Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2020

बाइक से बारात जा रहे तीन युवक मार्ग दुर्घटना में घायल,हालत गम्भीर

 संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय की रिपोर्ट जनपद महराजगंज अंतर्गत थाना क्षेत्र बृजमनगंज के फरेंदा रोड पर स्थित इनायतनगर चौराहे के समीप बीती रात अनियन्त्रित होकर एक बाइक पलट गई। बाइक पर सवार दिवाकर निवासी महुलानी थाना बृजमनगंज,अमित निवासी मुडिला थाना नौतनवा एवं राजेश निवासी थाना कोल्हुई घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी ले जाया गया। सभी की हालत गम्भीर देख चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया। बताया जाता है तीनो युवक एक शादी समारोह में शामिल होने रखुवाखोर महावनखोर के लिए निकले थे। इस मामले में थानाध्यक्ष सजंय दूवे का कहना है कि घटना की जानकारी नही है। सूचना मिलती है तो जांच कर कर्यवाई की जाएगी।

हर दस हजार के आबादी पर खुलेगें जनसेवा केंन्द्र,4-5 लाख युवाओ के मिलेगा रोजगार

 पवन मद्धेशिया ग्रामीण स्तर पर युवाओं को रोजगार देकर आत्मनिर्भर बनाने और अधिकतम लोगों को सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूक करने के लिए योगी सरकार ने यह फैसला लिया है। इसके तहत कुल 1.5 लाख जन सेवा केंद्र खोलने का लक्ष्य है। इससे करीब 4.5 लाख युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार मिलेगा। यही नहीं, एक से अधिक केंद्र होने के नाते इनमें होने वाली प्रतिस्पर्धा से इनकी सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार होगा। लोग सरकार की योजनाओं के बारे में जागरूक होंगे तो उसका लाभ भी लेंगे।जन सेवा केंद्र के संचालक को देय शुल्क बढ़ाकर 20 रुपये से बढ़ाकर 30 रुपये कर दिया गया है। केंद्र के संचालक को प्रति ट्रांजेक्सन अब 4 रुपये की जगह 11 रुपये मिलेंगे। इससे इनकी भी आय बढ़ जाएगी। इन केंद्रों का कार्यकाल तीन वर्षों का होगा। डिस्ट्रिक्ट गवर्नस सोसाइटी (टीईजीएस) एवं डिस्ट्रिक्ट सर्विस प्रोवाइडर (डी.एसपी) संस्थाओं की आपसी सहमति से इसे दो वर्ष तक और बढ़ाया जा सकेगा। प्रदेश के हर ग्राम पंचायते या 10 हजार की आबादी पर एक जनसेवा केंद्र हैं। यह केन्द्र स्थानीय स्तर पर रोजी-रोजगार के साथ लोगों को शासन की योजनाओं के प्रति जागरूक क...

जीएम की स्पेशल ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत,जांच में जुटी पुलिस

कैम्पियरगंज से मंगेश पाठक  कैम्पियरगंज थाना क्षेत्र में गोरखपुर फरेन्दा रेल खंड पर शनिवार की सुबह कैंपियरगंज व रामचौरा के बीच में रमचौरा निवासी रामवृक्ष यादव के पुत्र 35 धर्मेंद्र यादव की जीएम रेलवे की स्पेशल ट्रेन के चपेट में आने से मौत हो गई। शनिवार सुबह रामबृक्ष 9 बजे करीब रेलवे ट्रैक के समीप शौच के लिए गया था।उसी दौरान जीएम की स्पेशल बोगी लेकर आ गई।जहां उसकी चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई।लोगो की माने तो युवक को सुनाई कम देता था।वही सूचना पाकर कैम्पियरगंज पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव को पीएम के लिए भेज दिया।

बाइक को ठोकर मार पोल से टकराते हुऐ गड्ढे में उतरी कार सभी सुरक्षित

 संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय की रिपोर्ट जनपद महराजगंज के थाना क्षेत्र बृजमनगंज अंतर्गत लेदवा-बंगला चौराहा मार्ग पर एक बाइक को ठोकर मार अनियन्त्रित हुई एक कार पोल से टकराते हुए गड्ढे में उतर गई। गनीमत रहा इस घटना में सभी सुरक्षित रहे। सूचना पाते ही उपनिरीक्षक आसुतोष राय तत्काल मौके पर पहुंचे। इस मामले में थानाध्यक्ष सजंय दूवे ने बताया कि लेदवा से बंगला चौराहा जाने वाले मार्ग पर एक कार बाइक को ठोकर मार पोल से टकराते हुए गड्ढे में उतर गई। इस घटना में सभी सुरक्षित हैं। पुलिस कर्यवाई में लगी हुई है।

फसल की रखवाली करने निकली महिला खेत में मिली घायल जांच में जुटी पुलिस

 संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय की रिपोर्ट जनपद महराजगंज अंतर्गत थाना बृजमनगंज के पुलिस चौकी लेहड़ा अंतर्गत खेत मे खड़ी अपने फसलों की रखवाली करने गई एक महिला सन्दिग्ध परिस्थितियों में घायल पाई गई। बताया जाता है कि महिला बीती रात फसल की रखवाली के लिए खेत गई थी। आज भोर में वह सन्दिग्ध परिस्थितियों में घायल देखी गई। उसके हाथ बंधे हुए हुए थे। और वह वेसुध थी। परिजन उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी ले गए। जहां हालत गम्भीर देख चिकित्सकों ने मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया है। इस मामले में थानाध्यक्ष सजंय दूवे ने बताया कि मामला संज्ञान में है महिला को इलाज के लिए अस्पताल भेज पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है।

