मझार से श्रीनरायन गुप्ता
कई दिनों से हो रही लगातार बरसात से पुरंदरपुर थाना अंर्तगत मझार क्षेत्र से गुजरने वाली रोहिन नदी खतरे के निशान से ऊपर है।अगर बाढ़ आई तो करीब पाँच गांव की हजारों आवादी प्रभावित हो जायेगी। राजस्व विभाग की टीम व जेई श्याम नारायण त्रिगुण मौके पर पहुँच कर जायजा लिया। पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के मझार में बसे गांवो के बीच से रोहिन नदी गुजरी है। यहाँ के हजारों ग्रामीण हर वर्ष बाढ़ की विभीषिका झेलते है। इस बार भी लगातार बरसात होने से गुरुवार की रात 7 बजे ग्राम सभा रघुनाथपुर टोला करीमदादपुर के पास रोहिन नही का बांध का कटान जोरों पर है।वहीं दूसरी तरफ ग्राम सभा ख़ालिकगढ़ टोला बसहवा के उत्तर का बांध टूट गया है।जिससे नवाबी घाट मठिया ईदू रजापुर विसउवा कोदईपुर गिदहा काशीपुर गाँव के लोग बुरी तरह से प्रभावित हो गये हैं।ग्राम सभा ख़ालिकगढ़ के टोला बीरबल व बसाहवा के बीच बंधे में सटा रोहिन नदी का बांध टूटने की आशंका है।जिससे ग्रामीणों में और भय ब्याप्त बढ़ता चला जा रहा है। इस संबंध में सिंचाई विभाग के जेई श्याम नारायण त्रिगुण का बयान साफ नही है।लेकिन वहीं ग्रामीणों का कहना है कि कटान जोरों पर है।नदी का पानी करीमदादपुर के पीडब्ल्यूडी सड़क के पास नदी का पानी आ गया है।
Comments
Post a Comment