Skip to main content

Posts

Showing posts from December, 2020

विधायक के भाई के साथ बदसलूकी में दारोगा निलंवित,दो सिपाही लाईन हाजिर

मंगेश पाठक गोरखपुर जनपद के पिपराईच के विधायक के भाई से बदसलूकी को लेकर पुलिस अधीक्षक ने उ0नि0 रविप्रकाश निलम्बित, उ0नि0 छोटेलाल व का0 अनिल यादव लाईन हाजिर थाना शाहपुर में हुई घटना के सम्बन्ध में तत्काल जांच क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ से कराई गयी। प्रथम दृष्टया उ0नि0 रविप्रकाश को दुर्व्यवहार का दोषी पाये जाने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया तथा उ0नि0 छोटेलाल व का0 अनिल यादव को लाईन हाजिर किया गया एवं पूरे प्रकरण की विस्तृत जांच पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा की जाएगी जिसमें प्रभारी निरीक्षक शाहपुर सुधीर कुमार सिंह के बारे में भी जांच की जाएगी। किसी भी दशा में अधिकारी/कर्मचारी गणों को दुर्व्यवहार का दोषी पाये जाने पर बख्शा नही जाएगा।

किसानों के पराली के धूए पर केश,प्रशासन का इनसे कैसा मेल

(हांट मिक्स प्लांट के जगह सामान्य तरीके से जला रहे है गिट्टी,उगल रहा जहर) लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया  सरकार कोई भी हो गरीबो की कोई सुनने वाला नही है।एक तरफ किसानो की आय दो गुना बढाने की बात कर रही है।तो वही अन्नदाता वर्ष कुछ दिन जलाता है।जिसका धुआ दिल्ली तक पहुंच रही है।वही सालो साल सड़कों पर जहर उगलने वाला धुआ किसी को नही दिखाई दे रहा है।गरीबो के पराली पर प्रशासन ने तो इस बार आसमांन उठा लिया।लेकिन इनके उपर कार्रवाई करने में क्यों पसीना छूट रहा है। सरकार द्वारा पराली जलाने के मामले में इस बार किसानों को सबसे ज्यादा मुकदमा पंजिकृत कर जुर्माना वसूल किया।लेकिन हद तो उस समय देखने को मिल रहा है।जब सड़क बनाने के नाम पर जंगल गुलरिहां में सरे आम तारकोल जलाकर आए दिन जगह-जगह जहरीला धूआ उड़ा रहे है।मगर इनका धूआ किसी भी जिम्मेदार को नही दिखाई देता है।क्या देश के अन्नदाता से महत्वपूर्ण है।जबकि सरकार ने जगह-जगह हाटमिक्ट प्लांट लगा रखा है लेकिन पैसे के चक्कर में सड़क पर ही जिम्मेदार प्रदूषण फैलाने का अभियान चला रहे है।चलाए भी क्यो न यह लोग बड़े लोग है।देश के तो सभी कानून सिर्फ गरीब किसानों के ल...

प्रगतिशील किसान विरेन्द्र चौरशिया ने बीडीओ को स्ट्रावेरी का पौधा किया भेट, कहा कृषि के माध्यम से किसानो को आगे बढाए

लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया कृषि के माध्यम से अपने उपज बढ़ाने व अधिक आय अर्जित करने के उद्देश्य से लक्ष्मीपुर ब्लाक मठियाईदू के प्रगतिशील किसान विरेंद्र चौरसिया ने कृषि व देशी पद्धति को देखने व सीखाने के लिए लक्ष्मीपुर खंड विकास अधिकारी सुधीर पाण्डेंय से मिलकर स्ट्रावेरी का पौधा भेट किया।उन्होने बताया कि स्ट्रावेरी किसानों का माग्य बदल सकता लेकिन किसान इस खेती पद्धति को अपनाए।इसका नमूना मठिया ईदू में आकर स्वंय देखे और ब्लाक के किसानो को प्रेरित करे। शनिवार को लक्ष्मीपुर प्रभारी बीडीओ सुधीर पाण्डेंय ने बताया कि विरेन्द्र चौरशिया जनपद के सफल उन्नतिशील किसान है।इनकी सफलता जनपद के किसानों के लिए एक मिशाल है इनको देखकर लोगों अधिक से अधिक कृषि से लाभ उठाना चाहिए।