अपात्रों को आवास देने के मामले में लक्ष्मीपुर ब्लाक में अनशन पर बैठा बृद्ध,प्रधान व सचिव पर लगाया भारी धाधली का आरोप पैसिया ऊर्फ कोनघुसरी का मामला

आवास व शौचालय में धांधली सहित अन्य अनियमितता को लेकर बुजुर्ग ने किया अनशन -- लक्ष्मीपुर ब्लाक परिसर लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया लक्ष्मीपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत पैसिया उर्फ कोनघुसरी में आवास, शौचालय व भारी अनियमितता का आरोप लगाते हुए गांव के निवासी संजय पाण्डेय पुत्र गंगोत्री पाण्डेय ने बुधवार को ब्लाक परिसर में अनशन शुरु कर दिया है| अनशनरत संजय पाण्डेय का कहना है मेरे ग्राम पंचायत मे पात्रों को दरकिनार कर सरकारी योजनाओं का लाभ अपात्रों को दिया गया है| जबकि पात्र आज भी सरकारी योजनाओं से महरूम है| लम्बे समय से शिकायत की जा रही है पर अधिकारी लीपापोती कर देते है| पीडित संजय पाण्डेय का कहना है आजिज आकर बुधवार से अनशन शुरू कर दिया है, इनका कहना है कि जबतक पात्रों को उनका हक नही मिलता व अपात्रों पर कारवाई नही होगी तबतक उनका अनशन चलता रहेगा|

तीन दिन से अनशन पर बैठे किसान से मिलने खेत में पहुंचे नौतनवा एसडीएम प्रमोद कुमार,समाप्त कराया अनशन समस्या समाधान का दिया भरोसा

तीन दिनों से चल लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया महराजगंज जनपद के कोल्हुई थाना क्षेत्र के दो किसानों ने अपनी कृषि भूमि लगभग एक एकड़ जो सरजू नहर परियोजना में प्रभावित हो रही है। उसका मुआवजा न मिलने को लेकर सोमवार से ही नहर प्रभावित भूमि पर हीअनशन पर बैठ गए हैं। ग्राम पंचायत सोंधी के किसान मुराली व मोहर अली ने अपने कृषि भूमि में प्लास्टिक की झोपड़ी डालकर अनशनरत किसानों का तिसरे दिन अनशन बुधवार को 3 बजे नौतनवां उप जिलाधिकारी प्रमोद कुमार मौके पर पहुँच कर किसानों के दर्द को सुना और निस्तारण कराने का आश्वासन दिया| उक्त दोनो किसानों का सरजू नहर परियोजना, राप्ती नहर खंड-2 तुलसीपुर के तहत नहर की खुदाई हो रही है। जिस नहर में उनकी करीब एक एकड़ जमीन प्रभावित हो रही है। जिसको मुआवजा दिए बगैर ही खुदाई करने का बार - बार प्रयास किया जा रहा है। अपने हक के लिए किसानो ने दिन दिन अनशन पर बैठ गये| इनके समर्थन में दोनो परिवार के अन्य सदस्य भी आ गये| बुधवार को उप जिलाधिकारी नौतनवां प्रमोद कुमार मौके पर पहुँचकर अनशनरत दोनो किसानों को आश्वासत करते हुए कहा कि 27 नवम्बर को नहर विभाग के अधिकारियों व आप लोगो को बैठाकर...

करंट लगने से पलम्बर मिस्त्री की मौत,एक घायल

 कोल्हुई से शार्प दृष्टी संवाददाता विनोद कुमार द्विवेदी की रिपोर्ट स्थानीय उपनगर कोल्हुई बाजार निवासी सन्तोष बर्मा के वहां काम कर रहे एक पलम्बर मिस्त्री की मौत हो गयी जब कि एक दूसरा मिस्त्री जीवन/मौत से संघर्ष कर रहा है। मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय उपनगर निवासी सन्तोष बर्मा के वहां स्थानीय निवासी अताउल्लाह उर्फ दरोगा उम्र 20 वर्ष पलम्बरिंग का काम कर रहा था। साथ में महदेवा निवासी बृजेश शर्मा नामक दूसरा मिस्त्री भी काम कर रहा था। काम करते समय करंट की चपेट में आने से जहां अताउल्लाह की दर्दनाक मौत हो गयी तो वहीं साथ में काम कर रहे बृजेश शर्मा जीवन/मौत से संघर्ष कर रहा है। जिसका इलाज स्थानीय एक प्राइवेट चिकित्सक के वहां चल रहा है। बताया जा रहा है कि उक्त मकान में पहले से करंट उतर रहा था। जिसे मिस्त्री मालिक को बताया भी था। लेकिन मकान मालिक के अनदेखा करनें से जहां एक की आकस्मिक मौत हो गयी तो दूसरा जीवन से संघर्ष कर रहा है। मालूम हो कि अताउल्लाह अपनें माँ/बाप का इकलौता चिराग था। जो बुझ गया वही मकान का का काम करवा रहे सन्तोष वर्मा मौके से फरार बताये जा रहे हैं। इस सम्वन्ध में थानाध्यक्...

