय चौहान ने बताया कि लड़की के परिजन कोई तहरीर नही दिए है बुद्धवार तक का समय दिया गया है। तहरीर मिलते पर सुसंगत धाराओ में केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी ।

मिशन शक्ति के तहद बृजमनगंज एवं कोल्हुई पुलिस ने रैली निकाल किया जागरूक

 शार्प दृष्टि संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय की रिपोर्ट जनपद महराजगंज के सर्किल फरेंदा अंतर्गत थाना बृजमनगंज एवं थाना कोल्हुई पुलिस ने मंगलवार की देर शाम मिशन शक्ति के तहद रैली निकाली। बृजमनगंज में रैली थाना परिसर से निकलकर मुख्यमार्ग,धानी मार्ग,उसका मार्ग,कोल्हुई मार्ग,फरेंदा मार्ग,सहित तमाम जगहों से होते हुए क्षेत्र के तमाम स्थानों से होकर गुजरी। वहीं कोल्हुई में कस्बे के मुख्य मार्ग,फरेंदा मार्ग,लोटन मार्ग,नौतनवा मार्ग,आदि जगहों पर पहुंची। जिसमे नारी सुरक्षा, नारी सम्मान,नारी स्वावलंबन पर जोर दिया गया। साथ ही तरह तरह के स्लोगन के माध्यम से सभी को जागरूक किया गया।इस दौरान थानाध्यक्ष संजय दूबे,उपनिरक्षिक सुधाकर मिश्र,परवीन सिंह,उमाकांत सरोज,महिला कांस्टेबल पूनम यादव,विनीता यादव,अंजलि गिरी,आरती दुबे,शालनी दुबे आदि रहे। वहीं कोल्हुई में थानाध्यक्ष रामसहाय चौहान उपनिरीक्षक भगवान बख्स सिंह आदि रहे।

मिशन शक्ति के तहद बृजमनगंज एवं कोल्हुई पुलिस ने रैली निकाल किया जिगरूक

 शार्प दृष्टि संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय की रिपोर्ट, जनपद महराजगंज के सर्किल फरेंदा अंतर्गत थाना बृजमनगंज एवं थाना कोल्हुई पुलिस ने मंगलवार की देर शाम मिशन शक्ति के तहद रैली निकाली। बृजमनगंज में रैली थाना परिसर से निकलकर मुख्यमार्ग,धानी मार्ग,उसका मार्ग,कोल्हुई मार्ग,फरेंदा मार्ग,सहित तमाम जगहों से होते हुए क्षेत्र के तमाम स्थानों से होकर गुजरी। वहीं कोल्हुई में कस्बे के मुख्य मार्ग,फरेंदा मार्ग,लोटन मार्ग,नौतनवा मार्ग,आदि जगहों पर पहुंची। जिसमे नारी सुरक्षा, नारी सम्मान,नारी स्वावलंबन पर जोर दिया गया। साथ ही तरह तरह के स्लोगन के माध्यम से सभी को जागरूक किया गया।इस दौरान थानाध्यक्ष संजय दूबे,उपनिरक्षिक सुधाकर मिश्र,परवीन सिंह,उमाकांत सरोज,महिला कांस्टेबल पूनम यादव,विनीता यादव,अंजलि गिरी,आरती दुबे,शालनी दुबे आदि रहे। वहीं कोल्हुई में थानाध्यक्ष रामसहाय चौहान उपनिरीक्षक भगवान बख्स सिंह आदि रहे।

असलहा के बल पर बाइक सवार को घायल कर बाइक लूटने का आरोप

  मंगेश पाठक (सार्प दृष्टी) गोरखपुर : महराजगंज जिले के पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा हेमछपर के टोला संझाई निवासी रामबरन निषाद ने कैम्पियरगंज पुलिस को तहरीर देकर असलहा के बल पर मारपीट कर बाइक लूटने का आरोप लगाया है। कैंपियरगंज पुलिस को दिए तहरीर में कहा है कि पीड़ित कैम्पियरगंज थाना क्षेत्र के जंगल बब्बन भौराबारी में बीती रात असलहाधारी बदमाशों ने असलहा के बल पर उसे मारपीट कर बाइक को लूट लिया। रामबरन निषाद निवासी थाना पनियरा के ग्राम सभा हेमछापर के टोला संझाई निवासी हैं।जिसकी कैंपियरगंज थाना के मोदीगंज चौराहे पर सिलाई का काम करता है। रोजाना की तरह सोमवार की शाम को लगभग 7:30 बजे दुकान बंद कर अपने घर को जा रहा था। कि अभी जंगल पार होना ही था तभी चार असलहा धारी बदमाशों ने बाइक को रोक लिया। विरोध करने पर बाइक सवार को मारा-पीटा और बाइक छीन कर फरार हो गए। घटनास्थल पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन किया। जिसमें बाइक सवार का मोबाइल गिरा पड़ा मिला। इस संबंध में थानाध्यक्ष कैम्पियरगंज निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है जांच पड़ताल की जा रही है। मुकदमा दर्ज करने की का...

