गोरखपुर-फैजाबाद शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (शर्मा गुट) के प्रत्याशी ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने जीत हासिल की है। ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने जीत की हैट्रिक लगाई है।वही ध्रुव कुमार त्रिपाठी इस सीट पर लगातार तीन बार जीतने वाले वह पहले प्रत्याशी बने हैं। उन्होंने अपने निकतटम प्रतिद्वंद्वी वित्त विहीन शिक्षक महासंघ के प्रत्याशी अजय सिंह को 1008 वोटों से हराया है। इससे पहले 2008 और 2014 में चुनाव जीतकर विधान परिषद पहुंचे थे। पहली वरीयता से ही आगे चल रहे ध्रुव कुमार की जीत का फैसला दूसरी वरीयता के मतों की गिनती के बाद हुआ। 1277 वोट रद्द शिक्षक एमएलसी का चुनाव एक दिसंबर को हुआ था। पांच मंडलों के 17 जिलों में 198 केंद्रों पर मतदान कराया गया। रिटर्निंग ऑफिसर व कमिश्नर जयंत नार्लिकर के मुताबिक चुनाव में 28 हजार 802 वोट पड़े थे। इसमें से 1277 वोट अवैध पाए गए हैं। वैध 27 हजार 625 मतों की गणना हुई है।
*शिक्षकों ने संभलकर नहीं डाले वोट*
Comments
Post a Comment