मदर मरियम ग्लोबल स्कूल को मिली सीबीएसी बोर्ड से इण्टर की मान्यता

 संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय की रिपोर्ट जनपद महराजगंज के थाना क्षेत्र कोल्हुई अंतर्गत मदर मरियम ग्लोबल स्कूल खरहरवां को सी.बी.एस.सी बोर्ड से 12 वीं की मान्यता प्राप्त हुई है। उक्त आशय की जानकारी विद्यालय के प्रबन्धक समीर अदहमी ने दी है। उन्होंने कहा कि छात्रों को बेहतर शिक्षा मिले इसके लिए विद्यालय प्रतिबद्ध रहा है और रहेगा। सी.बी.एस.सी बोर्ड से बारहवीं की मान्यता मिल जाने से क्षेत्र से जुड़े बच्चों को अब दूर दराज नही जाना पड़ेगा। इस उपलब्धि पर निदेशिका डॉ मीना अदहमी ने विद्यालय परिवार को बधाई दी है। ज्योति,गुलफेशा,अंकिता,हर्षिता,बंदना,आर्यन,आलोक,नबी,अहमद,सद्दाम,प्रशांत,शशिकांत,शानू,श्याम,विद्योत्तमा,फिजां,इंदु,सुप्रिया,काजल,बुद्धेस,अविनाश,सरिता,नेहा आदि ने खुशी का इजहार किया है

रेडीमेड व सूज के दूकान में नकब काट कर चोरी,लाखो ना नुकसान

रूद्रपुर शिवनाथ से शर्वेश मद्धेशिया  कोल्हुई थाना क्षेत्र के अर्तगत ग्राम सभा रुद्रपुर शिवनाथ में मंगलवार की रात्रि चोरो ने नियाज बूट हाऊस व गारमेन्ट में नकब काट कर लाखो रुपये की चोरी किया।जहां दूकान में रखा जूता चप्पल व रेडिमेड समान खाल लिया।और कुछ तितर-वितर कर दिया।यह जानकारी दूकानदार को तब हुआ जब सुवह दुकान के मालिक मो नियाज दुकान खोलने आए तो देखा तो उनके पैरो तले जमीन खिसक गया। जिसकी सूचना स्थानीय थाना कोल्हुई को दिया गया।सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची जाच कर कार्यवाही का आश्वाशन दिया।

महलों व चारपहिया वालों को आवास देने का आरोप

 अश्वनी पाण्डेंय की रिपोर्ट लक्ष्मीपुर विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत सोन्धी में में अपात्रो को आवास देने की शिकायत उत्तरप्रदेश सरकार के पोर्टल पर आधा दर्जन लोगों ने करके भारी आरोप लगया है।वही उनका कहना है कि प्रधान व सचिव के मिलीभगत से अपने चहेते लोगों को जो अपात्र है उन्हे पीएम आवास दे दिया।वही जो लोग पात्र है उन्का नाम कटवा दिया गया है।ऐसे लोगों के भूमिका की जांच कराकर उचित कार्यवाई नही की गई तो जल्द ही सोन्धी के ग्रामीण ब्लाक पर अशन करेगें।

मुआवजा की मांग को लेकर अनशन पर बैठे दो किसान जिले के अधिकारियो को कुछ दिन पहले दिया था सूचना

 लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया कोल्हुई थाना क्षेत्र के दो किसानों अपनी कृषि भूमि लगभग एक एकड़ जो सरजू नहर परियोजना में प्रभावित हो रही है। उसका मुआवजा न मिलने को लेकर 23 नवंबर 20 सोमवार को नहर प्रभावित भूमि पर ही दोनो किसान अनशन पर बैठ गए हैं। उनका कहना है कि वह 19 नवम्बर 20 को ही जिलाधिकारी समेत आला अधिकारियों को पत्र देकर 23 से भूख हड़ताल व अनशन की सूचना दिया था। लेकिन मामले में कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण अनशन पर बैठे हैं। जो मुआवजा मिलने तक बैठे रहेंगे। सोमवार को ग्राम पंचायत सोंधी के किसान मुराली व मोहर अली ने अपने कृषि भूमि में प्लास्टिक की झोपड़ी डालकर अनशन पर बैठ गये। इस बात की सूचना मिलते ही चकबंदी लेखपाल व अन्य मौके पर पहुंचकर मामले को जाना। हालांकि देर शाम तक कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके तक नहीं पहुंच सका। उक्त किसानों का सरजू नहर परियोजना, राप्ती नहर खंड-2 तुलसीपुर के तहत नहर की खुदाई हो रही है। जिस नहर में उनकी करीब एक एकड़ जमीन प्रभावित हो रही है। जिसको मुआवजा दिए बगैर ही खुदाई करने का बार - बार प्रयास किया जा रहा है। पीड़ित किसानों का कहना है कि मुआवजा मिलने तक अनशन ज...

तीन दिन बाद करमैनी के पास राप्ती नदी से एनडीआएफ टीम के अथक प्रयास से बरामद हुआ युवक का शव जांच में जुटी पुलिस

करमैनी से मंगेश पाठक की रिपोर्ट रविवार को कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के करमैनी घाट पुल के पास मोबाईल से बात करते समय नदी में गिरे युवक का शव तीसरे दिन मंगलवार को एडीआएफ की टीम ने बरामद किया।महराजगंज जनपद के रानीपुर निवासी प्रिस पुत्र विनोद छठ पूजा में शामिल होने के लिए बरई पार अपने बूआ के यहा गया था।वहा से ननिहाल जनकपुर चला गया।रविवार को शांम दोस्तो के साथ टहलने करमैनी पुल पर चला गया।उसे क्यापता था कि मौत इन्तजार करही है।वहा दोस्तो ने बताया कि प्रिंस  मोबाईल से बात करते समय नदी में जा गिरा जहा तीसरे दिन गोताखोरों व एनडीआएफ के टीम के सहयोग से नदी से शव प्राप्त हुआ।जिसे कैंपियरगंज की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।

