लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता
लक्ष्मीपुर बाजार में भाजपा नेता दुर्गाशंकर शुक्ल के आवास पर गुरूवार को भाजपा की बैठक में बतौर मुख्य अतिथि जिला महामंत्री ऋषि त्रिपाठी ने कहा भाजपा ही देश में खुशहाली ला सकती है।योगी जी जितना वादा किया था। उसे पूरा किया। भाजपा शासनकाल सर्व समाज को लेकर देश के साथ-साथ पूरे विश्व की तरक्की चाहती है।भाजपा में हर तबका खुशहाल हैं।वही युवा भाजपा नेता दुर्गाशंकर शुक्ला ने कहा कि भाजपा की कथनी-करनी एक है।भाजपा शासन में अपराध कम हो गए है।आम जनमानस आसानी कही आ जा सकता है।आज उत्तर प्रदेश में भयमुक्त समाज का राज है। कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ है।इनके द्वारा सुझाए बातो पर ध्यान देना आवश्यक है।इस दौरान सूरज राय,हरिशंकर चौहान,बेचन गुप्ता,गोपाल वर्मा,सुनील मद्धेशिया,संदीप अग्रहरि ,रतन लाल,संजीत वर्मा,कार्तिक अग्रहरि
Comments
Post a Comment