मंगेश पाठक गोरखपुर जनपद के पिपराईच के विधायक के भाई से बदसलूकी को लेकर पुलिस अधीक्षक ने उ0नि0 रविप्रकाश निलम्बित, उ0नि0 छोटेलाल व का0 अनिल यादव लाईन हाजिर थाना शाहपुर में हुई घटना के सम्बन्ध में तत्काल जांच क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ से कराई गयी। प्रथम दृष्टया उ0नि0 रविप्रकाश को दुर्व्यवहार का दोषी पाये जाने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया तथा उ0नि0 छोटेलाल व का0 अनिल यादव को लाईन हाजिर किया गया एवं पूरे प्रकरण की विस्तृत जांच पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा की जाएगी जिसमें प्रभारी निरीक्षक शाहपुर सुधीर कुमार सिंह के बारे में भी जांच की जाएगी। किसी भी दशा में अधिकारी/कर्मचारी गणों को दुर्व्यवहार का दोषी पाये जाने पर बख्शा नही जाएगा।