पुणे के कारोबारी से 15 लाख 32 हजार का हेराफेरी,जांच में जुटी पुलिस जगह जगह हो रही छापामारी

लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया महराजगंज में सोमवार को कोल्हुई थाना क्षेत्र के बेलवा चौराहे पर उस समय हंगामा मच गया।जब एक स्कार्पियों में सवार होकर कुछ लोग 15 लाख 32 हजार के हेराफेरी के मामले में दो युवक को गाड़ी में बैठाकर ले जाने लगे।लोगो के विरोध करने पर उसमें से एक युवक गाड़ी का सीसा तोड़कर फरार हो गया।हंगामा की सूचना पर बेलवा चौराहा पुलिस छावनी में तब्दील हो गई।पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लेकर जांच में जुटी हुई है। यदि पुणे निवासी जीतू की माने तो संजय नाम का युवक उसके यहा कुछ दिन पहले काम कर रहा था।वह कबाड़ का करोबार करने के लिए 15 लाख 32 हजार रूपये लेकर भाग लिया।लेकिन सच्चाई कुछ और ही है।पूरा मामला हेराफेरी के नाम पर ठगी का प्रकाश में आ रहा है।जो कोल्हुई थाना क्षेत्र के सभी आरोपियों ने फरेन्दा के धानी ढाले के पास अंजाम दिया गया।और उसी टीम से कुछ लोग रेड डालकर सारा पैसा लेकर फरार हो गए।वही पीड़ित जीतू कोल्हुई थाने पर पूरी दास्तान बया किया।जिस पर पुलिस पूरे दिन छापामारी किया लेकिन सभी मुख्य आरोपी फरार हो गए।इस संदर्भ में पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है।थानाध्यक्ष रामसहाय ने बताया तहर...

थानाध्यक्ष पुरन्दरपुर ने ध्वजारोहण कर झंडा दिवस की महत्ता पर डाला प्रकाश

  संवाददाता श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट सोमवार को झण्डा दिवस पर जनपद महराजगंज सर्किल फरेंदा अंतर्गत थाना पुरन्दरपुर में झण्डा दिवस मनाया गया। थाना परिसर में थानाध्यक्ष आशुतोष सिंह ने ध्वजारोहण किया। साथ ही सलामी भी दी गई। ततपश्चात श्री सिंह ने झण्डा दिवस के महत्व पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। इस दौरान रोहित सिंह,आरएस चौधरी सहित काफी लोग मौजूद रहे।

क्षेत्राधिकारी ने ध्वजारोहण कर झण्डा दिवस की महत्ता पर डाला प्रकाश

 संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय की रिपोर्ट सोमवार को झण्डा दिवस पर जनपद महराजगंज सर्किल फरेंदा अंतर्गत थाना फरेंदा में झण्डा दिवस मनाया गया। थाना परिसर में क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार मिश्र ने ध्वजारोहण किया। साथ ही सलामी भी दी गई। ततपश्चात श्री मिश्र ने झण्डा दिवस के महत्व पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। इस दौरान थानाध्यक्ष धनवीर सिंह आदि मौजूद रहे।

लक्ष्मीपुर सीएचसी में चिकित्सक समेत दो फार्मासिस्ट व बीपीएम के आवास में चोरी,दो स्टाफ नर्स के आवास में ताला तोड़ने का असफल रहा प्रयास

लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया महराजगंज जनपद के लक्ष्मीपुर सीएचसी पर रविवार की शाम सात बजे जब चिकित्सक समेत सभी कर्मचारी एमरजेंसी ड्यूटी पर व्यस्त रहे उसी दरम्यान चिकित्सक डा०धीरेन्द्र चौधरी, फार्मासिस्ट सुदामा यादव व रामकृष्ण जायसवाल व बीपीएम गौरव श्रीवास्तव के आवास मे ताला तोड़कर नगदी समेत अन्य आवश्यक सामान को अंजाम देकर चोर फरार हो गया। हालाकि अन्य स्वास्थ कर्मी के आवास कंचन राय व हेमलता देवी स्टाफ नर्स के आवास मे ताला तोड़ने का भी प्रयास चोर ने किया पर असफल रहे।जब दुर्घटना में आए मरीज का इलाज कर स्वास्थय कर्मी अपने आवास की तरफ आये तो तीन कमरा खुला था, सामान बिखरे पड़े थे। सुदामा,गौरव श्रीवास्तव के रुम से रुपए भी गायब थे।स्वास्थय कर्मियों ने मामले की जानकारी पुलिस को तत्काल दी। घटना स्थल पर चौकी प्रभारी आर एस चौधरी पहुँच कर यथा स्थिति से अवगत हुए।इस इस संदर्भ में चौकी प्रभारी आर एस चौधरी ने बताया मामले की जांच की जा रही है, जांचकर कारवाई की जायेगी।

