Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2021

दिवार गिरने से युवक पानी में दबा डूबकर मौत,क्षेत्र में मातम

रानीपुर से श्रीनरायन गुप्ता पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के मझार के वासीयों का गांव बाढ़ से घिरा हुआ है। मंगलवार को भोर रानीपुर गांव के तेरहो टोला निवासी राजू (45) पुत्र गंगा प्रसाद भोर में गांव से बाहर जा रहा था। मिट्टी से चिनाई हुई दिवाल के सहारे बचकर निकल ही रहा था।जबकी बाढ के पानी से सब डूबा हुआ था।उसी दौरान पानी से जर्जर दिवार भर-भराकर ढह गई जहां राजू कुछ समझता तबतक बाढ़ के पानी में गिर करा ऊपर से दीवार के ईट से दब गयाह जिससे दबकर मौत हो गयी।आनन फानन में लोगो के सहयोग से उसे निकाला गया तो राजू की मौत हो चुकी थी  खबर सुनते ही पूरे गांव में मातम छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

सेवानिवृत्त हुए खण्ड विकास अधिकारी, लोगों ने दी भावभीनी विदाई

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अंतर्गत विकास खण्ड बृजमनगंज में तैनात खण्ड विकास अधिकारी डॉ रणजीत सिंह के सेवानिवृत्त होने पर मंगलवार को ब्लाक परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें ब्लाक कर्मियों एवं जनप्रतिनिधियों ने श्री सिंह को फूल माला पहनाकर अंगवस्त्र आदि भेंट कर भावभीनी विदाई दी। इस दौरान ब्लाक प्रमुख उदयराज यादव एडीओ पंचायत गुलाब पाठक एडीओ आईएसबी अवनींद्र कुमार पाण्डेय सचिव धर्मेंद्र तिवारी दिनेश राय कृष्णमोहन वर्मा शिवसागर पाण्डेय डॉ आशीष सिंह संतोष कुमार यदुनन्दन यादव सुरेश कुमार कौशलेंद्र कुशवाहा विनोद कुमार वरुण रामपाल यादव मिलिंद चौधरी सहित ग्राम प्रधान राजू सिंह अनिल शुक्ला बबलू यादव गणेश पासवान इसराइल गयासुद्दीन सतरजीत रामकेश यादव शमसाद असद अहमद सेराजुल हक अशोक सिंह रमेश सिंह राजाराम गुप्ता सनोज कुमार टिंकल पाण्डेय समसुज्जोहा प्रदीप मुन्नीलाल महेश शर्मा विनोद कुमार गुप्ता दिलीप गुप्ता पूरन मल यादव अरविंद कुमार धर्मेंद्र कुमार प्रभाकर द्विवेदी,नीरज गौड़, अशोक पटवा सोहित सहानी अमित पासवान आदि सहित पप्पू तिवारी जितेंद्र शीतलाल द्वारिका आदि ब्लाककर्मी मौजू...

मुख्य मार्ग पर चढ़ा बाढ़ का पानी,चारों तरफ से घिरे कई तटीय गांव

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय  जनपद महराजगंज अंतर्गत विकास खण्ड बृजमनगंज क्षेत्र की उफनाई घोंघी नदी जमकर तबाही मचा रही है। तटीय क्षेत्र के दर्जनों गांव चपेट में है। बृजमनगंज उसका मार्ग पर लेदवा चौराहे के पास दो से तीन फीट पानी चढ़ गया है। बृजमनगंज बहदुरी मार्ग पर सोनाबन्दी के पास अबतब की स्थित बनी हुई है। रसोयवा सरदौनागढ़ कटहिया मुड़ियारी कठहवा नौडिहवा पिपरी दौलतपुर हरैया मौलाही सहित तमाम गांव चारों तरफ से घिर चुके हैं। विद्युत उपकेंद्र बृजमनगंज में भी अबतब के हालात हैं। हजारों एकड़ फसलें जलमग्न हो गई हैं। हरैया मौलाही के ग्राम प्रधान विनोद गुप्ता ने शासन प्रशासन से हर सम्भव अहेतुक सहायता की मांग की है।

