महाराजगज से श्रीनरायन गुप्ता
सामाजिक कार्यकर्ता रवींद्र जैन ने रविवार को सदर विधानसभा क्षेत्र के जगपुर गांव का जायजा लिया। जगपुर में रोहिन नदी की धार ने बांध को नुकसान पहुंचाया है। श्री जैन ने बाढ़ पीड़ित परिवारों से मिलकर उनकी समस्याओं को जाना। ग्रामीणों ने बताया कि गाव के पास बांध में रिसाव होने के कारण बांध टूट गया और बाढ़ का पानी अब गाव की तरफ आ रहा है। प्रशासन की तरफ से अब तक कोई बचाव कार्य नहीं कराया गया। यही स्थिति रही तो जगपुर, अवरहवा, जोगिया, पिपरहवा, बैरिअहवा, पांचों पांडवा आदि गांव डूब जाएंगे। उन्होंने जिलाधिकारी व तहसीलदार से शीघ्र ही बांध की सुरक्षा कराये जाने की बात कही। रवींद्र जैन ने बाढ़ प्रभावित परिवारों को बाढ़ राहत का पैसा, किसानों को फसल क्षति का मुआवजा सहित पशुओं के लिए चारा की व्यवस्था कराने के लिए संबंधित अधिकारियों से बात कर पीड़ितों को आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि रोहिन नदी हर साल तबाही मचाती है, लेकिन क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और अधिकारी ध्यान नहीं देते। बाढ़ से सैकड़ों किसानों का धान का फसल डूब गया है। अगर प्रशासन ने गंभीरता से नहीं लिया तो सैकड़ों गांव जलमग्न हो जाएंगे। इस दौरान हरीश आर्य, दीपक जायसवाल, राजकुमार राय, ग्राम प्रधान धर्मेन्द्र मौर्य, गणेश चौहान, अशोक पासवान, अजय भार्गव आदि लोग मौजूद रहे।
--------------------
Comments
Post a Comment