ठेकेदार की लापरवाही से तीन परिवार पर कहर बनकर गिरा विशाल सेमर का पेड़

 कोल्हुई से विनोद कुमार द्विवेदी की रिपोर्ट कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम धरैचा के टोला धुसवा में रविवार को पेड़ कटवा रहे एक ठेकेदार की लापरवाही तीन परिवार पर भारी पड़ गया । ठेकेदार द्वारा गांव में एक विशाल सेमर का पेड़ कटवाया जा रहा था पेड़ काट रहे कटेरों की लापरवाही से पेड़ बगल के कुलबुल की घारी पर गिर गया जिससे घारी ध्वस्त हो गयी और बगल में बंधी एक भैस दब कर गंभीर रूप से घायल हो गयी । तो वही दूसरे व्यक्ति सीतापति के मकान पर भी पेड़ का कुछ हिस्सा जा गिरा जिसमे मकान तो टूटा ही और सीतापति भी घायल हो गए । तीसरे व्यक्ति लालचंद का पूरा टीनशेड का आवास ही टूट कर जमींदोह हो गया और पति पत्नी घायल भी हो गए इसके अलावा बेटी के शादी के लिए घर मे रखा सारा सामान भी खराब हो गया ।मामले की नजाकत देख ठेकेदार और कटेरे मौके से फरार हो गए । ग्राम प्रधान बुधाई यादव की सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस पीड़ितों के नुकसान को देखा और पीड़ितों को चौकी पर बुलाया । इस संबंध में चौकी इंचार्ज बहदूरी राजीव तिवारी ने बताया कि ठेकेदार की लापरवाही से जो भी नुकसान हुआ है उसको मौके पर जा कर देखा गया है । पीड़ितों के तहरीर के आधा...

आबकारी व एसडीएम सीओ के संयुक्त छापामारी में सेमरा में 22लीटर कच्ची शराब बरामद,13 क्विंटल लहन नष्ट

सेमरा से अश्वनी पाण्डेंय विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत आज दिनाँक 22नवंबर को उप जिलाधिकारी नौतनवा पुलिस क्षेत्राधिकारी नौतनवा  आबकारी निरीक्षक नौतनवा एव महराजगंज सहित थाना प्रभारी नौतनवा की संयुक्त टीम द्वारा थाना नौतनवा के अंतर्गत सेमरहवा खाश के सभी टोलों में छापामारी की कार्यवाही की गई । कार्यवाही के दौरान नदी के किनारे अलग-अलग जगहों से कुल 22 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया।साथ ही लगभग तेरह क्विंटल अर्ध निर्मित शराब /लहन मौके पर नष्ट किया गया ।इस दौरान टीम की कार्यवाही के दौरान प्रधान व अन्य लोग भी उपस्थित रहे, आबकारी निरीक्षक ने प्रधान को निर्देशित किया कि किसी भी प्रकार की अवैध शराब की गतिविधि पुनः हुई या शुरू होती है तो तत्काल सूचित करें। आबकारी निरीक्षक संदीप नाथ त्रिपाठी ने बताया कि किसी भी कीमत पर अवैध शराब का कारोबार फलने नही दिया जाएगा और न ही किसी को बख्शा जाएगा। टीम में आवकारी की पूरी टीम रवि विद्यार्थी , शमशेर कुमार, दिग्विजय नाथ द्विवेदी, हरिश्चन्द्र, दिनेश आदि मौजूद रहे

स्वर्ण व्यवसाई के हत्या का पुलिस ने किया खुलासा हत्यारे भेजे गए जेल

 महराजगंज से पवन मद्धेशिया महराजगंज: पुलिस अधीक्षक के निर्देश में पुरन्दरपुर पुलिस द्वारा स्वर्ण व्यवसाई के हत्या के मामले को गम्भीरता से लेते हुए मु.अ.सं. 265/20, धारा 364, 302, 392, 201 का मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त बब्लू पुत्र सीताराम तथा शैलेन्द्र पुत्र हरि निवासी कवलपुर थाना बृजमनगंज को मोहनापुर से गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया गया। 16 नवम्बर को मृतक उमेश वर्मा के पत्नी ने अपने पति के अपहरण का आरोप लगया था।जिस पर एक गुमसुदगी पुरन्दरपुर थाने में दर्ज कर जांच शुरू कर दिया था।वही बीस नवंबर को खुर्रमपुर नर्सरी की झाड़ी में एक शव मिला था। जिसकी शिनाख्त उमेश पुत्र अज्ञात निवासी मदरहा कटकही थान पुरन्दरपुर के रुप में हुई थी।शुक्रवार को मृतक के पत्नी के तहरीर पर थाना पुरन्दरपुर में. 265/20, धारा 364, 302, 392, 201 भा.द.वि. का अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू की गई।तपशीस के दौरान पुलिस को पता चला की अभियुक्त बब्लू पुत्र सीताराम निवासी कवलपुर थाना बृजमनगंज ने मृतक को फोन करके सामान खरीदने के लिए अपने घर पर बुलाया था। मृतक जो पेशे से स्वर्णकार है।अपने साथ सोने व चाँदी के जेवर व नकदी रुपये लेकर बब्लू ...

सर्किल फरेंन्दा में कच्ची शराब के विरुद्ध पुलिस की बड़ी कार्रवाई

 संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय की रिपोर्ट जनपद महराजगंज अंतर्गत सर्किल फरेंदा क्षेत्र में कच्ची शराब के विरुद्ध पुलिस द्वारा बड़ी कर्यवाई की गई। अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार,क्षेत्राधिकारी फरेंदा अशोक कुमार मिश्र,थानाध्यक्ष बृजमनगंज सजंय दूवे,थानाध्यक्ष फरेंदा धनवीर सिंह मय हमराही की टीम शनिवार को सर्किल के भारीवैसी,लोढ़पुरवां,नागेसरपुर,परागपुर ताल सहित तमाम गांव में छापेमारी की। इस कर्यवाई मे पुलिस देख कारोबारियों में भगदड़ मच गई।पुलिस ने कई एक भट्ठियां तोड़ी और बड़ी मात्रा में लहन नष्ट किए। इस मामले में क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार मिश्र ने बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक की अगुआई में सर्किल के दर्जनों स्थानों पर कच्ची शराब के विरुद्ध छापेमारी की गई। जिसमें दर्जनों भट्ठियां तोड़ी गई। बड़ी मात्रा में लहन नष्ट किए गए। लगभग 30 लीटर कच्ची शराब बरामद किया गया है।