पूर्व माध्यमिक विद्यालय धरैचा एवं कोमरवां जाने वाली सड़क पर चढ़ा बाढ़ का पानी

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अंतर्गत घोंघी नदी की उफान से तटीय क्षेत्र काफी प्रभावित हो गए है। ग्राम सभा धरैचा अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बाढ़ का पानी घुस गया है। और विद्यालय चारों तरफ से घिरा हुआ है। इसी क्रम में ग्राम सभा राजपुर बुजुर्ग से कोमरवां जाने वाली सड़क पर दो से तीन फीट तक पानी चढ़ा हुआ है। लोगों के आवागमन में काफी दुश्वारियां हो रही हैं। सैकड़ों एकड़ फसलें जलमग्न हो गई है। युवा नेता एस एन राय ने शासन प्रशासन से हर सम्भव सहायता की मांग की है।

सपा नेता रामप्रकाश सिंह बाढ ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर जाना हाल।

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अंतर्गत बृजमनगंज ब्लॉक क्षेत्र में घोंघी नदी की उफान से आई बाढ़ में प्रभावित क्षेत्रों का समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राम प्रकाश सिंह ने दौरा किया। इस दौरे में श्री सिंह ग्राम सभा गुजरवालिया,  गुजरवालिया खास,रसोईया,कठ हवा,मदरहना,सहजनवा, रसायवा,सरदौनागढ़,मिश्रौलिया, सोना बंदी आदि जगहों पर पहुंचे। हालात का जायजा लिए। साथ ही शासन प्रशासन से प्रभावितों को अहेतुक सहायता देने की मांग की। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य रफीक अहमद आदि साथ रहे।

अमित चौवे की अगुआई में सपा नेताओं ने बांटी बाढ़ पीड़ितों में राहत सामग्री।

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अंतर्गत विकास खण्ड बृजमनगंज में घोंघी नदी की उफान से क्षेत्र में आई बाढ़ की त्रासदी को देखते हुए समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित चौवे की अगुआई में विनोद जायसवल जिला पंचायत सदस्य अमरनाथ सहानी अशोक यादव पुष्कर पाण्डेय राहुल पाण्डेय लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता आदि पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने बाढ़ प्रभावित गांव सौरहा के कई टोलों पर पहुंच लोगों में राहत सामग्री वितरित की। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे

बाढ़ क्षेत्र का दौरा कर प्रभावित लोगों से मिले राहत सामग्री भी बांटे

उस्का बाजार से जितेन्द्र सिंह की रिपोर्ट जनपद सिद्धार्थनगर के सांसद माननीय जगदम्बिका पाल नें जनपद के उस्का बाजार क्षेत्र के बाढ़ ग्रस्त गावों का दौरा कर हालात की जानकारी ली और बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों से मिलकर हालात की जानकारी ली और राहत सामग्री का वितरण किया गया। वही साथ में चल रहे बी डी ओ व तहसीलदार को इस विभिषिका से निपटने के लिये हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया। इस मौके पर जितेन्द्र सिंह,त्रियुगी चौहान,सूरज राम,जहिर सिद्दिकी,अखण्ड पाल सहित क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित लोग मौजूद रहे।

सोमवार को सीएचसी लक्ष्मीपुर व पीएचसी पुरन्दरपुर में होगा वैक्सीनेशन,अधीक्षक डा डीके राय

 लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता लक्ष्मीपुर विकास खंड क्षेत्र में सोमवार को सीएचसी लक्ष्मीपुर व पीएचसी पुरन्दरपुर में वैक्सीनेशन का आयोजन किया गया है।इस संदर्भ में सीएसी अधीक्षक डा दिवाकर राय ने बताया कि सोमवार को भगवान का जन्मोत्सव का अवकाश है फिर भी  वैक्सीनेशन की भारी मांग को देखते हुए दोनो अस्पताल पर तीन तीन सौ डोज वैक्सीनेशन का आयोजन किया गया है।जो लोग वैक्सीनेशन के लिए आनलाईन कराए है।वह लोग आनलाइन चार अंक ओटीपी कोड लेकर अवश्य आए।

ट्रैक्टर लेकर अपने समर्थको के साथ मझार पहुचें विधायक अमन मणि व पूर्व विधायक मुन्ना सिंह

