सांसद नें बाढ़ क्षेत्र का दौरा कर जनता से मिले अधिनस्तों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश राहत सामग्री भी बांटे
सिद्धार्थनगर से जितेन्द्र सिंह की रिपोर्ट
रिद्धार्थनगर के सांसद जगदम्बिका पाल नें जनपद के शोहरतगढ़ क्षेत्र के बाढ़ ग्रस्त गावों भूतहिया,भुतहवा,मटियार,झुगहवा,तिरछहवा आदि का दौरा कर हालात की जानकारी ली और ग्रामीण जनता से मिलकर कुशल क्षेम पूँछा और राहत सामग्री का वितरण किया गया।
वही साथ में चल रहे उपजिलाधिकारी शिवमूर्ति सिंह एवं थानाध्यक्ष दिनेश चन्द्र चौधरी को इस विभिषिका से निपटने के लिये हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया
इस मौके पर जितेन्द्र सिंह,त्रियुगी चौहान,कुलदीप द्विवेदी,जहिर सिद्दिकी,अखण्ड पाल सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment