संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय की रिपोर्ट जनपद महराजगंज अंतर्गत थाना क्षेत्र बृजमनगंज के फरेंदा रोड पर स्थित इनायतनगर चौराहे के समीप बीती रात अनियन्त्रित होकर एक बाइक पलट गई। बाइक पर सवार दिवाकर निवासी महुलानी थाना बृजमनगंज,अमित निवासी मुडिला थाना नौतनवा एवं राजेश निवासी थाना कोल्हुई घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी ले जाया गया। सभी की हालत गम्भीर देख चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया। बताया जाता है तीनो युवक एक शादी समारोह में शामिल होने रखुवाखोर महावनखोर के लिए निकले थे। इस मामले में थानाध्यक्ष सजंय दूवे का कहना है कि घटना की जानकारी नही है। सूचना मिलती है तो जांच कर कर्यवाई की जाएगी।