शौचालय व पंचायत भवन में लापरवाही, दो ग्राम विकास अधिकारी पर गिरी गाज,बृजमनगंज ब्लाक में रहे तैनात ग्रामविकास अधिकारी
लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट
वृजमनगंज विकास खंड में पूर्व तैनात रहे गांव में शौचालय,पंचायत भवन व मनरेगा मे त्रुटिपूर्ण भुगतान व अनियमितता को लेकर दो ग्राम विकास अधिकारी को जिला विकास अधिकारी जगदीश त्रिपाठी ने शनिवार को रामनाथ व गुडडू प्रसाद को निलंवित कर दिया।
जिला विकास अधिकारी ने बताया कि ग्राम विकास अधिकारी गुड्डू प्रसाद द्वारा पूर्व में तैनात ग्राम पंचायत करूआवल में सामुदायिक शौचालय, पिंक शौचालय अपूर्ण निर्माण व पंचायत भवन का निर्माण कार्य अधर में छोड़ने पर जिला स्तरीय आयोजित समीक्षा बैठक में सीडीओ के निर्देशन के बाद भी लापरवाही बरतने के क्रम में कारवाई की गई। वहीं ग्राम विकास अधिकारी रामनाथ ग्राम बांधा में मनरेगा योजना में त्रुटिपूर्ण भुगतान करने मे दोषी पाते हुए कार्रवाई की है।जिन्हे तत्काव निलंवित कर दिया गया है।
Comments
Post a Comment