पीपीगंज से मंगेश पाठक की रिपोर्ट
बुधवार को करीब 6 बजे भाई के साथ पीपीगंज मंण्डी करने जा रहे नवयुवक व्यापारी की ट्रेलर की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई।जब कि ट्रेलर चालक गाड़ी छोड़ फरार हो गया।वही मौके काफी देर बाद पुलिस पहुंची। मिली जानकारी के अनुसार पीपीगंज वाई नम्बर 6 का निवासी लोभी पुत्र राजू उम्र 15 वर्ष अपनें भाई के साथ भगवानपुर मण्डी करनें जा रहा था। जैसे ही पीपीगंज पुलिस बुथ के पास पहुंचा ही था कि लोड़ ट्रेलर गाड़ी के चपेट में आ गया।जिससे मौके पर ही युवा व्यापारी की मौत हो गयी प्रत्यक्ष दर्शियो ने बताया कि ट्रेलर गोरखपुर से सोनौली की तरफ जा रही थी।घटना के बाद चालक गाड़ी छोड़ फरार हो गया।वही काफी देर बाद पुलिस पहुंची जिससे लोगो में काफी आक्रोश था।वही कुछ देर बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेंज गाड़ी को थानें लाकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष पीपीगंज राजेन्द्र मिश्र नें बताया कि शव को पीएम के लिए भेंज गाड़ी थाने लाकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
Comments
Post a Comment