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता रोहिन नदी में अचानक बाढ आने सें मझार क्षेत्र के दर्जनो गांव जलमग्न हो गए।वही ग्रामीणो का जीना कठिन हो गया।सूचना पाकर मझार में पहुंचे तौतनवा विधायक अमन मणि त्रिपाठी व पूर्व विधायक मुन्ना सिंह दोनो नेताओ को जब कुछ नही सूझ रहा है।तो वही ट्रैक्टर ट्राली मगवाकर अपने-अपने समर्थको के साथ मझार कें मछरियावा,नौडिहवा,करीमदारपुर गिदहा,आराजी सुवाईन,सोनराडीह,कुड़िया सहित दर्जनो गांवो में पहुचे और लोगो को समस्या से निजात दिलाने के लिए उच्चाधिकारियों से बात कर तत्काल राहत सामग्री बटवाने की बात कही

ग्रामीणों ने राशन वितरण में कटौती का लगाया आरोप

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन लक्ष्मीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोटकम्हरिया के ग्रामीणों में रामसावरी,माधुरी, जयंती कुसुम, रजवंता, मीना,धीरज, महेश, विनोद रामवृक्ष, अवतार,श्यामू, पुष्पा, संतोष आदि ने उपजिलाधिकारी को हस्ताक्षरयुक्त पत्र देकर राशन वितरण में धांधली व घटतौली का आरोप लगाते हुए विरोध जताते हुए जांचकर कार्यवाही की मांग की है। इ

बृजमनगंज में मछलियों से लदे पिकअप पर गिरा आम का पेंड़।

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अंतर्गत थाना कस्बा बृजमनगंज के सहजनवा बाबू मार्ग पर एक आम का पेंड़ उखड़कर सड़क पर जमीदोंज हो गया। जिसकी चपेट में एक पिकअप आ गया। गनीमत रहा कोई अप्रिय घटना नही हुई। मिली जानकारी के अनुसार थाना कस्बा बृजमनगंज में सहजनवा बाबू मार्ग पर रविवार की दोपहर एक आम का पेंड़ अचानक जड़ से उखड़ कर जमीदोंज हो गया। जिसकी चपेट में मछलियों से लदी हुई एक पिकअप आ गई। चपेट में आने से उक्त वाहन में काफी छति हुई है। घटना के वक्त वाहन के पास काफी लोग मौजूद थे। जो मछलियां खरीद रहे थे। गनीमत रहा सभी सुरक्षित रहे। पेंड़ के गिरने से घण्टो मार्ग जाम रहा। लोगों को आवागमन में काफी दुश्वारियां हुई।

विधायक ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा।

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अंतर्गत विकास खण्ड बृजमनगंज क्षेत्र में उफनाई घोंघी नदी की तबाही की चपेट में आए बाढ़ प्रभावित मोहनगढ़ सहजनवा बाबू रसोयवा सहित तमाम गांव में पहुंच विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने बाढ़ के स्थित का जायजा लिया। इस दौरान उपजिलाधिकारी अभय कुमार गुप्ता तहसीलदार वाचष्पति सिंह थानाध्यक्ष कमलेश प्रताप सिंह सहित मण्डल अध्यक्ष चंदू सिंह राजू सिंह अनिरुद्ध तिवारी नन्हे सिंह कन्हैया चौहान पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि हरिश्चंद सोनकर ब्लाक प्रमुख उदयराज यादव ग्राम प्रधान सतरजीत क्रांति मणि आदि मौजूद रहे।

बृजमनगंज में घोंघी नदी के उफान से तटीय क्षेत्रों के दर्जनों गांव प्रभावित

  संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अंतर्गत  विकास खण्ड बृजमनगंज से होकर गुजरने वाली घोंघी नदी के उफान पर आने से क्षेत्र के तटीय गांव में बाढ़ जैसे हालात हैं।  बृजमनगंज से होकर सहजनवा होते हुए लोटन को जाने वाले मार्ग कई एक जगहों पर दो फिट से ऊपर पानी चढ़ गया है। इसी मार्ग से गांव रसोयवा को जाने वाली सड़क पूरी तरह मरुंड हो गई है। इस गांव के अलावा मोहनगढ़ दीनापुर ओरईपुर शंकर कठहवा दपुलतपुर महुआ घाट आदि गांव बाढ़ के पानी से चारो तरफ से घिर चुके है। इन सभी गांव से निकलने वाली मुख्य मार्ग पर पानी जमा हुआ है। पूर्व माध्यमिक विद्यालय शीतलपुर में दो से तीन फीट पानी भरा हुआ है। कई गांव में बाढ़ का पानी घुसने में अब तब की स्थित बनी हुई है। क्षेत्र के गुजरौलिया कठहवा गंगाजोत मदरहना नौडिहवा दौलपुर पिपरहना पिपरी महुआघट शिवपुर बेलाशपुर शीतलपुर बनकटवा गोसाइजोत मोहनगढ़ लोढ़पुर दीनापुर लक्षनपुर आलमचक बेला शंकर पुर सरदौनागढ़ मुड़ियारी देउरवा सेमरहवा जिगिनिहा खड़खोड़ी खड़खोड़ा राजपुर बुजुर्ग केशौली लब्दहा मंगलपुर डकही अहिरौली आदि तटीय गांव बाढ़ से प्रभावित है। किसानों की हजारों एकड़ धान की फसलें पूर...

