संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय
जनपद महराजगंज अंतर्गत विकास खण्ड बृजमनगंज क्षेत्र की उफनाई घोंघी नदी जमकर तबाही मचा रही है। तटीय क्षेत्र के दर्जनों गांव चपेट में है। बृजमनगंज उसका मार्ग पर लेदवा चौराहे के पास दो से तीन फीट पानी चढ़ गया है। बृजमनगंज बहदुरी मार्ग पर सोनाबन्दी के पास अबतब की स्थित बनी हुई है। रसोयवा सरदौनागढ़ कटहिया मुड़ियारी कठहवा नौडिहवा पिपरी दौलतपुर हरैया मौलाही सहित तमाम गांव चारों तरफ से घिर चुके हैं। विद्युत उपकेंद्र बृजमनगंज में भी अबतब के हालात हैं। हजारों एकड़ फसलें जलमग्न हो गई हैं। हरैया मौलाही के ग्राम प्रधान विनोद गुप्ता ने शासन प्रशासन से हर सम्भव अहेतुक सहायता की मांग की है।
Comments
Post a Comment