लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन
लक्ष्मीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोटकम्हरिया के ग्रामीणों में रामसावरी,माधुरी, जयंती कुसुम, रजवंता, मीना,धीरज, महेश, विनोद रामवृक्ष, अवतार,श्यामू, पुष्पा, संतोष आदि ने उपजिलाधिकारी को हस्ताक्षरयुक्त पत्र देकर राशन वितरण में धांधली व घटतौली का आरोप लगाते हुए विरोध जताते हुए जांचकर कार्यवाही की मांग की है।
इ
Comments
Post a Comment