दरवाजे पर खड़ी प्रेशर ट्राली चोरी

 कोल्हुई से विनोद कुमार द्विवेदी की रिपोर्ट कोल्हुई थाना क्षेत्र के लोटन रोड़ पर स्थित ग्राम केशौली के मेन रोड़ से एक प्रेशर ट्राली चोरी होनें का मामला प्रकाश में है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र कोल्हुई लोटन मार्ग पर स्थित ग्राम केशौली के मेन रोड़ पर रियासत अली का मकान है। जहां पर मकान के सामने प्रेशर ट्राली खड़ी थी। शुबह उठने पर देखा गया कि ट्राली गायब है। काफी खोज बीन के बाद रियासत अली नें ट्राली गायब होनें की तहरीर स्थानीय थानें में दे दी है। वैसे तो इस समय क्षेत्र में चोरों का आतंक ब्याप्त है। कुछ माह पूर्व बभनी चौराहे से भी एक ट्राली गायब हुई थी । जिसका पता आजतक नहीं चल सका गत रात्रि में परसौना के विवेक बैरिंग स्टोर की दुकान से चोरी का मामला जो पुलिस के लिये चुनौती भरा है। इस संबंध में थानाध्यक्ष कोल्हुई रामसहाय चौहान ने बताया कि सूचना मिली है। जांच की जा रही है।

दूकान का ताला तोंड़कर लाखों की चोरी जांच में जुटी पुलिस थाने से महज दो सौ मीटर की दूरी पर चोरों ने घटना को दिया अंजाम देकर पुलिस को दिया चुनौती

 संवाददाता विनोद कुमार द्विवेदी की रिपोर्ट स्थानीय थाना क्षेत्र के परसौना चौराहे पर कृहस्पतिवार की रात अज्ञात चोरों द्वारा दुकान के गोदाम का ताला तोड़कर करीब पांच लाख रुपये के सामान की चोरी करनें का ममला प्रकाश में आया है।जहां से थाना महज दो सौ मीटर की दूरी पर स्थित है। जो पुलिस के लिये चुनौती है। जानकारी के अनुसार ग्राम सभा परसौना निवासी कृष्णमोहन पुत्र रामलाल स्थानीय चौराहे पर विवेक बैरिंग स्टोर के नाम से दुकान चलाते हैं। जहां से बैरिंग,मोविल,गियर आयल,इनवर्टर बैट्री,आदि सामानों की विक्री की जाती है। वृहस्पतिवार को दुकान मालिक कृष्णमोहन शाम को दुकान बन्द कर अपनें घर चले गये। शुबह जब दुकान खोलने आये तो ताला टूटा देख दंग रह गये। दुकान के अन्दर से चोरों नें भारी मात्रा में बैरिंग,मोविल,इनर्वटर बैट्री आदि उठा ले गये जिसकी कीमत लाखों में बतायी जा रही है। जिसकी तहरीर दुकान मालिक द्वारा दे दी गयी है। इस सम्वन्ध में थानाध्यक्ष रामसहाय चौहान नें बताया कि तहरीर मिली है जांच की जा रही है। लेकिन थानें से महज दो सौ मीटर की दूरी पर चोरों नें घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती जरूर दे दी है...

