लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता
लक्ष्मीपुर विकास खंड क्षेत्र में ग्रांम पंचायत लक्ष्मीपुर कैथवलिया में ग्राम प्रधान दिनेश त्रिपाठी के अथक प्रयास पर शनिवार को कोरोना टीक कैम्प लगा।कुछ दिन पहले श्री त्रिपाठी ने सीएमओ महराजगंज से वैक्सीन को लेकर बात हुई थी।जिस क्रम में पीएम मेगा वैक्सीनेशन के तहत लक्ष्मीपुर कैथवलिया का नाम चयन हुआ था।जहा सभी के प्रयास से 250 लोगो को कोविड वैक्सीन मुहैया कराया गया।।जिस क्रम में शनिवार को पकरडीहा में 250 महिला पुरूष को टीकाकरण कराया।जहां सर्व प्रथम टीकाकरण का शुभारंभ प्नधान दिनेश त्रिपाठी ऊर्फ हजारी बाबा ने फीता काटकर टीकाकरण का शुभारंभ कराया।जहा काफी संख्या में लोगो कोरोना टीका लगवाया।इस दौरान राकेश तिवारी,राजाराम यादव,राजू तिवारी,मोलहू,राजेन्द्र,यादव,सेवक यादव,विरेन्द्र चौरशिया, गंगा राम,सहित काफी लोगो ने पीएम को धन्यवाद दिया।
Comments
Post a Comment