मौसी ने लगाई डांट तो किशोरी ने लगाई नदी में छलांग

विनोद द्विवेदी(सार्प दृष्टी) महराजगंज : जनपद के कोल्हुई थाना क्षेत्र के जिगनिहां बैरियर चौराहे के पास घोंघी सेतु नदी में एक 14 वर्षीया किशोरी ने नदी में कूदकर जान देने की कोशिश की। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक किशोरी संगरहा सिद्धार्थनगर की रहने वाली है। जो कोल्हुई थाना क्षेत्र में अपने मौसी के घर रहती थी। जहां किसी बात को लेकर उसकी मौसी ने डांट दी। उसी दौरान वह गुस्से में होकर घोंघी सेतु नदी में कूद गई। मौके पर राहगीरों की सूचना से तमाम लोग इकट्ठा होकर लड़की को नदी से बाहर निकाला। कूदने से किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गई थी। सूचना पाकर किशोरी के परिजनों ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

भगवान परशुराम मंदिर के निर्माण की पड़ी नीव

अजय त्रिपाठी (सार्प दृष्टी ) महाराजगंज : जिले के फरेंदा क्षेत्र अंतर्गत ग्रामसभा परासखाड़ में सोमवार को भगवान परशुराम के मंदिर निर्माण का नीव रखा गया।जिसमें गांव के सभी वर्गों के लोगों द्वारा मंदिर निर्माण हेतु सामाजिक और आर्थिक सहयोग किया गया। विशेष रूप से ग्राम प्रधान परासखाड़ की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही। आशीष पांडेय, बबलू दुबे, जय कुमार, राहुल, शुभम, मांधाता पांडेय, विजय नाथ, प्रणव पांडेय व महेश के द्वारा भगवान परशुराम के मंदिर का नींव रखा गया। इस दौरान समाजसेवी विनित मणि त्रिपाठी, वार्ड नंबर 25 के पूर्व जिला पंचायत सदस्य गंगा यादव भी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि सभी वर्गों के लोगों के द्वारा बहुत ही सराहनीय कार्य रहा।

20 अक्टूबर को रूदलापुर में होगा कोरोनां जांच,डा डीके राय अधीक्षक

   पवन मद्धेशिया(सार्प दृष्टी) *सूचना जनहित मे जारी* लक्ष्मीपुर ब्लॉक अन्तर्गत रुदलापुर के सभी सम्मानित दुकानदार और व्यपारी बन्धु एवं जागरूक नागरिक को सूचित किया जाता है कि दिनाँक 20/10/20 दिन मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय रुदलापुर पर RTPCR और antigen विधि से कोरोना का टेस्ट होने जा रहा है ।आप लोगो से आग्रह है कि अपना और अपने दुकान में काम करने वाले व्यक्ति का कोरोना टेस्ट करवा कर एक जागरूक नागरिक की भूमिका अदा करे । रेजिस्ट्रेशन सुबह 10 बजे से 12 बजे तक होगा। यह जानकारी लक्ष्मीपुर सीएचसी प्रभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर दिवाकर राय ने दी ।

उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में मिशन शक्ति योजना के तहत नौतनवा तहसील सभागार में महिला स्वाभिमान पर बढावा देने पर जोर

नौतनवा से पवन मद्धेशिया सोमवार को उप जिला अधिकारी प्रमोद कुमार नेतृत्व में महिला एवं बालिकाओं की सुरक्षा ,सम्मान आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबन बढ़ावा देने पर जोर जनपद के नौतनवा तहसील में सोमवार को महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा,सम्मान एवं स्वावलम्बन को बढ़ावा देने के लिए मिशन शक्ति अभियान के तहत ब्लाक लक्ष्मीपुर व नौतनवा के आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से एक सप्ताह के विशेष अभियान के प्रथम चरण मे महिलाओं एवं बालिकाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से महिला कल्याण तथा बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार के संयुक्त प्रयास से नौतनवा स्थित तहसील सभागार में कार्यक्रम आयोजित की गई।कार्यक्रम का संचालन राजेश ब्वायड ने किया। मुख्य अतिथि नायला खान ने बताया कि "हमारे देश का संबिधान किसी के प्रति हिंसा करने का सलाह नही देता खासकर महिलाओं को इसके प्रति अपनी संकीर्ण संकोच को त्याग समाज मे आगे आना पड़ेगा। कार्यक्रम में बतौर अतिथि पहुचे नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड़डू खान ने कहा कि "इस अभियान का मुख्य आधार महिलाओं तथा बच्चो की सुरक्षा उनकी गरिमा का सम्मान तथा उनकी पहचान की गोपनीयता चाहे वो किसी भी धर्म,जाति, ...