समाजसेवी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का लिया जायजा, मदद का दिया आश्वासन

महाराजगज से श्रीनरायन गुप्ता सामाजिक कार्यकर्ता रवींद्र जैन ने रविवार को सदर विधानसभा क्षेत्र के जगपुर गांव का जायजा लिया।  जगपुर में रोहिन नदी की धार ने बांध को नुकसान पहुंचाया है। श्री जैन ने बाढ़ पीड़ित परिवारों से मिलकर उनकी समस्याओं को जाना। ग्रामीणों ने बताया कि गाव के पास बांध में रिसाव होने के कारण  बांध टूट गया और बाढ़ का पानी अब गाव की तरफ आ रहा है। प्रशासन की तरफ से अब तक कोई बचाव कार्य नहीं कराया गया। यही स्थिति रही तो जगपुर, अवरहवा, जोगिया, पिपरहवा, बैरिअहवा, पांचों पांडवा आदि गांव डूब जाएंगे। उन्होंने जिलाधिकारी व तहसीलदार से शीघ्र ही बांध की सुरक्षा कराये जाने की बात कही। रवींद्र जैन ने बाढ़ प्रभावित परिवारों को बाढ़ राहत का पैसा, किसानों को फसल क्षति का मुआवजा सहित पशुओं के लिए चारा की व्यवस्था कराने के लिए संबंधित अधिकारियों से बात कर पीड़ितों को आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि रोहिन नदी हर साल तबाही मचाती है, लेकिन क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और अधिकारी ध्यान नहीं देते। बाढ़ से सैकड़ों किसानों का धान का फसल डूब गया है। अगर प्रशासन ने गंभीरता से नहीं लिया तो सैकड़ों गांव जल...

शौचालय व पंचायत भवन में लापरवाही, दो ग्राम विकास अधिकारी पर गिरी गाज,बृजमनगंज ब्लाक में रहे तैनात ग्रामविकास अधिकारी

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट वृजमनगंज विकास खंड में पूर्व तैनात रहे गांव में शौचालय,पंचायत भवन व मनरेगा मे त्रुटिपूर्ण भुगतान व अनियमितता को लेकर दो ग्राम विकास अधिकारी को जिला विकास अधिकारी जगदीश त्रिपाठी ने शनिवार को रामनाथ व गुडडू प्रसाद को निलंवित कर दिया। जिला विकास अधिकारी ने बताया कि ग्राम विकास अधिकारी गुड्डू प्रसाद द्वारा पूर्व में तैनात ग्राम पंचायत करूआवल में सामुदायिक शौचालय, पिंक शौचालय अपूर्ण निर्माण व पंचायत भवन का निर्माण कार्य अधर में छोड़ने पर जिला स्तरीय आयोजित समीक्षा बैठक में सीडीओ के निर्देशन के बाद भी लापरवाही बरतने के क्रम में कारवाई की गई। वहीं ग्राम विकास अधिकारी रामनाथ ग्राम बांधा में मनरेगा योजना में त्रुटिपूर्ण भुगतान करने मे दोषी पाते हुए कार्रवाई की है।जिन्हे तत्काव निलंवित कर दिया गया है।

