नौतनवा से मो सुबराती की रिपोर्ट
नौतनवा विधानसभा क्षेत्र में नौतनवा विधायक अमनमणि त्रिपाठी द्वारा बाढ भयाह स्थिति का जायजा लिया।इसी क्रम में सोनौली के ग्रामसभा श्यामकाट,रतनपुर,महेदेहीया,राजाबारी,जमुहानी चौराह,परसहवां,शीशमहल,कल्याणपुर,लालपुर,चकदह सहित क्षेत्र के विभिन्न गांव में भारी बारिश के कारण रोहीन नदी में पानी का जलस्तर बढ जाने के कारण बाढ का पानी गांवों मे घुसने लगा।जिसेलेकर नौतनवा विधायक मणि ने अधिकारियो से बात कर ग्रामीणों की सुरक्षा की व्यवस्था करवाई और साथ ही एक एक घर के लोगों से उनका कुशल क्षेम जाना मौके पर मौजूद एसएसबी और एन.डी.आर.एफ की टीम द्वारा राहत सामग्री बंटवाई और उन्हें हर स्थिति के लिए तैयार रहने को कहा इस मौके पर मुख्य रूप से साथ में नगर पालिकाध्यक्ष आदरणीय शिवम त्रिपाठी जी,नगर पालिकाध्यक्ष आदरणीय गुड्डू खान के सुपुत्र अजिम खान,प्रहलाद प्रसाद,जिला पंचायत सदस्य मोहम्मद वासी एवं अन्य कार्यकर्ता सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment