संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय
जनपद महराजगंज अंतर्गत बृजमनगंज ब्लॉक क्षेत्र में घोंघी नदी की उफान से आई बाढ़ में प्रभावित क्षेत्रों का समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राम प्रकाश सिंह ने दौरा किया। इस दौरे में श्री सिंह ग्राम सभा गुजरवालिया, गुजरवालिया खास,रसोईया,कठ हवा,मदरहना,सहजनवा, रसायवा,सरदौनागढ़,मिश्रौलिया, सोना बंदी आदि जगहों पर पहुंचे। हालात का जायजा लिए। साथ ही शासन प्रशासन से प्रभावितों को अहेतुक सहायता देने की मांग की। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य रफीक अहमद आदि साथ रहे।
Comments
Post a Comment