लक्ष्मीपुर कैथवलिया में कोविंड वैक्शीनेशन कैंप में 250 लोगो को लगा टीका

 लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता लक्ष्मीपुर विकास खंड क्षेत्र में ग्रांम पंचायत लक्ष्मीपुर कैथवलिया में ग्राम प्रधान दिनेश त्रिपाठी के अथक प्रयास पर शनिवार को कोरोना टीक कैम्प लगा।कुछ दिन पहले श्री त्रिपाठी ने सीएमओ महराजगंज से वैक्सीन को लेकर बात हुई थी।जिस क्रम में पीएम मेगा वैक्सीनेशन के तहत लक्ष्मीपुर कैथवलिया का नाम चयन हुआ था।जहा सभी के प्रयास से 250 लोगो को कोविड वैक्सीन मुहैया कराया गया।।जिस क्रम में शनिवार को पकरडीहा में 250 महिला पुरूष को टीकाकरण कराया।जहां सर्व प्रथम टीकाकरण का शुभारंभ प्नधान दिनेश त्रिपाठी ऊर्फ हजारी बाबा ने फीता काटकर टीकाकरण का शुभारंभ कराया।जहा काफी संख्या में लोगो कोरोना टीका लगवाया।इस दौरान राकेश तिवारी,राजाराम यादव,राजू तिवारी,मोलहू,राजेन्द्र,यादव,सेवक यादव,विरेन्द्र चौरशिया, गंगा राम,सहित काफी लोगो ने पीएम को धन्यवाद दिया।

नौतनवा विधायक अमन मणि त्रिपाठी बाढ क्षेत्रो का दौरा कर बटवाई राहत सामग्री दिया आवश्यक निर्देश

नौतनवा से मो सुबराती की रिपोर्ट नौतनवा विधानसभा क्षेत्र में नौतनवा विधायक अमनमणि त्रिपाठी द्वारा बाढ भयाह स्थिति का जायजा लिया।इसी क्रम में सोनौली के ग्रामसभा श्यामकाट,रतनपुर,महेदेहीया,राजाबारी,जमुहानी चौराह,परसहवां,शीशमहल,कल्याणपुर,लालपुर,चकदह सहित क्षेत्र के विभिन्न गांव में भारी बारिश के कारण रोहीन नदी में पानी का जलस्तर बढ जाने के कारण बाढ का पानी गांवों मे घुसने लगा।जिसेलेकर नौतनवा विधायक मणि ने अधिकारियो से बात कर   ग्रामीणों की सुरक्षा की व्यवस्था करवाई और साथ ही एक एक घर के लोगों से उनका कुशल क्षेम जाना मौके पर मौजूद एसएसबी और एन.डी.आर.एफ की टीम द्वारा राहत सामग्री बंटवाई और उन्हें हर स्थिति के लिए तैयार रहने को कहा इस मौके पर मुख्य रूप से साथ में नगर पालिकाध्यक्ष आदरणीय शिवम त्रिपाठी जी,नगर पालिकाध्यक्ष आदरणीय गुड्डू खान के सुपुत्र अजिम खान,प्रहलाद प्रसाद,जिला पंचायत सदस्य मोहम्मद वासी एवं अन्य कार्यकर्ता सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे।

सांसद नें बाढ़ क्षेत्र का दौरा कर जनता से मिले अधिनस्तों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश राहत सामग्री भी बांटे

सिद्धार्थनगर से जितेन्द्र सिंह की रिपोर्ट रिद्धार्थनगर के सांसद जगदम्बिका पाल नें जनपद के शोहरतगढ़ क्षेत्र के बाढ़ ग्रस्त गावों भूतहिया,भुतहवा,मटियार,झुगहवा,तिरछहवा आदि का दौरा कर हालात की जानकारी ली और ग्रामीण जनता से मिलकर कुशल क्षेम पूँछा और राहत सामग्री का वितरण किया गया। वही साथ में चल रहे उपजिलाधिकारी शिवमूर्ति सिंह एवं थानाध्यक्ष दिनेश चन्द्र चौधरी को इस विभिषिका से निपटने के लिये हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया इस मौके पर जितेन्द्र सिंह,त्रियुगी चौहान,कुलदीप द्विवेदी,जहिर सिद्दिकी,अखण्ड पाल सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

नेपाल के पानी से रोहिन में बाढ का तांडव सैकड़ो गांव में पहुचा पानी संकट में मझार वासी