शर्मा गुट के ध्रुव कुमार त्रिपाठी लगाई जीत की हैट्रिक1008 मतो से अजय सिंह को हराया

 गोरखपुर से आशीष पाण्डेंय गोरखपुर-फैजाबाद शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (शर्मा गुट) के प्रत्याशी ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने जीत हासिल की है। ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने जीत की हैट्रिक लगाई है।वही ध्रुव कुमार त्रिपाठी इस सीट पर लगातार तीन बार जीतने वाले वह पहले प्रत्याशी बने हैं। उन्होंने अपने निकतटम प्रतिद्वंद्वी वित्त विहीन शिक्षक महासंघ के प्रत्याशी अजय सिंह को 1008 वोटों से हराया है।  इससे पहले 2008 और 2014 में चुनाव जीतकर विधान परिषद पहुंचे थे। पहली वरीयता से ही आगे चल रहे ध्रुव कुमार की जीत का फैसला दूसरी वरीयता के मतों की गिनती के बाद हुआ।  1277 वोट रद्द शिक्षक एमएलसी का चुनाव एक दिसंबर को हुआ था। पांच मंडलों के 17 जिलों में 198 केंद्रों पर मतदान कराया गया। रिटर्निंग ऑफिसर व कमिश्नर जयंत नार्लिकर के मुताबिक चुनाव में 28 हजार 802 वोट पड़े थे। इसमें से 1277 वोट अवैध पाए गए हैं। वैध 27 हजार 625 मतों की गणना हुई है। *शिक्षकों ने संभलकर नहीं डाले वोट* शिक्षक एमएलसी की मतगणना से पता चला कि शिक्षकों ने संभलकर मतदान नहीं किया है। चुनाव आयो...

दूकान में लगी आग,नकद समेत सबकुछ जलकर खाक

 संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय की रिपोर्ट जनपद महराजगंज अंतर्गत थाना क्षेत्र बृजमनगंज के रेलवे स्टेशन लेहड़ा बाजार में बम्हदेव गुप्ता झोपड़ी में गुमटी रखकर चाय पान की दुकान किए है। बताया जाता है कि मंगलवार की दोपहर को उनकी दुकान में अचानक आग लग गई। उठती आग की लपटों को देख कर बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे। मोटरपंप आदि के सहारे आग पर काबू मिला। इस आगलगी में करीब 7 हजार रुपए समेत सभी वस्तुएं जलकर खाक हो गई है।

कोरोना काल में इलेक्ट्रानिक वायर सिलिंग को लेकर उग्र हुए प्रदेश के मरम्मतकर्ता

लखनऊ नियंत्रक कार्यालय से विनोद कुमार द्विवेदी की रिपोर्ट कार्यालय विधिक माप विज्ञान उत्तर प्रदेश लखनऊ के पत्रांक संख्या 1220 दिनांक 4 नवम्बर 2020 को यह आदेश प्रदेश में एक फरमान जारी कर दिया कि शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के छोटे एवं बड़े दुकानदारों के द्वारा प्रयोग किये जा रहे इलेक्ट्रानिक काटों के कैलिब्रेशन प्वाईंट के तारों को काटकर उन्हें तार से शील कर दिया जाय यह आदेश दिया गया। जिसका पालन करानें के लिये प्रदेश के समस्त बाट/मांप निरीक्षकों नें लिखित आदेश मरम्मतकर्ताओं को देते हुये पालन करने का दिशा निर्देश दिया। जिसके क्रम में मरम्मतकर्ताओं नें बाजारों में आदेश का पालन करने के लिये गये तो छोटे/बड़े दुकानदारों द्वारा विभिन्न तरह की समस्यायें झेलनी पड़ी जिसके चलते एक माह से सत्यापन का कार्य प्रभावित हो गया मरम्मतकर्ताओं के रोजी/रोटी पर एक माह से खड़े संकट से परेशान होकर आज दिनांक 2/12/2020 को नियंत्रक कार्यालय उत्तर प्रदेश लखनऊ गोरखपुर/बस्ती मंण्डल के सैकडों मरम्मतकर्ता नियंत्रक महोदय से मिलनें पहुंचे। नियंत्रक महोदय किसी कार्य से बाहर गये हुये थे। उनसे मुलाकात नहीं हुई। कार्यालय में...