रिहायसी मकान में लगी आग रोजमर्रा का सभी सामान जलकर राख

 नौतनवा से आशीष पाण्डेंय नौतनवा कस्बे के सरोजनी नगर वार्ड में शनिवार को सुबह बलराम के रिहायसी मकान में आग लग गई।इस आग की घटना में घर में रखा खाने को आनाज व कपड़ा जलकर राख हो गया।वही बलराम ने बताया कि उनका पूरा परिवार भोर में तीन बजे छठ घाट पर पूजा के लिए गया था। घर में ताला बंद था। जब वह पूजा कर वापस घर वापस घर लौटे तो घर में खाने का राशन फर्नीचर व कपड़े सब जल गए थे।आग कैसें लगी इसका कोई कारण समझ में नहीं आ रहां है। सूचना पर 112 के पुलिस पहुंचकर घटना का जायजा लिया।

लापता स्वर्ण कारोबारी की पांच दिन बाद मिला शव अगवा करने का आरोप लगाते हुए दो थानों पर दौड़ती रही मृतक की पत्नी

 लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मदरहा ककटही के टोला छोटी इटहिया निवासी उमेश वर्मा स्वर्ण व्यवसाय का कार्य करते थे। जिनके मोबाइल पर 15 नवंबर को एक फोन आया। जिसके बाद वह कुछ समय में वापस आने की बात कहकर घर से गए। जो वापस नहीं आए। उनकी पत्नी गीता वर्मा 16 नवंबर को बृजमनगंज के कुछ लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर देकर पति को अगवा करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग किया। लेकिन उसे पुरंदरपुर थाना क्षेत्र का मामला बताकर वापस कर दिया गया। जहां उसकी तहरीर पर पुरंदरपुर पुलिस ने महज गुमशुदगी दर्ज कर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया। पांच दिन बाद शुक्रवार को उक्त उमेश वर्मा का शव पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के खुर्रमपुर नर्सरी के पास जंगल में पाया गया। जिसके बाद हरकत में आई पुरंदरपुर पुलिस शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई है। पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मदरहा ककटही के छोटी इटहिया की रहने वाली गीता वर्मा ने पुलिस को दिए तहरीर में कहा है कि उसके पति ज्वैलर्स का काम करते हैं। जो फेरी लगाकर उसे बेचते हैं। बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कवलपुर ट...

अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध के साथ शुरू हुआ छठ का महापर्व

 संवाददाता मंगेश पाठक की कलम से कैम्पियरगंज के रामजानकी मन्दिर परिसर स्थित पोखरे पर छठ पर्व का भव्य आयोजन किया गया। जहां पर व्रती महिलाओं के आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा।तालाब परिसर में बनें घाटों पर देर शाम तक मनोहारी अद्भुत आलौकिक व उत्साह पूर्ण दृश्य की छटा छायी रही। शाम को ब्रती महिलाऐं नये परिधानों से सुसज्जित हो मंगल गीत गाते हुये सूप दौरी दीप बत्ती मिष्ठान फल आदि सामग्री लेकर घाट पर पहुंच कर अस्ताचलगामी भगवान भाष्कर को अर्घ्य दिया और पुत्र एवं पति के लम्बी उम्र की कामना के साथ ही परिवार की सम्पन्नता की कामना की। ब्रती महिलाओं नें छठी मईया के गीत के साथ भगवान भास्कर के प्रतिमा का पूजा अर्चन किया। इस महान पर्व को देखने के लिये जहां भारी भीड़ रही वही सुरक्षा ब्यवस्था में पुलिस प्रशासन के साथ तहसील प्रशासन भी लगा रहा। इस मौके पर तहसीलदार कैम्पियरगंज सुमित सिंह लेखपाल गीरजादत्त पाण्डेप मन्दिर के महन्थ राघवेन्द्र दास यस,आई राजेश गुप्ता सहित महिला पुलिस भी मौजूद रही।

आयुष विद्या के प्रसार प्रचार हेतु आई एलईडी वाहन को डीएम एव यूनानी अधिकारी ने दिखाई हरी झंडी

 संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय की रिपोर्ट जनपद महराजगंज में आयुष विद्या के प्रचार प्रसार हेतु राज्य आयुष सोसाईटी उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा दो एलईडी वाहन उपलब्ध कराया गया है। जो जनपद के प्रत्येक विकास खण्ड में आयुष विद्या का प्रचार प्रसार तथा जन-जागरण करेंगे। उक्त दोनों वाहनों को जनपद के जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार एवं क्षेत्रीय आयुर्वेदिक व यूनानी अधिकारी डॉ राघवेंद्र कुमार मिश्र ने सामूहिक रूप से हरी झंडी दिखार गुरुवार को मुख्यालय अंतर्गत तहसील ब्लाक के लिए रवाना किया। इस दौरान आयुर्वेदिक एवं यूनानी फार्मेसिस्ट संघ अध्यक्ष अमर सिंह चौधरी व अन्य मौजूद रहे।

जनपद के पांच जावांज उप निरीक्षकों को मिला प्रमोशन बने निरीक्षक,एसपी प्रदीप गुप्ता ने स्टार लगाकर दिया बधाई

  महराजगंज से पवन मद्धेशिया  महराजगंज जनपद में तैनात पुलिस विभाग के पांच जावांज उपनिरीक्षकों को निरीक्षक पद पर पदोन्नति मिला जहां जनपद के मुखिया पुलिस अधीक्षक महराजगंज प्नदीप गुप्ता ने गिरिजेश उपाध्याय,दिलीप शुक्ला,दिलीप सिंह,धनंजय सिंह,अनिल यादव को स्टार लगाकर बधाई दिया।साथ ही उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दिया है।

