ऐसे नेटवर्क के भरोसे कैसे पूरा होगा डिजिटल इंडिया का सपना,लक्ष्मीपुर क्षेत्र में मोबाईल नेटवर्क का बुरा हाल,डिजिटल इंडिया अभियान को झटका
श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट
एक तरफ सरकार पूरे देश में डिजिटल क्रांति लाने के लाए दिन रात एक कर रही है।जिससे लोगो का समय का बचत के साथ ही आम जनमानस को सरकारी योजनाओ की जानकारी सरलता से मिल सके लेकिन मोबाईल टावरो के मनमानी से सरकार के डिजिटल अभियान पर धक्का पहुंचता दिख रहा है।
लक्ष्मीपुर सहित पूरे जनपद की बात करे तो हर जगह के मोबाइल उपभोगता के लिए सभी मोबाईल टावर रख-रखाव के अभाव में बेमतलब साबित हो रहे है।जिसका मात्र एक कारण जिम्मेदारो की लापरवाही है यदि इसी तरह रही तो देश में डिजिटल इंडिया क्रांति कैसे लाऐगे यह एक यक्ष प्रश्न खड़ा है।वही समाजसेवी चंद्रप्रकाश मिश्र व गणेश गुप्ता,विजय मद्धेशिया कहते है कि जिस टावरो के भरोसे सरकार देश में डिजिटल क्रांति लाना चाहती है वह टावर समय पर कभी सेवा नही प्रदान करते जिम्मदारो का डीजल का रोना लगा रहता है।जिसका परिणाम आम जनमानस का मोबाईल में पैसा डालना बेकार चला जाता है।क्योकि किसी का समय न तो फोन लगता है।लगता भी है तो रिंग उठते ही कट जाता है।ठीक यही हाल बैक,डाकघर,कोविड वैक्सीन आनलाईन,ग्राहक सेवा केंद्र सहित अनेक सरकारी योजनाए नेटवर्क के कारण अधिकतर प्रभावित रहते है।जिसका मात्र एक ही कारण खराब नेटवर्क ऐसे में सरकार जिस देश को डिजिटल इंडिया बनाने का सपना देख रही है।वह यहां साकर होते नही दिखाई देरहा है।
Comments
Post a Comment