सेवानिबृत्त हुए उपनिरीक्षक सुधाकर मिश्र सभी ने दिया भावभीनी विधाई

 संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अंतर्गत थाना बृजमनगंज में तैनात उपनिरीक्षक सुधाकर मिश्र के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया जिसमे लोगों ने फूलमाला पहना कर भावभीनी विदाई दी। बताते चलें कि श्री मिश्र थाना बृजमनगंज में करीब 9 महीने रहे। और उनका कार्यकाल सराहनीय रहा। खासतौर पर लॉक डाउन के दौरान इनकी पहचान एक कोरोना योद्धा के रूप में रही। बुद्धवार को स्थानीय पुलिस की ओर से विदाई समारोह का आयोजन किया गया। थानाध्यक्ष सजंय दूवे ने श्री मिश्र को अंगवस्त्र,गीता,छाता एवं मिठाईयां भेंट कर उन्हें भावभीनी विदाई दी। और कहा कि श्री मिश्र का योगदान यादगार रहेगा। इस दौरान उपनिरीक्षक अविनाश त्रिपाठी,प्रणयशील तिवारी,विनोद कुमार,मुबारक,कृष्ण कांत तिवारी,अजय कुमार,निर्भय कुमार,आदित्य यादव,पूनम यादव,शालिनी गुप्ता आदि मौजूद रहे।

मतदान करने के बाद शिक्षक का रिपोर्ट आया पांजिटिव मचा हड़कंप,शिक्षक फरार

 पवन मद्धेशिया महराजगंज जनपद के लक्ष्मीपुर विकास खंड में मंगलवार को शिक्षक स्नातक के चुनाव में मतदान के दौरान उस समय अफरा तफरी मच गया जब एक शिक्षक मतदान करके बाहर निकला तो रिपोर्ट कोरोना पांजिटिव आ गया।उक्त विकास खंड में मंगलवार को मतदान करने वाले मतदाताओ के लिए शासन स्तर से कोरोना जांच के लिए एक डेस्क बनाया गया था।जिसमें मतदान से पहले कोरोना डेस्क पर जांच के बाद ही मतदान की अनुमति थी।लेकिन एक शिक्षक सैम्पल देने के बाद समूह में बिना बताए मतदान के कतार में जांकर मतदान कर दिया।उधर तबतक उनका रिपोर्ट पांजिटिव आ गया।यह सूचना आग की तरह फैल गया और मतदान स्थल पर अफरा-तफरी मच गया।इस संदर्वभ मेंही अपने को पाजिंटिव की जानकारी होते ही शिक्षक फरार हो गया।इस संदर्भ में सीएचसी अधीक्षक डा डीके राय ने बताया की शिक्षक सैंपल के तुरन्त बाद बिना बताए मतदान करने चले गए।मतदान के बाद रिपोर्ट पांजिटिव आ गया।जिनकी पहचान कर उन्हे आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है।

घर से गायब अधेड़ की नाले में उतराती हुई शव बरामद,पुलिस जांच में जुटी

 संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय की रिपोर्ट जनपद महराजगंज के थाना क्षेत्र बृजमनगंज अंतर्गत बनगढिया पोयह नाले में मंगलवार की सुबह उतराती हुई एक अधेड़ व्यक्ति की शव देखी गई। सूचना पाते ही बृजमनगंज पुलिस मौके पर पहुंची। कुछ ही देर में मृतक की शिनाख्त हसबुद्दीन निवासी ग्राम सभा नयनसर टोला भरतपुर के रूप में हुई। बताया जाता है कि मृतक बीते बुद्धवार की सुबह घर निकला था। फिर वापस नही आया। काफी खोज बीन के बाद परिजन बीते शनिवार को पुलिस को सूचना दिए। गुमशुदगी दर्ज कर बृजमनगंज पुलिस छान बीन में लगी हुई थी। इस मामले में थानाध्यक्ष सजंय दूवे ने बताया कि बनगढिया पोयह नाले में एक अधेड़ व्यक्ति का शव देखा गया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने मृतक की शिनाख्त हसबुद्दीन उम्र करीब 55 वर्ष के रूप में की है। शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजने सहित अग्रिम कर्यवाई में पुलिस लगी हुई है। मामले की जानकारी होते ही क्षेत्राधिकारी फरेंदा अजय सिंह चौहान मौके पर पहुंचे और मामले को संज्ञान में लेते हुए मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।