वन विभाग की नाकामी नही पकड़ा गया शाभर,हिरन एक सप्ताह से क्षेत्र में शाभर होने की है चर्चा

 सम्वाददाता विनोद कुमार द्विवेदी की रिपोर्ट कोल्हुई थाना क्षेत्र के बड़गो, केशौली,लबदहा,आदि गांवों में घूम रहा भटक कर आया शाम्भर नउवाडिह गांव के समीप भोर में पानी व जलकुम्भी से भरे पोखरी में गिर पड़ा ग्रामीणों के प्रयास से किसी तरह पोखरी के किनारे आकर फंस गया। जहां पर कुछ देर बाद दो वनकर्मी पहुंचे जिनके पास पकड़ने हेतु कोई ब्यवस्था न होनें से वह भी लाचार रहे। ग्रामीणों के द्वारा प्रयास करने पर शाम्भर निकल कर भाग निकला। लेकिन परेशानी पीछा नहीं छोड़ा और आगे जाकर बभनी गांव के किनारे एक पोखरी में जा गिरा जहां पर उक्त वनकर्मी मौजूद तो है लेकिन उसे बचानें में नाकाम दिख रहे हैं। जब कि उक्त शाम्भर घायल भी हो चुका है। कहीं वन विभाग की नाकामी उक्त शाम्भर को अपनी जान देकर न चुकानी पड़े।

चिरान व सायकिल पकड़ने पर वन दारोगा को जान से मारने की दिया धमकी

 लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया महराजगंज जनपद के लक्ष्मीपुर वन क्षेत्र के टेढी वन चौकी के वन दारोगा सुरेन्द्र सिंह को कोल्हुई थाना क्षेत्र के तुलसीपुर चौराहे पर जान से मारने की धमकी मंगलवार को शाम जंगल गुलरिहां निवासी एक युवक ने दिया है।तहरीर के अनुसार वन दारोगा सुरेन्द्र सिंह उच्चाधिकारियों के निर्देश पर जंगल के किनारे हो रहे चिरान का जांच करने आए थे।जहां से चिरान व एक सायकिल को बरामद कर चौकी पर ले गए।वही दूसरे दिन गस्त के दौरान जब वन चौकी प्रभारी सुरेन्द्र सिंह गुलरिहां के तुलसीपुर चौराहे पर पहुंचे तो जितेन्द्र नाम का युवक गाली गलौज पर उतर आया।और मारकर जगल के झाड़ीयों मे फेकने की धमकी देने लगा।और मामला काफी संगीन हो गया।इस संदर्भ में उप वनाधिकारी लक्ष्मीपुर संजय मल ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ कोल्हुई थाने में दिया गया है।वही थानाध्यक्ष रामसहाय चौहान ने बताया कि अभी कोई तहरीर नही मिली है।मिलते ही आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी

महिला सुरक्षा व यातायात नियमों के प्रति सरदार पटेल इण्टर कालेज की छात्राओं को पुलिस क्षेत्राधिकारी अशोक मिश्र ने किया जागरूक

 लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया लक्ष्मीपुर क्षेत्र में नारी सुरक्षा, सम्मान, स्वावलंबन एवं यातायात माह को लेकर जागरूकता अभियान के तहत बुधवार को सरदार पटेल इंटर कालेज सोंधी लक्ष्मीपुर में गोष्ठी आयोजित कर छात्राओं को डायल 1090 विमेन पावर लाइन, 112 यूपी पुलिस हेल्पलाइन, व चाइल्ड लाइन 1098, के बारे में जानकारी दी गई। महिला उत्पीड़न रोकने के लिए बनाए गए। महिला उत्पीड़न से संबंधित किसी भी शिकायत के लिए सरकार द्वारा हेल्पलाइन आदि की जानकारी देकर जागरूक किया गया। कार्यक्रम में पुलिस क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार मिश्र ने यातायात जागरूकता को लेकर कहा कि सड़क पर चलते समय हमेशा सावधानी बरतें। दाएं-बाएं देखकर व हाथ देकर सड़क पार करें। यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित रहें। बाइक चलाते समय हेलमेट अवश्य पहने| छोटी सी लापरवाही जान पर भारी पड़ सकती है। पुलिस की ओर से पंपलेट आदि वितरित किया गया। कार्यक्रम को लक्ष्मीपुर चौकी प्रभारी आर एस चौधरी ने कहा कि हम सचेत रहते हुए यातायात के नियमों का पालन कर सुरक्षित रह सकते है| इसके लिए जागरूक होना आवश्यक है| इस मौके पर प्रधानाचार्य डा० आर पी चौधरी, कृष्ण कुमार...

क्षेत्राधिकारी ने छठ पर्व के मद्देनजर छठ घाट के ताल पोखरों का किया निरीक्षण

 संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय की रिपोर्ट जनपद महराजगंज अंतर्गत सर्किल फरेंदा के क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार मिश्र ने आगामी पर्व छठ के मद्देनजर थाना कोल्हुई एवं बृजमनगंज क्षेत्र के छठ घाट वाले ताल पोखरों का स्थलीय निरीक्षण किया। क्षेत्र के छठ घाटों का हाल जानने क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार मिश्र बुद्धवार को सबसे पहले थाना कोल्हुई पहुंचे। जहां कई एक छठ घाटों के निरीक्षण के बाद थाना क्षेत्र बृजमनगंज पहुंचे। यहां पर कस्बा बृजमनगंज में ग्राम सभा मटिहनवा अन्तर्ग स्थित प्राचीन ठाकुर द्वारा परिसर के पोखरे का उन्होंने स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान कोल्हुई में थानाध्यक्ष रामसहाय चौहान एवं थाना बृजमनगंज में ग्राम प्रधान बबलू सिंह चंदू सिंह राजू सिंह अनिरुद्ध तिवारी आदि मौजूद रहे।

छठ पर्व की तैयारीं शुरू ,घाट की सफाई में जुटे प्रधान

ता उमाशंकर उपाध्याय की रिपोर्ट जनपद महराजगंज के विकास खण्ड बृजमनगंज क्षेत्र अंतर्गत आगामी पर्व छठ को लेकर लोगों ने तैयारियां शुरू कर दी है। छठ घाट की साफ सफाई का काम जोरों पर किया जा रहा है। क्षेत्र में छठ पर्व पूरे रीतिरिवाजों के साथ धूम धाम से मनाया जाता है। जो अब करीब आ गया है। ग्राम सभा मटिहनवा अंतर्गत कस्बे के प्रख्यात ठाकुर द्वारा परिसर में स्थित पोखरे पर छठ पर्व विशेष रूप से मनाया जाता है। जिसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। ग्राम प्रधान अजित उर्फ बबलू सिंह द्वारा इस पोखरे की साफ सफाई जोरो पर करवाया जा रहा है। लोग घाट की साफ सफाई में जुटे हुए है।

मकान में आग लगने से बस्तुए जलकर खाक,युवा नेता गनगन ने बढाया मदद में हाथ

 संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय की रिपोर्ट जनपद महराजगंज के थाना क्षेत्र बृजमनगंज अंतर्गत ग्राम सभा बंजरहा सोनबरसा टोला रमचौरा निवासी कादिर हुसेन के मकान में बीती रात बिजली की शार्ट सर्किट से आग लग गई। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू मिला। तबतक बहुत देर हो चुकी थी। मकान के अंदर रख्खी दैनिक उपयोग की तमाम वस्तुएं सहित कुछ नकद रुपए भी जलकर खाक हो गए। घटना की जानकारी होते ही क्षेत्र के युवा नेता एवं समाजसेवी हजरत अली उर्फ गनगन सोमवार की सुबह मौके पर पहुंचे। पीड़ित परिवार से मुलाकात की। साथ ही बतौर नकद के रूप में कुछ धनराशि देकर पीड़ित परिवार की मदद भी की। उन्होंने आगे भी हर सम्भव मदद का आश्वशन भी दिया है।

मोमबत्ती से दूकान में लगी आग हजारो का सामान जलकर राख

लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया महराजगंज जनपद लक्ष्मीपुर के पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पैसिया ललाइन मे ब्लाक मुख्यालय के पास स्थित फ़ोटो कापी एंव स्टेशनरी की दुकान में आग लगने के कारण हजारो रुपये का समान जल कर खाक हो गया। मिली जानकारी के अनुसार पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पैसिया ललाइन निवासी नरेन्द्र प्रसाद पुत्र स्व0 गया प्रसाद लक्ष्मीपुर ब्लाक मुख्यालय के बगल में फ़ोटो कॉपी व स्टेशनरी की दुकान में शनिवार को शाम लगभग 7.30 बजे दुकान बंद कर घर चले जाने के बाद दुकान में अचानक आग लग गई। दुकान से निकलते धुंआ को देखकर वहाँ मौजूद लोगों ने दुकान मालिक को बताया तक दुकान में रखे प्रिंटर व अन्य सामान जलकर खाक हो गया।मौक़े पर पहुचे हल्का लेखपाल ने शासन से अहेतुक सहायता का आश्वासन पीड़ित को दिये।

आबकारी निरीक्षक संदीप नाथ त्रिपाठी ने दर्जनों दूकानों का किया निरीक्षण,दिया आवश्यक निर्देश

लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया जिलाधिकारी के निर्देश पर शनिवार को आबकारी निरीक्षक नौतनवा संदीप नाथ त्रिपाठी ने आबकारी टीम के साथ समरधीरा, रानीपुर, हरैया रघुवीर, मोहनापुर, पैसिया ललाइन, लक्ष्मीपुर सहित दर्जन भर देशी एवं अंग्रेजी शराब की दुकानों का निरीक्षण किया।इस दौरान दुकानदारों को लाइसेंसी विक्रेता,को निर्धारित मूल्य पर बिक्री,स्टाक पंजिका,रैपर की जांच,साफ-सफाई, कुडेदान आदि का विन्दु सहित आदि का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिया।निरीक्षण के दौरान आबकारी निरीक्षक संदीप नाथ त्रिपाठी ने बताया कि दीपावली के दिन दुकानो पर कोई अनियमितता पाई गई तो लाइसेंस निलम्बन कर कड़ी कार्यवाई की जाएगी।

भूमि पूजन कर थानाध्यक्ष नवीन सिंह ने पुलिस चौकी की रखी नींव

कैम्पियरगंज से मंगेश पाठक  कैम्पियरगंज थाना क्षेत्र में प्रस्तावित बलुआ पुलिस चौकी का थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह नें बैदिक मन्त्रोच्चार के साथ विधि विधान से पूजा अर्चन कर नींव रखी। इस मौके पर चौकी प्रभारी अनुप कुमार मिश्र यस आई नितिन रघुनाथ श्रीवास्तव वंश गोपाल सिंह राजेश गुप्ता चन्द्रभूषण सहित स्थानिय सम्भ्रान्त एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।