मझार से श्रीनरायन गुप्ता कई दिनों से हो रही लगातार बरसात से पुरंदरपुर थाना अंर्तगत मझार क्षेत्र से गुजरने वाली रोहिन नदी खतरे के निशान से ऊपर है।अगर बाढ़ आई तो करीब पाँच गांव की हजारों आवादी प्रभावित हो जायेगी। राजस्व विभाग की टीम व जेई श्याम नारायण त्रिगुण मौके पर पहुँच कर जायजा लिया। पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के मझार में बसे गांवो के बीच से रोहिन नदी गुजरी है। यहाँ के हजारों ग्रामीण हर वर्ष बाढ़ की विभीषिका झेलते है। इस बार भी लगातार बरसात होने से गुरुवार  की रात 7 बजे ग्राम सभा रघुनाथपुर टोला करीमदादपुर के पास रोहिन नही का बांध का कटान जोरों पर है।वहीं दूसरी तरफ ग्राम सभा ख़ालिकगढ़ टोला बसहवा के उत्तर का बांध टूट गया है।जिससे नवाबी घाट मठिया ईदू रजापुर विसउवा कोदईपुर गिदहा काशीपुर गाँव के लोग बुरी तरह से प्रभावित हो गये हैं।ग्राम सभा ख़ालिकगढ़ के टोला बीरबल व बसाहवा के बीच बंधे में सटा रोहिन नदी का बांध टूटने की आशंका है।जिससे ग्रामीणों में और भय ब्याप्त बढ़ता चला जा रहा है। इस संबंध में सिंचाई विभाग के जेई श्याम नारायण त्रिगुण का बयान साफ नही है।लेकिन वहीं ग्रामीणों का कहना है कि कटान जो...

ऐसे नेटवर्क के भरोसे कैसे पूरा होगा डिजिटल इंडिया का सपना,लक्ष्मीपुर क्षेत्र में मोबाईल नेटवर्क का बुरा हाल,डिजिटल इंडिया अभियान को झटका

श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट एक तरफ सरकार पूरे देश में डिजिटल क्रांति लाने के लाए दिन रात एक कर रही है।जिससे लोगो का समय का बचत के साथ ही आम जनमानस को सरकारी योजनाओ की जानकारी सरलता से मिल सके लेकिन मोबाईल टावरो के मनमानी से सरकार के डिजिटल अभियान पर धक्का पहुंचता दिख रहा है। लक्ष्मीपुर सहित पूरे जनपद की बात करे तो हर जगह के मोबाइल उपभोगता के लिए सभी मोबाईल टावर रख-रखाव के अभाव में बेमतलब साबित हो रहे है।जिसका मात्र एक कारण जिम्मेदारो की लापरवाही है यदि इसी तरह रही तो देश में डिजिटल इंडिया क्रांति कैसे लाऐगे यह एक यक्ष प्रश्न खड़ा है।वही समाजसेवी चंद्रप्रकाश मिश्र व गणेश गुप्ता,विजय मद्धेशिया कहते है कि जिस टावरो के भरोसे सरकार देश में डिजिटल क्रांति लाना चाहती है वह टावर समय पर कभी सेवा नही प्रदान करते जिम्मदारो का डीजल का रोना लगा रहता है।जिसका परिणाम आम जनमानस का मोबाईल में पैसा डालना बेकार चला जाता है।क्योकि किसी का समय न तो फोन लगता है।लगता भी है तो रिंग उठते ही कट जाता है।ठीक यही हाल बैक,डाकघर,कोविड वैक्सीन आनलाईन,ग्राहक सेवा केंद्र सहित अनेक सरकारी योजनाए नेटवर्क के कारण अधिकतर प...

भाजपा ही ला सकती है देश खुशहाली,ॠषि तिवारी

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता लक्ष्मीपुर बाजार में भाजपा नेता दुर्गाशंकर शुक्ल के आवास पर गुरूवार को भाजपा की बैठक में बतौर मुख्य अतिथि जिला महामंत्री ऋषि त्रिपाठी ने कहा भाजपा ही देश में खुशहाली ला सकती है।योगी जी जितना वादा किया था। उसे पूरा किया। भाजपा शासनकाल सर्व समाज को लेकर देश के साथ-साथ पूरे विश्व की तरक्की चाहती है।भाजपा में हर तबका खुशहाल हैं।वही युवा भाजपा नेता दुर्गाशंकर शुक्ला ने कहा कि भाजपा की कथनी-करनी एक है।भाजपा शासन में अपराध कम हो गए है।आम जनमानस आसानी कही आ जा सकता है।आज उत्तर प्रदेश में भयमुक्त समाज का राज है। कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ है।इनके द्वारा सुझाए बातो पर ध्यान देना आवश्यक है।इस दौरान सूरज राय,हरिशंकर चौहान,बेचन गुप्ता,गोपाल वर्मा,सुनील मद्धेशिया,संदीप अग्रहरि ,रतन लाल,संजीत वर्मा,कार्तिक अग्रहरि