संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय
जनपद महराजगंज अंतर्गत विकास खण्ड बृजमनगंज से होकर गुजरने वाली घोंघी नदी के उफान पर आने से क्षेत्र के तटीय गांव में बाढ़ जैसे हालात हैं।
बृजमनगंज से होकर सहजनवा होते हुए लोटन को जाने वाले मार्ग कई एक जगहों पर दो फिट से ऊपर पानी चढ़ गया है। इसी मार्ग से गांव रसोयवा को जाने वाली सड़क पूरी तरह मरुंड हो गई है। इस गांव के अलावा मोहनगढ़ दीनापुर ओरईपुर शंकर कठहवा दपुलतपुर महुआ घाट आदि गांव बाढ़ के पानी से चारो तरफ से घिर चुके है। इन सभी गांव से निकलने वाली मुख्य मार्ग पर पानी जमा हुआ है। पूर्व माध्यमिक विद्यालय शीतलपुर में दो से तीन फीट पानी भरा हुआ है। कई गांव में बाढ़ का पानी घुसने में अब तब की स्थित बनी हुई है। क्षेत्र के गुजरौलिया कठहवा गंगाजोत मदरहना नौडिहवा दौलपुर पिपरहना पिपरी महुआघट शिवपुर बेलाशपुर शीतलपुर बनकटवा गोसाइजोत मोहनगढ़ लोढ़पुर दीनापुर लक्षनपुर आलमचक बेला शंकर पुर सरदौनागढ़ मुड़ियारी देउरवा सेमरहवा जिगिनिहा खड़खोड़ी खड़खोड़ा राजपुर बुजुर्ग केशौली लब्दहा मंगलपुर डकही अहिरौली आदि तटीय गांव बाढ़ से प्रभावित है। किसानों की हजारों एकड़ धान की फसलें पूरी तरह मैरुण्ड हो गई है। बताया जाता है कि घोंघी नदी का उफान अभी भी जारी है। और बाढ़ का पानी बढ़त पर है। जो तेजी से बढ़ रहा है।
Comments
Post a Comment